प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-3) Dec 2012 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 75 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से विन्ध्य क्षेत्र में स्थित नवपाषाण युगीन स्थल कौन सा है ?
(A) महगरा
(B) चिरांद
(C) बानगढ़
(D) खुन्ती
प्रश्न 2. हड़प्पीय स्थलों से नगर योजना के अन्तर्गत गढ़ी, नगर का मध्य भाग एवं बाहरी भाग प्राप्त हुए हैं :
(i) कुनाल
(ii) लोथल
(iii) रंगपुर
(iv) धोलावीरा
अपने सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट के आधार पर कीजिये :
(A) (i) और (ii)
(B) (iii) और (iv)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) केवल (iv)
प्रश्न 3. पाकिस्तान में सरस्वती नदी निम्नांकित किस नाम से जानी जाती है ?
(i) नाड़ा
(ii) रैनी
(iii) हकड़ा
(iv) वहिन्दा
निम्नांकित कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) (i) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) (i), (ii), (iii) और (iv)
प्रश्न 4. दस राजाओं का युद्ध निम्नलिखित किस नदी के तट पर लड़ा गया था ?
(A) सरस्वती
(B) सिन्धु
(C) परुष्णी
(D) ब्यास
प्रश्न 5. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है।
कथन (A) : भारत का रोम से अच्छा संपर्क था।
कारण (R) : रुलेटेड मृदभाण्ड ब्रह्मगिरी, शिशुपालगढ़, तामलुक, अमरावती में प्राप्त हुए हैं।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िये और नीचे दिये गये संकेतों में से सही उत्तर का चयन कीजिये।
(A) (A) और (R) सही हैं और (R), (A) की पूर्ण व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 6. विदेघ माथव का अपने पुरोहित गोतम राहूगण के साथ पूर्व दिशा की ओर जाने का कथानक निम्नांकित किसमें उल्लिखित है ?
(A) गोपथ ब्राह्मण
(B) बृहदारण्यक उपनिषद्
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) ऐतरेय ब्राह्मण
प्रश्न 7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (बौद्ध संगीति) सूची-II (स्थान जहाँ सम्पन्न हुए)
a. प्रथम i. पाटलिपुत्र
b. द्वितीय ii. वैशाली
c. तृतीय iii. काश्मीर
d. चौथी iv. राजगृह
कूट : a b c d
(A) iii i ii iv
(B) iv ii i iii
(C) ii iii iv i
(D) i iv iii ii
प्रश्न 8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची – I सूची – II
a. शाक्य i. वैशाली
b. कोलिय ii. पिप्पलीवन
c. मोरीय iii. रामग्राम
d. लिच्छवी iv. कपिलवस्तु
कूट : a b c d
(A) iii i iv ii
(B) iv iii ii i
(C) ii iv i iii
(D) i ii iii iv
प्रश्न 9. निम्नलिखित पाली धार्मिक ग्रंथों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(i) संयुक्त निकाय
(ii) चुल्लवग्ग
(iii) सुत्तनिपात
(iv) बुद्धवंश
(A) (i), (iv), (iii), (ii)
(B) (ii), (iii), (iv), (i)
(C) (i), (ii), (iii), (iv)
(D) (iv), (i), (iii), (ii)
प्रश्न 10. निम्नांकित आजीविक सम्प्रदाय के नेता थे :
(i) मक्खलि गोसाल
(ii) नन्द वच्छ
(iii) किस संकिच्छ
(iv) भद्द
अपने सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट से कीजिए :
(A) (i) और (ii)
(B) (iii) और (iv)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) केवल (iv)
प्रश्न 11. निम्नांकित किस स्थल पर स्थित स्तूप अवशेषों से अशोक की प्रस्तर पर उद्धृत प्रतिमा प्राप्त हुई है जिस पर उनका नाम उत्कीर्ण है ?
(A) साँची
(B) अमरावती
(C) देहर-कुठार
(D) कनगनहल्ली
प्रश्न 12. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : बंगाल से खरोष्टी के अभिलेख मिले हैं।
कारण (R) : खरोष्टी बंगाल में बहुप्रचलित थी।
उपरोक्त वक्तव्यों को पढ़िये तथा नीचे दिये गये कूट का सही उत्तर चुनिये :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 13. दक्षिण भारत स्थित निम्नांकित स्तूप अवशेषों में दशरथ जातक का शिल्पांकन मिला है।
(i) अमरावती
(ii) नागार्जुनकोण्डा
(iii) फनिगिरी
(iv) गुम्मिडीडुरु
अपने सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट के आधार पर कीजिये :
(A) (i) और (iii)
(B) (iii) और (ii)
(C) केवल (ii)
(D) केवल (iv)
प्रश्न 14. नीचे दो वाक्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A) : मिताक्षरा मतानुसार पिता अपने जीवन काल में अपनी सम्पत्ति अपने पुत्रों में विभाजित कर सकता है।
कारण (R) : मिताक्षरा ने पुत्र को पैतृक सम्पत्ति का आनुवंशिक उत्तराधिकार स्वीकार किया है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में निम्नांकित कौन सा सही है ? अपना उत्तर नीचे दिये गये कूट में से दीजिए :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 15. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची -I सूची -II
a. चन्द्रगुप्त i. तुशाष्फ
b. स्कन्दगुप्त ii. सुविशाख
c. रुद्रदामन iii. पर्णदत्त
d. अशोक iv. पुष्यगुप्त
कूट : a b c d
(A) i ii iii iv
(B) ii iv i iii
(C) iv iii ii i
(D) iii i iv ii
प्रश्न 16. भागिलाय के सिक्के निम्नांकित से मिले हैं :
(i) नासिक
(ii) कौशाम्बी
(iii) नर्मदा घाटी
(iv) गोदावरी-कृष्णा घाटी
अपने सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट के आधार पर कीजिये :
(A) (i) और (ii)
(B) (iii) और (iv)
(C) केवल (iii)
(D) केवल (iv)
प्रश्न 17. शंख-लिपि के लेख निम्नांकित स्थलों के स्तूप अवशेषों से प्राप्त हुए हैं :
(i) भरहुत
(ii) अमरावती
(iii) देउर कुठार
(iv) साँची
अपने सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट के आधार पर कीजिये :
(A) (ii) और (iii)
(B) (i) और (iv)
(C) (i) और (iii)
(D) (ii) और (iv)
प्रश्न 18. विशाखदत्त लिखित विलुप्त नाटक देवी-चन्द्रगुप्त के अंश निम्नांकित ग्रंथों में उपलब्ध है:
(i) कथासरित्सागर
(ii) श्रृंगार – प्रकाश
(iii) विद्धशालभंजिका
(iv) हर्षचरित
अपने सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट के आधार पर कीजिये :
(A) (i) और (iii)
(B) (ii) और (iv)
(C) केवल (ii)
(D) (iii) और (iv)
प्रश्न 19. मंदिर स्थापत्य की निम्नांकित क्षेत्रीय शैलियों में द्वार स्तंभों पर नाग-शाखा उत्कीर्ण करना विशेषता है :
(i) चन्देल
(ii) प्रतिहार
(iii) सोलंकी
(iv) परमार
अपने सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट के आधार पर कीजिये :
(A) (i) और (iii)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (iv)
(D) (iii) और (iv)
प्रश्न 20. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची -1 सूची – II
a. नरसिंहवर्मन-Ⅰ i. मामल्लपुरम स्थित शैलकृत्त गुफायें
b. शेंबियन महादेवी ii. अनंगपुर स्थित अगस्तेश्वर मंदिर
c. लोकमहादेवी iii. पट्टडकल स्थित विरूपाक्ष मंदिर
d. कुलोत्तुंग-Ⅰ iv. चिदंबरम स्थित शिव मंदिर
कूट : a b c d
(A) ii iii iv i
(B) iv i ii iii
(C) iii iv i ii
(D) i ii iii iv
प्रश्न 21. कुछ जैन महाविद्याओं को सर्प-वाहन सहित शिल्पांकित किया जाता है :
(i) काली
(ii) गौरी
(iii) वैरोट्या
(iv) महाकाली
अपने सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट के आधार पर कीजिये :
(A) (i) और (iii)
(B) (ii) और (iv)
(C) (iv) और (iii)
(D) केवल (iii)
प्रश्न 22. निम्नांकित किस नवग्रह को पशु- मानव सर्प रूप में शिल्पांकित किया जाता है ?
(A) शनि
(B) राहू
(C) केतु
(D) मंगल
प्रश्न 23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
अभिकथन (A) : बलबन के राजत्व का सिद्धांत “रक्त और लौह” की नीति पर आधारित था।
तर्क (R) : ताज की प्रतिष्ठा इल्तुतमिश के उत्तराधिकारियों के अधीन घटी थी ?
निम्नलिखित कूटों से इस प्रश्न का उत्तर दीजिए:
(A) (A) सही है और (R) गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(C) (A) गलत है, (R) सही है, (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(D) (A) सही है और (R) गलत है, (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
प्रश्न 24. निम्नलिखित में से किसने भू-राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को वैध कर दिया ?
(A) फिरोज़ तुगलक
(B) शेरशाह
(C) मलिक अम्बर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 25. निम्नलिखित में से किसने ‘मनोवैज्ञानिक इतिहास’ का उपयोग करते हुए यह सिद्ध किया था कि मुहम्मद बिन तुगलक ‘पागल’ नहीं था, जैसा कि पहली बार एल्फिंस्टन ने कहा था ?
(A) आगा मेहदी हुसैन
(B) आर. सी. जौहरी
(C) ईश्वरी प्रसाद
(D) शफात अहमद खान
प्रश्न 26. अबवाब से तात्पर्य है
(A) मुस्लिम प्राधिकारियों द्वारा दावाकृत भू-राजस्व
(B) राजस्व को ठेके पर देने की प्रणाली
(C) राजस्व अदा करने वाला राज्य
(D) सामंतों द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त कानूनी प्रभार
प्रश्न 27. निम्नलिखित सूफी संतों का सही कालक्रम क्या है ?
(i) ख्वाजा अली हुज्जबिरि
(ii) शेख बद्रुद्दीन समरकंदी
(iii) शाह नयामतुल्लाह कादिरी
(iv) ख्वाजा बक़ी बिल्लाह
निम्नलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (i), (ii), (iii), (iv)
(B) (ii), (i), (iv), (iii)
(C) (iii), (ii), (i), (iv)
(D) (iv), (i), (ii), (iii)
प्रश्न 28. दिल्ली के निम्नलिखित नगरों के नामों पर विचार कीजिए :
(i) जहाँपनाह
(ii) सीरी
(iii) तुगलकाबाद
(iv) खिज़राबाद
निम्नलिखित क्रम में से कौन सा क्रम उनकी स्थापना के सही कालक्रम को दर्शाता है ?
(A) (ii), (i), (iii), (iv)
(B) (iii), (iv), (ii), (i)
(C) (iii), (ii), (iv), (i)
(D) (ii), (iii), (i), (iv)
प्रश्न 29. निम्नलिखित में से किसे मुगल-पूर्व फारसी इतिहास-लेखन की प्रकृति नहीं समझा जाता है ?
(A) आध्यात्मिक
(B) उपदेशात्मक
(C) प्रभाववादी
(D) प्रान्तीय
प्रश्न 30. भारत में युद्ध में तोप और बंदूक का प्रयोग प्रथमतया किया था
(A) बलबन ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) बाबर ने
(D) अकबर ने
प्रश्न 31. अलाउद्दीन खिलजी, फिरोज तुगलक, अकबर और औरंगजेब के शासनकाल में भू-राजस्व की दर को सही क्रम में चुनिए ।
(A) 1/2, 1/2, 1/3, 1/2
(B) 1/3, 1/4, 1/4, 1/2
(C) 1/4, 1/3, 1/2, 1/2
(D) 1/2, 1/4, 1/3, 1/2
प्रश्न 32. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची -I सूची -II
a. ज़ब्त i. भूमि के माप की मुगल प्रणाली
b. देशमुख ii. आनुवंशिक भूमि अधिकार
c. वतन iii. राजस्व अधिकारी
d. इज़ारदारी iv. राजस्व ठेके की प्रणाली
कूट : a b c d
(A) i ii iii iv
(B) i iii ii iv
(C) ii i iv iii
(D) ii iv iii i
प्रश्न 33. अमीर खुसरो के निम्नलिखित ऐतिहासिक कार्यों में से कौन सा कार्य गद्य में है ?
(A) क़िरानुस्सादैन
(B) नूह सिपिहर
(C) आशिका
(D) खज़ाइन-उल-फुतुह
प्रश्न 34. बाबर ने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की थी :
(A) पानीपत की लड़ाई के बाद
(B) खानवा की लड़ाई के बाद
(C) घाघरा की लड़ाई के बाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 35. निम्नलिखित में से किसने पहली बार टिप्पणी की थी कि कबीर ने अपनी भक्ति में आम लोगों में व्याप्त निराशावाद को कम करने का प्रयास किया है ?
(A) सावित्री चंद्रा
(B) युसूफ हुसैन
(C) जे. एन. फरकुहर
(D) रोमिला थापर
प्रश्न 36. नीचे दो कथन दिए गए हैं उनमें से एक अभिकथन (A) और दूसरा तर्क (R) है।
अभिकथन (A) : हुमायूँ के साम्राज्य जिसमें उसके अपने कार्य भी शामिल हैं, से संबंधित घटनाओं का विश्वसनीय कालक्रम नहीं है।
तर्क (R) : घटनाक्रम के उचित अध्ययन से पता चलता है कि हुमायूँ की अकर्मण्यता की तथाकथित अवधि उस अवधि से बहुत कम है, जो बताई गई है।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 37. भारतीय इस्लामिक वास्तुकला में “दोहरे गुम्बद” का प्रयोग क्यों किया जाता था ?
(A) भवन की मजबूती के लिए
(B) भवन के अंदर ठंडक बनाए रखने के लिए
(C) भवन की ऊँचाई बनाए रखने के लिए
(D) सौंदर्य बनाए रखने के लिए
प्रश्न 38. भारत में ‘तसव्वुफ’ का मुख्य योगदान क्या है ?
(A) इस्लाम की सेवा
(B) मानवता की सेवा
(C) मध्यकालीन भक्ति आंदोलन को प्रभावित करना
(D) ‘वहादत-उल-वजूद’ के सिद्धांत का प्रचार
प्रश्न 39. मुस्लिम काल में प्रचलित ‘शाहरूखी सिक्का’ क्या था ?
(A) सोने के सिक्के
(B) चाँदी के सिक्के
(C) तांबे के सिक्के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन सी मुगल पेंटिंग की विशेषता नहीं है ?
(A) आध्यात्मिक और रहस्यवादी तत्त्वों का संयोजन
(B) मूलतः इस्लाम के प्रचार के लिए
(C) रूपचित्र और लघुचित्र
(D) दरबारी और अभिजात वर्ग
प्रश्न 41. निम्नलिखित में से ऐसे कथन को चिह्नित करें जो सही नहीं है :
(A) पेशवाओं के काल में मराठा राजत्व एक मजबूत परिसंघ में बदल गई।
(B) पेशवा ने स्वराज क्षेत्र में सरदारों का नया वर्ग तैयार किया है।
(C) पेशवा का पद आनुवंशिक बन गया।
(D) पेशवा मूलत: शाही परिषद के नहीं थे।
प्रश्न 42. मुगल राज्य की सांस्कृतिक और विचारधारात्मक ढाँचे के प्रसंग में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) पूरे मुगल काल में केंद्रीय शक्ति और क्षेत्रीय विशिष्ट वर्ग के बीच सुलह और समायोजन की सतत प्रक्रिया रही है।
(B) 18वीं शताब्दी के दौरान विकेंद्रीकरण के कारण साम्राज्य के संसाधनों पर एकाधिकार करने के लिए ‘नव अभिजात्य वर्ग’ का अभ्युदय हुआ है।
(C) मुगलों की केंद्रीयकरण की प्रक्रिया से संगठन के प्रतिद्वंद्वी सिद्धांतों के अस्तित्व के लिए कोई स्थान नहीं रह गया था।
(D) मुगलकालीन भारत में शक्ति के विसरण की संभावना हमेशा रही है।
प्रश्न 43. अबुल फजल के अकबरनामा के बारे में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) उसने सामान्यतः अपने स्रोत का उल्लेख नहीं किया है।
(B) उसने कुछ अपरिपक्व टिप्पणियाँ की हैं।
(C) उसने सामान्यीकरण नहीं किया है।
(D) वह कभी भी पंथनिरपेक्ष नहीं रहा है।
प्रश्न 44. सुश्री ए.एस. बेवरिज द्वारा अंग्रेजी में अनूदित ब्रिटिश संग्रहालय के बाबरनामा का शीर्षक क्या था ?
(A) बाबरनामा
(B) वाक़यात-ए-बाबरी
(C) तुज़ुक-ए-बाबरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 45. काल कोठरी (‘ब्लैक होल’) घटना को किसने सनसनीखेज बना दिया था ?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) वेरेलेस्ट
(C) हॉलवेल
(D) वाटसन
प्रश्न 46. तीसरे मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान के खिलाफ गठित परिसंघ में निम्नलिखित में से कौन शामिल था ?
(A) ट्रावनकोर का राजा, हैदराबाद का निज़ाम और अंग्रेज
(B) अंग्रेज, मराठा और कर्नाटक के नवाब
(C) अंग्रेज, मराठा और हैदराबाद का निज़ाम
(D) अंग्रेज, कर्नाटक का नवाब और हैदराबाद का निज़ाम
प्रश्न 47. स्वाभाविक वारिस के ना होने पर भी डॉक्ट्राइन ऑफ लेप्स (Doctrine of Lapse) के अधीन किस रियासती राज्य का विलय नहीं किया गया ?
(A) सतारा
(B) करौली
(C) पुडुकोट्टाई
(D) बड़ौदा
प्रश्न 48. किस अधिनियम के अधीन प्रान्तों को विधान शक्ति पुनः प्रदान की गई ?
(A) 1833
(B) 1853
(C) 1861
(D) 1892
प्रश्न 49. “ब्रिटिश साम्राज्य का अभिन्न अंग रहते हुए उत्तरदायी शासन की उत्तरोत्तर प्राप्ति” के सम्बन्ध में नीतिगत घोषणा किसने की ?
(A) लॉर्ड मोर्ले
(B) लॉर्ड मोन्टेग्यू
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड इर्विन
प्रश्न 50. ब्रिटिश शासन एवं भारतीय रियासती राज्यों के मध्य सम्बन्धों की परिभाषा “सर्वोच्चता ही सर्वोच्च है”, करने वाला कमीशन कौन सा था ?
(A) हन्टर कमीशन
(B) स्ट्रैची कमीशन
(C) बटलर कमीशन
(D) कैम्पबेल कमीशन
प्रश्न 51. महलवाड़ी भू-राजस्व व्यवस्था की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए कौन गवर्नर जनरल इलाहाबाद आया था ?
(A) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(B) लॉर्ड ऑकलैंड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न 52. मद्रास में रैयतवाड़ी व्यवस्था के अन्तर्गत भू- राजस्व दर अन्तत: शुद्ध उपज का पचास प्रतिशत निर्धारित करना एवं बन्दोबस्त तीस वर्ष के लिए निर्धारित किस वर्ष किया गया ?
(A) 1820
(B) 1855
(C) 1864
(D) 1878
प्रश्न 53. ब्रिटिश सरकार द्वारा सीमाशुल्क अवकाश की नीति किस दौरान अपनाई गई ?
(A) 1858 से 1870
(B) 1870 से 1880
(C) 1882 से 1894
(D) 1898 से 1905
प्रश्न 54. दादाभाई नौरोजी के अनुसार उन्नीसवीं शताब्दी उत्तरार्ध में धन निष्क्रमण का सबसे अधिक चिंताजनक पक्ष था
(A) भारत से संचित सोने का स्थानान्तरण
(B) अप्रदत्त नियति
(C) शहरी सम्पत्ति का क्षय
(D) भारत में ब्रिटिश निवेश
प्रश्न 55. स्थानीय वित्त योजना किसने लागू की ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
प्रश्न 56. मजदूरों की कार्यचालन स्थितियों को सुधारने के लिए प्रथम फैक्ट्री अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1880
(B) 1881
(C) 1884
(D) 1893
प्रश्न 57. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
a. बी. पी. वाडिया i. ट्रेड यूनियन नेता
b. श्री नारायण गुरु ii कृषक नेता
c. एस. एन. हलदर iii. जमशेदपुर मजदूर नेता
d. कुँवरजी मेहता iv. दक्षिण भारतीय निम्न जाति नेता
कूट : a b c d
(A) ii iv i iii
(B) iv iii ii i
(C) i iv iii ii
(D) iii ii iv i
प्रश्न 58. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
a. बिहार प्रोविन्शियल किसान सभा i. विजयसिंह पथिक
b. रैयतस् ऐसोसियेशन इन गुन्टूर ii. सहजानन्द सरस्वती
c. प्रतापगढ़ एवं रायबरेली का किसान नेता iii. एन. जी. रंगा
d. राजस्थान कृषक नेता iv. बाबा रामचन्द्र
कूट : a b c d
(A) ii iii iv i
(B) iv ii iii i
(C) iii ii iv i
(D) i iv ii iii
प्रश्न 59. गांधी के नेतृत्व वाले किस आन्दोलन को “स्वस्फूर्त क्रान्ति” कहा गया है ?
(A) चम्पारन आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
प्रश्न 60. ऑल इंडिया वुमैन कॉन्फेरेन्स की स्थापना के पीछे कौन सी उत्साहवर्धक नेता थी ?
(A) दुर्गा बाई देशमुख
(B) मार्गरेट कजिन्स
(C) मेडम कामा
(D) मुत्थुलक्ष्मी रेड्डी
प्रश्न 61. भारतीय सिविल सेवा के लिए चुने गए प्रथम भारतीय का नाम बताइए:
(A) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(B) आनन्दमोहन बोस
(C) गुरुदास बनर्जी
(D) सत्येंद्रनाथ टैगोर
प्रश्न 62. आर्य समाज आंदोलन विश्वास करता था :
(A) मूर्तिपूजा
(B) बहुदेववाद
(C) सर्वेश्वरवाद
(D) वैदिक कर्मकांड
प्रश्न 63. सिविल अवज्ञा आंदोलन के दौरान धरसाना नमक डिपो में शांतिपूर्ण सत्याग्रह के खिलाफ अंग्रेजों की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के बारे में निम्नलिखित में से किस विदेशी पत्रकार ने रिपोर्ट लिखी थी ?
(A) वेल्स मिल्लर
(B) सी एफ. एंड्रूज
(C) पाल्मर
(D) फिशर
प्रश्न 64. ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) बी. आर. अंबेडकर
(B) शाहू महाराज
(C) ई.वी. रामस्वामी नाइकर
(D) एम. सी. राजा
प्रश्न 65. नवंबर, 1939 को कांग्रेस नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के त्याग पत्र को मुस्लिम लीग ने किस रूप में मनाया था ?
(A) फुलफिलमेंट डे
(B) इमेंसिपेशन डे
(C) डिलिवरेंस डे
(D) फ्रिडम डे
प्रश्न 66. ऑल इंडिया कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के प्रथम अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन से थे ?
(A) अच्युत पटवर्धन
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) संपूर्णानन्द
प्रश्न 67. 1947 में भारत और पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा को चिह्नित करने का दायित्व किस कमीशन को सौंपा गया था ?
(A) वेवल
(B) रेडक्लिफ
(C) एलेक्जेंडर
(D) मार्शल
प्रश्न 68. प्रथम भारतीय रियासती राज्य, जिसने भारत संघ में विलय के लिए इंस्ट्रुमेंट ऑफ एक्सेशन पर हस्ताक्षर किए थे :
(A) जयपुर
(B) पटियाला
(C) बीकानेर
(D) भोपाल
प्रश्न 69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I सूची – II
a. ईसाई इतिहास-लेखन i. प्रगतिशील विचारों का प्रकटन
b. अंग्रेजी प्रबुद्धवाद इतिहास-लेखन ii. बीते समय का आकर्षक और रंगीन पुनर्निर्माण
c. रोमांटिक इतिहास-लेखन iii. जाँच की वैज्ञानिक विधि का प्रयोग करते हुए ऐतिहासिक ज्ञान उद्भव
d. सकारात्मक इतिहास-लेखन iv. दैवी विचार का सैद्धांतिकीकरण
कूट : a b c d
(A) ii iii iv i
(B) i iii ii iv
(C) ii iv iii i
(D) iv i ii iii
प्रश्न 70. निम्नलिखित में से कौन सा इतिहासकार सवल्टर्न अध्ययनों में अपने योगदान के लिए सुप्रसिद्ध है ?
(A) सुमित सरकार
(B) बिपन चन्द्र
(C) रनजीत गुहा
(D) के. एन. पणिकर
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और निम्नलिखित पाँच प्रश्नों (प्रश्न नं. 71 से 75) का उत्तर दीजिए :
जातीय दमन की सबसे दूषित प्रणाली दक्षिण अफ्रीका में स्थापित की गई थी, जातीय पृथक्कन की प्रणाली को रंग-भेद कहा जाता है, जो इस देश में डेनियल मालन के नेतृत्ववाली श्वेत अल्पमत सरकार द्वारा लागू की गई, जो वर्ष 1948 में सत्ता में आई थी और बाद की सरकारों ने भी इसे लागू किया। कुल जनसंख्या के 80 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले अश्वेतों को मतदान के अधिकार से वंचित रखा गया, उनकी हड़ताल पर रोक लगाई गई, कुछ विशिष्ट क्षेत्रों से अफ्रीकियों को निर्वासित किया गया, शिक्षा का पृथक्करण किया गया, मिश्रित विवाहों को गैरकानूनी (और अनैतिक) घोषित किया गया और समस्त असहमतियों पर साम्यवाद दमन अधिनियम (सप्रेशन ऑफ कम्युनिज्म एक्ट) नामक अधिनियम के अधीन रोक लगा दी गई। विश्व साहित्य की कुछ महान कृतियों, जिनमें केवल राजनीतिक लेख ही नहीं थे, पर साम्यवाद दमन अधिनियम (सप्रेशन ऑफ कम्युनिज्म एक्ट) के अधीन रोक लगा दी गई। अफ्रीकियों के आने-जाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया और उन्हें आने-जाने के लिए अपने साथ पास ले जाना होता था। राष्ट्रमंडल देशों के प्रधान मंत्रियों के सम्मेलन में रंग-भेद की नीति पर आक्षेप लगाए जाने पर दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रमंडल छोड़ दिया था।
प्रश्न 71. दक्षिण अफ्रीका में रंग-भेद विरोधी आंदोलन का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था ?
(A) अफ्रीकन पिपुल्स पार्टी
(B) अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस
(C) पिपुल्स यूनिटी फ्रंट
(D) नेशनल कांग्रेस ऑफ अफ्रीका
प्रश्न 72. कांग्रेस ऑफ द पिपुल्स द्वारा “द फ्रिडम चार्टर”, निम्नलिखित में से किस वर्ष अंगीकृत किया गया था ?
(A) 1948
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1990
प्रश्न 73. दक्षिण अफ्रीका के नस्लवादी राज द्वारा पारित ‘सप्रेशन ऑफ कम्युनिज्म एक्ट’ का उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या नहीं था ?
(A) समस्त असहमतियों पर रोक लगाना।
(B) दक्षिण अफ्रीका की रंग-भेद वाले राज का समर्थन करने के लिए पूँजीवादी देशों को तुष्ट करना।
(C) ‘काली’ और ‘गोरी’ आबादी को अलग- अलग करना।
(D) ‘काली’ आबादी पर सामाजिक प्रतिबंध लगाना।
प्रश्न 74. दक्षिण अफ्रीका में पहली बार लोकतांत्रिक चुनाव निम्नलिखित में से किस वर्ष नेलसन मंडेला ने जीता था ?
(A) 1989
(B) 1991
(C) 1994
(D) 1996
प्रश्न 75. नेलसन मंडेला के नेतृत्व वाली सरकार को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) गवर्नमेंट ऑफ द अफ्रीकन पिपुल
(B) गवर्नमेंट ऑफ नेशनल यूनिटी
(C) गवर्नमेंट ऑफ द ब्लैक पिपुल
(D) गवर्नमेंट ऑफ फ्री पिपुल
उत्तर-1 (A) महगरा
उत्तर-2 (D) केवल (iv)
उत्तर-3 (D) (i), (ii), (iii) और (iv)
उत्तर-4 (C) परुष्णी
उत्तर-5 (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
उत्तर-6 (C) शतपथ ब्राह्मण
उत्तर-7 (B) iv ii i iii
उत्तर-8 (B) iv iii ii i
उत्तर-9 (C) (i), (ii), (iii), (iv)
उत्तर-10 (C) (i), (ii) और (iii)
उत्तर-11 (D) कनगनहल्ली
उत्तर-12 (C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-13 (C) केवल (ii)
उत्तर-14 (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
उत्तर-15 (C) iv iii ii i
उत्तर-16 (C) केवल (iii)
उत्तर-17 (B) (i) और (iv) / (D) (ii) और (iv)
उत्तर-18 (C) केवल (ii)
उत्तर-19 (B) केवल (ii)
उत्तर-20 (D) i ii iii iv
उत्तर-21 (D) केवल (iii)
उत्तर-22 (C) केतु
उत्तर-23 (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
उत्तर-24 (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-25 (C) ईश्वरी प्रसाद
उत्तर-26 (D) सामंतों द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त कानूनी प्रभार
उत्तर-27 (A) (i), (ii), (iii), (iv)
उत्तर-28 (D) (ii), (iii), (i), (iv)
उत्तर-29 #
उत्तर-30 (C) बाबर ने
उत्तर-31 (A) 1/2, 1/2, 1/3, 1/2
उत्तर-32 (B) i iii ii iv
उत्तर-33 (D) खज़ाइन-उल-फुतुह
उत्तर-34 (B) खानवा की लड़ाई के बाद
उत्तर-35 #
उत्तर-36 (C) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
उत्तर-37 (C) भवन की ऊँचाई बनाए रखने के लिए
उत्तर-38 (B) मानवता की सेवा
उत्तर-39 (B) चाँदी के सिक्के
उत्तर-40 (B) मूलतः इस्लाम के प्रचार के लिए
उत्तर-41 (D) पेशवा मूलत: शाही परिषद के नहीं थे।
उत्तर-42 (C) मुगलों की केंद्रीयकरण की प्रक्रिया से संगठन के प्रतिद्वंद्वी सिद्धांतों के अस्तित्व के लिए कोई स्थान नहीं रह गया था।
उत्तर-43 (D) वह कभी भी पंथनिरपेक्ष नहीं रहा है।
उत्तर-44 (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-45 (C) हॉलवेल
उत्तर-46 (C) अंग्रेज, मराठा और हैदराबाद का निज़ाम
उत्तर-47 (B) करौली
उत्तर-48 (C) 1861
उत्तर-49 (B) लॉर्ड मोन्टेग्यू
उत्तर-50 (C) बटलर कमीशन
उत्तर-51 (A) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
उत्तर-52 (C) 1864
उत्तर-53 (C) 1882 से 1894
उत्तर-54 (A) भारत से संचित सोने का स्थानान्तरण
उत्तर-55 (B) लॉर्ड मेयो
उत्तर-56 (B) 1881
उत्तर-57 (C) i iv iii ii
उत्तर-58 (A) ii iii iv i
उत्तर-59 (D) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर-60 (B) मार्गरेट कजिन्स
उत्तर-61 (D) सत्येंद्रनाथ टैगोर
उत्तर-62 (D) वैदिक कर्मकांड
उत्तर-63 (A) वेल्स मिल्लर
उत्तर-64 (D) एम. सी. राजा
उत्तर-65 (C) डिलिवरेंस डे
उत्तर-66 (D) संपूर्णानन्द
उत्तर-67 (B) रेडक्लिफ
उत्तर-68 (C) बीकानेर
उत्तर-69 (D) iv i ii iii
उत्तर-70 (C) रनजीत गुहा
उत्तर-71 (B) अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस
उत्तर-72 (C) 1955
उत्तर-73 (B) दक्षिण अफ्रीका की रंग-भेद वाले राज का समर्थन करने के लिए पूँजीवादी देशों को तुष्ट करना।
उत्तर-74 (C) 1994
उत्तर-75 (B) गवर्नमेंट ऑफ नेशनल यूनिटी
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.