प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Sep 2013 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. हड़प्पा सभ्यता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. स्थल नगर तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से खोजे गए हैं।
2. अभिलेख विभिन्न समकालीन लिपियों में हैं।
3. उपकरण और धातुएँ यह दर्शाती हैं कि उस समय विशेषज्ञ शिल्पी थे।
4. लोथल और धोलावीरा में बन्दरगाह गोदी मिले हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं ?
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 4
(D) 4 और 2
प्रश्न 2. ऋगवेद में किन देवताओं का उल्लेख नहीं मिलता है ?
(A) इन्द्र, अग्नि, वरुण और मित्र जैसी प्राकृतिक प्रक्रियाओं वाले देवता
(B) उषा और अदीति जैसी देवियाँ
(C) अर्ध-दैविक देवी देवता यथा गंधर्व, अप्सरा और पिशाच
(D) गणेश और कार्तिकेय
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से उपनिषदों में कौन सा नहीं है ?
(A) अवतारवाद
(B) आत्मा
(C) ब्रह्म
(D) माया
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किस शिलालेख में चन्द्रगुप्त मौर्य का नाम आता है ?
(A) अशोक का कंधार शिलालेख।
(B) अशोक का ब्रह्मगिरि शिलालेख।
(C) रुद्रदामन प्रथम का जूनागढ़ शिलालेख।
(D) अशोक का मास्की शिलालेख।
प्रश्न 5. पाँचवें स्तम्भ की राजाज्ञा में अशोक ने कुछ जीवों यथा तोते, मछली, चींटी, कछुओं आदि को मारना अलंघ्य घोषित किया। यह आदेश अशोक के राज्याभिषेक के पश्चात किस वर्ष में दिया गया ?
(A) 20वें वर्ष
(B) 26वें वर्ष
(C) 30वें वर्ष
(D) 15वें वर्ष
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से संगम युग के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) इसकी ऐतिहासिकता विवादास्पद है।
(B) लगभग आठवीं शताब्दी की तमिल टीकाएँ तीन संगमों के होने की सूचना देती हैं।
(C) इस युग की कविताओं में चोल, पाण्ड्य तथा चेरों के बीच युद्ध होने के संदर्भ मिलते हैं।
(D) इसके साहित्य में राजप्रमुखों के पराक्रमों का वर्णन नहीं है।
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन सा जैनमत से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) अनेकान्तवाद
(B) गणधर
(C) पतिमोख
(D) स्यादवाद
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन सी गान्धार कला की मूर्तियों की विषय वस्तु है ?
(A) सिद्धार्थ को परिणीता की भेंट।
(B) बुद्ध को जेतवन उपवन का उपहार।
(C) बुद्ध के परिनिर्वाण का दृश्य।
(D) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 9. निम्नांकित कौन से गुप्तकालीन शिलालेख में कृष्ण और देवकी का उल्लेख है ?
(A) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख
(B) स्कन्दगुप्त का भितरी स्तम्भ लेख
(C) बुद्धगुप्त का एरण स्तम्भ शिलालेख
(D) महरौली का लौह स्तम्भ अभिलेख
प्रश्न 10. हर्ष ने प्रयाग की किस पंचवर्षीय सभा में अपना लगभग सर्वस्व दान कर दिया था ?
(A) पाँचवीं
(B) छठी
(C) सातवीं
(D) आठवीं
प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन कुषाणों के बारे में सही है ?
(A) उनके चिह्न मध्य एशिया में पाए गए।
(B) उन्होंने शायद एक प्रान्त में एक साथ दो गवर्नर नियुक्त करने की प्रथा को आरम्भ किया।
(C) गांधार कला जो उनके राज्यकाल में विकसित हुई ने बुद्ध के मानवरूप को न केवल लोकप्रिय बनाया अपितु भारतीय और विदेशी कलाओं के संगम को भी प्रोत्साहित किया।
(D) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 12. इस सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है कि पूर्व मध्यकाल के दौरान क्षेत्रीय एवं उपक्षेत्रीय स्तरों पर राज्य के निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी थी ?
(A) हरमन कुलके
(B) आर.एस. शर्मा
(C) बी. एन. दत्त
(D) डी.डी. कोसाम्बी
प्रश्न 13. निम्नांकित किस गुप्त अभिलेख में विष्णु मंदिर हेतु एक ग्राम दान दिये जाने का उल्लेख है ?
(A) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय का उदयगिरि गुफा अभिलेख
(C) कुमारगुप्त प्रथम का बिलसद स्तम्भ अभिलेख
(D) स्कन्दगुप्त का भितरी स्तम्भ अभिलेख
प्रश्न 14. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : रूद्रदामन प्रथम ने सुदर्शन झील के क्षतिग्रस्त बाँध की मरम्मत करवाई।
कारण (R) : एक सदकर्म के रूप में, उसने न कोई आपातकालीन कर लगाया और न ही लोगों से बेगार ली।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (शब्द) सूची-II (अर्थ)
(a) जजमानी प्रथा (i) कृषि योग्य भूमि
(b) काकिणी (ii) भूमि की पैमाइश
(c) क्षेत्र (iii) सेवाओं के बदले उपज के रूप में पारिश्रमिक
(d) निवर्तन (iv) ताम्र मुद्रा
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
प्रश्न 16. तिलक, एक हिंदू सेनापति, किसकी सैन्य सेवा में था ?
(A) मीर कासिम
(B) महमूद गज़नवी
(C) मोहम्मद गोरी
(D) यलदूज़
प्रश्न 17. सल्तनत काल में “खूत”, “मुकद्दम” एवं “चौधरी” शब्दों से किसका बोध होता था ?
(A) बड़े राजपूत सरदार
(B) भू-राजस्व संग्रहकर्ता
(C) ग्रामीण मध्यस्थ वर्ग
(D) न्याय विभाग के अधिकारी
प्रश्न 18. फीरोजशाह तुगलक के शासनकाल में लिए जाने वाले ‘जल कर’ को क्या कहा जाता था ?
(A) सोंधर
(B) हक्क-ए-शरब
(C) घरी
(D) चराई
प्रश्न 19. सल्तनत काल में सती प्रथा का सजीव चित्र किस यात्री ने प्रस्तुत किया ?
(A) इब्न बतूता
(B) दुराते बारबोसा
(C) अब्दुर रज्जाक
(D) ए. निकिटिन
प्रश्न 20. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक अभिकथन (A) और दूसरा तर्क (R) है :
अभिकथन (A) : अलाउद्दीन खिलजी ने आदेश दिया कि दोआब और दिल्ली की खालिसा भूमि से वसूल किया जाने वाला संपूर्ण राजस्व वस्तु के रूप में होना चाहिए।
तर्क (R) : अलाउद्दीन अपनी सेना के लिए और कीमत निर्धारण के लिए दिल्ली के लिए बड़ा अन्न भंडार चाहता था।
उपर्युक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कूट सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
प्रश्न 21. सिकन्दर लोदी के राज्यकाल से सम्बंधित निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) सिकन्दर का न्याय के प्रति लगाव शानदार था और उसने निष्पक्ष एवं तेजगति से न्याय प्रदान किया।
(B) उसने अपनी धार्मिक असहिष्णुता के कारण हिंदुओं को दण्डित किया।
(C) सिकन्दर ने आगरा को अपनी द्वितीय राजधानी बनाया।
(D) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 22. नीचे दो कथन दिए गए हैं, प्रथम को अभिकथन (A) और द्वितीय को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : सल्तनत काल में नगरीकरण की प्रक्रिया ने शिल्पियों में नगरीय केन्द्रों की ओर सामाजिक गतिशीलता को बढ़ावा दिया।
तर्क (R) : जो कारीगर और शिल्पी हिंदू सामाजिक पद्धति में निम्न समझे जाते थे, वे अब शासकीय अभिजात वर्ग के पड़ोस में रह सकते थे।
उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 23. ‘खैर उल मजलिस’ एक सूफी मलफुजात किस सूफी फकीर को समर्पित है ?
(A) कुतबुद्दीन बख्तियार काकी
(B) नसीरूद्दीन महमूद चिराग-ए-दिल्ली
(C) मुहम्मद गेसू दराज़
(D) बाबा हय्यात कलन्दर
प्रश्न 24. दु-अस्पा सिह-अस्पा को मुगल मनसबदारी व्यवस्था में किसने प्रारम्भ किया ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
प्रश्न 25. तम्बाकू का प्रयोग उत्तरी भारत में अकबर के राज्यकाल में प्रारम्भ हुआ एवं व्यापक प्रयोग हुआ। इसके खतरे को भाँपते हुए, इस पर किस शासक द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया ?
(A) बादशाह अकबर
(B) बादशाह जहाँगीर
(C) बादशाह शाहजहाँ
(D) बादशाह औरंगजेब
प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) मार्को पोलो – पुर्तगाली
(B) पेट्रो डेला वेले – इटालवी
(C) विलियम हॉकिन्स – अंग्रेज
(D) फ्राँको बर्नियर – फ्राँसीसी
प्रश्न 27. निम्नलिखित में से कौन से शब्द का अर्थ मुद्रा परिवर्तक (money changer ) है ?
(A) इजारेदार
(B) पटेल
(C) सर्राफ
(D) वजहदार
प्रश्न 28. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किसने बूढ़ी औरतों के नौजवानों से विवाह को अस्वीकृत करते हुए कहा ” यह सभी प्रकार की शालीनता के विरुद्ध है” ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगज़ेब
प्रश्न 29. शहजादा दारा शिकोह अपनी किस रचना में इस्लामी सूफी अवधारणाओं की तुलना हिंदू दार्शनिक दृष्टिकोण से करता है ?
(A) सकिनात-उल-औलिया
(B) कवायद-ए-सल्तनत-ए-शाहजहाँ
(C) मज़मा-उल बहरेन
(D) शाहनामा-ए-मुनव्वर-कलाम
प्रश्न 30. मराठों द्वारा गुजरात और मालवा पर विजय प्राप्त करने के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) मराठों की चौथ और सरदेशमुखी लेने की परम्परा ने गुजरात और मालवा में औपचारिक रूप धारण कर लिया।
(B) बाद में मराठों का चौथ और सरदेशमुखी लेने का दावा भू भाग की माँग में बदल गया।
(C) प्रान्तों को मराठा सरदारों में प्रभाव क्षेत्र के अनुसार विभाजित किया गया।
(D) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 31. फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना भारत के साथ व्यापार करने के लिए किसके संरक्षण में की गई थी ?
(A) लुइस – XIII
(B) लुइस – XIV
(C) लुइस – XV
(D) लुइस – XVI
प्रश्न 32. प्लासी की लड़ाई के बाद निम्नलिखित बयान किसने दिया ?
“ब्रिटेन को अपना कोई लाभ उठाने से पूर्व, भारत के लोगों को समृद्ध बनाना होगा। ब्रिटेन का भारत पर राज्य का अधिकार जैसा कि उसके नेताओं का मानना था, वैध हो सकता है लेकिन केवल न्यायिक शासन द्वारा।”
(A) वारेन हेस्टिंग्ज
(B) एडमण्ड बर्क
(C) राबर्ट क्लाइव
(D) कार्नवालिस
प्रश्न 33. ब्रह्म समाज ने सामाजिक सुधार कार्यक्रम के रूप में निम्नलिखित में से किसको नहीं अपनाया ?
(A) आधुनिक शिक्षा का प्रसार
(B) वेदों के निभ्रांन्ति का विचार
(C) मूर्तिपूजा का विरोध
(D) युक्तियुक्त नैतिकता
प्रश्न 34. वर्ष 1837 में लार्ड ऑकलैंड ने अलेक्जेंडर बुर्नीज को निम्नलिखित में से किसमें अंग्रेज राजदूत बनाकर भेजा था ?
(A) बलूचिस्तान
(B) सिंध
(C) काबुल
(D) कंधार
प्रश्न 35. प्रेस अधिनियम की सेंसर व्यवस्था निम्नलिखित में से किस वर्ष पारित की गई थी ?
(A) 1773
(B) 1774
(C) 1793
(D) 1799
प्रश्न 36. निम्नलिखित में से वह एक संस्था कौन सी थी जो बीसवीं शताब्दी के प्रारम्भ में राष्ट्रीय शिक्षा आन्दोलन से सम्बंधित नहीं थी ?
(A) सतीशचन्द्र मुखर्जी भगबत चतुष्पदी
(B) ब्रह्म बन्दोपाध्याय सारस्वत आयतन
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर का शान्ति निकेतन आश्रम
(D) बरीन्द्र कुमार घोष की अनुशीलन अनुष्ठान समिति
प्रश्न 37. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं । प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : अंग्रेजों ने भारत में भिन्न रणनीतियों पर विचार किया। किसी भी समय भारत के प्रति उनकी दृष्टि किसी सुसंगत विचारों के एकल समूह से ज्ञात नहीं थी।
तर्क (R) : भारत के बारे में ज्ञान उत्पादन के अपने चिर संकल्प के बावजूद, अंग्रेजों ने किसी भी समय अपने शाही उद्यम के लिए स्पष्ट विचारधारा के लिए कुछ प्रयास किया।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(C) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(D) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
प्रश्न 38. आधुनिक तेलुगु साहित्य का प्रवृत्ति – प्रतिष्ठापक कौन बना था ?
(A) राय बहादुर वीरेसा लिंगम् पेंटुलु
(B) नंदूरी वेंकट सुब्बाराव
(C) कोक्कण्डा वेंकटरत्नम् पेंटुलु
(D) गरमेल्ला सत्यनारायण
प्रश्न 39. दादाभाई नौरोजी को बड़ोदा राज्य में किस पद पर नियुक्त किया गया था ?
(A) खजांची
(B) मंत्री
(C) दीवान
(D) कलेक्टर
प्रश्न 40. थियोसोफिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की प्रमुख श्रीमती एनी बेसेंट थी :
(A) एक अंग्रेज महिला
(B) एक अमरिकी महिला
(C) एक यूरोपीय महिला
(D) एक आइरिश महिला
प्रश्न 41. प्राचीन स्मारक परिरक्षण अधिनियम निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में पारित किया गया था ?
(A) लार्ड कर्ज़न
(B) एल्गिन-II
(C) लार्ड लिटन
(D) लार्ड रिपन
प्रश्न 42. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन) सूची – II (अध्यक्ष)
(a) लखनऊ अधिवेशन, 1916 (i) हकीम अज़मल खान
(b) दिल्ली अधिवेशन, 1918 (ii) सी.आर. दास
(c) अहमदाबाद अधिवेशन, 1920 (iii) मदन मोहन मालवीय
(d) गया अधिवेशन, 1922 (iv) अम्बिका चरण मजूमदार
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (ii) (iv) (iii) (i)
प्रश्न 43. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं। प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार 1919 ने लखनऊ समझौते की पूरी तरह अवहेलना की।
तर्क (R) : टर्की की पराजय ने इस्लाम के खतरे की पूर्व शंका प्रस्तुत कर दी और मुस्लिम नेतृत्व के प्रति जनसमर्थन जुटाने के लिए खिलाफत आन्दोलन प्रारम्भ किया गया।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(C) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(D) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
प्रश्न 44. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किस वर्ष फांसी दी गई थी ?
(A) 1929
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1935
प्रश्न 45. आधुनिक इतिहासकारों में पूर्वाग्रह की भावना बढ़ती जा रही है, क्योंकि
(A) लेखन में सम्प्रदायवाद बढ़ता जा रहा है।
(B) आँकड़ों की संकीर्ण व्याख्या की जा रही है।
(C) लेखन में क्षेत्रवाद और पूर्वधारणाएँ।
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं।
प्रश्न 46. निम्नलिखित में से यह किसने कहा था कि “बुरा इतिहास अहानिकारक इतिहास नहीं है। यह खतरनाक है। स्पष्ट रूप से अहानिकारक की- बोर्ड पर टाइप किया गया वाक्य मृत्यु का वाक्य भी हो सकता है ?
(A) ई. एच. कार
(B) इरिक होब्सबॉम
(C) आर. जी. कोलिंगवुड
(D) मार्क ब्लॉक
प्रश्न 47. निम्नलिखित में से यह टिप्पणी किसने की थी कि ” इतिहास की विषय वस्तु क्रांति, रीति रिवाज या संस्कृति जैसे सामान्य तथ्य या युद्ध या महान व्यक्तित्व जैसे तथ्य विशेष नहीं है लेकिन यह विचार है ।” ?
(A) ई. एच. कार
(B) आर. जी. कोलिंगवुड
(C) लार्ड एक्टॉन
(D) अर्नेस्ट बेर्नहीम
प्रश्न 48. निम्नलिखित में से कौन मध्यवर्ती (सब आल्टर्न) इतिहास लेखन की विचारधारा से संबंधित नहीं है ?
(A) रंजीत गुहा
(B) डेविड अर्नोल्ड
(C) बिपिन चंद्रा
(D) ज्ञान पांडेय
प्रश्न 49. वर्ष 1974 में न्यूक्लियर क्लब के सदस्य के रूप में भारत की स्थिति का स्वागत करने वाला एकमात्र देश था :
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) यू.के.
प्रश्न 50. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता राष्ट्रमंडल के संबंध में सही नहीं है ?
(A) राष्ट्रमंडल न तो संघ है और न ही परिसंघ।
(B) राष्ट्रमंडल की स्वैच्छिक विशेषता राष्ट्रों के सदस्य न बने रहने के अधिकार से साबित होती है।
(C) यह एक मान्यता प्राप्त सांविधिक संगठन है।
(D) इसकी कोई केंद्रीय सत्ता और सदस्यों में शक्ति का विभाजन नहीं है।
उत्तर-1 (B) 1 और 3
उत्तर-2 (D) गणेश और कार्तिकेय
उत्तर-3 (A) अवतारवाद
उत्तर-4 (C) रुद्रदामन प्रथम का जूनागढ़ शिलालेख।
उत्तर-5 (B) 26वें वर्ष
उत्तर-6 (D) इसके साहित्य में राजप्रमुखों के पराक्रमों का वर्णन नहीं है।
उत्तर-7 (C) पतिमोख
उत्तर-8 (D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-9 (B) स्कन्दगुप्त का भितरी स्तम्भ लेख
उत्तर-10 (B) छठी
उत्तर-11 (D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-12 (A) हरमन कुलके
उत्तर-13 (D) स्कन्दगुप्त का भितरी स्तम्भ अभिलेख
उत्तर-14 (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
उत्तर-15 (C) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-16 (B) महमूद गज़नवी
उत्तर-17 (C) ग्रामीण मध्यस्थ वर्ग
उत्तर-18 (B) हक्क-ए-शरब
उत्तर-19 (A) इब्न बतूता
उत्तर-20 (D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
उत्तर-21 (A) और (C)
उत्तर-22 (A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
उत्तर-23 (B) नसीरूद्दीन महमूद चिराग-ए-दिल्ली
उत्तर-24 (C) जहाँगीर
उत्तर-25 (B) बादशाह जहाँगीर
उत्तर-26 (A) मार्को पोलो – पुर्तगाली
उत्तर-27 (C) सर्राफ
उत्तर-28 (B) अकबर
उत्तर-29 (C) मज़मा-उल बहरेन
उत्तर-30 (D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-31 (B) लुइस – XIV
उत्तर-32 (B) एडमण्ड बर्क
उत्तर-33 (B) वेदों के निभ्रांन्ति का विचार
उत्तर-34 (C) काबुल
उत्तर-35 (D) 1799
उत्तर-36 (D) बरीन्द्र कुमार घोष की अनुशीलन अनुष्ठान समिति
उत्तर-37 (C) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
उत्तर-38 (A) राय बहादुर वीरेसा लिंगम् पेंटुलु
उत्तर-39 (C) दीवान
उत्तर-40 (D) एक आइरिश महिला
उत्तर-41 (A) लार्ड कर्ज़न
उत्तर-42 (A) (iv) (iii) (i) (ii)
उत्तर-43 (A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-44 (C) 1931
उत्तर-45 (D) उपर्युक्त सभी सही हैं।
उत्तर-46 (B) इरिक होब्सबॉम
उत्तर-47 (B) आर. जी. कोलिंगवुड
उत्तर-48 (C) बिपिन चंद्रा
उत्तर-49 (B) फ्रांस
उत्तर-50 (C) यह एक मान्यता प्राप्त सांविधिक संगठन है।
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.