UGC NET History (Paper-3) June 2013 Solved Paper In Hindi

प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-3) June 2013 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 75 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।

प्रश्न 1. सूची-I (लेखक) को सूची – II (इतिहास की परिभाषा) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (लेखक)           सूची-II (इतिहास की परिभाषा)

(a) ओकशाट            (i) सम्पूर्ण इतिहास विचारों का इतिहास है।

(b) ट्रेवेल्यन            (ii) इतिहास स्वत: मात्र एक विज्ञान है, इससे कम नहीं और इससे अधिक नहीं।

(c) कालिंगवुड            (iii) सच यह है… कि इतिहास में अतीत वर्तमान के साथ बदलता है।

(d) ब्यूरी            (iv) इतिहास का महत्त्व वैज्ञानिक नहीं है। इसका वास्तविक महत्त्व शैक्षिक है।

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (iv) (i) (ii)

(B) (ii) (iii) (iv) (i)

(C) (iv) (ii) (iii) (i)

(D) (iv) (iii) (i) (ii)

प्रश्न 2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I            सूची-II

(a) पुरापाषाण            (i) घिसे पाषाण उपकरण

(b) मध्यपाषाण            (ii) शैल चित्र

(c) नवपाषाण            (iii) चिप्पड पाषाण उपकरण

(d) उच्च पुरापाषाण            (iv) लघु पाषाण उपकरण

कूट: (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iv) (ii) (iii)

(B) (iii) (i) (iv) (ii)

(C) (iii) (iv) (i) (ii)

(D) (ii) (iii) (iv) (i)

प्रश्न 3. सर्वाधिक हड़प्पीय पुरास्थल किस नदी के किनारे पाए गए हैं ?

(A) सिन्धु

(B) सतलुज

(C) सरस्वती

(D) रावी

प्रश्न 4. हड़प्पा सभ्यता की वह कौन सी विशेषता थी जो समकालीन अन्य सभ्यताओं में ज्ञात नहीं है ?

(A) सूती कपड़ा

(B) विशालकाय भवन

(C) घीया पत्थर की मुद्राएँ

(D) हकीक के मनके

प्रश्न 5. सूची-I (स्थान नाम) को सूची – II (भौगोलिक स्थिति) से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I            सूची-II

(a) मेलुहा            (i) बहरीन

(b) दिलमुन            (ii) सिन्धु क्षेत्र

(c) मक्कान            (iii) मध्य एशिया

(d) कुरगाँव            (iv) मकरान तट

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iii) (iv) (ii)

(B) (iv) (i) (ii) (iii) 

(C) (ii) (i) (iv) (iii)

(D) (iii) (i) (iv) (ii)

प्रश्न 6. किसने सर्वप्रथम भारत पर आर्यों के आक्रमण का सिद्धांत प्रतिपादित किया ?

(A) आर.ई. एम. व्हीलर

(B) गार्डन वी. चाइल्ड

(C) जे. मार्शल

(D) आर.पी. चाँद

प्रश्न 7. उत्तर वैदिक कालीन पञ्चाल राज्य का प्रसिद्ध दार्शनिक नरेश था :

(A) अजातशत्रु

(B) परीक्षित

(C) प्रवाहण जैवलि

(D) स्वेतकेतु

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन धर्म-सूत्रकार नियोग प्रथा को अनुचित बताता है ?

(A) गौतम

(B) आपस्तम्ब

(C) बौधायन

(D) वसिष्ठ

प्रश्न 9. निम्नलिखित में से किसमें कौटिल्य के कई नामों का उल्लेख हैं ?

(A) देवी-चन्द्र-गुप्तम्

(B) दश-कुमार-चरित

(C) मुद्राराक्षस

(D) अभिधान- चिन्तामणि

प्रश्न 10. निम्नलिखित नगरों में से से कौन सा महापाषाणयुगीन संस्कृति से सम्बंधित नहीं है ?

(A) चन्द्रगिरि

(B) ब्रह्मगिरि

(C) अदिच्छनल्लूर

(D) उत्नूर

प्रश्न 11. निम्नलिखित ग्रीको-रोमन लेखकों का सही कालानुक्रम क्या है ?

(a) टेसियस

(b) प्लिनी

(c) स्ट्रैबो

(d) टालेमी

(A) (b), (c), (d), (a)

(B) (a), (c), (b), (d)

(C) (c), (d), (a), (b)

(D) (d), (b), (c), (a)

प्रश्न 12. तमिल लेखकों के तीसरे महान संगम की पीठ स्थित थी :

(A) गंगईकोंड चोलपुरम्

(B) कांची

(C) मदुरा

(D) तंजावूर

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन से नगर में पुरातन काल के दौरान बंदरगाह नहीं थी ?

(A) टूटीकोरिन

(B) पूमपुहार

(C) ताम्रलिप्ति

(D) नागापटनम्

प्रश्न 14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I            सूची-II

(a) रोमक सिद्धान्त            (i) अरब प्रभाव

(b) राउलेटेड मृद्भाण्ड            (ii) यूनानी प्रभाव

(c) सुर्खी            (iii) रोमी प्रभाव

(d) बीजगणित            (iv) कुषाण प्रभाव

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iii) (iv) (i)

(B) (iii) (ii) (iv) (i)

(C) (iv) (ii) (iii) (i) 

(D) (i) (iii) (ii) (iv)

प्रश्न 15. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में चन्द्रगुप्त और अशोक दोनों का नाम एक साथ आया हैं ?

(A) समुद्रगुप्त का प्रयाग प्रशस्ति अभिलेख

(B) रुद्रदामा का जूनागढ़ अभिलेख

(C) अशोक का शहबाजगढ़ी अभिलेख

(D) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख

प्रश्न 16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची -I            सूची -II

(a) न्याय            (i) जैमिनी

(b) वैशेषिक            (ii) कपिल

(c) सांख्य            (iii) कणाद

(d) मीमांसा            (iv) गौतम

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (iv) (ii) (i)

(B) (ii) (iii) (i) (iv)

(C) (iv) (iii) (ii) (i)

(D) (iv) (i) (iii) (ii)

प्रश्न 17. सातवाहन सिक्कों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) उन्होंने सोने के सिक्कें जारी नहीं किए।

(B) उन्होंने सोने के सिक्कें जारी किए।

(C) उन्होंने सीसा का सिक्का जारी किया।

(D) उन्होंने पोटिन का सिक्का जारी किया।

प्रश्न 18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I            सूची-II

(a) कोडूमनल            (i) पल्लव मंदिर

(b) गंगईकोंडन            (ii) बंदरगाह – नगर

(c) महाबलिपुरम्            (iii) व्यापारिक केन्द्र

(d) पूमपुहार            (iv) चोला की राजधानी

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iv) (i) (iii)

(B) (i) (ii) (iii) (iv)

(C) (ii) (iii) (iv) (i)

(D) (iii) (iv) (i) (ii)

प्रश्न 19. मालव काल गणना निम्नलिखित में से किस संवत् से अभिन्न थी ?

(A) विक्रम

(B) शक

(C) गुप्त

(D) कलि

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से किसमें तमिलवासियों की व्यापारिक गतिविधियों सम्बन्धी संदर्भ प्राप्य है ?

(A) मुलायप्पट्टू

(B) नेदुनलवडाइ

(C) सिलप्पडिगारम्

(D) मणिमेखलाइ

प्रश्न 21. दक्खन के प्रसिद्ध महाकाव्य कुरल का लेखक था :

(A) कम्बन

(B) ओत्तकुट्टन

(C) पुग्लेनिद

(D) तिरुवल्लुवर

प्रश्न 22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I            सूची-II

(a) तोलकाप्पियम्            (i) जैन दर्शन

(b) तिरुक्कुरल            (ii) प्रेम कथा

(c) सिलप्पदिक्कारम्            (iii) तमिल व्याकरण

(d) परिपाडल            (iv) दर्शन

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (ii) (i) (iv)

(B) (iii) (i) (ii) (iv)

(C) (i) (iii) (ii) (iv)

(D) (ii) (i) (iii) (iv)

प्रश्न 23. भारत में सर्वप्रथम किस अभिलेख में शून्य का प्रमाण मिला है ?

(A) आदित्यसेन का अपसद अभिलेख

(B) भोजदेव का ग्वालियर अभिलेख

(C) गौतमीपुत्र शातकर्णि का नासिक अभिलेख

(D) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख

प्रश्न 24. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :

कथन (A) : पल्लव नरेश महेन्द्र वर्मन I ने महाबलिपुरम सहित, कतिपय उत्कृष्ट शैल – खचित हिन्दू मन्दिरों का निर्माण करवाया था।

कारण (R) : महेन्द्र वर्मन – I शुरु में जैन था, किन्तु शैव अनुयायी बन गया था।

उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।

(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

प्रश्न 25. निम्नलिखित का अनुक्रमिक क्रम दीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(i) राजा राज चोल I

(ii) आदित्य चोल

(iii) राजेन्द्र चोल

(iv) परान्तक चोल I

(A) (i), (ii), (iii), (iv)

(B) (ii), (iv), (i), (iii)

(C) (iii), (iv), (ii), (i)

(D) (iv), (iii), (i), (ii)

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही नहीं हैं ?

1. इल्तुतमिश का मकबरा इस बात का संकेत करता है कि इसके निर्माण में हिन्दू तथा मुस्लिम स्थापत्य कला की परम्पराओं का मिला-जुला प्रयोग किया गया।

2. प्रथम बार असली मेहराब का प्रयोग सुल्तान नसीरूद्दीन महमूद के मकबरे में किया गया।

3. घोड़े की नाल की आकृति की मेहराब का प्रथम बार प्रयोग अलाई दरवाज़े के निर्माण में किया गया। 

4. दोहरी मेहराब कही जाने वाली वास्तु शिल्पीय युक्ति का प्रयोग सल्तनत काल में निर्मित किसी भी भवन में नहीं किया गया।

नीचे दिए गए कूटों में से अपने उत्तर का चयन कीजिए :

(A) 1, 3, 4

(B) 2, 4

(C) 1,3

(D) 2, 3, 4

प्रश्न 27.1236 से 1296 तक कितने सुल्तानों ने शासन किया ?

(A) पाँच सुल्तान

(B) सात सुल्तान

(C) दस सुल्तान

(D) बारह सुल्तान

प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) दिल्ली सल्तनत में हस्तशिल्प उत्पादन में दासों के श्रम का उपयोग काफी महत्त्वपूर्ण था।

(B) अकुशल, घरेलू कार्य के लिए भी दासों को काम में लिया जाता था।

(C) सुल्तान फिरोज़ तुगलक के दासों में 12,000 शिल्पकार भी थे।

(D) सल्तनत कालीन भवनों, जिनमें मस्जिद और मकबरे भी थे, के निर्माण के लिए अप्रवासी मुसलमान राजगीरों को काम पर लगाया गया।

29. सल्तनत कालीन भारत में किन फसलों की खेती नहीं की जाती थी ?

1. आलू

2. जौ

3. तिल

4. मक्का

नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(A) 1, 2, 3

(B) 1, 2

(C) 1, 4

(D) 3, 4

प्रश्न 30. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (दिल्ली सल्तनत के शासक)            सूची-II (कार्य अथवा घटना)

(a) जलालुद्दीन खिलजी            (i) बंगाल विजय

(b) अलाऊद्दीन खिलजी            (ii) सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना

(c) गियासुद्दीन तुग़लक            (iii) सिद्धी मौला का वध

(d) फिरोज़ शाह तुग़लक            (iv) मालवा एवं गुजरात की विजय

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iv) (iii) (ii)

(B) (iii) (iv) (i) (ii)

(C) (iv) (iii) (i) (ii)

(D) (i) (iii) (iv) (ii)

प्रश्न 31. सैयद वंश के संस्थापक खिज्र खाँन के तीन उत्तराधिकारियों के नाम निम्नलिखित हैं :

(i) मुबारकशाह

(ii) अलाऊद्दीन आलमशाह

(iii) मुहम्मदशाह

निम्न क्रमांकों में से कौन सा क्रमांक सही काल क्रम के अनुसार हैं?

(A) (i), (ii), (iii)

(B) (i), (iii), (ii)

(C) (iii), (ii), (i)

(D) (ii), (iii), (i)

प्रश्न 32. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (सूफी शब्दावली)            सूची-II (अर्थ)

(a) फुतूह            (i) सूफी संगीत समागम

(b) समा            (ii) सूफी संतों के वार्तालाप

(c) बरकत            (iii) एच्छिक दान

(d) मलफूज़            (iv) सूफी द्वारा अर्जित आध्यात्मिक शोभा

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iii) (ii) (iv)

(B) (iii) (i) (iv) (ii)

(C) (iii) (ii) (i) (iv)

(D) (iv) (iii) (ii) (i)

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से किसने सोलहवीं शताब्दी के विजयनगर शासन की राजकीय अर्थ नीति को सामन्तवादी कहा है ?

(A) एन. काराशिमा

(B) बर्टन स्टाइन

(C) के.वी. रमेश

(D) एन. वेंकटरमनैया

प्रश्न 34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(i) गुरु नानक सभी प्रमुख समकालीन धार्मिक विश्वासों एवं अनुष्ठानों चाहे वह ‘हिन्दू’ या ‘मुस्लिम’ थे में रूचि रखते थे।

(ii) गुरू नानक जैन मुनियों के प्रति उदार थे।

(iii) उनके विचार में धर्म ग्रन्थों का पारम्परिक पठन समय का दुरूपयोग है।

(iv) अपने जीवनकाल के अन्तिम पन्द्रह वर्ष गुरू नानक ने कीरतपुर में व्यतीत किए।

उपरोक्त में से कौन से कथन सही नहीं हैं? नीचे दिये गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (i) एवं (ii)

(B) (i) एवं (iv)

(C) (ii) एवं (iii)

(D) (ii) एवं (iv)

प्रश्न 35. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से एक अभिकथन (A) और दूसरा तर्क (R) हैं :

अभिकथन (A) : अपने पिता एवं सूर शासकों A समान हुमायूँ भी अपने से उच्चतर किसी राजनैतिक सत्ता को मान्यता देने इच्छुक नहीं था।

तर्क (R) : उसने स्वयं ख़लीफा की उपाधि धारण कर ली थी।

उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही हैं ?

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

प्रश्न 36. यह किसका कथन है कि एक स्त्री के लिये सबसे उत्तम स्थान पर्दा या कब्र है ?

(A) अमीर खुसरो

(B) इसामी

(C) बदायूँनी

(D) शेख अहमद सिरहिंदी

प्रश्न 37. निम्नलिखित में से किसने मालवा पर मुग़ल आक्रमण को यह कहकर उचित ठहराया कि, बाज़ बहादुर ने अपने आपको “अनैतिक एवं कुत्सित कार्यों में लिप्त कर रखा था ” ?

(A) निज़ामुद्दीन अहमद

(B) अब्दुल कादिर बदायूँनी

(C) आरिफ क़न्धारी

(D) अबुल फजल

प्रश्न 38. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) और दूसरा तर्क (R) है :

अभिकथन (A) : जहाँगीर के शासन काल में चित्रकला अपने चर्मोत्कर्ष पर पहुँच गई।

तर्क (R) : वह अन्य कलाओं में रूचि नहीं रखता था।

उपर्युक्त कथनों को पढ़िये और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।

(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

प्रश्न 39. नीचे दो कथन दिए गए हैं, उनमें से एक अभिकथन (A) है और दूसरा तर्क (R) है :

अभिकथन (A) : यूरोपीय व्यापारी कम्पनियों के भारत आगमन से सतरहवीं शताब्दी में भारत के निर्यात व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ा।

तर्क (R) : सतरहवीं शताब्दी में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की व्यापारिक गतिविधियों के कारण बड़ी मात्रा में चाँदी लाई गई।

उपर्युक्त दो कथनों के प्रसंग में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ? नीचे लिखें कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का स्पष्टीकरण नहीं है।

(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।

(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से किस अधिकारी का मुगल साम्राज्य के नगरीय प्रशासन से सम्बन्ध नहीं था ?

(A) नाज़िम

(B) काज़ी

(C) मीर-ए-अदल

(D) कोतवाल

प्रश्न 41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(i) शाहजहाँ ने झरोखा दर्शन एवं तुलादान की प्रथायें समाप्त कर दीं।

(ii) शाहजहाँ ने शान्ति दास, जो कि अहमदाबाद का प्रमुख जौहरी एवं साहूकार था, को जैन मुनियों के विश्राम स्थल का निर्माण करने हेतु भूमि अनुदान देने से इनकार कर दिया।

(iii) शाहजहाँ ने कश्मीर में हिन्दुओं और मुसलमानों के मध्य वैवाहिक सम्बन्धों पर रोक लगा दी।

(iv) शाहजहाँ ने धर्मवेत्ताओं को सिजदा न करने की छूट दे दी।

उपरोक्त में से कौन से कथन सही नहीं हैं ? नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (i) एवं (ii)

(B) (ii) एवं (iii)

(C) (ii) एवं (iv)

(D) (i) एवं (iv)

प्रश्न 42. आसाम के अहोम राज्य का वर्णन किस मुग़ल दरबारी इतिहास लेखन में किया गया है ?

(A) पादशाहनामा

(B) आलमगीरनामा

(C) फुतुहात-ए-आलमगीरी

(D) मआसिर-ए-आलमगीरी

प्रश्न 43. किस इतिहासकार ने जमींदारों, जागीरदारों एवं किसानों के बीच त्रिपक्षीय सम्बन्धों को मुग़ल साम्राज्य के संकट एवं पतन का कारण माना है ?

(A) स्टीफन पी. ब्लेक

(B) एम. अतहर अली

(C) सतीश चन्द्र

(D) सी. ए. बेली

प्रश्न 44. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(i) शिवाजी ने अपने स्वराज क्षेत्र में दक्कन की शक्तियों की घुसपैठ को नियन्त्रित किया।

(ii) उन्होंने 1664 में सूरत को लूटा।

(iii) उन्होंने शाइस्ता खान और मिर्ज़ा राजा जयसिंह के आक्रमणों का सफलतापूर्वक सामना किया।

(iv) शिवाजी की शक्ति को कमज़ोर करने के उद्देश्य से मुग़लों ने बीजापुर एवं गोलकुंडा का मुग़ल साम्राज्य में विलय किया।

उपरोक्त में से कौन से कथन सही नहीं हैं ? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (i) एवं (iii)

(B) (i) एवं (iv)

(C) (ii) एवं (iii)

(D) (iii) एवं (iv)

45. निम्नलिखित में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(A) अहदी – भद्र सैनिक

(B) अशरफ – कुलीन वंश का व्यक्ति

(C) जामा-ए-कामिल – सामान्य दर पर लगान निर्धारण

(D) सिवनाह निगर – समाचार भेजने वाला

प्रश्न 46. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) स्थल मार्ग द्वारा भारत में आयातित वस्तुओं में घोड़ों का बहुत बड़ा हिस्सा था।

(B) सतरहवीं शताब्दी में सूरत के व्यापारियों में वीरजी वोहरा एक प्रमुख व्यापारी था।

(C) पुर्तगालियों ने सतरहवीं शताब्दी में भारत के सामुद्रिक व्यापार पर अपना प्रभुत्व बनाए रखा।

(D) सतरहवीं शताब्दी में अनेक मुग़ल अमीरों ने व्यापार एवं वाणिज्य में भाग लिया।

प्रश्न 47. निम्नलिखित में कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) मुगलों की मौद्रिक व्यवस्था मुख्यतः चाँदी के रुपये पर आधारित थी।

(B) बाबर से शाहजहाँ तक सभी मुगल शासकों की मध्य एशिया में अपना राज्य स्थापित करने की महत्त्वाकांक्षा रही।

(C) मुगल काल में मध्यम वर्ग नहीं था।

(D) 1605-1658 के काल में मनसब व जागीर व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन किये गये।

प्रश्न 48. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं, जिनमें प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : बंगाल में दीवानी अधिकारों के ग्रहण करने के पश्चात, कम्पनी ने प्रत्यक्षतया स्वयं ‘धन निकास’ का आयोजन कर लिया।

तर्क (R) : कम्पनी ने इंग्लैण्ड को बंगाल का राजस्व निवेश के नाम पर भेजना प्रारम्भ कर दिया।

उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है ?

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।

(D) (A) असत्य है लेकिन (R) सत्य है।

प्रश्न 49. भारत में सबसे बड़ा ब्रिटिश पूंजी निवेश किस में किया गया था ?

(A) पटसन के कारखानों में

(B) रेलवे, बैंकिंग, बीमा और नौ परिवहन में

(C) चाय एवं कॉफी के बागान में

(D) नील बागान

प्रश्न 50. ” वाणिज्य के इतिहास में कठिनाई से इस दरिद्रता के समानान्तर कोई अन्य उदाहरण मिलेगा । भारत के मैदानों को जुलाहों की हड्डियाँ विरंजित करती हैं ।” निम्नलिखित में से यह कथन किसका है ?

(A) विलियम बेंटिंक

(B) जी. एम. ट्रैवेलियन

(C) सी. मेटकाफ

(D) लॉर्ड ऑकलैण्ड

प्रश्न 51. “देशीय लोगों को शिक्षित करना हमारा नैतिक कर्त्तव्य है ।” यह कथन किसका है ?

(A) वारेन हेस्टिंग्ज़

(B) वेलेजली

(C) विलियम बेंटिंक

(D) लार्ड मोयरा

प्रश्न 52. 1833 के पश्चात ब्रिटेन के लिए भारतीय धन निकासी का एकल सर्वाधिक स्रोत था :

(A) अफीम का निर्यात

(B) नील का निर्यात

(C) भारत में ब्रिटिश पूंजी का निवेश

(D) कपास का निर्यात

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन सा कारण ब्रिटिश भारत में साहूकारों के उत्थान का कारक नहीं था ?

(A) नव राजस्व नीति

(B) नव विधि प्रणाली

(C) नव शिक्षा प्रणाली

(D) कृषि का व्यापारीकरण

प्रश्न 54. निम्न में से वहाबी एवं कूका आन्दोलनों में कौन सी समान विशेषता है ?

(A) दोनों धार्मिक आन्दोलनों के रूप में प्रारम्भ हुए परन्तु दोनों ही धीरे-धीरे राजनीतिक आन्दोलन हो गए।

(B) दोनों ही राजनीतिक एवं आर्थिक आन्दोलन थे।

(C) दोनों ने ही अहिंसा का पालन किया।

(D) दोनों ही कुछ कमजोरियों, यथा साम्प्रदायिक भावनाओं, कट्टरता और संगठन में गुटबाजी से ग्रस्त नहीं थे।

प्रश्न 55. राजा राममोहन राय की जीवनी का लेखक कौन था ?

(A) आर्मस्ट्रांग

(B) मेरी कारपेंटर

(C) डेविड हवेल

(D) लारेंस

प्रश्न 56. लेक्सलोकी अधिनियम ने

(A) ऐसे धर्म परिवर्तन करके ईसाई बनने वालों को पैतृक सम्पत्ति में कोई अधिकार नहीं दिया।

(B) धर्म-परिवर्तन करने से बने ईसाइयों को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार दिया।

(C) बौद्ध धर्म से परिवर्तन करने वाले को पैतृक सम्पत्ति का अधिकारी नहीं माना गया।

(D) जैन से परिवर्तित होकर नवधर्मियों को पैतृक सम्पत्ति का अधिकार दिया गया।

प्रश्न 57. किसके प्रयत्न स्वरूप ‘विधवा पुनर्विवाह अधिनियम’ बना ?

(A) राजा राममोहन राय

(B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(C) डी.के. कर्वे

(D) एम. जी. रानाडे

प्रश्न 58. किस वर्ष में विज्ञान की शिक्षा के लिए ‘इण्डियन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई ?

(A) 1874

(B) 1875

(C) 1876

(D) 1877

प्रश्न 59. 1891 में बाल विवाह का निषेधक अधिनियम किनके प्रयास से पारित हुआ ?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर और ज्योतिबा फूले

(B) महादेव गोविन्द रानाडे और ज्योतिबा फूले

(C) केशवचन्द्र सेन और बहरामजी मालाबरी

(D) केशवचन्द्र सेन और महादेव गोविन्द रानाडे

प्रश्न 60. केरल के ‘श्री नारायण धर्म परिपालन योगम्’ का कार्य क्षेत्र क्या था ?

(A) दलित एवं किसानों के उत्थानार्थ

(B) महिला शिक्षा

(C) बाल श्रम के निवारणार्थ

(D) हिंदू विधवा पुनर्विवाह

प्रश्न 61. ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ का नामकरण किसने किया ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) एम.जी. रानाडे

(C) एस. एन. बैनर्जी

(D) ए. ओ. ह्यूम

प्रश्न 62. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (नाम)            सूची-II (पत्रपत्रिका)

(a) अबुल कलाम आज़ाद            i बाम्बे क्रोनिकल

(b) फिरोजशाह मेहता            ii अल हीलाल

(c) मिसज़ एनी बेसेंट            iii यंग इण्डिया

(d) महात्मा गांधी            iv न्यू इंडिया

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) ii i iv iii

(B) i ii iv iii

(C) ii i iii iv

(D) iv i ii iii

प्रश्न 63. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं, जिनमें से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : ‘अवेस्ता’ पारसियों का पुनीत धार्मिक ग्रंथ है।

तर्क (R) : मैडम कामा ने पारसी समाज और पारसी महिलाओं के उत्थान के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है।

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं। 

(C) (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।

(D) (A) असत्य है, लेकिन (R) सत्य है।

प्रश्न 64. 1927 में मद्रास विधानसभा के लिए नामांकित की जाने वाली प्रथम महिला थी :

(A) मुथुलक्ष्मी रेड्डी

(B) सिस्टर शुभालक्ष्मी

(C) मेहरीबाई टाटा

(D) मार्गरेट कुन्सिनज

प्रश्न 65. दि इण्डियन नेशनल कांग्रेस वास्तविक जनाधार वाली राजनीतिक पार्टी किस वार्षिक अधिवेशन के पश्चात बनी ?

(A) कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन, 1891

(B) नागपुर में कांग्रेस अधिवेशन, 1920 

(C) कांग्रेस का कानपुर अधिवेशन, 1928

(D) कांग्रेस का फैज़पुर अधिवेशन, 1936

प्रश्न 66. नीचे दो कथन दिये जा रहे है, जिनमें से प्रथम अभिकथन (A) और द्वितीय तर्क (R) है :

अभिकथन (A) : 1939 में कांग्रेस द्वारा प्रान्तों के मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देने के पश्चात शीघ्र ही मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस ‘ मनाया।

तर्क (R) : अम्बेडकर ने इसका समर्थन किया।

उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है।

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।

(D) (A) असत्य है, लेकिन (R) सत्य है।

प्रश्न 67. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं, जिनमें से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : यू. एस. ए. में सिविल युद्ध के पश्चात काले लोगों को मताधिकार सम्बन्धी कठिनाइयों को सामना करना पड़ा।

तर्क (R) : यू.एस.ए. के दक्षिणी राज्यों ने यह आज्ञापक कर दिया कि 1860 की मतदाता सूची में मतदाता होने के लिए पिता अथवा दादा का नाम होना चाहिए।

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या हैं।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।

(C) (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।

(D) (A) असत्य है, लेकिन (R) सत्य है।

प्रश्न 68. निम्नलिखित में से यह किसने कहा था कि “आधुनिकोत्तरवाद की परिभाषा मात्र एक पद की परिभाषा नहीं है। यह तो वर्तमान युग का चित्रण है जिसमें यह मूल्यांकन किया जाए कि इसके प्रति हमारी अनुक्रिया क्या है ” ?

(A) जे. एफ. ल्यूटार्ड

(B) अर्रन गरे

(C) जे. जी. मेरक्यूर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 69. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और बताइए कि अनुसंधान कार्यप्रणाली के प्रसंग में कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) इतिहास लेखन में व्यक्तिक दृष्टिकोण अपनाने से अतीत का सही चित्र प्रस्तुत करना संभव हो जाता है।

(B) रिकार्ड की बाह्य एवं आन्तरिक समीक्षा इतिहासकार को प्रमाणिकता को स्थापित करने में सहायता करती है।

(C) अतीत की घटनाओं का आलोचनात्मक विश्लेषण करने के लिए इतिहासकार को उन घटनाओं के घटनाक्रम को जानने की आवश्यकता है।  

(D) अतीत के ऐतिहासिक रिकार्ड पूर्णतया प्रमाणिक एवं सही नहीं हो सकते जिनसे तथ्यों को जाना जा सके।

प्रश्न 70. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए:

” 17वीं शताब्दी की वैज्ञानिक क्रान्ति से पहले पश्चिम में इतिहास लेखन कुछ नियत कमजोरियों से ग्रस्त था ।”

निम्न में से कौन सा कथन इसकी पुष्टि करता है ?

(A) अधिकतर लेखक समय के गुजरने के साथ आने वाले परिवर्तनों के विचार से अनभिज्ञ थे।

(B) इतिहास की विषय-वस्तु को लगभग साहित्य अथवा दर्शनशास्त्र की शाखा समझा गया।

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

अठारहवीं शताब्दी में ईस्ट इण्डिया कम्पनी की सेना की भर्ती को महज़ उत्तर भारतीय सैन्य श्रम बाजार की प्रचलित परम्पराओं पर निर्मित नहीं किया जा रहा था। इसे ब्रिटिश साम्राज्य के अधिमानों के अनुसार ढाला जा रहा था। उदाहरणतया, यह भर्ती ब्रिटिशों द्वारा अधिमानित उस परम्परा की प्रौद्ता करती है जो कृषकों को सेना में भर्ती के लिए सर्वोत्तम संभाव्य सिपाही मानती है और उपनिवेशीय रूढ़ि के अनुसार वे इस भर्ती के लिए चावल खाने वालों की अपेक्षा गेहूँ खाने वाले भारतीयों को शारीरिक रूप से अधिक उपयुक्त मानते थे। यद्यपि सेना की भर्ती के लिए यह जातीय रूढ़िवादिता 18वीं शती की अपेक्षा 19वीं शती में आकर अधिक महत्त्वपूर्ण कारक बनी। सेना खड़ी करने के प्रारम्भिक पड़ाव के दौरान हेस्टिंग्ज ने सैन्य मामलों में मौजूदा जातीय नियमों से छेड़छाड़ करना नहीं चाहा। इस लिए तब कम्पनी की सेना में मुख्यतया अवध से उच्च वर्ग के ब्राह्मण और जमींदार राजपूत तथा उत्तरी और दक्षिणी बिहार से भूमिहर एवं ब्राह्मण कृषक थे। ये दोनों क्षेत्र ही गेहूँ के खपतकार हैं । ये लोग कम्पनी- सेना में इसलिए भर्ती हुए क्योंकि कम्पनी द्वारा वेतन, भत्ते, पेंशन और पुनर्वास के किये गए प्रावधान क्षेत्रीय राजाओं द्वारा किये गए प्रावधानों की अपेक्षा में कहीं बेहतर थे और सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह थी कि कम्पनी में पगार नियमित रूप से मिलती थी। सिपाहियों की जातीय, खान-पान, यात्रा एवं अन्य धार्मिक मान्यताओं को सम्मान देने की सोची-समझी नीति ने इस सेना को एक उच्च पहचान प्रदान की। इसलिए इस सेना में भर्ती होने से भूमिहर-ब्राह्मण जैसी नई महत्त्वाकांक्षी जाति के लोग सामाजिक रूप से ऊँचा उठने की अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकते थे। यद्यपि कार्नवालिस जो सेना के अंग्रेजीकरण को अधिमान देते थे फिर भी उन्होंने सेना के इस संगठन से छेड़छाड़ नहीं की जिसके फलस्वरूप कम्पनी के पास एक उच्च-जातीय सेना हो गई जो 1820 के दशक में अपने सामाजिक विशेषाधिकारों एवं मौद्रिक लाभों को घटाने से विद्रोहोन्मुखी हो उठी थी। कम्पनी के क्षेत्र जब 1770 के वर्षों में पश्चिम दिशा में बंगाल से पहाड़ी जंगल की तराई से आगे तक विस्तृत होने लगे और फिर 1802 में कुछ जिलों को जीता गया और साथ मिलाया गया तो एक बार फिर पहाड़ी आदिवासियों को सेना में भर्ती करने का प्रयास किया गया। कम्पनी ने मैदानी क्षेत्रों में तो भर्ती के लिए स्थायी केंद्र खोल रखे थे मगर पहाड़ी स्थानों पर यह भर्ती स्थानीय सम्माननीय व्यक्तियों के माध्यम से की जाती थी और उन्हें अदायगी मुगलों की घाटवाली प्रणाली सेवा अवधि के आधार पर ही की जाती थी । 

भारतीय रियासतों, विशेषतया 18वीं शती अन्त में मैसूर और 19वीं शताब्दी के प्रारम्भ में मराठों की पराजय ने भर्ती के लिए सशस्त्र मानव शक्ति का एक विस्तृत अधिशेष जलाशय बना छोड़ा। मगर भारतीय राजाओं की सेनाओं से हटे समस्त सिपाहियों को कम्पनी सेना में नहीं लिया जा सक। 1815 ई. में सेना की भर्ती में नेपालियों में से गोरखा सिपाहियों और सिरमौर के पहाड़ी लोगों को भर्ती करने का नया प्रयोग किया गया। नेपाली सामरिक परम्परा और यूरोपी प्रशिक्षण एवं अनुशासन के संयोग ने गोरखों को ब्रिटिश सेना के विश्वसनीय सिपाही बना दिया।

प्रश्न 71. कम्पनी की सेना में भर्ती का आधार था

(A) सैन्य श्रम बाजार की मौजूदा परम्परायें

(B) सर्वोत्तम संभाव्य सिपाही होने की अपेक्षा में किसानों को अधिमान देना

(C) उपनिवेशीय रूढ़िवादिता

(D) शारीरिक रूप से उपयुक्तता

प्रश्न 72. कम्पनी सेना में निम्न शामिल थे :

(A) उच्च जातीय ब्राह्मण और राजपूत

(B) बिहार और बंगाल के जमींदार किसान

(C) चावल खाने वाले क्षेत्रों के लोग

(D) केवल दक्षिणवासी

प्रश्न 73. सेना की भर्ती में ब्रिटिश राज्य ने अदायगी की किस प्रणाली को अपनाया ?

(A) मालगुजारी

(B) घाटवाली

(C) महलवारी 

(D) यादगारी

प्रश्न 74. 19वीं शती के प्रारम्भ में भंग की गई सेनाओं के सभी सिपाहियों को कम्पनी सेना में नहीं ले सकी क्योंकि

(A) इनके पास अधिशेष सेना थी।

(B) कम्पनी आर्थिक रूप से कमजोर थी।

(C) कम्पनी को और अधिक भारतीय सेनानी नहीं चाहिए थे।

(D) धार्मिक कारणों से।

प्रश्न 75. गोरखा कम्पनी के सर्वाधिक विश्वसनीय सिपाही हो गए क्योंकि

(A) वे सामरिक कला में निपुण थे।

(B) वे पहाड़ों के वासी थे।

(C) वे अनुशासित थे। 

(D) वे गोरिला युद्ध के विशेषज्ञ थे। 

उत्तर-1            (A) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर-2            (C) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर-3            (C) सरस्वती

उत्तर-4            (A) सूती कपड़ा

उत्तर-5            (C) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-6            (D) आर.पी. चाँद

उत्तर-7            (C) प्रवाहण जैवलि

उत्तर-8            (B) आपस्तम्ब

उत्तर-9            (D) अभिधान- चिन्तामणि

उत्तर-10            (D) उत्नूर

उत्तर-11            (B) (a), (c), (b), (d)

उत्तर-12            (C) मदुरा

उत्तर-13            (A) टूटीकोरिन

उत्तर-14            (A) (ii) (iii) (iv) (i)

उत्तर-15            (B) रुद्रदामा का जूनागढ़ अभिलेख

उत्तर-16            (C) (iv) (iii) (ii) (i)

उत्तर-17            (B) उन्होंने सोने के सिक्कें जारी किए।

उत्तर-18            (D) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर-19            (A) विक्रम

उत्तर-20            (C) सिलप्पडिगारम्

उत्तर-21            (D) तिरुवल्लुवर

उत्तर-22            (B) (iii) (i) (ii) (iv)

उत्तर-23            (B) भोजदेव का ग्वालियर अभिलेख

उत्तर-24            (A) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।

उत्तर-25            (B) (ii), (iv), (i), (iii)

उत्तर-26            (B) 2, 4

उत्तर-27            (C) दस सुल्तान

उत्तर-28            (D) सल्तनत कालीन भवनों, जिनमें मस्जिद और मकबरे भी थे, के निर्माण के लिए अप्रवासी मुसलमान राजगीरों को काम पर लगाया गया।

उत्तर-29            (C) 1, 4

उत्तर-30            (B) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर-31            (B) (i), (iii), (ii)

उत्तर-32            (B) (iii) (i) (iv) (ii)

उत्तर-33            (A) एन. काराशिमा

उत्तर-34            (D) (ii) एवं (iv)

उत्तर-35            (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

उत्तर-36            (C) बदायूँनी

उत्तर-37            (A) निज़ामुद्दीन अहमद

उत्तर-38            (C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।

उत्तर-39            (D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

उत्तर-40            (A) नाज़िम

उत्तर-41            (A) (i) एवं (ii)

उत्तर-42            (B) आलमगीरनामा

उत्तर-43            (C) सतीश चन्द्र

उत्तर-44            (D) (iii) एवं (iv)

उत्तर-45            (C) जामा-ए-कामिल – सामान्य दर पर लगान निर्धारण

उत्तर-46            (C) पुर्तगालियों ने सतरहवीं शताब्दी में भारत के सामुद्रिक व्यापार पर अपना प्रभुत्व बनाए रखा।

उत्तर-47            (C) मुगल काल में मध्यम वर्ग नहीं था।

उत्तर-48            (A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

उत्तर-49            (B) रेलवे, बैंकिंग, बीमा और नौ परिवहन में

उत्तर-50            (A) विलियम बेंटिंक

उत्तर-51            (D) लार्ड मोयरा

उत्तर-52            (C) भारत में ब्रिटिश पूंजी का निवेश

उत्तर-53            (C) नव शिक्षा प्रणाली

उत्तर-54            (A) दोनों धार्मिक आन्दोलनों के रूप में प्रारम्भ हुए परन्तु दोनों ही धीरे-धीरे राजनीतिक आन्दोलन हो गए।

उत्तर-55            (B) मेरी कारपेंटर

उत्तर-56            (B) धर्म-परिवर्तन करने से बने ईसाइयों को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार दिया।

उत्तर-57            (B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

उत्तर-58            (C) 1876

उत्तर-59            (C) केशवचन्द्र सेन और बहरामजी मालाबरी

उत्तर-60            (A) दलित एवं किसानों के उत्थानार्थ

उत्तर-61            (A) दादाभाई नौरोजी

उत्तर-62            (A) ii i iv iii

उत्तर-63            (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।

उत्तर-64            (A) मुथुलक्ष्मी रेड्डी

उत्तर-65            (B) नागपुर में कांग्रेस अधिवेशन, 1920

उत्तर-66            (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

उत्तर-67            (A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या हैं।

उत्तर-68            (B) अर्रन गरे

उत्तर-69            (A) इतिहास लेखन में व्यक्तिक दृष्टिकोण अपनाने से अतीत का सही चित्र प्रस्तुत करना संभव हो जाता है।

उत्तर-70            (C) (A) और (B) दोनों

उत्तर-71            (A) और (B)

उत्तर-72            (A) उच्च जातीय ब्राह्मण और राजपूत

उत्तर-73            (B) घाटवाली

उत्तर-74            (A) इनके पास अधिशेष सेना थी।

उत्तर-75            (A) और (C)

 

Legal Notice

This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top