UGC NET History (Paper-2) Dec 2009 Solved Paper In Hindi

प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Dec 2009 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन सा पूर्व पुरापाषाण युग से सम्बन्धित है ?

(A) होमो हेबिलिस

(B) होमो सेपियन्स

(C) होमो सेपियन्स सेपियन्स

(D) अस्ट्रोलायड

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन सा पुरापाषाण से सम्बन्धित है ?

(A) अर्ध-चन्द्र

(B) त्रिकोण

(C) ओपयुक्त हस्त कुठार

(D) ऐश्यूली हस्त कुठार

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन सा मध्यपाषाण युग का प्रतिनिधित्व करता है ?

(A) भूमि उपकरण

(B) ओल्ड़वी

(C) क्लैक्टोनी

(D) सूक्ष्म पाषाण

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाण युग से सम्बन्धित है ?

(A) अपमार्जन

(B) बटोरना – शिकार करना

(C) खाद्य उत्पादन

(D) चरागाहवाद

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सा स्थायी निवास का द्योतक है ?

(A) यायावारवाद (नोमेडिज़्म)

(B) स्थानांतरण (ट्रांसड्यूमेन)

(C) अर्ध स्थिरतावाद (सेमी सेडेण्टिज़्म)

(D) स्थिरतावाद (सेडेण्टिज्म)

प्रश्न 6. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड़ से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I                   सूची-II

(a) हड़प्पा संस्कृति                    (i) ताड़ीदार पहिया

(b) आर्य                    (ii) ताम्बा तकनीक

(c) गौतमी पुत्र                    (iii) जैन धर्म

(d) श्रावणबेलगोला                    (iv) सातवाहन

कोड : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iv) (iii) (i)

(B) (iii) (ii) (iv) (i)

(C) (ii) (i) (iv) (iii)

(D) (iv) (iii) (i) (ii)

प्रश्न 7. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I                    सूची-II

(a) अयस                    (i) लेटिन

(b) एस                    (ii) संस्कृत

(c) अयरी                    (iii) इंगलिश

(d) आइरन                    (iv) अवेस्ता

कोड : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (i) (iv) (iii)

(B) (i) (ii) (iv) (iii)

(C) (ii) (i) (iii) (iv)

(D) (iii) (ii) (i) (iv)

प्रश्न 8. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I                    सूची-II

(a) वज्जी                    (i) इन्द्रप्रस्थ

(b) चेदी                    (ii) कौशाम्बी

(c) वत्स                    (iii) वैशाली

(d) कुरु                    (iv) शक्तिमति

कोड : (a) (b) (c) (d)

(A) (iv) (i) (iii) (ii)

(B) (iii) (iv) (ii) (i)

(C) (i) (iii) (ii) (iv)

(D) (ii) (iv) (i) (iii)

प्रश्न 9. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I                    सूची-II

(a) तीर्थंकर                    (i) बौद्ध धर्म

(b) कथासरित सागर                    (ii) जैन धर्म

(c) बोधिसत्त्व                    (iii) सोमदेव

(d) बृहत कथामंजरी                    (iv) क्षेमेन्द्र

कोड : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iii) (i) (iv)

(B) (i) (iv) (iii) (ii)

(C) (iii) (ii) (iv) (i) 

(D) (iv) (i) (ii) (iii)

प्रश्न 10. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइए और प्रदत्त कोड़ से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I                    सूची -II

(a) त्रिरत्न                    (i) बौद्ध धर्म

(b) जातक                    (ii) जैन धर्म

(c) मुद्राराक्षस                    (iii) सोमदेव

(d) कथासरित सागर                    (iv) विशाखदत्त

कोड : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iii) (iv) (i)

(B) (ii) (i) (iii) (iv)

(C) (iv) (ii) (i) (iii)

(D) (ii) (i) (iv) (iii)

प्रश्न 11. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं। इनमें से पहला कथन अभिकथन (A) होगा और दूसरा कथन तर्क (R) होगा :

अभिकथन (A) : वैदिक दर्शन में ‘सर्व हिताय सर्व सुखाय’ की अवधारणा सफल मानव जाति के कल्याणार्थ है।

तर्क (R) : इसका उद्देश्य सकल मानव जाति की भलाई के लिए कार्य करना है।

उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं।

(B) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(C) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।

(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 12. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं। इनमें से पहला कथन अभिकथन (A) होगा और दूसरा कथन तर्क (R) होगा :

अभिकथन (A) : बौद्ध धर्म में ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ की अवधारणा में लोगों की बहुसंख्या के कल्याण की कामना है।

तर्क (R) : इसका उद्देश्य लोगों की बहुसंख्या की समस्याओं को मिटाना है।

उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में अधोलिखित में से कौन सा उत्तर सही है ?

(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।

(C) (A) और (R) दोनों सही हैं।

(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 13. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं। इनमें से पहला कथन अभिकथन (A) होगा और दूसरा कथन तर्क (R) होगा :

अभिकथन (A) : कुषाण काल पुरातन भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग है।

तर्क (R) : इस काल के अन्तर्गत सर्वपक्षीय उन्नति हुई।

उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।

(C) (A) और (R) दोनों गलत हैं।

(D) (A) और (R) दोनों सही हैं।

प्रश्न 14. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं। इनमें से पहला कथन अभिकथन (A) होगा और दूसरा कथन तर्क (R) होगा :

अभिकथन (A) : भारतीय सामन्ती व्यवस्था ने कृषि उत्पादन को हतोत्साहित किया।

तर्क (R) : सामन्ती व्यवस्था इसकी विरोधी थी।

उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।

(C) (A) और (R) दोनों सही हैं।

(D) (R) और (A) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 15. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं। इनमें से पहला कथन अभिकथन (A) होगा और दूसरा कथन तर्क (R) होगा :

अभिकथन (A) : पुलकेशिन – II ने हर्षवर्धन को हराया।

तर्क (R) : वह उत्तरी भारत में अपने राज्य का विस्तार करना चाहता था।

दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर सही है ?

(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।

(C) (A) और (R) दोनों सही हैं।

(D) (R) और (A) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 16.नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं। इनमें से पहला कथन अभिकथन (A) होगा और दूसरा कथन तर्क (R) होगा :

अभिकथन (A) : विशाल और कुशल सेना होते हुए भी बलबन ने सीमा विस्तार का प्रयास नहीं किया।

तर्क (R) : तुगरिल के विद्रोह को दबाने में उसका ध्यान पूर्णतः केन्द्रित हो गया था।

उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(A) (A) एवं (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) एवं (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।

(D) (R) सही है, लेकिन (A) गलत है।

प्रश्न 17. निम्न में से कौन सा सुल्तान अशोक स्तम्भ को दिल्ली लाया ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) मुहम्म्द बिन तुगलक

(C) फिरोज तुगलक

(D) सिकन्दर लोदी

प्रश्न 18. किस एक मात्र दक्षिणी राज्य ने अलाउद्दीन की सार्वभौमिकता स्वीकार नहीं की ?

(A) पान्डय

(B) होयसल

(C) यादव

(D) काकतीय

प्रश्न 19. अपने किस ग्रन्थ में अमीर खुसरो ने कुतुबुद्दीन मुबारक शाह के शासनकाल की राजनीतिक और सामाजिक दशा का वर्णन किया है ?

(A) खजाइनुल फुतूह

(B) नूह-ए-सिपेहर

(C) मिफ्ता-उल- फुतूह

(D) तुगलक नामा

प्रश्न 20.बहमनी राज्य में ‘सद्र-ए-जहाँ’ किस विभाग का प्रमुख होता था ?

(A) धार्मिक तथा न्यायिक

(B) सैनिक

(C) विदेश

(D) राजस्व – भू राजस्व सहित

प्रश्न 21. निम्नलिखित का सही कालक्रम क्या है ?

(i) मुन्तखब-उल- तवारीख

(ii) किताब- उल – हिन्द

(iii) मुन्तखब – उल – लुबाब

(iv) तबकाते नासिरी               

(A) i, iii, iv, ii

(B) ii, iv, i, iii

(C) iv, iii, i, ii

(D) iii, iv, ii, i

प्रश्न 22. निम्नांकित में से वास्कोडिगामा ने किस बन्दरगाह की यात्रा की ?

(A) गोवा

(B) मडगाँव

(C) मैंगलोर

(D) कालीकट

प्रश्न 23. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :

कथन (A) : सूफी व्यवस्था में चिश्ती सिलसिला का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण स्थान था।

कारण (R) : सिलसिला का प्रभाव क्षेत्र राजस्थान, पंजाब, बिहार, बंगाल, उड़ीसा और दक्खन था।

उपरोक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) एवं (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।

(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है ।

(D) (R) सही है, लेकिन (A) गलत है।

प्रश्न 24. मेवाड़ के महाराणा प्रताप का जून, 1576 में होने वाला मुगलों के विरुद्ध संघर्ष को अबुल फजल ने कौन सा युद्ध कहा है ?

(A) हल्दीघाटी

(B) गोगुन्दा

(C) खमनोर

(D) कुम्भलगढ़

प्रश्न 25. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :

कथन (A) : पाँच वर्ष के सीधे प्रशासन और प्रयोगों के पश्चात्, अकबर ने उत्तरी भारत की भूमि मनसबदारों को प्रदान की।

कारण (R) : नयी व्यवस्था से अकबर के खजाने में राजस्व की वृद्धि हुई।

उपरोक्त दोनों कथनों के सन्दर्भ में, निम्न में से कौन सा सही है ?

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A), की सही व्याख्या (R) है।

(B) (A) सही नहीं है, परन्तु (R) सही है।

(C) (A) सही है, परन्तु (R) सही नहीं है।

(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 26. ‘दो – अस्पा’ और ‘सह- अस्पा’ पद सर्वप्रथम किसके शासनकाल में लागू किये गये ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

प्रश्न 27. धरातलीय सजावट में ‘पीतरा ड्युरा’ का सर्वप्रथम प्रस्तुतिकरण निम्न में है :

(A) इतमादुद्दौला का मकबरा

(B) ताजमहल

(C) दीवान-ए-आम (दिल्ली का लाल किला)

(D) मोती मस्जिद (आगरा का किला)

प्रश्न 28. जहाँगीर ने नादिर-उल-जमा की उपाधि किसको दी ?

(A) अबुल हसन

(B) मन्सूर

(C) बसन्त

(D) गियासुद्दीन बेग

प्रश्न 29. 17वीं शताब्दी में भारत से सर्वाधिक निर्यात होने वाली वस्तु कौन सी थी ?

(A) गरम मसाला

(B) सूती वस्त्र

(C) नील

(D) शौरा

प्रश्न 30. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :

कथन (A) : 1750 ई. तक मराठा राज्य में पेशवा सर्वशक्तिमान हो गया था।

कारण (R) : पेशवाओं ने अपना मुख्यालय सतारा से पूना स्थानान्तरित कर दिया।

उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 31. स्थायी बन्दोबस्त किसके साथ किया गया था ?

(A) ज़मींदारों

(B) कृषक काश्तकारों

(C) ग्राम समुदाय

(D) मुक़द्दमों

प्रश्न 32. पारसी समाज सुधारक बेहरामजी एम. मालाबारी ने अपना आन्दोलन किस सुधार के लिए जारी रखा ?

(A) शिशु और बाल विवाह

(B) बहु विवाह

(C) कन्या शिशु हत्या

(D) विधवा पुनर्विवाह

प्रश्न 33. किस आदिवासी प्रमुख नायक को ईश्वर का अवतार और विश्व पिता (धरती अबा) की तरह माना गया था ?

(A) कान्हू सन्था

(B) रूपा नायक

(C) बिरसा मुण्डा

(D) जोरिया भगत

प्रश्न 34. किसने कहा कि “ब्रिटिश शासन भारत का रक्त बहाने वाला नाला था” ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) एम. जी. रानाडे

(C) आर. सी. दत्त

(D) बाल गंगाधर तिलक

प्रश्न 35. एक प्रमुख ब्रिटिश राजनेता और सांसद ने स्वीकार किया, कि 1857 विद्राह एक ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ था न कि एक ‘सैनिक विद्रोह’ :

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड कैनिंग

(C) विलियम ग्लैडस्टोन

(D) बेन्जामिन डिज़रायली

प्रश्न 36. महाराष्ट्र के कौन से सामाजिक सुधारक ‘लोक हितवादी’ नाम से प्रसिद्ध हुए ?

(A) आत्माराम पाण्डुरंग

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) गोपाल हरि देशमुख

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

प्रश्न 37.राज राम मोहन राय ने किस बुरी परम्परा और रीति के विरुद्ध आवाज उठाई और आन्दोलन किया ?

(A) जाति प्रथा

(B) कुलीन वाद

(C) सती प्रथा

(D) विधवा पुनर्विवाह

प्रश्न 38. कौन अलीगढ़ आन्दोलन से सम्बन्धित नहीं था ?

(A) अल्ताफ हुसैन हाली

(B) नज़ीर अहमद

(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

(D) चिराग अली

प्रश्न 39. ‘बहिष्कृत भारत’ पत्रिका को प्रारम्भ किया:

(A) ज्योतिबा फुले

(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(C) एम. के. गांधी

(D) करसनदास मूलजी

प्रश्न 40. राजा राम मोहन राय की मृत्योपरान्त ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने अपने हाथों में लिया ?

(A) द्वारिका नाथ टैगोर

(B) केशव चन्द्र सेन

(C) देवेन्द्र नाथ टैगोर

(D) राम चन्द्र विद्या वागीश

प्रश्न 41. किसने सर्वाधिक योगदान किसान सभा आन्दोलन को संगठित करने में प्रदान किया ?

(A) एन. जी. रंगा

(B) वल्लभभाई पटेल

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) स्वामी सहजानन्द सरस्वती

प्रश्न 42. एक भारतीय क्रान्तिकारी जो कि बर्कले और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में संस्कृत और दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर थे, जिनका देहान्त फिलाडेलफिया में हो गया, वे थे :

(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा

(B) लाला हरदयाल

(C) तारकनाथ दास

(D) भाई परमानन्द

प्रश्न 43. पुराने ‘गारन्टी पद्धति’ के अधीन जिन ब्रिटिश कम्पनियों ने रेलवे में पूँजी निवेश किया उनको लाभांश आश्वासन की गारन्टी थी :

(A) 3%

(B) 5%

(C) 8%

(D) 10%

प्रश्न 44. किसका तर्क है कि औपनिवेशिक काल में भारत में अनौद्योगिकीकरण नहीं हुआ ?

(A) बिपन चन्द्र

(B) अमियो बागची

(C) अनिल सील

(D) मॉरिस डी. मॉरिस

प्रश्न 45. कौन सी देशी रियासत गांधी जी के अनुसार ‘रामराज्य’ के समतुल्य रही ?

(A) बड़ौदा

(B) ग्वालियर

(C) मैसूर

(D) पटियाला

प्रश्न 46. निम्नलिखित घटनाओं को अनुक्रमानुसार इंगित कीजिए :

I. इण्डियन स्टेट्स कमीशन

II. राउण्ड टेबल कान्फ्रेन्स

III. ऑल इण्डिया स्टेट्स पीपुल्स कान्फ्रेन्स की स्थापना

IV. प्रथम जस्टिस पार्टी सरकार

(A) IV, III, I, II

(B) III, I, IV, II

(C) I, IV, III, II

(D) II, III, IV, I

प्रश्न 47. पुनर्जागरण काल में ग्रीको-रोमन प्राचीन साहित्य के ‘अध्ययन में रुचि को किस नाम से जाना गया ?

(A) व्यक्तिवाद

(B) सुखवाद

(C) रोमांसवाद

(D) मानववाद

प्रश्न 48. बानडुग सम्मेलन का सम्बन्ध रहा :

(A) नाजीवाद

(B) गुट निरपेक्षता

(C) अपारथायड (नस्लवाद)

(D) साम्राज्यवाद

प्रश्न 49.फ्रान्स में केल्विनवादियों को किस नाम से जाना जाता था ?

(A) प्योरिटन्स

(B) प्रेसबिटेरियन्स

(C) हय्यूजेनोज़

(D) कैथोलिक

प्रश्न 50. प्रथम यूनानी इतिहासकार कौन था ?

(A) थूसीडाइड्स

(B) हीरोडोटस

(C) होमर

(D) मेगेस्थेनीज़ 

 

उत्तर-1              (C) होमो सेपियन्स सेपियन्स  

उत्तर-2              (B) त्रिकोण

उत्तर-3              (D) सूक्ष्म पाषाण

उत्तर-4              (C) खाद्य उत्पादन

उत्तर-5              (D) स्थिरतावाद (सेडेण्टिज्म)

उत्तर-6              (C) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-7              (A) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-8              (B) (iii) (iv) (ii) (i)

उत्तर-9              (A) (ii) (iii) (i) (iv)

उत्तर-10              (D) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-11              (A) (A) और (R) दोनों सही हैं।

उत्तर-12              (C) (A) और (R) दोनों सही हैं।

उत्तर-13              (B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।

उत्तर-14              (A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

उत्तर-15              (A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

उत्तर-16              (B) (A) एवं (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

उत्तर-17              (C) फिरोज तुगलक

उत्तर-18               (C) यादव

उत्तर-19              (B) नूह-ए-सिपेहर

उत्तर-20              (A) धार्मिक तथा न्यायिक

उत्तर-21              (B) ii, iv, i, iii

उत्तर-22              (D) कालीकट

उत्तर-23              (A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

उत्तर-24              (B) गोगुन्दा

उत्तर-25              (D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।

उत्तर-26              (B) जहाँगीर

उत्तर-27              (A) इतमादुद्दौला का मकबरा

उत्तर-28              (A) अबुल हसन

उत्तर-29              (B) सूती वस्त्र

उत्तर-30              (C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

उत्तर-31              (A) ज़मींदारों

उत्तर-32              (A) शिशु और बाल विवाह

उत्तर-33              (C) बिरसा मुण्डा

उत्तर-34              (A) दादाभाई नौरोजी

उत्तर-35              (D) बेन्जामिन डिज़रायली

उत्तर-36              (C) गोपाल हरि देशमुख

उत्तर-37              (C) सती प्रथा

उत्तर-38              (C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

उत्तर-39              (B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

उत्तर-40              (C) देवेन्द्र नाथ टैगोर

उत्तर-41              (D) स्वामी सहजानन्द सरस्वती

उत्तर-42              (B) लाला हरदयाल

उत्तर-43              (B) 5%

उत्तर-44              (D) मॉरिस डी. मॉरिस

उत्तर-45              (A) बड़ौदा

उत्तर-46              (A) IV, III, I, II

उत्तर-47              (D) मानववाद

उत्तर-48              (D) साम्राज्यवाद

उत्तर-49              (C) हय्यूजेनोज़

उत्तर-50              (B) हीरोडोटस

 

Legal Notice

This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top