प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Dec 2012 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I सूची -II
a. मध्यपाषाण युगीन स्थल i. लंघनाज
b. लघुपाषाण उपकरण ii. बागोर (राजस्थान)
c. नियमित कृषि का आरम्भ iii. बिरभानपुर
d. कैल्सेडोनी iv. चोपनी माण्डो
कूट : a b c d
(A) ii i iii iv
(B) i ii iii iv
(C) iii ii i iv
(D) ii iii iv i
प्रश्न 2. निम्न स्थलों में से किस स्थल पर प्रस्तर उपकरण निर्माण का केन्द्र पाया गया ?
(A) महबूबनगर
(B) मलप्रभा
(C) इसामपुर
(D) पालघाट
प्रश्न 3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I सूची -II
a. ऋग्वेद i. कण्व
b. यजुर्वेद ii. राणायनीय
c. सामवेद iii. पिप्पलाद
d. अथर्ववेद iv. शाकल
कूट : a b c d
(A) iv iii ii i
(B) ii i iii iv
(C) iv i ii iii
(D) i ii iii iv
प्रश्न 4. महाभारत में वर्णित स्थलों की पहचान निम्नलिखित में से किस स्थल से की जाती है ?
(A) उत्तरी कृष्ण मार्जित भाण्ड
(B) लाल एवं कृष्ण मार्जित भाण्ड
(C) चित्रित धूसर भाण्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल परिपक्व हड़प्पीय स्थल से सम्बद्ध नहीं है ?
(A) धलेवान
(B) लखमीरवाला
(C) सुरकोटडा
(D) सराय खोला
प्रश्न 6. वर्तमान में राजा अशोक की खण्डित उद्धृत प्रतिमा कहाँ से मिली है ?
(A) कर्नाटक में कनगनहल्ली
(B) उत्तर प्रदेश में महास्थान
(C) बिहार में कुमराहर
(D) कर्नाटक में निट्टूर
प्रश्न 7. बुद्ध के समकालीन धार्मिक सम्प्रदायों का उल्लेख किस बौद्ध साहित्य में प्राप्त होता है ?
(A) अम्बट्ठ सुत्त
(B) महावंश
(C) भद्दशाल जातक
(D) ब्रह्मजाल सुत्त
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ संगम साहित्य का ‘संग्रह- ग्रंथ’ नहीं है ?
(A) इत्तुतोकै
(B) तिरुक्कुरल
(C) पत्तुपात्तु
(D) अहिनानुरु
प्रश्न 9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I सूची -II
a. अल-बरुनी i. मेक्क्रिडल
b. मेगस्थनीज़ ii. बील
c. फेक्सियान iii. लेगे
d. जुआनजांग iv. सचाऊ
कूट : a b c d
(A) iv i iii ii
(B) i ii iii iv
(C) ii iii i iv
(D) iv ii iii i
प्रश्न 10. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : 750 ईस्वी से लेकर 1200 ईस्वी के बीच उत्तर भारत में एक नई राजनीतिक-सामाजिक-आर्थिक संरचना का उदय और पूर्ण विकास देखा गया।
कारण (R) : इस नई व्यवस्था को ‘सामंतवाद’ के रूप में वर्णित करने में सभी इतिहासकार एकमत हैं।
उपरोक्त कथनों के अध्ययन उपरांत निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन करें:
(A) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(D) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
प्रश्न 11. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I सूची – II
a. अश्वघोष i. कुमारपाल चरित
b. भास ii. मुद्राराक्षस
c. विशाखदत्त iii. बालचरित
d. हेमचन्द्र iv. बुद्धचरित
कूट : a b c d
(A) i ii iii iv
(B) iv iii ii i
(C) ii iii iv i
(D) iii ii iv i
प्रश्न 12. अर्थशास्त्र का सर्वप्रथम अंग्रेजी अनुवाद कब प्रकाशित हुआ ?
(A) 1905
(B) 1909
(C) 1915
(D) 1960
प्रश्न 13. निम्नलिखित नन्द राजाओं को तिथिक्रमानुसार क्रम से लिखें और दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें:
(a) गोविशंक
(b) पण्डुक
(c) उग्रसेन
(d) धन
(A) (b) (c) (a) (d)
(B) (c) (b) (a) (d)
(C) (a) (b) (c) (d)
(D) (b) (c) (d) (a)
प्रश्न 14. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन करिए :
(A) कुमारगुप्त के काल में हूण आक्रमण हुआ।
(B) प्रथम हूण शासक तोरमाण पश्चिमी भारत और एरण के आसपास का मध्य भारत जीतने में सफल रहा।
(C) तोरमाण ने जैन धर्म अपनाया था।
(D) मिहिरकुल श्रीलंका जीतने में सफल रहा।
प्रश्न 15. निम्न नामों को तिथिक्रमानुसार क्रम में लगाते हुए दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें।
(a) यशोमति
(b) पुष्यभूति
(c) नरवर्धन
(d) राज्यश्री
(A) (c) (b) (d) (a)
(B) (b) (c) (a) (d)
(C) (b) (a) (c) (d)
(D) (a) (d) (c) (b)
प्रश्न 16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I सूची -II
a. पल्लव वंश i. लिंगराज मंदिर
b. सोमवंश ii. वेदनारायण मंदिर
c. चालुक्य वंश iii. मुक्तेश्वर मंदिर
d. चोल वंश iv. लाड खाँ मंदिर
कूट : a b c d
(A) iii i iv ii
(B) i ii iii iv
(C) ii iii i iv
(D) iv iii ii i
प्रश्न 17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची – I (संस्थापक) सूची – II (मत)
a. भंडारकर i. राजपूतों की क्षत्रिय उत्पत्ति
b. चंदबरदाई ii. राजपूतों का विदेशी उत्पत्ति
c. कर्नल टॉड iii. अग्निकुंड से राजपूतों की उत्पत्ति
d. गौरीशंकर ओझा iv. राजपूतों की हूण उत्पत्ति
कूट : a b c d
(A) iv iii ii i
(B) i ii iii iv
(C) i iii iv ii
(D) i ii iv iii
प्रश्न 18. सुल्तानगढ़ी किसका मकबरा था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) रुकनुद्दीन फिरोज़
(C) बलबन
(D) नसीरुद्दीन महमूद
प्रश्न 19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I (सूफी शब्दावली) सूची -II (अर्थ)
a. फुतुह i. सुफी खानकाह
b. खानकाह ii. सूफी सन्त का वार्तालाप
c. बरकत iii. बिन माँगा दान
d. मलफूज़ iv. एक सूफी की आध्यात्मिक पवित्रता
कूट : a b c d
(A) i iii ii iv
(B) iii i iv ii
(C) iii ii i iv
(D) iv iii ii i
प्रश्न 20. वली और अमीर के पदों को किसने पृथक किया ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद तुगलक
प्रश्न 21. ‘दिल्ली राज्य की धुरी गेहूँ एवम् जौ पर निर्भर करती है जबकि गुजरात सल्तनत की नींव मूँगों और मोतियों पर आधारित है क्योंकि वहाँ के सुल्तान के नियंत्रण में चौरासी बन्दरगाह हैं।’ मीरात-ए-सिकन्दरी के लेखक के अनुसार यह टिप्पणी किसके द्वारा की गई ?
(A) सुल्तान खिज्र खान
(B) सिकन्दर लोदी
(C) बाबर
(D) हुमायूँ
प्रश्न 22. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I (सिक्के का नाम) सूची -II (राज्य जहाँ सिक्के प्रचलित थे)
a. महमूदी i. सूरराज्य
b. रुपिया ii. दिल्ली सल्तनत
c. पगोड़ा iii. विजयनगर
d. टंका iv. गुजरात सल्तनत
कूट : a b c d
(A) i ii iii iv
(B) ii i iv iii
(C) iv i iii ii
(D) iv ii iii i
प्रश्न 23. निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सही नहीं है ?
(A) सुल्तान ज़ैनुल आबिदीन ने अपने दरबार में सैयदों को कभी भी तानाशाही शक्तियाँ हथियाने की इजाज़त नहीं दी।
(B) वह अपने को अमीरुल मोमनिन कहता था।
(C) उसने कृषि उत्पादन एवं विस्तार में अत्यधिक रूचि ली।
(D) उसने शेखुल इस्लाम के पद को समाप्त कर दिया।
प्रश्न 24. 16वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में भारत में पुर्तगाली व्यापारियों की गतिविधियों के बारे में निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौन सा सही नहीं है ?
(A) लाल सागर मार्ग द्वारा भारत में सर्वप्रथम प्रवेश करने वाले यूरोपवासी पुर्तगाली थे।
(B) यूरोप के बाज़ारों में भारतीय मसालों को बेच कर पुर्तगालियों ने बहुत लाभ प्राप्त किया।
(C) पुर्तगालियों ने हिन्द महासागर के अनेक तटीय स्थानों को अधिकृत कर वहाँ पर अपने दुर्गों का निर्माण किया।
(D) पुर्तगालियों द्वारा यह उद्घोषणा की गई कि अन्य व्यापारी बिना उनकी अनुमति के अपने जहाज हिन्द महासागर में नहीं ला सकते।
प्रश्न 25. विजयनगर राज्य ने ‘आद्य अनुवांशिकता’ को प्रदर्शित किया। इस विचार को किसने अभिव्यक्त किया ?
(A) एन. करशीमा
(B) बर्टन स्टीन
(C) के.ए. नीलकांत शास्त्री
(D) बी. ए. सालीतोर
प्रश्न 26. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (विदेशी यात्री) सूची-II (शासक)
a. अब्दुर्रज़्ज़ाक i. अकबर
b. इब्न बतूता ii. मुहम्मद बिन तुगलक
c. सिदी अली रईस iii. जहाँगीर
d. विलियम फिंच iv. देव राय II
कूट : a b c d
(A) iv ii iii i
(B) iii ii iv i
(C) iii ii i iv
(D) iv ii i iii
प्रश्न 27. मुगल काल में जज़िया कर से सम्बन्धित निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिये :
(i) अकबर ने 1564 में जज़िया समाप्त किया।
(ii) अकबर ने 1575 में जज़िया को पुनः लागू किया।
(iii) अकबर ने 1579-80 में जज़िया को पुनः समाप्त किया।
(iv) औरंगज़ेब ने 1679 में जज़िया को पुन: लागू किया।
ऊपर दिये गये वक्तव्यों में से कौन से सही हैं ?
(A) (i), (ii)
(B) (i), (ii), (iii)
(C) (i), (ii), (iii), (iv)
(D) (i), (iv)
प्रश्न 28. निम्नलिखित को सही कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए और निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(i) अकबर द्वारा उड़ीसा की विजय
(ii) दाग़ प्रथा की शुरूआत
(iii) बारह सूबों का सृजन
(iv) द्वैध पदों की शुरूआत (जात एवं सवार)
(A) (iii) (i) (ii) (iv)
(B) (i) (iii) (iv) (ii)
(C) (ii) (iii) (i) (iv)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
प्रश्न 29. निम्नलिखित में से किन चित्रकारों के बारे में जहाँगीर की मान्यता थी कि अपने विशिष्ट क्षेत्र में उनका कोई प्रतिस्पर्धी नहीं था ?
(i) अबुल हसन
(ii) बिशन दास
(iii) उस्ताद मंसूर
(iv) मनोहर
निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) (i), (ii), (iv)
(B) (i), (iii)
(C) (ii), (iv)
(D) (i), (iii), (iv)
प्रश्न 30. निम्नलिखित उत्तर-पूर्वी भारत के किन राज्यों पर मुगलों द्वारा आक्रमण किया गया ?
(i) दिमसा
(ii) मैती
(iii) अहोम
(iv) कूच
निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) (i) एवं (iii)
(B) (ii)
(C) (iii) एवं (iv)
(D) (i), (ii), (iii)
प्रश्न 31. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
a. गुलशन-ए- इब्राहीमी i. गुलाम मुर्तज़ा
b. बसातीन उस्सलातीन ii. फुजुनी अस्तराबादी
C. फुतुहात-ए-आदिलशाही iii. भीमसेन
d. नुस्खा-ए- दिलकुशा iv. मुहम्मद कासिम फरिश्ता
कूट : a b c d
(A) i iii ii iv
(B) ii iii iv i
(C) iv iii ii i
(D) iv i ii iii
प्रश्न 32. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
a. अर्ली मुग़ल पेंटिंग i. सोमप्रकाश वर्मा
b. ए हिस्ट्री ऑफ सल्तनत आर्किटेक्चर ii. एब्बा कोच
c. मुगल पेन्टर्स एण्ड देयर वर्क्स iii. मिलो क्लीवलैंड बीच
d. मुगल आर्किटेक्चर : एन आउटलाइन ऑफ इट्स हिस्ट्री एण्ड डेवेलपमेन्ट (1526-1858) iv. आर. नाथ
कूट : a b c d
(A) iii iv i ii
(B) iv ii iii i
(C) i ii iv iii
(D) ii i iii iv
प्रश्न 33. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : मध्यकाल में संगीत पर संस्कृत में लिखी गई अनेक पुस्तकों का फारसी में अनुवाद किया गया।
कारण (R) : आरम्भिक चिश्ती सूफी संत संगीत सभाओं, जिन्हें समा कहा गया है, के शौकीन थे।
उपरोक्त कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 34. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : शाहजहाँ के शासनकाल में संगीत एवं नृत्यकलाएं अपनी चरमसीमा तक पहुँच गई थी।
कारण (R) : वह कलाओं एवं साहित्य का संरक्षक था।
उपरोक्त कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 35. सतरहवीं शताब्दी में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य राष्ट्र राज्य नहीं था ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) इंगलैंड
(D) स्पेन
प्रश्न 36. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : 1793 में बंगाल में लागू किये गये स्थायी बंदोबस्त की मूलभूत बात थी सदैव के लिये कर निर्धारण करना।
कारण (R) : कार्नवालिस का विश्वास था कि जमींदार अपनी भूमि का विकास करेंगे।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।
(D) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
प्रश्न 37. कलकत्ता के फोर्ट विलियम का प्रथम सभापति कौन था ?
(A) चार्ल्स आयर
(B) जॉन चाइल्ड
(C) जार्ज आक्सेन्डन
(D) जीराल्ड आन्जीअर
प्रश्न 38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं निम्न कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. इंडियन मिरर i. एम. एन. रॉय
b. ट्रिब्यून ii. जी.ए. नटेशन
c. मार्डन रिव्यू iii. देवेन्द्रनाथ टैगोर
d. इन्डिपेन्डेन्ट इंडिया iv. दयालसिंह
कूट : a b c d
(A) iii iv ii i
(B) ii iii i iv
(C) iv ii iii i
(D) i iii iv ii
प्रश्न 39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं सही उत्तर का चयन निम्न कूट में से कीजिए :
सूची-I सूची-II
a. महात्मा गांधी i. सूरत अधिवेशन के अध्यक्ष
b. रासबिहारी घोष ii. कलकत्ता अधिवेशन के अध्यक्ष
c. दादाभाई नौरोजी iii. लाहौर अधिवेशन के अध्यक्ष
d. जवाहरलाल नेहरू iv. बेलगाम अधिवेशन के अध्यक्ष
कूट : a b c d
(A) ii i iv iii
(B) iv i ii iii
(C) iii ii iv i
(D) i iii ii iv
प्रश्न 40. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. वी.डी. सावरकर i. गदर पार्टी
b. लाला हरदयाल ii. कर्जन विली
c. तारकनाथ दास iii. अभिनव भारत
d. मदनलाल ढींगरा iv. फ्री हिन्दुस्तान
कूट : a b c d
(A) ii i iv iii
(B) iii ii i iv
(C) i ii iv iii
(D) iii i iv ii
प्रश्न 41. निम्नलिखित में से कौन से जिले मद्रास प्रेसीडेंसी में उत्तरी सरकार (circars) के थे ?
(A) मुस्तफानगर, एलोर, कोन्डवीडू, राजमुंदरी
(B) राजमुंदरी, मुस्तफानगर, मछलीपट्टम, एलोर
(C) मुस्तफानगर, एलोर, राजमुंदरी, चिकाकोल
(D) चिकाकोल, मुस्तफानगर, एलोर, कोन्डवीडू
प्रश्न 42. क्रिप्स मिशन का उद्देश्य था
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन को शुरू होने से पहले रोकना।
(B) भारतीय नेताओं को ब्रिटेन के युद्ध प्रयासों को समर्थन देने के लिये मनाना।
(C) काँग्रेस मंत्रीमंडलों को त्यागपत्र न देने के लिये राजी करना।
(D) संविधान बनाने वाली समिति को तुरंत गठित करना।
प्रश्न 43. ‘प्लान्ड इकानोमी फोर इंडिया (1936)’ का लेखक कौन था ?
(A) आर. सी. दत्त
(B) एम. विश्वेश्वरैया
(C) एन. जी. रंगा
(D) डी. आर. गाडगिल
प्रश्न 44. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : अंग्रेजों ने भारत में पाश्चात्य शिक्षा को आरंभ किया।
कारण (R) : वे भारतीयों को वैज्ञानिक एवं राष्ट्रीय प्रगति के प्रति जागरूक करना चाहते थे।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सही है ?
(A) (A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।
(B) (A) एवं (R) दोनों असत्य हैं।
(C) (A) सत्य है एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(D) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
प्रश्न 45. निम्नलिखित को सही कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए एवं सही उत्तर का चयन निम्न कूटों में से कीजिए :
(i) द्वितीय अंग्रेज-मराठा युद्ध
(ii) तृतीय अंग्रेज-मैसूर युद्ध
(iii) द्वितीय कर्नाटक युद्ध
(iv) प्रथम अंग्रेज-सिक्ख युद्ध
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (i) (iv) (iii) (ii)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)
प्रश्न 46. निम्नलिखित को सही कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए एवं सही उत्तर का चयन निम्न कूटों में से कीजिए :
(i) मुंडा विद्रोह
(ii) संथाल विद्रोह
(iii) मोपला विद्रोह
(iv) दक्कन दंगे
(A) (iv) (i) (iii) (ii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (iv) (ii) (iii)
(D) (ii) (iv) (i) (iii)
प्रश्न 47. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चयन निम्न कूट में से कीजिए :
सूची-I सूची-II
a. गौ रक्षणी सभा i. विवेकानंद
b. रस्त गुफतार ii. जे. बी. वाचा
c. साधारण ब्रह्म समाज iii. दयानंद सरस्वती
d. प्रबुद्ध भारत iv. शिवनाथ शास्त्री
कूट : a b c d
(A) iii ii i iv
(B) ii iv iii i
(C) iii ii iv i
(D) i iii ii iv
प्रश्न 48. निम्नलिखित को सही कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए एवं सही उत्तर का चयन निम्न कूटों में से कीजिए :
(i) क्रिप्स मिशन
(ii) गांधी-इरविन समझौता
(iii) साइमन आयोग
(iv) भारत विभाजन
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (iii) (ii) (i) (iv)
प्रश्न 49. ब्रिटिश शासनकाल में किस कानून के अंतर्गत लोगों को बिना उचित सुनवाई के बंदी बनाने की अनुमति थी ?
(A) रोलेट एक्ट
(B) 1870 का सेडीशन एक्ट
(C) हिन्दू कोड बिल
(D) इल्बर्ट बिल
प्रश्न 50. असाधारण मंदी की शुरूआत का संबंध है
(A) जापान में कीमतों की गिरावट
(B) यूरोप में मूल्य सूची में आकस्मिक चढ़ाव
(C) वॉल स्ट्रीट में कीमतों का गिरना
(D) प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में मंदी
उत्तर-1 (A) ii i iii iv
उत्तर-2 (C) इसामपुर
उत्तर-3 (C) iv i ii iii
उत्तर-4 (C) चित्रित धूसर भाण्ड
उत्तर-5 (D) सराय खोला
उत्तर-6 (A) कर्नाटक में कनगनहल्ली
उत्तर-7 (D) ब्रह्मजाल सुत्त
उत्तर-8 (B) तिरुक्कुरल
उत्तर-9 (A) iv i iii ii
उत्तर-10 (A) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
उत्तर-11 (B) iv iii ii i
उत्तर-12 (C) 1915
उत्तर-13 (B) (c) (b) (a) (d)
उत्तर-14 (A) (C), (D)
उत्तर-15 (B) (b) (c) (a) (d)
उत्तर-16 (A) iii i iv ii
उत्तर-17 (A) iv iii ii i
उत्तर-18 (D) नसीरुद्दीन महमूद
उत्तर-19 (B) iii i iv ii
उत्तर-20 (D) मुहम्मद तुगलक
उत्तर-21 (B) सिकन्दर लोदी
उत्तर-22 (C) iv i iii ii
उत्तर-23 (D) उसने शेखुल इस्लाम के पद को समाप्त कर दिया।
उत्तर-24 (A) लाल सागर मार्ग द्वारा भारत में सर्वप्रथम प्रवेश करने वाले यूरोपवासी पुर्तगाली थे।
उत्तर-25 (B) बर्टन स्टीन
उत्तर-26 (D) iv ii i iii
उत्तर-27 (C) (i), (ii), (iii), (iv)
उत्तर-28 (C) (ii) (iii) (i) (iv)
उत्तर-29 (B) (i), (iii)
उत्तर-30 (C) (iii) एवं (iv)
उत्तर-31 (D) iv i ii iii
उत्तर-32 (A) iii iv i ii
उत्तर-33 (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
उत्तर-34 (D) (A) असत्य है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर-35 (B) जर्मनी
उत्तर-36 (B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर-37 (A) चार्ल्स आयर
उत्तर-38 Deleted
उत्तर-39 (B) iv i ii iii
उत्तर-40 (D) iii i iv ii
उत्तर-41 (C) मुस्तफानगर, एलोर, राजमुंदरी, चिकाकोल
उत्तर-42 Deleted
उत्तर-43 (B) एम. विश्वेश्वरैया
उत्तर-44 (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है।
उत्तर-45 (A) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-46 (D) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-47 (C) iii ii iv i
उत्तर-48 (D) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-49 (A) रोलेट एक्ट
उत्तर-50 (C) वॉल स्ट्रीट में कीमतों का गिरना
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.