प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-3) June 2012 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 75 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. सूची-I ( पुरातात्विक स्थल) को सूची-II (पहचान) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I (पुरातात्विक स्थल) सूची -II (पहचान)
(a) बागोर (i) मध्य प्रदेश का ताम्र-पाषाणिक स्थल
(b) ब्रह्मगिरि (ii) कर्नाटक का महापाषाणिक स्थल
(c) माहेश्वर (iii) राजस्थान का मध्य पाषाणिक स्थल
(d) टेक्कलकोटा (iv) कर्नाटक का नव पाषाणिक स्थल
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (iv) (ii) (m) (i)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
प्रश्न 2. किस आद्य ऐतिहासिक स्थल से मोटे रेशम के धागे का प्रमाण मिला है ?
(A) आहाड़
(B) इनामगाँव
(C) नवदाटोली
(D) नेवासा
प्रश्न 3. निम्नलिखित भारतीय विद्याशास्त्रियों को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(i) विलियम जोन्स
(ii) एलेक्जेण्डर कनिंघम
(iii) जेम्स बर्गेस
(iv) जेम्स फर्गुसन
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (i) (iv) (iii) (ii)
(D) (ii) (iv) (i) (iii)
प्रश्न 4. सूची-I (प्रारम्भकर्ता/लेखक) को सूची-II (पत्रिका / पुस्तक) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची -I (प्रारम्भकर्ता/लेखक) सूची -II (पत्रिका/पुस्तक)
(a) विलियम जोन्स (i) इण्डियन एन्टीक्वेरी
(b) जेम्स फर्ग्युसन (ii) द स्तूप ऑफ भरहुत
(c) एलेक्जेन्डर कनिंघम (iii) एशियाटिक रिसचेंज
(d) जेम्स बर्गेस (iv) आर्कियोलॉजी इन इण्डिया
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (iv) (ii) (i) (iii)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)
प्रश्न 5. सूची-I (वैदिक नदी) को सूची – II (वर्तमान प्रतिरूप) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (वैदिक नदी) सूची-II (वर्तमान प्रतिरूप)
(a) विपास (i) झेलम
(b) परुष्णी (ii) रावी
(c) वितस्ता (iii) व्यास
(d) शुतुद्रि (iv) सतलज
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (ii) (iv) (iii) (i)
(C) (i) (iii) (iv) (ii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
प्रश्न 6. एशिया माइनर के बोगज़ कुई अभिलेख में निम्नलिखित वैदिक देवताओं का उल्लेख है :
(A) इन्द्र, वरुण, अग्नि एवं सूर्य
(B) इन्द्र, वरुण, मित्र एवं अग्नि
(C) इन्द्र, मित्र, वरुण एवं नासत्य
(D) इन्द्र, मित्र, द्यौस एवं नासत्य
प्रश्न 7. राजा सुदास जिसके विषय में ऋवेद में वर्णन है कि उसने दस राजाओं को पराजित किया, किस जन से सम्बद्ध था ?
(A) अनु
(B) द्रुह्यु
(C) त्रित्सु
(D) यदु
प्रश्न 8. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : यूनानी इतिहासकार हेरोडोटस सूचित करता है कि भारत पारसीक साम्राज्य का बीसवाँ तथा सबसे समृद्ध सत्रपी (सूबा या प्रान्त) था।
कारण (R) : सिकन्दर के आक्रमण (327-326 ई. पू.) तक भारत में समस्त पारसीक प्रभाव लुप्त हो चुका था।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 9. किसने निम्न वक्तव्य दिया था – ‘भगवापि खत्रियो अहम्पि खत्रियो’ (भगवान् [बुद्ध] भी क्षत्रिय थे मैं भी क्षत्रिय हूँ) ?
(A) बिम्बिसार
(B) प्रसेनजित
(C) अजातशत्रु
(D) शिशुनाग
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किस संगम कवि ने नन्द वंश के शासकों के संचित धन का उल्लेख किया है ?
(A) अव्वैयार
(B) मामूलनर
(C) परनर
(D) इलंगो अडिगल
प्रश्न 11. सूची-I (अधिकारी) को सूची – II (विभाग) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (अधिकारी) सूची-II (विभाग)
(a) सन्निधाता (i) कर संग्रह विभाग का स्वामी
(b) समाहर्ता (ii) वाणिज्य विभाग का स्वामी
(c) पण्याध्यक्ष (iii) रानीवास के रक्षक दल का स्वामी
(d) अन्तरवंशिक (iv) कोषागार का स्वामी
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iv) (iii)
(B) (iv) (i) (iii) (ii)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)
प्रश्न 12. सूची-I (शासक) को सूची – II (सम्बन्धित व्यक्ति) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (शासक) सूची -II (सम्बन्धित व्यक्ति)
(a) बिम्बिसार (i) डाइमेक्स
(b) बिन्दुसार (ii) सेन्ट थॉमस
(c) अजातशत्रु (iii) जीवक
(d) गोण्डोफरनीस (iv) वस्सकार
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iv) (ii) (iii) (i)
(D) (iii) (ii) (iv) (i)
प्रश्न 13. 200 ई. पू. से 300 ई. के मध्य की अवधि की एक विशेषता विदेशी व्यापार की वृद्धि को प्रायः स्वीकार किया जाता है। निम्न कारणों में कौन कारण उस वृद्धि में सहायक नहीं हुआ था ?
(A) भारत राजनीतिक दृष्टि से एक हो गया था।
(B) मौर्य शासकों ने विभिन्न सड़कों का निर्माण करके और समान प्रशासकीय व्यवस्था लागू करके व्यापार की उन्नति में सहायता दी थी।
(C) इण्डो-यूनानी शासकों ने पश्चिमी एशिया और भूमध्यसागरीय देशों से घनिष्ट सम्पर्क स्थापित करने में सहयोग दिया था।
(D) शक, पहलव एवं कुषाण शासकों ने मध्य एशिया के देशों से घनिष्ट सम्पर्क स्थापित करने में सहयोग दिया था।
प्रश्न 14. सूची-I (प्राचीन स्मारक) को सूची – II (मुख्य विशेषता) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (प्राचीन स्मारक) सूची -II (सम्बद्ध मुख्य विशेषता)
(a) साँची स्तूप (i) सबसे ऊँचा बौद्ध स्मारक
(b) नालन्दा (ii) हिन्दू, बौद्ध एवं जैन धर्मों का प्रतिनिधित्व
(c) जुन्नर (iii) सारिपुत्र तथा मौद्गल्यान अस्थि अवशेष युक्त
(d) एलोरा (iv) वर्तुल विन्यास वाला चैत्यगृह
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (ii) (iv) (i)
(D) (i) (iv) (iii) (ii)
प्रश्न 15. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(शासक) – (उसके सिक्के पर प्रदर्शित आकृति)
(A) कुमारगुप्त प्रथम – चक्रपुरुष
(B) कनिष्क – अरदोक्षो
(C) अगथो क्लीज – बलराम
(D) क्षत्रप राजुवुल – पल्लस
प्रश्न 16. सूची-I (प्राचीन नगर) को सूची – II (आधुनिक प्रतिनिधि) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (प्राचीन नगर) सूची-II (आधुनिक प्रतिनिधि)
(a) दशपुर (i) हलेबिड
(b) द्वारसमुद्र (ii) मन्दसौर
(c) मध्यमिका (iii) नगरी
(d ) समापा (iv) जौगड़
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (iv) (ii) (iii)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)
प्रश्न 17. निम्नलिखित में से किसने ‘धर्ममहाराज’ की उपाधि धारण की थी जिसका औचित्य उसके द्वारा अश्वमेघ सहित अनेक वैदिक यज्ञों के सम्पादित करने से सिद्ध होता है ?
(A) पुष्यमित्र
(B) सर्वतात
(C) समुद्रगुप्त
(D) प्रवरसेन प्रथम
प्रश्न 18. तमिल कवियों के तीसरे संगम की पीठ कहाँ थी ?
(A) उरैयुर
(B) मदुरा
(C) तन्जौर
(D) काञ्ची
प्रश्न 19. शैलेन्द्र नरेश श्री बालपुत्र द्वारा नालन्दा में निर्मित एक विहार के लिये निम्नलिखित में से ने किस भारतीय शासक ने पाँच ग्राम गाँव दान में दिये था ?
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) देवपाल
(D) भाष्करवर्मन्
प्रश्न 20. अरब लेखकों ने दक्षिण के किस राजवंश की गणना संसार के चार सार्वभौम शासकों में की है ?
(A) वातापी के चालुक्य
(B) कल्याणी के चालुक्य
(C) कोणकण के मौर्य
(D) मान्यखेट के राष्ट्रकूट
प्रश्न 21. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) राजशेखर – विद्धशालभञ्जिका
(B) श्री हर्ष – नैषधीय चरित
(C) महेन्द्रवर्मन – कविराजमार्ग
(D) शूद्रक – मृच्छकटिकम्
प्रश्न 22. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : पूर्व मध्यकाल में क्षेत्रीय राजनीति के उदय के साथ-साथ दरबारी कवियों द्वारा राजाओं की जीवनी लिखने का क्रम प्रारम्भ हुआ।
कारण (R) : सन्ध्याकरनन्दी का रामचरित श्लेष शैली में लिखा गया है जिसमें महाकाव्य के नायक राम की कथा के अतिरिक्त पाल नरेश रामपाल का भी विवरण है।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 23. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) और दूसरा तर्क (R) है :
अभिकथन (A) : दिल्ली के सुल्तानों ने अपनी सैन्य शक्ति से भारत के एक बड़े भाग को समेकित किया।
तर्क (R) : दिल्ली सल्तनत की मुख्य विशेषता यह थी कि उन्होंने इस्लाम और कुछ आदिवासी संबंध स्थापित करके सैनिक अभिजात वर्ग को अपनी सैनिक शक्ति का आधार बनाया।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं।
(B) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(C) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
(D) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
प्रश्न 24. ‘तुर्कान-ए-चिहलगानी का उल्लेख किसने सबसे पहले किया ?
(A) तबक़ात-ए-नासिरी में
(B) फुतुह-अस- सलातिन में
(C) किताबुर रेहला में
(D) खज़ाइन-उल-फुतुह में
प्रश्न 25. किस मंगोल सेनापति ने अलाउद्दीन खिलजी को हराया था ?
(A) क़दर
(B) कुतलग ख्वाज़ा
(C) तरगी
(D) इकबालमंद
प्रश्न 26. दीवान-ए-खालसा निम्नलिखित में से किस कार्य को देखने के लिए जिम्मेदार था ?
(A) सतत कृषि भूमि
(B) पुरस्कार के रूप में दी गई राजस्व मुक्त भूमि
(C) राज्य के सीधे नियंत्रण में आने वाली भूमि
(D) ऊसर भूमि
प्रश्न 27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) मालगुज़ार (i) आनुवंशिक मुस्लिम अभिजात
(b) मुफ्ती (ii) स्थानीय मुस्लिम संस्था
(c) अंजुमन (iii) मुस्लिम विद्वान जो धार्मिक नियमों के विशेषज्ञ होते थे
(d) खानज़ाद (iv) भूमिधारक प्राथमिक ज़मींदार
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iii) (iv) (i) (ii)
(C) (ii) (iv) (iii) (i)
(D) (i) (iii) (ii) (iv)
प्रश्न 28. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची -II
(a) हुंडी (i) मुगल शाही आदेश
(b) दस्तक (ii) विनिमय पत्र
(c) सनद (iii) प्राथमिक उत्पादकों को अदा किया जाने वाला अग्रिम धन
(d) ददनी (iv) कर की छूट प्रयोजन के लिए यूरोपीय व्यापारियों को जारी किया जाने वाला आज्ञापत्र
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (i) (iv)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
प्रश्न 29. भारत के मुस्लिम वास्तुकला में नौ नोकदार मेहराबों का प्रयोग पहली बार कब किया गया था ?
(A) सिकन्दर लोदी के भवनों में
(B) शेरशाह के भवनों में
(C) नूरजहाँ के भवनों में
(D) शाहजहां के भवनों में
प्रश्न 30. निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रथम अफगान साम्राज्य के संबंध में यह टिप्पणी की थी कि “भारत में सांविधिक राजतंत्र स्थापित करने का संयोग था, लेकिन अफगान अभिजात्य वर्ग में व्याप्त असंतोष के कारण यह संयोग टल गया ।”
(A) के. ए. निज़ामी
(B) पीटर जैकसन
(C) आर. पी. त्रिपाठी
(D) जॉन एफ. रिचर्ड्स
प्रश्न 31. अलाउद्दीन खिलजी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) उसने “दीवान-ए-कोही” नामक विभाग की स्थापना की थी।
(B) जियाउद्दीन बर्नी ने अलाउद्दीन की कराधान नीति की आलोचना की थी।
(C) कोतवाल मलिक फखरुद्दीन उसका वफादार था।
(D) उसके पुत्र कुतुबद्दीन मुबारक खिलजी ने अपने आप को “खलीफ़ा” घोषित कर दिया था।
प्रश्न 32. समकालीन इतिहासकारों के द्वारा किस मुगल सम्राट को ‘मुजद्दिद’ की उपाधि दी गई थी ?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगज़ेब
प्रश्न 33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची -II
(a) रामानुज (i) पुष्टि मार्ग
(b) चैतन्य (ii) निर्गुण भक्ति
(c) वल्लभाचार्य (iii) विशिष्टाद्वैत दर्शन
(d) नानक (iv) गौडीय वैष्णवधर्म
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (iv) (i)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (iv) (ii) (i) (iii)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
प्रश्न 34. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची -II
(a) क़ादिरिया संप्रदाय (i) शेख बद्रुद्दीन समरकंदी
(b) नक्शबंदिया संप्रदाय (ii) शाह अब्दुल्लाह
(c) फिरदौसी संप्रदाय (iii) ख्वाज़ा बकी बिल्लाह
(d) शत्तारी संप्रदाय (iv) शाह नयामतुल्लाह
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iv) (iii) (i) (ii)
(C) (iii) (ii) (iv) (i)
(D) (iv) (i) (ii) (iii)
प्रश्न 35. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची -I सूची -II
(a) मसंद (i) सिक्ख गुरु का सहायक
(b) सहजदारी (ii) गैर-खालसा सिक्ख
(c) सरदेशमुखी (iii) मराठा राजस्व की माँग के लिए प्रयुक्त शब्द
(d) दल खालसा (iv) सिक्ख धार्मिक संगठन
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (i) (iii) (ii) (iv)
प्रश्न 36. दिल्ली के सुल्तानों के शासनकाल में दिल्ली में बताए गए खान-ए-जहाँ-तेलंगानी के मकबरे में क्या नई शैलीगत विशेषताएँ पाई जाती हैं ?
(A) लाल बालू पत्थर पर सफेद संगमरमर का प्रयोग
(B) सच्ची मेहराब
(C) दोहरे गुम्बद
(D) योजना में अष्टभुजीय
प्रश्न 37. सल्तनत चित्रकला की किस शैली ने मुगल शैली की चित्रकला की स्थापना के लिए मार्ग प्रशस्त किया है ?
(A) चौरपंचाशिक, लौर चंदा और इण्डो-पर्शियन
(B) पाल, कश्मीरी और लौर चंदा
(C) चौरेपंचाशिक, कश्मीरी और इण्डो-पर्शियन
(D) इण्डो-पर्शियन, पाल और कश्मीरी
प्रश्न 38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और गलत कथन को चिह्नित कीजिए :
(A) बाबर के जीवनवृत्त में समकालीन कार्यों पर प्रकाश डाला गया है।
(B) इसमें प्रकृति के प्रति बाबर की रुचि को प्रदर्शित किया गया है।
(C) इसमें फार्गना समरकंद और काबुल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है जहां उसने अपना समय बिताया था।
(D) उसने अपने एवं समकालीन लोगों, उनकी अच्छी और बुरी बातों पर प्रकाश डाला है।
प्रश्न 39. तुलसीदास कौन सी पुस्तक के रचयिता थे ?
(A) कवितावली के
(B) रामचरितमानस के
(C) गीतावली के
(D) उपर्युक्त सब के
प्रश्न 40. निम्नलिखित में से किसे ‘वरकारी’ सम्प्रदाय का संस्थापक माना जाता है ?
(A) एकनाथ
(B) तुकाराम
(C) नामदेव
(D) ज्ञानेश्वर
प्रश्न 41. 17वीं शताब्दी में मुगल शासक वर्ग के संगठन के प्रसंग में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) सामासिक शाही वर्ग का एक पहलू प्रशासनिक सेवाओं के सदस्यों की छोटी सी संख्या का धीरे-धीरे प्रोन्नयन था।
(B) ये सदस्य सामान्यतः खत्री और कायस्थ जातियों से लिए गए थे।
(C) कुछ ब्राह्मण भी इस शासक वर्ग में शामिल थे।
(D) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 42. निम्नलिखित में से कौन सा मुगल चित्रकार व्यंग्य चित्रकार था ?
(A) बसावन
(B) मनोहर
(C) मिस्किन
(D) अबुल हसन
प्रश्न 43. शाहजहाँ ने करतारपुर का युद्ध लड़ा था
(A) गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध
(B) गुरु हरकिशन के विरुद्ध
(C) गुरु हरराय के विरुद्ध
(D) गुरु तेग बहादुर के विरुद्ध
प्रश्न 44. नीचे दो कथन दिए गए हैं, उनमें से एक अभिकथन (A) है और दूसरा तर्क (R) है :
अभिकथन (A) : 17वीं शताब्दी के अंत में और 18वीं शताब्दी के शुरू में किसानों के बार-बार विद्रोह के बारे में यह विश्वास किया जाता है कि यह मुगल साम्राज्य के पतन का मुख्य कारण था।
तर्क (R) : केंद्रीकृत मुगल राज्य के खिलाफ क्षेत्रीय भावना नहीं थी।
उपर्युक्त दो कथनों के प्रसंग में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
प्रश्न 45. निम्नलिखित में से कौन सा केंद्र भारत में डच वाणिज्यिक केंद्र नहीं था ?
(A) मसुलिपटम
(B) करीकल
(C) हुगली
(D) बालासोर
प्रश्न 46. उस अंग्रेज अधिकारी का नाम बताएँ, जिसने चन्द्रागिरि के शासक से वर्ष 1639 में मद्रास को पट्टे पर लिया था
(A) सर टॉमस रो
(B) फ्रांसिस डे
(C) सर जॉर्ज ऑक्सिडन
(D) सर जॉन चाइल्ड
प्रश्न 47. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची -II
(a) द्वितीय कर्नाटक युद्ध (i) पेरिस की संधि
(b) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (ii) एक्सा शेपल
(c) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (iii) श्रीरंगपटम की संधि
(d) तृतीय कर्नाटक-युद्ध (iv) बेसिन की संधि
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (iv) (i)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (i) (iv) (ii) (iii)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)
प्रश्न 48. निम्नलिखित में से कौन सा प्रावधान सहायक संधि का भाग नहीं है ?
(A) राज्यों को अंग्रेज जनरल के कमान में अंग्रेज बल रखना होता था।
(B) राज्य को अन्य राज्य के साथ युद्ध करने या शांति करने के लिए कंपनी की पूर्व अनुमति लेनी होगी।
(C) राज्य अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी के सिवाय किसी यूरोपियन शक्ति के साथ संबंध नहीं रखने होंगे।
(D) यदि किसी राज्य का स्वाभाविक उत्तराधिकारी नहीं हो, वह दत्तक ग्रहण कर सकता है।
प्रश्न 49. उस गवर्नर जनरल का नाम बताइए, जिसने नौकरशाही का यूरोपीयकरण और ऊँचे पदों पर भारतीयों को शामिल न करने की नीति अपनाई थी।
(A) वारेन हेस्टिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C) वेल्सली
(D) डलहौजी
प्रश्न 50. नीचे दो कथन दिए गए हैं, उनमें से एक अभिकथन (A) और दूसरा तर्क (R) है :
अभिकथन (A) : अंग्रेजों ने भारत के अलग-अलग भागों में भू-राजस्व की अलग-अलग अवधि लागू की थी।
तर्क (R) : इससे भारतीय किसान कंगाल हो गए।
उपर्युक्त दो कथनों की विषय-वस्तु में निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(B) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(C) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(D) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
प्रश्न 51. कर्जन – किचनर का वर्ष 1904-05 का विवाद निम्नलिखित में से किस से संबंधित है ?
(A) बंगाल का विभाजन
(B) वायसराय की परिषद् में सैनिक सदस्य का पद समाप्त करना
(C) पुलिस बल की सीधी भर्ती
(D) कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्वायत्तता
प्रश्न 52. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दी गई सूची में दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची -II
(a) पंजाब भूमि एलिनिएशन अधिनियम (i) 1900
(b) केंद्रीय प्रांत भूमि एलिनिएशन अधिनियम (ii) 1879
(c) उत्तर पश्चिम प्रांतीय भूमि एलिनिएशन अधिनियम (iii) 1904
(d) दक्खन कृषि राहत अधिनियम (iv) 1916
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (i) (iii)
प्रश्न 53. उस शासक का नाम बताइए, जिसे वर्ष 1875 में ‘भारी कुशासन’ के आरोप के कारण हटाया गया था ।
(A) गंगासिंह, बीकानेर
(B) भूपेंद्रनाथ सिंह, पटियाला
(C) कृष्णा राजा वाडियार, मैसूर
(D) मल्हार राव गायकवाड़, बड़ौदा
प्रश्न 54. मद्रास से प्रकाशित किए गए प्रथम अंग्रेजी सांध्य दैनिक समाचार-पत्र का नाम था
(A) द मद्रास मेल
(B) द मद्रास क्रॉनिकल
(C) द मद्रास हेराल्ड
(D) द मद्रास स्टेंडर्ड
प्रश्न 55. “यह न भूलें कि निम्न वर्गों, उपेक्षितों, गरीबों, अशिक्षितों, मोची, सफाइकर्मी में भी आपकी भांति रक्त और मांस है, वे आपके भाई हैं ।” ये शब्द किसने कहे थे ?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) महात्मा गांधी
(C) बी. आर. अंबेडकर
(D) स्वामी विवेकानन्द
प्रश्न 56. “1857 का विद्रोह एक आंदोलन नहीं था…. ये कई आंदोलन थे ।” उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में से किसका था ?
(A) एस. एन. सेन
(B) आर. सी. मजुमदार
(C) सी.ए. बेली
(D) इरिक स्टोक्स
प्रश्न 57. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे सूची में दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) नारायण गुरु (i) राइजिंग सन
(b) त्रिपुरानैनी रामस्वामी चौधरी (ii) जाति मीमांसा
(c) वेंकटरायलु नायडू (iii) शंबूक वेध
(d) श्रीधरुला नायडू (iv) वेद समाज
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iv) (iii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (iv) (iii) (ii)
(D) (iii) (ii) (i) (iv)
प्रश्न 58. निम्नलिखित आंदोलनों के कालक्रम के बारे में नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(i) कूका आंदोलन
(ii) वहाबी आंदोलन
(iii) मुंडा विद्रोह
(iv) मोपला किसान विद्रोह
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (iii) (ii) (i) (iv)
प्रश्न 59 पारित अधिनियमों के कालक्रम के बारे में नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(i) ब्रह्म विवाह अधिनियम
(ii) शारदा अधिनियम
(iii) हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
(iv) एज ऑफ कंसेंट बिल
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (iv) (i) (iii) (ii)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
प्रश्न 60. निम्नलिखित में से कौन सा कांग्रेसी नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किसी अधिवेशन का सभापति नहीं था ?
(A) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गांधी
प्रश्न 61. निम्नलिखित स्थानों में से वर्ष 1906 में किस स्थान पर प्रथम स्वदेशी डकैती या लूट हुई थी ?
(A) माणिकतला
(B) रंगापुर
(C) मुज़फ्फरपुर
(D) मिदनापुर
प्रश्न 62. धर्म सुधार आंदोलन का ‘मॉर्निंग स्टार’ किसे कहा जाता है ?
(A) मार्टिन लूथर
(B) जॉन कैल्विन
(C) जिंग्ली
(D) जॉन विक्लिफ
प्रश्न 63. ‘कोल्ड वार’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ?
(A) विन्सटन चर्चिल
(B) बर्नार्ड बारुच
(C) मार्शल
(D) स्ट्रेशमैन
प्रश्न 64. ‘शुद्ध रक्त आर्य सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) फासीवाद
(B) शून्यवाद
(C) सिंडिकेलिज्म
(D) नाजीवाद
प्रश्न 65. 1990 में 26 वर्ष बाद जेल से रिहा होने के समय अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस में नेलसन मंडेला किस पद पर थे ?
(A) प्रेसीडेंट
(B) वाइस-प्रेसीडेंट
(C) सेक्रेटरी
(D) एडवाइजर
प्रश्न 66. मार्शल योजना क्या थी ?
(A) सैनिक शक्ति द्वारा यूरोपीय शक्ति पर नियंत्रण
(B) यूरोप पर अमरीकी तानाशाही का प्रभाव
(C) साम्यवाद को नियंत्रित करने के लिए अमरीका का आर्थिक पैकेज
(D) अमरीकी महाद्वीप केवल अमरीकियों के लिए है
प्रश्न 67. वेवल योजना का ठोस परिणाम था
(A) संविधान सभा का गठन
(B) धीरे-धीरे भारत को पूर्ण स्वतंत्रता
(C) उत्तर-पश्चिम प्रांत में जनमत-संग्रह
(D) शिमला सम्मेलन बुलाया जाना
प्रश्न 68. भर्ती और चयन की विधि के मुद्दे पर विचार करने के लिए वर्ष 1974 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी समिति नियुक्त की गई थी ?
(A) भगवती समिति
(B) डी. एस. कोठारी समिति
(C) ए.डी. गोरवाला समिति
(D) संथानम समिति
प्रश्न 69. निम्नलिखित में से किसने स्पष्टतया कहा है कि “इतिहास के समस्त निष्कर्ष युक्तिसंगत साक्ष्यों पर आधारित होते हैं?”
(A) हेरोडोटस
(B) थ्यूसिडाइडीज़
(C) पॉलिबियस
(D) टैसिटस
प्रश्न 70. निम्नलिखित कृतियों में से कौन सी कृति के लेखक लियोपॉल वोन रांके नहीं थे ?
(A) हिस्ट्री ऑफ रोम
(B) हिस्ट्री ऑफ फ्रांस
(C) हिस्ट्री ऑफ पोप्स
(D) जर्मन हिस्ट्री एट द टाइम ऑफ रिफारमेशन
निम्नलिखित गद्यांश को सावधानी से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए (प्र. संख्या 71 से 75 तक)
ऐतिहासिक समझ के लिए कारणता का सिद्धांत इतना मूलभूत महत्त्व रखता है कि ई. एच. कार ने जी. एम. ट्रेविलयान भाषण में कहा (1961) कि इतिहास का अध्ययन कारणों का अध्ययन है । परंतु उत्तर आधुनिकतावादी विचारक ऐतिहासिक कारणता पर भिन्न विचार रखते हैं । जॉन विन्सेंट का विचार है कि कारणता की खोज बंद होनी चाहिए क्योंकि यह व्यर्थ है और हमें व्याख्या पर ध्यान देना चाहिए । 1976 में लिखते हुए थियोडोर जेल्डिन ने विचार किया है कि कारणता और तिथिक्रम इतिहासकारों के लिए दो उत्पीड़क हैं । हेडेन व्हाइट ने कारणता पर आक्रमण करते हुए लिखा है कि यह वर्तमान में मानव क्रियाकलापों की स्वतंत्रता तथा भविष्य पर नियंत्रण से वंचित करता है और कारणता की चाल में फंसाता है। क्योंकि कारण समय पर निर्भर करता है, अत: कुछ उत्तर आधुनिकतावादी परवर्ती विचारों का विरोध करते हैं । किसी घटना का कारण समयानुसार हमारे समक्ष आना चाहिए । परंतु उत्तर आधुनिकतावादी इतिहासकार और दार्शनिक ऐंकर स्मिट कहते हैं “ऐतिहासिक समय आधुनिक पश्चिमी सभ्यता की उपज है, ” और घोषित करते हैं कि समय के सिद्धांत पर ऐतिहासिक वर्णन को आधारित करना कमजोर नींव पर भवन का निर्माण करना है । उत्तर आधुनिकतावादियों का विचार है कि इतिहास- लेखन में समय के विचार को त्याग देना चाहिए । रिचर्ड इवान्स ने दिखाया है कि कैसे उत्तर आधुनिक विचार इस मान्यता का विरोधी है कि इतिहास समय काल का विरोधी है । उत्तर आधुनिकतावादी वक्तव्य का ऐतिहासिक समय अतीत का विषय है, यह स्वयं समय के ऐतिहासिक विचारधारा का प्रयोग करता है । समय की विचारधारा एक शक्तिशाली सिद्धांत और विश्व के समस्त मनुष्यों के लिए प्रतिदिन के अनुभव का विषय है। समय स्वयं में बिना किसी सीमा के होना चाहिए, परंतु मानव जीवन के परिप्रेक्ष्य में यह व्यतीत होता रहता है और इसकी सीमाएँ हैं ।
प्रश्न 71. ई. एच. कार का कार्यकारण संबंध के विषय में क्या विचार है ?
(A) कार्यकारण संबंध के बिना इतिहास को नहीं समझा जा सकता है।
(B) इतिहास देश और काल पर निर्भर करता है।
(C) यह प्रतिदिन व्यक्तिगत अनुभव का विषय है कि हम किसी घटना के आधार के संबंध में पूछताछ करते हैं।
(D) कारणता को संपूर्णता में लेना चाहिए।
प्रश्न 72. उत्तर आधुनिकतावादी ऐतिहासिक कारणता के संबंध में क्या विचार रखते हैं ?
(A) इसकी खोज करना व्यर्थ है।
(B) यह इतिहासकार को सीमा में बाँधता है।
(C) कार्यकारण संबंधों से अधिक आवश्यक व्याख्या है।
(D) इस संबंध में अनेक विचारधाराएँ हैं।
प्रश्न 73. उत्तर आधुनिकतावादियों में समय की विचारधारा कौन सी नहीं है ?
(A) इतिहास की व्याख्या में इसका अध्ययन नहीं किया जाना चाहिए।
(B) यह इस सिद्धांत पर बल देता है कि घटनाओं की व्याख्याओं को महत्त्व दिया जाना चाहिए।
(C) समय का संबंध अतीत से है।
(D) समय के तथ्य पर विद्वानों ने विचार नहीं किया है।
प्रश्न 74. निम्नलिखित में से किसने यह लिखा है कि कार्यकारण संबंध इतिहास के लिए बाधक है ?
(A) रिचर्ड इवान्स
(B) ऐंकरस्मिट
(C) ई. एच. कार
(D) थियोडोर ज़ेल्डिन
प्रश्न 75. निम्नलिखित में से किसने कहा है कि समय के संबंध में वर्णनात्मक इतिहास-लेखन एक कमजोर नींव पर भवन निर्माण करने के समान है?
(A) ऐंकरस्मिट
(B) थियोडोर ज़ेल्डिन
(C) रिचर्ड इवान्स
(D) ई.एच. कार
उत्तर-1 (B) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-2 (D) नेवासा
उत्तर-3 (C) (i) (iv) (iii) (ii)
उत्तर-4 (A) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-5 (A) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-6 (C) इन्द्र, मित्र, वरुण एवं नासत्य
उत्तर-7 (C) त्रित्सु
उत्तर-8 (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
उत्तर-9 (C) अजातशत्रु
उत्तर-10 (B) मामूलनर
उत्तर-11 (C) (iv) (i) (ii) (iii)
उत्तर-12 (A) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर-13 (A) भारत राजनीतिक दृष्टि से एक हो गया था।
उत्तर-14 (A) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर-15 (A) कुमारगुप्त प्रथम – चक्रपुरुष
उत्तर-16 (A) (ii) (i) (iii) (iv)
उत्तर-17 (D) प्रवरसेन प्रथम
उत्तर-18 (B) मदुरा
उत्तर-19 (C) देवपाल
उत्तर-20 (D) मान्यखेट के राष्ट्रकूट
उत्तर-21 (C) महेन्द्रवर्मन – कविराजमार्ग
उत्तर-22 (A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
उत्तर-23 (C) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
उत्तर-24 (B) फुतुह-अस- सलातिन में
उत्तर-25 (C) तरगी
उत्तर-26 (C) राज्य के सीधे नियंत्रण में आने वाली भूमि
उत्तर-27 (A) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर-28 (C) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-29 (D) शाहजहां के भवनों में
उत्तर-30 (C) आर. पी. त्रिपाठी
उत्तर-31 (A) उसने “दीवान-ए-कोही” नामक विभाग की स्थापना की थी।
उत्तर-32 (C) शाहजहाँ
उत्तर-33 (D) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-34 (B) (iv) (iii) (i) (ii)
उत्तर-35 (A) (i) (ii) (iii) (iv)
उत्तर-36 (D) योजना में अष्टभुजीय
उत्तर-37 (A) चौरपंचाशिक, लौर चंदा और इण्डो-पर्शियन
उत्तर-38 (C) इसमें फार्गना समरकंद और काबुल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है जहां उसने अपना समय बिताया था।
उत्तर-39 (D) उपर्युक्त सब के
उत्तर-40 (C) नामदेव
उत्तर-41 (D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-42 (C) मिस्किन
उत्तर-43 (A) गुरु हरगोविन्द सिंह के विरुद्ध
उत्तर-44 (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
उत्तर-45 (C) हुगली
उत्तर-46 (B) फ्रांसिस डे
उत्तर-47 (D) (ii) (iii) (iv) (i)
उत्तर-48 (D) यदि किसी राज्य का स्वाभाविक उत्तराधिकारी नहीं हो, वह दत्तक ग्रहण कर सकता है।
उत्तर-49 (B) कॉर्नवालिस
उत्तर-50 (D) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
उत्तर-51 (B) वायसराय की परिषद् में सैनिक सदस्य का पद समाप्त करना
उत्तर-52 (A) (i) (iii) (iv) (ii)
उत्तर-53 (D) मल्हार राव गायकवाड़, बड़ौदा
उत्तर-54 (A) द मद्रास मेल
उत्तर-55 (D) स्वामी विवेकानन्द
उत्तर-56 (C) सी.ए. बेली
उत्तर-57 (B) (ii) (iii) (i) (iv)
उत्तर-58 (A) (ii) (i) (iii) (iv)
उत्तर-59 (D) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर-60 (C) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर-61 (B) रंगापुर
उत्तर-62 (D) जॉन विक्लिफ
उत्तर-63 (A) विन्सटन चर्चिल
उत्तर-64 (D) नाजीवाद
उत्तर-65 (B) वाइस-प्रेसीडेंट
उत्तर-66 (C) साम्यवाद को नियंत्रित करने के लिए अमरीका का आर्थिक पैकेज
उत्तर-67 (D) शिमला सम्मेलन बुलाया जाना
उत्तर-68 (B) डी. एस. कोठारी समिति
उत्तर-69 (B) थ्यूसिडाइडीज़
उत्तर-70 (A) हिस्ट्री ऑफ रोम
उत्तर-71 (A) कार्यकारण संबंध के बिना इतिहास को नहीं समझा जा सकता है।
उत्तर-72 (D) इस संबंध में अनेक विचारधाराएँ हैं।
उत्तर-73 (D) समय के तथ्य पर विद्वानों ने विचार नहीं किया है।
उत्तर-74 (D) थियोडोर ज़ेल्डिन
उत्तर-75 (A) ऐंकरस्मिट
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.