प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Dec 2008 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
निम्नलिखित गद्यांश का अध्ययन कीजिए और अपनी क्षमता के आधार पर दिए हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
भारत का अल्प विकासीकरण पारम्परिक नहीं था या प्राक् – औपनिवेशिक भूतकाल से उत्तराधिकार में नहीं मिला था। अठारहवीं शताब्दी का भारत अविकसित था न कि अल्प विकसित। अधिकतर विकास अठारहवीं शताब्दी के बाद और मूल रूप से 1850 के बाद हुआ जो कि पूरे विश्व स्तर पर कम नहीं था परन्तु शायद अन्य राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अधिक विकसित ही था। वास्तव में मुगल भारत और प्राक् – औद्योगिक यूरोप एवं जापान की आर्थिक स्थिति के बीच कोई विशेष अन्तर नहीं था। 1750 के दशक से भारत में उपनिवेशवाद और उसके लम्बे इतिहास का प्रमुख लक्षण ब्रिटेन द्वारा भारत में उत्पादित सामाजिक अधिशेष को हड़पना था। जबकि अधिशेष का स्वरूप, उपनिवेशवाद की विभिन्न अवस्थाओं में- अधिशेष की प्रत्यक्ष हड़प, हमारे लड़कों का रोजगार, असमान विनिमय, औद्योगिक पूंजीवाद के लाभ और सार्वजनिक ऋण पर ब्याज-लगातार बदलते गये जबकि अधिशेष का हड़पना स्थायी और मूलभूत बना रहा। निस्संदेह इसमें कई परिवर्तन हुए थे और उनमें से कुछ सकारात्मक थे, उदाहरण के लिए, यदि अलग से देखा जाये तो जैसे रेलवे का विकास। परन्तु यह परिवर्तन आन्तरिक था और औपनिवेशिक ढाँचे के भाग के रूप में सामने आये और इस कारण अल्प विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बन गये। उपनिवेशवाद को उसकी सम्पूर्णता या एकीकृत ढाँचे के रूप में बेहतर रूप से देखा जाता है। नई विकसित संस्थाओं और उभरते ढ़ाँचों ने अंतर्सम्बन्धित और पारम्परिक रूप से संबलित तन्त्र निर्मित किया जिसके फलस्वरूप अ औपनिवेशिक ढाँचे का अस्तित्व बना रहा।
प्रश्न 1. भारत का अल्प विकासीकरण परम्परागत क्यों नहीं था ?
(A) अठारहवीं शताब्दी का भारत अविकसित था।
(B) भारत का अल्पविकासीकरण उत्तराधिकार में नहीं मिला था।
(C) अठारहवीं शताब्दी का भारत अल्प विकसित नहीं था।
(D) भारत एक गरीब देश नहीं था।
प्रश्न 2. अठारहवीं शताब्दी के भारत को अल्प विकसित क्यों नहीं कहा जा सकता ?
(A) विश्व का विकास अठारहवीं शताब्दी के बाद हुआ।
(B) भारतवर्ष अन्य देशों की तुलना में पीछे नहीं था।
(C) 1850 के बाद अधिकतर देशों का विकास हुआ।
(D) भारतीय अर्थव्यवस्था समकालीन यूरोप तथा जापान से तुलनीय थी।
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सी उपनिवेशवाद की आधारभूत विशेषता है ?
(A) असमान विनिमय
(B) सामाजिक अधिशेष की हड़प
(C) सार्वजनिक ऋण पर ब्याज
(D) औद्योगिक लाभ का हरण
प्रश्न 4. भारत में रेल, विकास की प्रक्रिया क्यों बदल नही पायी ?
(A) रेल मात्र सतही था।
(B) रेल सकारात्मक परिवर्तन था।
(C) रेल की प्राय: अनदेखी की गई।
(D) रेल औपनिवेशिक ढाँचे का मात्र एक हिस्सा था।
प्रश्न 5. औपनिवेशीकरण को देखना चाहिए :
(A) इसका तंत्र
(B) इसकी संस्थायें
(C) इसकी सम्पूर्णता
(D) इसका बदलाव
प्रश्न 6. निम्नलिखित में कौन पुरापरस्तर का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) सूक्ष्म प्रस्तर औजार
(B) मद्रास उद्योग
(C) नव प्रस्तर औजार
(D) महाश्मीय
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रस्तर युग से सम्बंधित है ?
(A) सोहान
(B) बुर्जाहोम
(C) भीमबेटका
(D) शोर्तूघई
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन सा नव पाषाण काल का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) शिकारी गतिविधि
(B) पशुपालन
(C) माँस सग्रंह
(D) भोजन उत्पादन
प्रश्न 9. निम्नलिखित में कौन हड़प्पा सभ्यता को दर्शाता है ?
(A) मालवा संस्कृति
(B) गान्धार कब्रधान संस्कृति
(C) महाश्मीय संस्कृति
(D) सोठी संस्कृति
प्रश्न 10. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है, दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : प्राचीन भारतीय इतिहास में कुषाण काल अति समृद्ध काल है।
कारण (R) : इस काल में हम चहुँमुखी विकास का अवलोकन करते हैं।
उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) सही है, किन्तु (R) मिथ्या है।
(B) (A) मिथ्या है किन्तु (R) सत्य है।
(C) दोनों (A) और (R) सही नहीं है।
(D) दोनों (A) और (R) सही है।
प्रश्न 11. नीचे दो वाक्य दिए गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : गुप्तकाल में भूमि अनुदानों का प्रारम्भ सामन्तवाद की शुरूआत से जुड़ा है।
कारण (R) : यह आर्थिक विकास के लिए आवश्यक था।
उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूटों में से सही उतर का चयन कीजिए:
(A) (A) सही है, किन्तु (R) सही नहीं है।
(B) (A) सही नहीं है, किन्तु (R) सही है।
(C) दोनों (A) और (R) सही नहीं हैं।
(D) दोनों (A) और (R) सही है।
प्रश्न 12. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : अरबों ने भारत पर आठवीं शताब्दी के पूर्वाध में आक्रमण किया।
कारण (R) : वे साम्राज्यवादी विचारों से प्रेरित थे।
उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) दोनों (A) और (R) सत्य है।
(B) दोनों (A) और (R) सही नहीं है।
(C) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।
प्रश्न 13. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए और निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(i) धातु- प्रस्तर काल
(ii) लौह काल
(iii) काँस्य काल
(iv) प्रस्तर काल
(A) (iii), (ii), (i), (iv)
(B) (ii), (i), (iv), (iii)
(C) (iv), (iii), (i), (ii)
(D) (i), (iv), (ii), (iii)
प्रश्न 14. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए और निम्न कूट में से सही उतर चुनिए :
(i) राजतरंगिनी
(ii) हर्ष चरित
(iii) पृथ्वीराज रासो
(iv) संगम साहित्य
(A) (iv), (iii), (ii), (i)
(B) (iii), (iv), (i), (ii)
(C) (i), (iii), (ii), (iv)
(D) (iv), (ii), (i), (iii)
प्रश्न 15. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(i) चक्रवर्तिन
(ii) महाराजा
(iii) महाराजाधिराज
(iv) राजन्
(A) (iii), (ii), (i), (iv)
(B) (iv), (iii), (ii), (i)
(C) (ii), (i), (iii), (iv)
(D) (iv), (ii), (iii), (i)
प्रश्न 16. निम्न कूट में से कौन सा उचित है ? निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(i) गंगा राज्य
(ii) अरब आक्रमण
(iii) महेन्द्र पल्लव
(iv) होयसल शक्ति का उत्थान
(A) (iii), (ii), (i), (iv)
(B) (iv), (iii), (ii), (i)
(C) (ii), (i), (iv), (iii)
(D) (i), (ii), (iii), (iv)
प्रश्न 17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची -II
(a) सभा और समिति (i) रुद्र दामन
(b) उत्तरी काली पालिशदार मृद भाण्ड (ii) वैदिक काल
(c) गिरनार अभिलेख (iii) अशोक
(d) देवानां पिंयों (iv) गंगा मैदान
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (iii) (i)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (iv) (ii) (i) (iii)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
प्रश्न 18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची -II
(a) बोधिसत्व (i) जेजकभुक्ति
(b) द्रविड़ निर्माण शैली (ii) हूण
(c) मिहिरकुल (iii) दक्षिण भारत
(d) चन्देल (iv) बौद्ध धर्म
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (i) (iv) (ii) (iii)
प्रश्न 19. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) एटचड कार्नेलियन मनका (i) बंगाल
(b) ताम्र (ii) बन्दरगाह
(c) बैरी गाजा (iii) हड़प्पा
(d) ताम्रलिप्ति (iv) राजस्थान
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
प्रश्न 20. शेरशाह सूरी ने मालवा को कब विजय किया ?
(A) 1540
(B) 1541
(C) 1542
(D) 1543
प्रश्न 21. मिर्जा राजा का खिताब किसको दिया गया था ?
(A) भारमल
(B) जय सिहँ
(C) जसवन्त सिहँ
(D) राज सिहँ
प्रश्न 22. मराठा प्रशासन में मजूमदार था :
(A) लेखाधिकारी
(B) सचिव
(C) सरकारी अधिकारी
(D) खजान्ची
प्रश्न 23. हल्दी घाटी की लड़ाई किस के बीच में लड़ी गई ?
(A) मुगल और आमेर
(B) मुगल और कोटा
(C) मुगल और मेवाड़
(D) मुगल और मारवाड़
प्रश्न 24. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए:
(A) अलाउद्दीन मसूद शाह, रजिया सुल्तान, मोइजुद्दीन बहरामशाह, रुक्नुद्दीन फिरोज़शाह
(B) रुक्नुद्दीन फिरोज़शाह, रजिया सुल्तान, मोइजुद्दीन बहरामशाह, अलाउद्दीन मसूद शाह
(C) रजिया सुल्तान, अलाउद्दीन मसूद शाह, रुक्नुद्दीन फिरोज़शाह, मोइजुद्दीन बहरामशाह
(D) मोइजुद्दीन बहरामशाह, अलाउद्दीन मसूदशाह, रुक्नुद्दीन फिरोज़ शाह, रजिया सुल्तान
प्रश्न 25. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए:
(A) नसीरुद्दीन कुबाचा, जफर खान, गाजी मलिक, इस्लाम शाह
(B) नसीरुद्दीन कुबाचा, इस्लाम शाह, गाजी मलिक, जफर खान
(C) नसीरुद्दीन कुबाचा, गाजी मलिक, इस्लाम शाह, जफर खान
(D) गाजी मलिक, नसीरुद्दीन कुबाचा, इस्लाम शाह, जफर खान
प्रश्न 26. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए:
(A) देवगिरी, रणथम्भौर, मालवा, गुजरात
(B) मालवा, रणथम्भौर, गुजरात, देवगिरी
(C) गुजरात, रणथम्भौर, मालवा, देवगिरी
(D) रणथम्भौर, मालवा, गुजरात, देवगिरी
प्रश्न 27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) अली मुहम्मद खान (i) नुस्खा-ए-दिलकुशा
(b) जियाउद्दीन बरनी (ii) मिरात – ए – अहमदी
(c) भीम सेन (iii) शाहजहाँ नामा
(d) इनायत खान (iv) फतवा – ए – जहाँदारी
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (i) (iii)
(B) (i) (iii) (iv) (ii)
(C) (iv) (ii) (i) (iii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
प्रश्न 28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित किजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची -II
(a) शाह मीर (i) जाजनगर
(b) जफर खान (ii) खानदेश
(c) मलिक राजा (iii) कश्मीर
(d) जौना खान (iv) गुजरात
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iv) (ii) (iii)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
29. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) लम्बरदार (i) राज्य कानून
(b) बरीद (ii) समाचार रिपोर्टर
(c) वाकिया नवीस (iii) ग्राम प्रधान
(d) जवाबित (iv) इन्टैलिजैन्स आफिसर
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (i) (ii) (iii)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)
प्रश्न 30. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : सत्रहवीं शताब्दी के दौरान, नव बाह्य सम्बधों के बढ़ते हुए महत्व द्वारा प्रेरित आर्थिक वृद्धि : मुगल भारत और प्रारम्भिक आधुनिक यूरोप के बीच बढ़ी।
कारण (R) : मुगल भारत में प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान राजशाही शासन पत्र के अंतर्गत चलता था जिसने उसे भारतीय व्यापार करने के एकमात्र राष्ट्रीय अधिकार दिये थे।
उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 31. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : खान जहां किसी भी पूर्व वजीर को प्रदान किये गये अधिकारों की तुलना में ज्यादा व्यापक अधिकारों का प्रयोग करता था।
कारण (R) : फिरोजशाह तुगलक ने अपने वजीर खान जहां को जिसको वो चाहे नियुक्त और निकाल देने की अनुमति दी।
उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 32. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : मुगल साम्राज्य सार्वजनिक खबरों के लिये आश्चर्यजनक रूप से तीव्र जानकारी चक्कर द्वारा सम्बद्धित था।
कारण (R) : मुगल बादशाह को दूरस्थ प्रान्तीय राजधानीयों से सूचना प्रतिवेदन कुछ ही दिनों में नहीं मिलते थे जो कि जन श्रोतागण हॉल में रोज पढ़े जा सकते।
उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 33. 1919 का अधिनियम प्रावधान करता है :
(A) भारत में पृथ्क और साथ ही साथ आइ.सी. एस. परीक्षा का होना।
(B) आइ.सी.एस. परीक्षा का भारत में पृथ्क किन्तु समानान्तर नहीं होना।
(C) आइ.सी.एस. परीक्षा में भारतीयों के लिये आरक्षण।
(D) आइ.सी.एस. परीक्षा बम्बई, कलकत्ता और मद्रास में आयोजित करना।
प्रश्न 34. निम्नलिखित में से कौनसी अवधारणा असहयोग आन्दोलन से सम्बद्धित नहीं है ?
(A) आत्मशक्ति
(B) अहिंसा
(C) बायकॉट
(D) चरखा
प्रश्न 35. फिलेचर प्रणाली सम्बन्धित है :
(A) कपड़ा बुनाई
(B) लोहा-पिघलाना
(C) रेशम चर्खी पर लपेटना
(D) तांबे का काम
प्रश्न 36. ड्रेन ऑफ वेल्थ की अवधारणा किसने प्रस्तुत की थी ?
(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) रोमेश दत्त
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) बिपन चन्द्र
प्रश्न 37. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : 1857 का विद्रोह भारतीय राज्यों के प्रति ब्रिटिश नीतियों के विकास में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाया।
कारण (R) : 1857 के विद्रोह ने ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासन को खत्म कर दिया था।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?
(A) (A) और (R) दोनों सत्य है, और (A), (R) का सही स्पष्टीकरण करता है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
(C) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है और (R) सत्य है।
प्रश्न 38. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा जाता है :
कथन (A) : गांधी ने सर्वप्रथम अस्पर्शयता को सार्वजनिक चिन्ता का मुद्दा बनाया था।
कारण (R) : वह काँग्रेस के सामाजिक आधार को व्यापक बनाना चाहते थे।
उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) दोनों कथन असत्य हैं।
(B) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
(C) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
(D) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की व्याख्या करता है।
प्रश्न 39. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा जाता है :
कथन (A) : ब्रिटिश शासन में भारत में जो हुआ वह सर्वाधिक निष्फल आधुनिकीकरण था, जो कि आधुनिक औपनिवेशिक आर्थिक ढांचे के प्रतिरूप था।
कारण (R) : ब्रिटिश ने भारत को कृषिप्रधान देश में बदलने की नीति का सतत् अनुपालन किया।
उपरोक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की केवल आंशिक व्याख्या करता है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की पूर्ण व्याख्या करता है।
(C) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
(D) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।
प्रश्न 40. निम्नलिखित को कालानुक्रमिक क्रम में रखे :
(i) साइमन कमीशन
(ii) भारतीय औद्योगिक आयोग
(iii) भारतीय वित्तीय आयोग
(iv) भारतीय शिक्षा आयोग
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (i) (iii) (iv) (ii)
(C) (iv) (ii) (iii) (i)
(D) (i) (iii) (ii) (iv)
प्रश्न 41. निम्नलिखित को कालानुक्रमिक क्रम में रखें :
(i) प्रजा मंडल
(ii) हूल
(iii) उलगुलान
(iv) मरियास्
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (i) (ii) (iv) (iii)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)
प्रश्न 42. निम्नलिखित को कालानुक्रमिक क्रम में रखें:
(i) सम्मत आयु अधिनियम
(ii) दक्षिण कृषि राहत अधिनियम
(iii) पुलिस अधिनियम
(iv) विश्वविद्यालय अधिनियम
(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (iii) (ii) (iv) (i)
43. नीचे दिये कोड की सहायता से सूची – A का सूची – B से मिलान कीजिये :
सूची – A सूची – B
(a) प्रोसपरस ब्रिटिश इंडिया (i) सी.ए. बेली
(b) दी हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया (ii) आर. सी. दत्त
(c) दी इकोनोमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया (iii) विलियम डिगले
(d) ऑरिजनस् ऑफ नेशनलिटी इन साउथ एशिया (iv) जेम्स मिल
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (i) (iv)
(B) (iii) (iv) (ii) (i)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 44. नीचे दिये कूट संकेतों की सहायता से सूची – A का सूची – B से मिलान करे :
सूची – A सूची – B
(a) स्थायी बन्दोबस्त (i) एलेक्जेंडर रीड
(b) रैयतवारी बन्दोबस्त (ii) थॉमस लॉ
(c) महालवारी बन्दोबस्त (iii) जी. विंगेट
(d) बम्बई सर्वेक्षण व्यवस्था (iv) होल्ट
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iv) (iii)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 45. नीचे दिये कूट संकेतों की सहायता से सूची – A का सूची – B से मिलन कीजिये :
सूची – A सूची – B
(a) विलियम जोनस् (i) ईसाई धर्मवाद
(b) चार्ल्स ग्रान्ट (ii) उपयोगितावाद
(c) थॉमस मेकॉले (iii) अभिविन्यास
(d) थॉमस मुनरो (iv) उदारतावाद
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
प्रश्न 46. नाजी सोवियत सन्धि पर हस्ताक्षर निम्न वर्ष में किये थे :
(A) 1937
(B) 1938
(C) 1939
(D) 1940
प्रश्न 47. कौनसा देश इंगलैंड एवं फ्रान्स के साथ 1940 के दशक में औपनिवेशिक मुद्दों पर असहमत था ?
(A) अमरिका
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) इटली
प्रश्न 48. निम्नलिखित में से कौन गैर- कॉमनवेल्थ देश है :
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) म्यांमार
प्रश्न 49. शोध एक अध्ययन शील खोज है।
(A) पहचान
(B) तथ्य
(C) सामग्री की खोज
(D) परिकल्पना
प्रश्न 50. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक विज्ञान शोध में मूल्य निर्णयन के प्रवेश के विरोध में चिन्तित था ?
(A) टी.डब्लु. हचीसन
(B) एम.जे. उलमेर
(C) लुइस डुमोंट
(D) जॉन स्टुअर्ट मिल
उत्तर-1 (C) अठारहवीं शताब्दी का भारत अल्प विकसित नहीं था।
उत्तर-2 (B) भारतवर्ष अन्य देशों की तुलना में पीछे नहीं था।
उत्तर-3 (B) सामाजिक अधिशेष की हड़प
उत्तर-4 (D) रेल औपनिवेशिक ढाँचे का मात्र एक हिस्सा था।
उत्तर-5 (C) इसकी सम्पूर्णता
उत्तर-6 (B) मद्रास उद्योग
उत्तर-7 (A) सोहान
उत्तर-8 (D) भोजन उत्पादन
उत्तर-9 (D) सोठी संस्कृति
उत्तर-10 (D) दोनों (A) और (R) सही है।
उत्तर-11 (A) (A) सही है, किन्तु (R) सही नहीं है।
उत्तर-12 (C) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है।
उत्तर-13 (C) (iv), (iii), (i), (ii)
उत्तर-14 (D) (iv), (ii), (i), (iii)
उत्तर-15 (D) (iv), (ii), (iii), (i)
उत्तर-16 (A) (iii), (ii), (i), (iv)
उत्तर-17 (B) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-18 (C) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर-19 (D) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-20 (C) 1542
उत्तर-21 (B) जय सिहँ
उत्तर-22 (A) लेखाधिकारी
उत्तर-23 (C) मुगल और मेवाड़
उत्तर-24 (B) रुक्नुद्दीन फिरोज़शाह, रजिया सुल्तान, मोइजुद्दीन बहरामशाह, अलाउद्दीन मसूद शाह
उत्तर-25 (B) नसीरुद्दीन कुबाचा, इस्लाम शाह, गाजी मलिक, जफर खान
उत्तर-26 (C) गुजरात, रणथम्भौर, मालवा, देवगिरी
उत्तर-27 (A) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-28 (C) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-29 (C) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-30 (A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-31 (A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-32 (A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-33 (A) भारत में पृथ्क और साथ ही साथ आइ.सी. एस. परीक्षा का होना।
उत्तर-34 (A) आत्मशक्ति
उत्तर-35 (B) लोहा-पिघलाना
उत्तर-36 (C) दादाभाई नौरोजी
उत्तर-37 (A) (A) और (R) दोनों सत्य है, और (A), (R) का सही स्पष्टीकरण करता है।
उत्तर-38 (D) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की व्याख्या करता है।
उत्तर-39 (B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की पूर्ण व्याख्या करता है।
उत्तर-40 (C) (iv) (ii) (iii) (i)
उत्तर-41 (B) (i) (ii) (iv) (iii)
उत्तर-42 (C) (iii) (i) (ii) (iv)
उत्तर-43 (B) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-44 (A) (ii) (i) (iv) (iii)
उत्तर-45 (B) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर-46 (C) 1939
उत्तर-47 (B) रूस
उत्तर-48 (B) नेपाल / (D) म्यांमार
उत्तर-49 (B) तथ्य
उत्तर-50 (A) टी.डब्लु. हचीसन
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.