प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) June 2009 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से किस का सम्बन्ध पुरा – पाषाणकाल से नहीं है ?
(A) मोंगोलायड
(B) होमो सेपियन्स
(C) होमो सेपियन्स सेपियन्स
(D) होमो इरैक्टस
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से किस का सम्बन्ध मध्यपाषाण युग से नहीं है ?
(A) शिकार करना – बटोरना
(B) पशुओं को पालतू बनाना
(C) पौधों को पालना
(D) उद्यान विज्ञान
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से किस का सम्बन्ध नव पाषाण युग से नहीं है ?
(A) पौधों को पालना
(B) लौह
(C) स्थिर वास
(D) प्रारम्भिक ग्रामीण बस्ती
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किस का सम्बन्ध नव नगरीकरण से नहीं है ?
(A) नगर योजना
(B) गढ़ी
(C) सुरक्षा दीवार
(D) सिक्के
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से किस का सम्बन्ध महापाषाण से नहीं है ?
(A) चरागाह वाद
(B) राख के टीले
(C) लौह उपकरण
(D) संस्थाई वाणिज्य
प्रश्न 6. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) उत्तर पथ (i) प्रतिष्ठान
(b) कलिंग (ii) टैक्सिला
(c) सातवाहन (iii) महिसमती
(d) आवन्ति (iv) तोसाली
कोड : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (i) (iii)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (i) (iv) (iii) (ii)
प्रश्न 7. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) इण्डिका (i) बाणभट्ट
(b) हर्षचरित्र (ii) चन्दरबरदाई
(c) पृथ्वीराज रासो (iii) मैगास्थनीज़
(d) राजतरंगिनी (iv) कल्हण
कोड : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (ii) (iv) (iii) (i)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)
प्रश्न 8. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) जूनागढ़ अभिलेख (i) हर्षवर्धन
(b) लौह स्तम्भ अभिलेख (ii) पुष्यगुप्त
(c) बंसखेड़ा अभिलेख (iii) चन्द्रगुप्त II
(d) एहोल अभिलेख (iv) पुलकेशिन II
कोड : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (i) (iv)
(B) (i) (ii) (iv) (iii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (i) (ii) (iii)
प्रश्न 9. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) अंग (i) गिरिब्रज
(b) मगध (ii) चम्पा
(c) कोसल (iii) वैशाली
(d) वज्जी (iv) स्रवस्ती
कोड : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iv) (iii)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
प्रश्न 10. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) पल्लव (i) प्रवरसेन
(b) इक्षवाकु (ii) ईश्वर दत्त
(c) अभीर (iii) धन्य कटक
(d) वाकाटक (iv) कांचीपुरम्
कोड : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (iv) (ii) (iii) (i)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
प्रश्न 11. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं जिन में से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे कथन तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : भारत में द्वितीय नगरीकरण लौह तकनीक के कारण हुआ।
तर्क (R) : लौह तकनीक गतिशील शक्ति था।
इन दोनों कथनों के संदर्भ में अधोलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 12. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं जिन में से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे कथन को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : छिद्रित सिक्कों पर ब्रह्मी लिपि में अभिलेख थे।
तर्क (R) :इससे वाणिज्य में सुगमता आई।
इन दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 13. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं जिन में से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे कथन को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : संगम साहित्य ‘संस्कृत काव्य’ है।
तर्क (R) : यह सामाजिक अवस्था के बारे में सूचना प्रदान करता है।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में अधोलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।
(C) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(D) (A) और (R) दोनों सही हैं।
प्रश्न 14. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं जिन में से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे कथन को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : गुप्त काल में साहित्यिक कृतियों का विकास हुआ।
तर्क (R) : उस समय की व्यापक अवस्थाएँ ऐसे विकास में सहायक थी।
इन दोनों कथनों के संदर्भ में अधोलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।
(C) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(D) (A) और (R) दोनों सही हैं।
प्रश्न 15. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं जिन में से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे कथन को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : त्रिपक्षीय संघर्ष उत्तरी भारत पर सर्वोच्च अधिकार स्थापित करने के लिए एक राजनीतिक संघर्ष था।
तर्क (R) : यह अनिवार्य था।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में अधोलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।
(C) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(D) (A) और (R) दोनों सहीं है।
प्रश्न 16. नीचे दो वाक्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) कहा गया है तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : इल्तुतमिश सिंहासन को अनधिकार ग्रहण करने वाला नहीं था।
कारण (R) : वहाँ पर कुछ भी हड़पने को नहीं था।
उपरोक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौनसा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सहीं है तथा (A) का सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सहीं हैं परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 17. दीवाने – मुस्तखराज का पद निम्न में से किस सुल्तान ने प्रारम्भ किया ?
(A) अलाऊद्दीन खिल्जी
(B) गयासुद्दीन बलबन
(C) रजिया
(D) इब्राहिम लोदी
प्रश्न 18. पुष्टि मार्ग का प्रतिपादक था :
(A) चैतन्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) रामानन्द
(D) निम्बार्क
प्रश्न 19. सूची-I का सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (शासक) सूची-II (यात्री)
(a ) देवराय I (i) डोमिन्गो पीज
(b) देवराय II (ii) अब्दुल रज्जाक
(c) कृष्ण देवराय (iii) निकोली- द कॉन्टी
(d) अच्युत देवरायलू (iv) फरनो नुनीज
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (ii) (iv) (iii) (i)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (i) (iii) (ii) (iv)
प्रश्न 20. नीचे दो वक्तव्य दिये गये है। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R)।
कथन (A) : मुगल पश्चिमी दक्कन की भूमि व्यवस्था को पुनर्गठित करने में सफल नहीं हुये।
कारण (R) : अहमदनगर, खानदेश और बीजापुर के मुगल अभियानों ने पश्चिमी दक्कन की मुस्लिम सत्ता को कमजोर कर दिया।
(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत हैं।
(D) (R) सही है, लेकिन (A) गलत है।
प्रश्न 21. 1595-96 में मुगल मनसबदारों का वर्गीकरण कितने भागों में किया गया था ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
प्रश्न 22. सूची-I की सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (युद्ध) सूची-II (युद्ध का वर्ष)
(a) राजमहल का युद्ध (i) 1527 ई.
(b) पानीपत का द्वितीय युद्ध (ii) 1529 ई.
(c) खानवा का युद्ध (iii) 1556 ई.
(d) घाघरा का युद्ध (iv) 1576 ई.
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (i) (iv)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)
प्रश्न 23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (लेखक) सूची-II (कृतियाँ)
(a) निजामुद्दीन अहमद (i) हुमायूँनामा
(b) अली मुहम्मद खाँ (ii) मिराते अहमदी
(c) गुलबदन बेगम (iii) तबकाते अकबरी
(d) इब्नबतुता (iv) रेहला
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (i) (iv) (iii) (ii)
(D) (iii) (ii) (iv) (i)
प्रश्न 24. अकबर के 1567-1568 ई में चित्तौड़ आक्रमण के समय मेवाड़ का शासक कौन था ?
(A) राणा सांगा
(B) राणा उदयसिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) राणा अमरसिंह
प्रश्न 25. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) आर. पी. त्रिपाठी (i) तुगलक डायनेस्टी
(b) ईश्वरी प्रसाद (ii) ट्वीलाइट ऑफ द दिल्ली सल्तनत
(c) के. एस. लाल (iii) सम आस्पेक्टस ऑफ मुस्लिम एडमिनिस्ट्रेशन
(d) आगा मेहदी हुसेन (iv) हिस्ट्री ऑफ कौरना टर्क्स
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (iv) (ii) (i) (iii)
(D) (i) (iii) (ii) (iv)
प्रश्न 26. विजयनगर राज्य से निर्यात की जाने वाली मुख्य वस्तु थी….
(A) काली मिर्च
(B) कपड़ा
(C) नमक
(D) रेशम
प्रश्न 27. निम्न पेशवाओं का सही कालानुक्रम क्या है ?
(i) बाजीराव I
(ii) बालाजी विश्वनाथ
(iii) बालाजी बाजीराव
(iv) माधवराव
(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (iv) (ii) (i) (iii)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
प्रश्न 28. दक्षिण भारत का कौन सा नगर मध्यकाल में धातु जड़ाई कला के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) तंजोर
(B) बीदर
(C) बीजापुर
(D) हंपि
प्रश्न 29. किस कालक्रम के अनुसार निम्नांकित यूरोपीय शक्तियों ने भारत में अपने व्यापारिक केन्द्र स्थापित किये ? नीचे दिये गये कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए ?
(i) इंगलिश
(ii) फ्रांसीसी
(iii) डच
(iv) पुर्तगाली
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
प्रश्न 30. ‘निशान’ दस्तावेजों को परिभाषित किया गया है।
(A) मुगल शाहजादों के नाम से भेजे गये पत्र।
(B) मुगल सम्राट के नाम से भेजे गये पत्र।
(C) मुगल पदाधिकारियों द्वारा भेजे गये पत्र।
(D) एक शासक द्वारा दूसरे शासक को भेजे गये पत्र।
प्रश्न 31. रैय्यतवाड़ी बन्दोबस्त किसके साथ किया गया था ?
(A) ज़मीनदारों
(B) किसानों
(C) ग्राम समुदाय
(D) मुक़द्दमों
प्रश्न 32. 1834 में किसने सुस्पष्ट किया कि “सूती वस्त्र बुनकरों की हड्डियाँ भारत के खेतों को विरंजित कर रही हैं”?
(A) लार्ड मैकाले
(B) लार्ड विलियम बेन्टिंल
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) राजा राम मोहन राय
प्रश्न 33. भारत में ब्रिटिश पूँजी का उच्चतम निवेश किया गया था :
(A) चाय, काफी और नील की खेती में
(B) रेलवे, बैंकिंग, बीमा और जहाजरानी में
(C) कपड़ा उद्योग में
(D) जूट मिलों में
प्रश्न 34. किसने सर्वप्रथम सूत्रबद्ध मत व्यक्त किया कि भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के तीन अवस्थायें अर्थात वाणिज्यवाद, स्वतन्त्र व्यापार और वाणिज्य पूंजीवाद और वित्त साम्राज्यवाद थी ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) आर. सी. दत्त
(C) आर.पी. दत्त
(D) कार्ल मार्क्स
प्रश्न 35. सन 1920 में आल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस को संगठित किया था :
(A) बी. पी. वाडिया
(B) महात्मा गांधी
(C) एन. एम. जोशी
(D) जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न 36. 19वीं शताब्दी का प्रमुख सामाजिक सुधारक कौन था ?
(A) जमसेतजी टाटा
(B) रूस्तम बेहरामजी
(C) बेहरामजी एम. मालाबारी
(D) फ़ीरोज़ शाह मेहता
प्रश्न 37. किस आधुनिक इतिहासकार ने विचार व्यक्त किया कि “तथा कथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतन्त्रता का युद्ध न तो प्रथम, न राष्ट्रीय और न तो स्वतन्त्रता का युद्ध था ?
(A) एस. एन. सेन
(B) ताराचन्द
(C) आर. सी. मजूमदार
(D) के. के. दत्ता
प्रश्न 38. किसने आह्वान किया कि “एक धर्म, एक जाति और एक ईश्वर मनुष्य वर्ग” के लिए होना चाहिए ?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) श्री नारायना गुरू
(D) पेरियार रामास्वामी नायकर
प्रश्न 39. सर सैय्यद अहमद खान के विचारों और अलीगढ़ आन्दोलन का घोर आलोचक कौन था ?
(A) चिराग़ अली
(B) अल्ताफ हुसैन हाली
(C) नज़ीर अहमद
(D) जमाल उद्दीन अफ़ग़ानी
प्रश्न 40. विधवाओं की शिक्षा के कार्य में दो प्रमुख लोगों का योगदान था :
(A) डी. के. कर्वे और पंडिता रमाबाई
(B) एम. जी. रानाडे और आर. जी. भंडारकर
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर और केशव चन्द्रसेन
(D) बी. एम. मालाबारी और के. श्रीधरलू नायडू
प्रश्न 41. किसका तर्क है कि खिलाफ़त आन्दोलन भारतीय मुसलमानों में एक ‘मध्य वर्ग’ के उद्भव का परिणाम था ?
(A) फ्रान्सिस रोबिन्सन
(B) डब्लू. सी. स्मिथ
(C) मुशीरूल हसन
(D) मुहम्मद मुजीब
प्रश्न 42. 1917 की अहमदाबाद मिल हड़ताल में महात्मा गांधी के हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप श्रमिकों के वेतन में ____ तक की वृद्धि हो गई।
(A) 25%
(B) 35%
(C) 45%
(D) 55%
प्रश्न 43. चिटागांग शस्त्रागार पर हमला किसके नेतृत्व में संगठित हुआ था ?
(A) जतिन दास
(B) सूर्या सेन
(C) गनेश घोष
(D) खुदीराम बोस
प्रश्न 44. महात्मा गांधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ के प्रथम प्रेसीडेण्ट कौन था ?
(A) जी. डी. बिरला
(B) महादेव देसाई
(C) अमृतलाल ठक्कर
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
प्रश्न 45. निम्नलिखित में से किसे तीन देशी रियासतो – मैसूर, जयपुर और हैदराबाद का दीवान चुना गया था ?
(A) एम. विश्वेशराया
(B) सी. पी. रामास्वामी अय्यर
(C) वी.पी. माधव राव
(D) मिर्ज़ा इस्माइल
प्रश्न 46. अडयार में प्रसिद्ध केन्द्र और मुख्यालय था :
(A) अरविन्द आश्रम
(B) मद्रास महाजन सभा
(C) थियोसोफिकल सोसायटी
(D) रामकृष्णा मिशन
प्रश्न 47. किसने कहा कि वाणिज्य ‘समस्त राज्यों के मध्य बुद्धिमत्ता एवं उर्जा की एक सतत संघर्ष है’ ?
(A) जाँ बोदाँ
(B) जाँ बैपटिस्ट कोलबेयर
(C) टामस मन
(D) टामस हॉब्स
प्रश्न 48. व्हाइटमैन्स का भार सिद्धान्त था
(A) मानववाद
(B) साम्राज्यवाद
(C) गुट निरपेक्षता
(D) समाजवाद
प्रश्न 49. निम्नलिखित में से कौन सबआलर्टन इतिहास लेखन से सम्बन्धित है ?
(A) बिपन चन्द्रा
(B) रोमिला थापर
(C) रंजित गुहा
(D) रामचन्द्र गुहा
प्रश्न 50. किसे मानववादियों का सर्वमान्य राजकुमार स्वीकृत किया गया था
(A) इरैसमस्
(B) जॉन कोलेट
(C) टामस मोर
(D) फ्रन्सिसको पेट्रार्क
उत्तर-1 (C) होमो सेपियन्स सेपियन्स
उत्तर-2 (D) उद्यान विज्ञान
उत्तर-3 (B) लौह
उत्तर-4 (D) सिक्के
उत्तर-5 (D) संस्थाई वाणिज्य
उत्तर-6 (A) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-7 (B) (iii) (i) (ii) (iv)
उत्तर-8 (A) (ii) (iii) (i) (iv)
उत्तर-9 (A) (ii) (i) (iv) (iii)
उत्तर-10 (A) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर-11 (C) (A) और (R) दोनों सही हैं।
उत्तर-12 (B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।
उत्तर-13 (B) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।
उत्तर-14 (D) (A) और (R) दोनों सही हैं।
उत्तर-15 (A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-16 (A) (A) और (R) दोनों सहीं है तथा (A) का सही व्याख्या (R) है।
उत्तर-17 (A) अलाऊद्दीन खिल्जी
उत्तर-18 (B) वल्लभाचार्य
उत्तर-19 (A) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-20 (A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर-21 (D) 3
उत्तर-22 (D) (iv) (iii) (i) (ii)
उत्तर-23 (A) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-24 (B) राणा उदयसिंह
उत्तर-25 (A) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-26 (A) काली मिर्च
उत्तर-27 (C) (ii) (i) (iii) (iv)
उत्तर-28 (A) तंजोर
उत्तर-29 (A) (iv) (iii) (i) (ii)
उत्तर-30 (D) एक शासक द्वारा दूसरे शासक को भेजे गये पत्र।
उत्तर-31 (B) किसानों
उत्तर-32 (B) लार्ड विलियम बेन्टिंल
उत्तर-33 (B) रेलवे, बैंकिंग, बीमा और जहाजरानी में
उत्तर-34 (D) कार्ल मार्क्स
उत्तर-35 (C) एन. एम. जोशी
उत्तर-36 (C) बेहरामजी एम. मालाबारी
उत्तर-37 (C) आर. सी. मजूमदार
उत्तर-38 (C) श्री नारायना गुरू
उत्तर-39 (D) जमाल उद्दीन अफ़ग़ानी
उत्तर-40 (A) डी. के. कर्वे और पंडिता रमाबाई
उत्तर-41 (D) मुहम्मद मुजीब
उत्तर-42 (B) 35%
उत्तर-43 (B) सूर्या सेन
उत्तर-44 (A) जी. डी. बिरला
उत्तर-45 (A) एम. विश्वेशराया
उत्तर-46 (C) थियोसोफिकल सोसायटी
उत्तर-47 (B) जाँ बैपटिस्ट कोलबेयर
उत्तर-48 (B) साम्राज्यवाद
उत्तर-49 (C) रंजित गुहा
उत्तर-50 (A) इरैसमस्
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.