UGC NET History (Paper-2) June 2012 Solved Paper In Hindi

प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) June 2012 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।  

प्रश्न 1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?

(A) निम्न पुरापाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण

(B) उच्च पुरापाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण

(C) मध्यपाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण

(D) नवपाषाण काल : खाद्य उत्पादन

प्रश्न 2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I                  सूची -II

(a) सराय खोला                  (i) हरियाणा

(b) तरखानवाला डेरा                  (ii) पाकिस्तान

(c) कुनाल                  (iii) राजस्थान

(d) शिकरपुर                  (iv) गुजरात

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iii) (i) (iv)

(B) (i) (ii) (iii) (iv)

(C) (ii) (iv) (iii) (i)

(D) (i) (ii) (iv) (iii)

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही हैं ?

(A) शैलाश्रय : लंघनाज

(B) लघु पाषाण : महदहा

(C) बूचड़खाने से सम्बंधित स्थल : लेखकिया

(D) प्रस्तर उपकरण बनाने की कार्यशाला : इसमपुर

प्रश्न 4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें:

सूची-I                  सूची -II

(a) ऋग्वेद                  (i) वाजसनेयी

(b) यजुर्वेद                  (ii) शाकल

(c) सामवेद                  (iii) शौनक

(d) अथर्ववेद                  (iv) कौथुम

कूट: (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iv) (iii) (ii)

(B) (ii) (i) (iv) (iii)

(C) (i) (iii) (ii) (iv)

(D) (iii) (iv) (i) (ii)

प्रश्न 5. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची – I                  सूची – II

(a) दीघ निकाय                  (i) धम्मपद

(b) खुद्दक निकाय                  (ii) महापरिनिब्बानम सुत्त

(c) विनय पिटक                  (iii) कथावस्तु

(d) अभिधम्म पिटक                  (iv) खंधक

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (i) (iv) (iii)

(B) (iii) (ii) (iv) (i)

(C) (i) (ii) (iii) (iv)

(D) (iii) (iv) (ii) (i)

प्रश्न 6. मेगस्थनीज की ‘इण्डिका’ परवर्ती ग्रीक यात्रियों के विवरणों में सुरक्षित थी। निम्नलिखित ग्रीक यात्री विवरणों में से किसका विवरण ‘इण्डिका’ से सम्बद्ध नहीं हैं :

(A) टेसियस

(B) स्ट्रेबो

(C) एरियन

(D) प्लीनी

प्रश्न 7. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?

(A) शिलालेख : सारनाथ

(B) लघु शिलालेख : बहापुर

(C) स्तम्भ लेख : रामपुरवा

(D) लघुस्तम्भ लेख : साँची

प्रश्न 8. निम्नलिखित आरोहण क्रम की प्रशासनिक संरचना में से किसका क्रम सही है ?

(A) द्रोणमुख, स्थानीय, संग्रहण, कर्वतिक

(B) स्थानीय, कर्वतिक, द्रोणमुख, संग्रहण

(C) स्थानीय, द्रोणमुख, कर्वतिक, संग्रहण

(D) स्थानीय, द्रोणमुख, संग्रहण, कर्वतिक

प्रश्न 9. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या हैं ?

(a) द पेरिप्लस ऑफ द एरिथ्रियन सी

(b) कास्मॉस इण्डिकोप्लेटस

(c) टोलेमी की ज्योग्राफी

(d) मेगस्थनीज की इण्डिका

निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिये :

(A) (a) (b) (c) (d)

(B) (a) (c) (d) (b)

(C) (d) (a) (c) (b)

(D) (c) (d) (a) (b)

प्रश्न 10. सूची – 1 को सूची – II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची – I                  सूची – II

(a) अगादाक्लीज                  (i) बुद्ध

(b) कडफिसेस I                  (ii) संकर्षण

(c) विमकडफिसेस                  (iii) अतश

(d) कनिष्क I                  (iv) शिव

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (i) (iv) (iii)

(B) (i) (iv) (iii) (ii)

(C) (iii) (i) (ii) (iv)

(D) (iv) (iii) (ii) (i)

प्रश्न 11. निम्नलिखित साक्ष्यों में से कौन सा रामगुप्त सम्बंधी परवर्ती साक्ष्य नहीं है ?

(A) सोमेश्वर का मानसोल्लास

(B) हर्षचरित पर शंकरार्य की टीका

(C) अबुल हसन अली का मजमत-उल-तवारीख

(D) अमोघवर्ष का संजान ताम्रपत्र

प्रश्न 12. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरें को कारण (R) कहा गया है :

(A) : उत्तर गुप्तकालीन कृषक मुख्य रूप से शूद्र वर्ण के माने गए।

(R) : गुप्तोत्तर युग में जनजातियों का बड़े पैमाने पर जाति – व्यवस्था में समावेश हुआ।

उपरोक्त कथनों का अध्ययन कर निम्न उत्तरों में से सही उत्तर चुनें :

(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

(B) (A) सही है, किन्तु (R) सही नहीं हैं।

(C) (A) सही नहीं है, किन्तु (R) सही है।

(D) (A) एवं (R) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 13. नाथमुनि ने आलवार कविताओं का संग्रह किस ग्रंथ में किया है ?

(A) पेरियपुराणम्

(B) तिरुमुरै

(C) नलयिर दिव्य प्रबंधन्

(D) तिरुतोण्डल तिरुवन्तति

प्रश्न 14. मादेवी किस वंश की रानी थी, पहचानिये :

(A) बादामी के चालुक्य

(B) मदुरा के पाण्ड्य

(C) वारंगल के काकतीय

(D) वेंगी के पूर्वी चालुक्य

प्रश्न 15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें:

सूची-I                  सूची-II

(a) कीर्तिवर्मन                  (i) वातापि

(b) सिंहविष्णु                  (ii) तंजौर

(c) दन्तिवर्मन                  (iii) कांचिपुरम्

(d) विजयालय                  (iv) मान्यखेट

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iv) (iii) (ii) (i)

(B) (ii) (iii) (iv) (i)

(C) (iii) (i) (ii) (iv)

(D) (i) (iii) (iv) (ii)

प्रश्न 16. निम्नांकित प्राचीन साहित्यिक ग्रंथों में से किसमें चित्रकला संबन्धित एक स्वतंत्र अध्याय है ?

(A) पंचसिद्धान्तिका

(B) विष्णुधर्मोत्तर पुराण

(C) पंचतन्त्र

(D) नाट्यशास्त्र

प्रश्न 17. निम्नलिखित में से चोल वंश का राजस्व अधिकारी कौन था ?

(A) ऑलनायक

(B) शेरुन्दरम्

(C) वरित्योत्तगक्क

(D) पेरुमक्कल

प्रश्न 18. निम्नलिखित कथनों में से कौन से कथन असत्य हैं ?

(i) बलबन की मृत्यु के पश्चात् उसके पुत्र बुग़रा खान ने लखनौती में सार्वभौम सत्ता धारण की।

(ii) अलाऊद्दीन खिलजी ने अपनी सत्ता को बँगाल तक विस्तृत किया।

(iii) सन् 1324 में गियासुद्दीन तुगलक ने बंगाल का दिल्ली सल्तनत में विलय कर लिया।

(iv) शम्सुद्दीन इलियास शाह के शासन काल में फिरोज़शाह तुग़लक ने बंगाल पर दो बार आक्रमण किया।

निम्न कूटों में से सही कूट का चयन कीजिये :

(A) (ii) (iii) (iv)

(B) (ii) (iv)

(C) (ii) (iii)

(D) (iii) (iv)

प्रश्न 19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची – I                 सूची – II

(a) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती                  (i) दिल्ली

(b) शेख बहाऊद्दीन जकरिया                  (ii) अजोधन

(c) शेख फरीदुद्दीन मसूद गंज ए शकर                  (iii) मुल्तान

(d) शेख निज़ामुद्दीन औलिया                 (iv) अजमेर

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (iv) (ii) (i)

(B) (iii) (ii) (iv) (i)

(C) (iv) (iii) (ii) (i)

(D) (iv) (ii) (iii) (i)

प्रश्न 20. मुहम्मद तुगलक के शासन क्षेत्र के लिये ‘हिंद एवं सिंध’ शब्द का प्रयोग किसने किया ?

(A) जियाउद्दीन बरनी

(B) अब्दल मलिक इसामी

(C) इब्न बतूता

(D) याहिया बिन अहमद सिरहिंदी

प्रश्न 21. महमूद गावाँ ने बहमनी अमीर वर्ग की शक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाए ?

(i) उनके भूमि अनुदानों के आकार को कम कर दिया

(ii) उसने राज्य के प्रत्यक्ष अधिकार क्षेत्र में आने वाले भू क्षेत्र को विस्तृत किया

(iii) उसने गवर्नरों को एक से अधिक किलों पर नियन्त्रण रखने की अनुमति नहीं दी

(iv) उसने भूमि लगान की दर को बढ़ा दिया

निम्न कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिये :

(A) (i) (iv) (iii)

(B) (i) (ii) (iii)

(C) (iii) (iv) (ii)

(D) (i) (iii) (iv)

प्रश्न 22. निम्नलिखित को सही कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :

(i) चैतन्य

(ii) एकनाथ

(iii) सूरदास

(iv) तुलसीदास

(A) (ii) (i) (iii) (iv)

(B) (i) (ii) (iii) (iv)

(C) (i) (ii) (iv) (iii)

(D) (i) (iii) (ii) (iv)

प्रश्न 23. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : सैन्य दृष्टि से फिरोज़ शाह तुग़लक का शासन अविशिष्ट था।

कारण (R) : वह नगरकोट के शासक को अपने आधीन करने में असफल रहा।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R) (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।

(D) (A) असत्य है, लेकिन (R) सत्य है।

प्रश्न 24. किसके कथनानुसार मुगल हरम ‘सच्चरित्रता का मंडप’ था ?

(A) निज़ामुद्दीन अहमद

(B) अबुल फजल

(C) गुलबदन बेगम

(D) अब्दुल हमीद लाहौरी

प्रश्न 25. मुगल प्रशासनिक व्यवस्था में मीरबख्शी का क्या पद था ?

(A) मुगल सेना का प्रमुख सेनाध्यक्ष

(B) शाही टकसाल का प्रभारी

(C) खजाने का प्रभारी मंत्री

(D) प्रमुख वेतनाधिकारी

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक सुधार अकबर द्वारा नहीं किया गया ?

(A) विधवा विवाह को वैधता प्रदान करना

(B) विवाह का पंजीकरण

(C) सती प्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध

(D) खतना करने की आयु सीमा बारह वर्ष करना

प्रश्न 27. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य हैं ?

(A) मुग़लकालीन भारत में नील का उत्पादन दिल्ली एवं आगरा प्रान्तों तक सीमित था।

(B) मदद ए माश अनुदानों को औरंगज़ेब ने वंशानुगत बना दिया।

(C) जहाँगीर ने अलतमग़ा जागीरों के स्थानान्तरण की प्रथा आरम्भ की।

(D) काश्मीर में भू राजस्व निर्धारण की ज़ब्ती प्रणाली को लागू किया गया।

प्रश्न 28. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं निम्न कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I                  सूची -II

(a) मासीर ए जहाँगीरी                  (i) मोतमिदखान

(b) इकबाल नामा-ए-जहाँगीरी                  (ii) साकी मुसतैद खान

(c) मासीर ए आलमगीरी                  (iii) ख्वाजा कामगार ग़ैरतखान

(d) फुतुहात ए आलमगीरी                  (iv) ईसरदास नागर

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iii) (ii) (iv)

(B) (iii) (i) (ii) (iv)

(C) (ii) (iii) (i) (iv)

(D) (i) (ii) (iii) (iv)

प्रश्न 29. निम्न घटनाओं को सही कालक्रम में व्यवस्थित कीजिए:

(i) मुगलों का बल्ख पर अधिकार

(ii) माहवारी समानुपात प्रणाली का प्रारंभ

(iii) निजामशाही का अंत

(iv) बीजापुर एवं गोलकुंडा से मुगलों की संधि

(A) (ii) (iii) (iv) (i)

(B) (iii) (ii) (i) (iv)

(C) (iv) (iii) (ii) (i)

(D) (ii) (iv) (i) (iii)

प्रश्न 30. निम्नलिखित को सही कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए :

(i) शहजादे अकबर का दक्कन पलायन

(ii) औरंगजेब द्वारा गोलकुंडा की विजय

(iii) शाइस्ताखाँ का चित्तगांग पर अधिकार

(iv) गुरु गोबिंदसिंह द्वारा खालसा की स्थापना

निम्न कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (i) (iii) (ii) (iv)

(B) (iii) (i) (ii) (iv)

(C) (ii) (iv) (iii) (i)

(D) (i) (iii) (iv) (ii)

प्रश्न 31. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : सत्तरहवीं शताब्दी के अन्त तक इंगलिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने पुर्तगाली और डच व्यापारिक प्रतिद्वन्द्वियों को अपने मार्ग से हटा दिया।

कारण (R) : इंगलिश व्यापारी उच्च कोटि के माल को सस्ती दरों पर बेचते थे।

उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये :

(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या हैं।

(B) (A) और (R) दोनों सत्य है, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है।

(D) (A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।

प्रश्न 32. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : औरंगज़ेब के शासनकाल के उत्तरार्ध में मुगल अमीर वर्ग में राजपूत मनसबदारों की संख्या में कमी आई।

कारण (R) : औरंगज़ेब ने दक्कन से आए अमीरों को बड़ी संख्या में जागीरें प्रदान की।

उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये :

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सही हैं, लेकिन (R) असत्य है।

(D) (A) असत्य है, किन्तु (R) सही हैं।

प्रश्न 33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I (पुस्तक)                  सूची -II (लेखक)

(a) इन्डियन पेन्टिंग अँडर दी मुगल्स                  (i) अशोक कुमार दास

(b) आर्किटेक्चर ऑफ मुगल इन्डिया                  (ii) मोती चन्द्र

(c) दी टेक्निक ऑफमुगल पेंटिंग                  (iii) पर्सी ब्राऊन

(d) मुगल पेंटिंग ड्यूरिंग जहाँगीरज़ टाइम                  (iv) केथरीन बी. एशर

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (i) (iii)(iv)

(B) (iii) (ii) (iv) (i)

(C) (iv) (ii) (i) (iii)

(D) (iii) (iv) (ii) (i)

प्रश्न 34. अठाहरवी शताब्दी के मुगल सम्राटों के नाम पर विचार कीजिए:

(i) आलमगीर द्वितीय

(ii) अहमदशाह

(iii) जहांदार शाह

(iv) मुहम्मद शाह

निम्न में से कौन सा अनुक्रम सही कालक्रम को प्रदर्शित करता है ?

(A) (ii) (i) (iii) (iv)

(B) (i) (ii) (iii) (iv)

(C) (iii) (iv) (ii) (i)

(D) (iii) (iv) (i) (ii)

प्रश्न 35. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक का नाम अभिकथन (A) और दूसरे का कारण (R) दिया गया है :

अभिकथन (A): 1857 के विद्रोह का ब्रिटिश द्वारा दमन कर दिया गया था।

कारण (R) : कुछ को छोड़ कर जैसे कि झांसी की रानी, बहुत कम भारतीय शासकों ने इस विद्रोह में भाग लिया।

उपर्युक्त कथन को पढ़ें और नीचे दिये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :

(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) और (R) दोनों मिथ्या है।

(D) (A) सत्य है, परन्तु (R) मिथ्या है।

प्रश्न 36. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :

अभिकथन (A) : डाक्टर ऐनी बेसेन्ट ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध स्वराज शासन आन्दोलन संगठित किया।

कारण (R) : वह भारत की जनता के सभी वर्गों को धार्मिक चिन्तन से ऊपर एकल राजनीतिक नारे के आधार पर संगठित करना चाहती थी।

उपर्युक्त दोनों कथनों को पढ़ें और नीचे दिये कूटों से उत्तर का चयन कीजिये –

(A) (A) सही है, परन्तु (R) सही नहीं है।

(B) (A) सही नही है, परन्तु (R) सही है।

(C) (A) और (R) दोनों सही नही हैं।

(D) (A) सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।

प्रश्न 37. रॉबर्ट क्लाइव ने मुगल शासक से बंगाल, बिहार और ओड़िसा की दीवानी किस वर्ष में स्वीकार की थी ?

(A) 1761

(B) 1765

(C) 1778

(D) 1781

प्रश्न 38. बेसिन सन्धि (1802) किस किस के बीच हुई थी ?

(A) इंगलिश और पेशवा बाजीराव II

(B) इंगलिश और टीपू सुल्तान

(C) इंगलिश और होल्कर

(D) इंगलिश और गायकवाड

प्रश्न 39. ऐनी बेसेन्ट द्वारा प्रारम्भ किया गया स्वराज शासन आन्दोलन का लक्ष्य क्या था ?

(A) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार

(B) भारतीय जनता को शिक्षित करना

(C) भारत के लिये स्वशासन प्राप्त करना

(D) प्रशासन में ब्रिटिश एकाधिकार के विरुद्ध आन्दोलन करना

प्रश्न 40. ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा स्थापित कारखानों के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन सा एतिहासिक क्रम सही हैं ?

(i) सूरत

(ii) मसुलिपट्नम

(iii) हुगली

(iv) बालासोर

(A) (i) (ii)(iii) (iv)

(B) (ii) (i) (iv) (iii)

(C) (iii) (iv) (i) (ii)

(D) (iv) (iii) (i) (ii)

प्रश्न 41. इंडियन नेशनल (भारतीय राष्ट्रीय) कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) सरोजनी नायडू

(B) ऐनी बेसेन्ट

(C) सुचेता कृपलानी

(D) मैडम कामा

प्रश्न 42. पॉवर्टी एण्ड अन- ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(A) दादाभाई नारौजी

(B) आर. सी. दत्त

(C) चार्ल्स वुड

(D) एम. एन. रॉय

प्रश्न 43. भारतीय इतिहास में अगस्त 8, 1942 का दिन किस लिये महत्त्वपूर्ण हैं?

(A) सुभाष चन्द्र बोस द्वारा सिंगापुर में इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना

(B) औपनिवेशिक राज्य के लिये क्रिप्प के प्रस्ताव

(C) महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया असहयोग आन्दोलन

(D) महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया भारत छोड़ो आन्दोलन

प्रश्न 44. कौन सा सही मेलित है :

(A) “करो या मरो” – जवाहरलाल नेहरू

(B) “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” – महात्मा गाँधी

(C) “मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें स्वतन्त्रता दूंगा” – सुभाषचन्द्र बोस

(D) “अहिंसा के जरिये स्वतन्त्रता हमारा लक्ष्य होना चाहिये” – बी. जी. तिलक

प्रश्न 45. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और नीचे दिये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I                  सूची -II

(a) फ्रीडम ऐट मिडनाईट                  (i) कॉलिन्स एण्ड लेपियर

(b) दी स्टोरी ऑफ दी इंटिग्रेशन इंडियन स्टेटस्                  (ii) सी.पी. रामास्वामी अय्यर

(c) ट्रावनकोर दीवान                  (iii) वी.पी. मैनन

(d) सेक्रेटरी ऑफ स्टेट                  (iv) पैथिक लॉरेन्स

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iii) (ii) (iv)

(B) (iii) (ii) (i) (iv)

(C) (iv) (iii) (ii) (i)

(D) (ii) (iv) (iii) (i)

प्रश्न 46. निम्नांकित वाइसरॉयों का सही कालानुक्रमिक क्रम क्या है ?

(i) नोर्थ ब्रुक

(ii) मिंटो

(iii) लिनलिथगो

(iv) मेयो

(A) (iv) (i) (ii) (iii)

(B) (ii) (iii) (i) (iv)

(C) (i) (ii) (iii) (iv)

(D) (iii) (iv) (ii) (i)

प्रश्न 47. निम्नलिखित को क्रमानुसार व्यवस्थित करते हुए दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(i) सेन्ट थोम युद्ध

(ii) पिंडारी युद्ध

(iii) बक्सर युद्ध

(iv) चंदुर्थी का युद्ध

(A) (i) (iv) (iii) (ii)

(B) (iv) (iii) (ii) (i)

(C) (i) (ii) (iii) (iv)

(D) (iv) (ii) (iii) (i)

प्रश्न 48. सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I                  सूची -II

(a) कर्नल टॉड                  (i) मेमोयर ऑफ सेन्ट्रल इंडिया

(b) जान मॉलकम                  (ii) एनल्स एण्ड एंटिक्विटीस ऑफ राजस्थान

(c) सी. आर. विलसन                  (iii) हिस्टोरिकल स्केचिस ऑफ साऊथ इंडिया

(d) एम. विल्कस्                  (iv) अर्लि एनल्स ऑफ दी इंगलिश इन बंगाल

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (i) (iv) (iii)

(B) (ii) (iii) (iv) (i)

(C) (i) (iv) (iii) (ii)

(D) (iii) (i) (ii) (iv)

प्रश्न 49. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और नीचे दिये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I                  सूची-II

(a) पंजाब टिनेन्सी एक्ट                  (i) 1883

(b) दी इलबर्ट बिल                  (ii) 1868

(c) हंटर आयोग                  (iii) 1921

(d) चैम्बर ऑफ प्रिंसेस                  (iv) 1882

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iii) (i) (iv)

(B) (i) (ii) (iv) (iii)

(C) (iv) (ii) (iii) (i)

(D) (ii) (i) (iv) (iii)

प्रश्न 50. निम्नलिखित विचारधाराएँ जो अलग अलग समय में उभर कर आई उन्हें क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :

(i) एन्लाईटनमेंट हिस्टोरियोग्राफी

(ii) चर्च हिस्टोरियोग्राफी

(iii) एनाल्स हिस्टोरियोग्राफी

(iv) सबाल्टर्न हिस्टोरियोग्राफी

निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(A) (i) (iii) (iv) (ii)

(B) (ii) (iii) (i) (iv)

(C) (ii) (i) (iii) (iv)

(D) (i) (ii) (iv) (iii)

 

उत्तर-1                  (C) मध्यपाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण

उत्तर-2                  (A) (ii) (iii) (i) (iv)

उत्तर-3                  (D) प्रस्तर उपकरण बनाने की कार्यशाला : इसमपुर

उत्तर-4                  (B) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-5                  (A) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-6                  (A) टेसियस

उत्तर-7                  (A) शिलालेख : सारनाथ

उत्तर-8                  (C) स्थानीय, द्रोणमुख, कर्वतिक, संग्रहण

उत्तर-9                  (C) (d) (a) (c) (b)

उत्तर-10                  (A) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-11                  (A) सोमेश्वर का मानसोल्लास

उत्तर-12                  (A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

उत्तर-13                  (C) नलयिर दिव्य प्रबंधन्

उत्तर-14                  (C) वारंगल के काकतीय

उत्तर-15                  (D) (i) (iii) (iv) (ii)

उत्तर-16                  (B) विष्णुधर्मोत्तर पुराण

उत्तर-17                  (D) पेरुमक्कल

उत्तर-18                  (B) (ii) (iv)

उत्तर-19                  (C) (iv) (iii) (ii) (i)

उत्तर-20                  (C) इब्न बतूता

उत्तर-21                  (B) (i) (ii) (iii)

उत्तर-22                  (A) (ii) (i) (iii) (iv)

उत्तर-23                  (C) (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।

उत्तर-24                  (A) निज़ामुद्दीन अहमद

उत्तर-25                  (D) प्रमुख वेतनाधिकारी

उत्तर-26                  (C) सती प्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध

उत्तर-27                  (B) मदद ए माश अनुदानों को औरंगज़ेब ने वंशानुगत बना दिया।

उत्तर-28                  (B) (iii) (i) (ii) (iv)

उत्तर-29                  (A) (ii) (iii) (iv) (i)

उत्तर-30                  (B) (iii) (i) (ii) (iv)

उत्तर-31                  (C) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है।

उत्तर-32                  (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

उत्तर-33                  (D) (iii) (iv) (ii) (i)

उत्तर-34                  (C) (iii) (iv) (ii) (i)

उत्तर-35                  (A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

उत्तर-36                  (D) (A) सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।

उत्तर-37                  (B) 1765

उत्तर-38                  (A) इंगलिश और पेशवा बाजीराव II

उत्तर-39                  (C) भारत के लिये स्वशासन प्राप्त करना

उत्तर-40                  (B) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-41                   (B) ऐनी बेसेन्ट

उत्तर-42                  (A) दादाभाई नारौजी

उत्तर-43                  (D) महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया भारत छोड़ो आन्दोलन

उत्तर-44                  (C) “मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें स्वतन्त्रता दूंगा” – सुभाषचन्द्र बोस

उत्तर-45                  (A) (i) (iii) (ii) (iv)

उत्तर-46                  (A) (iv) (i) (ii) (iii)

उत्तर-47                  (A) (i) (iv) (iii) (ii)

उत्तर-48                  (A) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-49                  (D) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-50                  (C) (ii) (i) (iii) (iv)

 

Legal Notice

This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top