प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Dec 2007 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक भारतीय इतिहास और इतिहासलेखन के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
निम्नलिखित गद्यांश का अध्ययन कीजिए और अपनी क्षमता के आधार पर दिये हुये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
उत्तर की ओर भारतीय संस्कृति का प्रभाव मध्य एशिया से होकर चीन में फैला। भारत और चीन के बीच क्षीण सम्पर्क सम्भवतः मौर्यकाल में स्थापित हुआ था। परन्तु लगभग दो हजार वर्ष पूर्व जब हान साम्राज्य अपनी सीमाएँ कैस्पियन सागर की ओर बढ़ाने लगा, तभी वास्तव में भारत एवं चीन का सम्पर्क हुआ। दक्षिण – पूर्व एशिया की भाँति चीन ने भारतीय विचारों को उसकी संस्कृति के प्रत्येक रूप में आत्मसात नहीं किया। परन्तु सम्पूर्ण दूरपूर्व बौद्ध धर्म के लिए भारत का ऋणी है जिसने चीन, कोरिया, जापान और तिब्बत की विशिष्ट सभ्यताओं के निर्माण में सहायता प्रदान की है।
एशिया को विशेष उपहार देने के साथ ही साथ भारत ने सारे संसार को भी अनेक व्यवहारात्मक वरदान दिये हैं – विशेष रूप से चावल, कपास, गन्ना, अनेक मसाले, पालतू मुर्गा-मुर्गी, शतरंज का खेल और इन सबसे अधिक महत्वपूर्ण संख्या सम्बन्धी अंक-विद्या की दशमलव प्रणाली जिसका आविष्कार ईसाई सन् के प्रारम्भ में एक अज्ञात भारतीय गणितज्ञ ने किया था। यह बात अत्यधिक विवादग्रस्त है कि प्राचीन पश्चिम पर भारत का आध्यात्मिक प्रभाव किस सीमा तक था। एसेनीज का नास्तिक यहूदी सम्प्रदाय, जिसने सम्भवतः प्रारम्भ में ईसाई धर्म को प्रभावित किया था, वैराग्य सम्बन्धी अभ्यास करता था जो कुछ-कुछ बौद्ध धर्म से मिलते-जुलते थे। न्यू टेस्टामेण्ट के अवतरणों एवं पाली धर्मग्रन्थों में समानता की खोज की जा सकती है। पश्चिमी दार्शनिकों एवं पाइथागोरस से प्लोटिनस तक के आध्यात्मवादियों तथा उपनिषदों की शिक्षा में थोड़ी-बहुत समानता देखी गयी है। इनमें से कोई भी समानता असंशयात्मक रूप से पर्याप्त नहीं है क्योंकि विशेष रूप से हमारे पास इसका कोई प्रमाण नहीं है कि किसी भी पाश्चात्य शास्त्रीय लेखक को भारतीय धर्म का गहन ज्ञान था। हम केवल यही कह सकते हैं कि यूनानियों का संसार एवं भारत के बीच सदैव कुछ न कुछ सम्पर्क रहता था। यह सम्पर्क प्रारम्भ में एचीमेनिड साम्राज्य की मध्यस्थता के कारण, बाद में सिल्यूसिड्स के द्वारा तथा अन्त में रोमन साम्राज्य में भारतीय व्यापारियों द्वारा स्थापित हुआ था। ईसाई धर्म का विस्तार ऐसे समय पर प्रारम्भ हुआ जब यह सम्पर्क अत्यन्त दृढ़ था। हमें ज्ञात है कि भारतीय संन्यासी जब- जब पश्चिम की यात्रा करते रहते थे और एलेक्जेण्ड्रिया में भारतीय व्यापारियों का एक उपनिवेश था। नवप्लेटोनिस्म तथा प्रारम्भिक ईसाई धर्म पर भारतीय प्रभाव की सम्भावना को भी अस्वीकार नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न 1. किस देश ने भारतीय विचारों को पूर्णतया नहीं ग्रहण किया ?
(A) दक्षिण-पूर्व एशिया
(B) तिब्बत
(C) जापान
(D) चीन
प्रश्न 2. भारतीय सांस्कृतिक प्रभाव चीन में कैसे फैला ?
(A) मध्य एशिया से चीन को।
(B) मौर्य काल में।
(C) बौद्ध धर्म द्वारा।
(D) हान साम्राज्य के कारण।
प्रश्न 3. एसेनीज का यहूदी सम्प्रदाय ने भारत से ग्रहण किया :
(A) गणित में दशमलव प्रणाली।
(B) शतरंज का खेल।
(C) खाद्य-अनाज।
(D) यति-जीवन।
प्रश्न 4. पश्चिमी विश्व में भारतीय प्रभाव ने किस प्रकार प्रवेश किया ?
(A) भारत तथा युनानी जगत के सम्पर्क से।
(B) भारतीय भिक्षुओं द्वारा।
(C) भारतीय व्यापारियों द्वारा।
(D) घुमन्तू लोगों द्वारा।
प्रश्न 5. अन्त में रोम भारत से प्रभावित हुआ :
(A) भिक्षुओं के द्वारा
(B) व्यापरियों द्वारा
(C) घुमन्तू लोगों द्वारा
(D) शिक्षकों द्वारा
प्रश्न 6. निम्नांकित किस प्रागैतिहासिक स्थल से धान की जंगली तथा खेती की जाने वाली प्रकार के प्रमाण प्राप्त हुए हैं ?
(A) बेलन
(B) बगोर
(C) आदमगढ़
(D) बुर्जहोम
प्रश्न 7. नवपाषाण क्रान्ति की मुख्य उपलब्धि क्या है ?
(A) पशुपालन
(B) कृषि
(C) घुमन्तू
(D) चित्रकला
प्रश्न 8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) ऋग्वैदिक काल में राजा एकछत्र सम्राट था।
(2) ऋग्वैदिक युग में सामंतवाद का जन्म हुआ।
(3) ऋग्वैदिक काल में पुरोहित सबसे महत्वपूर्ण पदाधिकारी था।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है ?
(A) (1) और (2)
(B) (2) और (3)
(C) (1), (2) और (3)
(D) केवल (3)
प्रश्न 9. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : बौद्ध धर्म में मध्यम मार्ग की अवधारणा मानव जीवन के समस्त दुःख को समाप्त करने वाली है।
कारण (R) : यह अतिवादी विचार को समाप्त करती है।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है ।
(B) (R) सही है, परन्तु (A) गलत है।
(C) (A) तथा (R) दोनों सही है।
(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 10. बौद्ध धर्म में उपावसथ (उपोसथ) क्या था ?
(A) पूर्णिमा एवं अमावस्या की सन्ध्या पर बौद्ध भिक्षुओं के समागम में भिक्षुओं द्वारा की गई स्वीकारोक्ति।
(B) नवागत बौद्ध भिक्षुओं की शपथ।
(C) वर्षाकाल में विहारों में निवास।
(D) भिक्षुओं द्वारा दण्ड स्वरूप किया गया उपवास।
प्रश्न 11. नागार्जुन पर्वत पर शैल-गुहाओं का उत्खनन किसने करवाया ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) दशरथ
(D) सम्प्रति
प्रश्न 12. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : अशोक के शासन काल में मौर्य राजतन्त्र सैनिक निरंकुशता का स्वरूप धारण कर चुका था।
कारण (R) : अशोक ने अपने शिलालेखों में स्वयं के विषय में कहा है : ” समस्त प्रजा मेरी संतान है। “
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है ।
(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 13. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : शुंगों के शासन काल में कुछ यवनों का वैष्णव मत में धर्म परिवर्तन हुआ।
कारण (R) : भागवत ने बेसनगर में एक गरुड़ स्तम्भ स्थापित किया।
उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है ।
(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 14. प्राचीनतम हिन्दू मन्दिर बनाया गया है :
(A) सोंख
(B) ऐहोल
(C) देवगढ़
(D) विदिशा
प्रश्न 15. ह्वेनसांग ने पल्लव राजवंश के निम्नांकित किसके शासन काल में कांची का भ्रमण किया ?
(A) महेन्द्रवर्मन – प्रथम
(B) परमेश्वरवर्मन – प्रथम
(C) नरसिंहवर्मन – प्रथम
(D) नरसिंहवर्मन – द्वितीय
प्रश्न 16. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (अभिलेख) सूची-II (शासक)
(a) बिलहरी प्रस्तर अभिलेख (i) यशोधर्मा
(b) मेहरौली स्तम्भ लेख (ii) खारवेल
(c) मन्दसौर स्तम्भ लेख (iii) युवराजदेव
(d) हाथीगुम्फा अभिलेख (iv) चन्द्र
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (iv) (iii) (ii)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
प्रश्न 17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (लेखक) सूची-II (ग्रन्थ)
(a) भारवि (i) बुद्ध चरित्
(b) अश्वघोष (ii) किरातार्जुनीयम्
(c) वराहमिहिर (iii) राजतरंगिणी
(d) कल्हण (iv) वृहत्संहिता
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)
प्रश्न 18. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : मंदिर निर्माण में चोलों ने पल्लव परंपराओं का अनुसरण किया।
कारण (R) : उन्होंने पल्लव शैली का अनुसरण करते हुए अपने साम्राज्य में अनेक एकाश्म मंदिरों का निर्माण किया।
उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II (काल)
(a) पृथ्वीराज द्वितीय (i) 1110-1155 ई.
(b) जयसिंह सिद्धराज (ii) 1165-1169 ई.
(c) गोविन्दचन्द्र (iii) 1094-1143 ई.
(d) गांगेयदेव (iv) 1015-1041 ई.
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (ii) (iii) (i) (iv)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
प्रश्न 20. धोयी, बंगाल के सेन वंशीय निम्नांकित किस शासक का राजकवि था ?
(A) हेमन्तसेन
(B) विजयसेन
(C) वल्लालसेन
(D) लक्ष्मणसेन
प्रश्न 21. निम्न में से किसने बंगाल में चिश्ती सिलसिला संगठित किया ?
(A) शेख हमीदुद्दीन
(B) शेख कुतुब-उद्-दीन मुनव्वर
(C) शेख सिराज-उद्-दीन उस्मान
(D) शेख शाह विलायत
प्रश्न 22. देश के विभिन्न भागों तथा कालों में सक्रिय प्रमुख भक्ति-संतों के निम्नलिखित वर्गों पर विचार कीजिए।
(i) महाराष्ट्र के वारकरी संत
(ii) कर्नाटक के वीरशैव संत
(iii) तमिल देष के अलवार एवं नयनार संत
(iv) राजस्थान के दादोपंथी
निम्नलिखित में से कौन सी श्रृंखला काल-क्रम के अनुसार सही है ?
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iii) (ii) (i) (iv)
प्रश्न 23. अमीर खुसरो द्वारा लिखित मिफ़्ता-उल-फुतूह वर्णन करती है :
(A) बुग़रा ख़ान एवं कैकुबाद का मिलन
(B) जलाल-उद्-दीन ख़िलजी के सैनिक अभियान
(C) अलाउद्दीन खिलजी की गुजरात विजय
(D) मुबारक शाह के काल के सैनिक अभियान
प्रश्न 24. किस दिल्ली सुल्तान के कार्य-काल में उत्तर-पश्चिम में मंगोलो के हमले सबसे अधिक भयावह हो गए थे ?
(A) बल्बन
(B) जल्लालुद्दीन ख़िलजी
(C) अलाउद्दीन ख़िलजी
(D) मुहम्मद बिन तुग़लक़
प्रश्न 25. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली को ‘इस्लामिक पूर्व’ का सबसे बड़ा शहर कहा है ?
(A) अलबेरूनी
(B) अमीर खुसरो
(C) इब्न बत्तूता
(D) शम्स सिराज अफ़ीफ
प्रश्न 26. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : बहमणी राज्य के प्रारंभिक समय से ही विदेशियों का राज्य की राजनीति में अत्यधिक प्रभाव था।
कारण (R) : बहमण शाह को दखनियों पर विश्वास नही था।
उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) एवं (R) दोनों सही है, और (A), (R) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (R) सही है, लेकिन (A) गलत है।
प्रश्न 27. विजयनगर की यात्रा करने वाले निम्नलिखित विदेशियों में से किसने सहगमन (सती) का विवरण दिया है ?
(1) निकालो कोंती
(2) डामिन्गो पायस
(3) फरनाओ न्यूनिज़
(4) वाथेमा
कोड :
(A) (2) व (4)
(B) (1) व (3)
(C) (1), (2) व (4)
(D) (2) व (3)
प्रश्न 28. बीजापुर के सुल्तान से पुर्तगालियों ने गोवा को किस साल में छीना ?
(A) 1496
(B) 1510
(C) 1524
(D) 1558
प्रश्न 29. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : अकबर ने अपने शासन के चोबीसवें वर्ष (1579) में दहसाला को लागू किया।
कारण (R) : उसने भूमि की सालाना पैमाईश की प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया।
उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (R) सही है, लेकिन (A) गलत है।
प्रश्न 30. निम्नलिखित ग्रंथों में कौन से ग्रंथ संगीत से सम्बन्धित हैं :
(1) मान कुतूहल
(2) तुहफ़त-उल हिन्द
(3) माधवनाल-कामकण्दला
(4) किताब-ए नवरस
कोड :
(A) (1), (2), (3)
(B) (1), (3), (4)
(C) (2), (3), (4)
(D) (1), (2), (4)
प्रश्न 31. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (स्मारक) सूची -II (निर्माता)
(a) अटाला मस्जिद (i) अली आदिलशाह
(b) बड़ा सोना मस्जिद (ii) इब्राहिम शाह शर्की
(c) गोल गुम्बज (iii) नुसरत शाह
(d) चारमीनार (iv) मुहम्मद कुली कुतुबशाह
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (ii) (iii) (i) (iv)
(D) (iii) (ii) (i) (iv)
प्रश्न 32. निम्नलिखित पाण्डुलिपियों में से किस की रचना, अकबर के काल में की गई ?
(1) दीवान-ए अमीर हसन देहलवी
(2) राज कुंवर
(3) तूतीनामा
(4) योग वशिष्ट
कोड :
(A) (1), (2) व (3)
(B) (3) व (4)
(C) (1) व (2)
(D) (2), (3) व (4)
प्रश्न 33. निम्न में से कौन सा सिक्का मुग़लों का नहीं था ?
(A) मुज़फ्फरी
(B) मोहर
(C) आना
(D) दो-दामी
प्रश्न 34. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (शब्द) सूची-II (अर्थ)
(a) सायरहासिल जागीर (i) स्थायी राजस्व अनुदान
(b) पायेबाकी (ii) मापी हुई भूमि के आंकड़े
(c) अलतमग़ा (iii) सर्वाधिक आय वाली जागीर
(d ) अराज़ी (iv) जागीर में देने के लिए सुरक्षित भूमि
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (ii) (i) (iii)
(B) (iii) (iv) (i) (ii)
(C) (ii) (iii) (i) (iv)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
प्रश्न 35. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(A) पुरन्दर की संधि – 1664
(B) जज़िया को दोबारा लगाना – 1679
(C) गोलकुण्डा विजय – 1686
(D) शम्भाजी का बंदीकरण एवं वध – 1689
प्रश्न 36. हिन्दू कॉलेज की, 1817 में स्थापना कलकत्ता में किसने की ?
(A) डेविड हेयर
(B) विलियम जोन्स
(C) एच.टी. प्रिन्सेप
(D) हेनरी विवियन डेरोज़ियो
प्रश्न 37. ‘गारन्टी पद्धति’ के अधीन जो ब्रिटिश कम्पनियों रेलवे में निवेश करेंगी उन्हें आश्वासित लाभांश का वादा किया था :
(A) 3%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 10%
प्रश्न 38. 1880 में भारत सरकार ने अकाल आयोग (फेमिन कमीशन) का गठन किसके अधीन किया था :
(A) एच.टी. प्रिन्सेप
(B) एच. एच. विल्सन
(C) सर जॉन स्ट्रैची
(D) सर जॉन मैकफरसन
प्रश्न 39. मौलाना अब्दुल बारी का सम्बन्ध रहा :
(A) अलीगढ़ स्कूल
(B) देवबन्द मदरसा
(C) फिरंगी महल
(D) नदवतुल उलेमा
प्रश्न 40. आगा खान के नेतृत्व में मांग पत्र किसने लिखा था जो अक्टूबर 1906 में लार्ड मिन्टो को शिमला में प्रस्तुत किया गया ?
(A) आगा ख़ान
(B) सैय्यद हुसैन बिलग्रामी
(C) एम. ए. जिन्ना
(D) मोहिसुनुल मुल्क
प्रश्न 41. एका आन्दोलन का प्रारम्भ किया था :
(A) हरदोई और बाराबंकी इत्यादि के किसानों ने
(B) बंगाल के क्रान्तिकारी आतंकवादियों ने
(C) दक्षिण भारत के श्रमिकों ने
(D) अवध के ज़मीनदारों ने
प्रश्न 42. भारतीय समाज के किस पहलू को प्रेमचन्द ने अपने उपन्यास निर्मला में रेखांकित किया है :
(A) भूस्वामियों और कृषकों के मध्य वर्ग संघर्ष
(B) एक नवयुवती के वृद्ध विधुर के साथ विवाह और दहेज के बारे में
(C) मध्यवर्ग के जीवन और समाज में व्याप्त वैश्यावृत्ति समस्या के बारे में
(D) यूरोपियनों द्वारा रंग भेद के बारे में
प्रश्न 43. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किया था :
(A) एन. जी. रंगा
(B) नरेन्द्र देव
(C) सहजानन्द सरस्वती
(D) राघव दास
प्रश्न 44. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मूल अधिकारों के बारे में एक प्रस्ताव पास किया अपने :
(A) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(B) मद्रास अधिवेशन, 1927
(C) लाहौर अधिवेशन, 1929
(D) कराँची अधिवेशन, 1931
प्रश्न 45. सूची-I में दिए गए व्यक्तियों को सूची-II में दिए गए षड़यंत्र केस से सुमेलित कर सही उत्तर का नीचे दिए गए कूट से चयन कीजिए :
सूची-I (व्यक्तित्व) सूची -II (केस)
(a) अशफ़ाकउल्ला ख़ान (i) लाहौर षड्यन्त्र केस
(b) प्रफुल्ल चाकी (ii) काकोरी केस
(c) सुखदेव (iii) चिटागाँग आरमरी केस
(d) गणेश घोष (iv) 1908 के मुज़फ्फरपुर बम काण्ड
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (ii) (iv)
(B) (i) (iii) (iv) (ii)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 46. ‘सामान्य इच्छा’ के सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया ?
(A) मॉटेस्क्यू
(B) कार्ल मार्क्स
(C) रूसो
(D) वालटेयर
प्रश्न 47. ‘इम्पीरियलइज़्म इज़ दी. हाईएस्ट स्टेज आफ़ कैपिटलइज्म’ नाम का पुस्तक किसने लिखा ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) वी.आई. लेनिन
(C) जे.वी. स्टालिन
(D) रोज़ा लक्ज़ेमबर्ग
प्रश्न 48. कौन देश सोलहवीं शताब्दी में एक राष्ट्र राज्य के रूप में नहीं विकसित हो सका ?
(A) फ्रॉन्स
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) इटली
(D) स्पेन
प्रश्न 49. रंगभेद (अपार थाइड) नीति किसने अपनाया था ?
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) फ्रॉन्स
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
प्रश्न 50. पुर्नजागरण कालीन चित्रों जिन्हे ‘लास्ट सपर’ और ‘मोना लिजा’ नाम से जाना जाता है प्रसिद्ध कृतियाँ बनाई थी :
(A) फ्रा लिप्पो लिप्पी
(B) लियोनार्डो दा विन्ची
(C) माइकेल एन्जेलो
(D) राफायल
उत्तर-1 (D) चीन
उत्तर-2 (A) मध्य एशिया से चीन को।
उत्तर-3 (D) यति-जीवन।
उत्तर-4 (A) भारत तथा युनानी जगत के सम्पर्क से।
उत्तर-5 (B) व्यापरियों द्वारा
उत्तर-6 (A) बेलन
उत्तर-7 (B) कृषि
उत्तर-8 (D) केवल (3)
उत्तर-9 (C) (A) तथा (R) दोनों सही है।
उत्तर-10 (A) पूर्णिमा एवं अमावस्या की सन्ध्या पर बौद्ध भिक्षुओं के समागम में भिक्षुओं द्वारा की गई स्वीकारोक्ति।
उत्तर-11 (C) दशरथ
उत्तर-12 (C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-13 (A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-14 (C) देवगढ़
उत्तर-15 (C) नरसिंहवर्मन – प्रथम
उत्तर-16 (D) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-17 (B) (ii) (i) (iv) (iii)
उत्तर-18 (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
उत्तर-19 (C) (ii) (iii) (i) (iv)
उत्तर-20 (D) लक्ष्मणसेन
उत्तर-21 (B) शेख कुतुब-उद्-दीन मुनव्वर
उत्तर-22 (D) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-23 (B) जलाल-उद्-दीन ख़िलजी के सैनिक अभियान
उत्तर-24 (C) अलाउद्दीन ख़िलजी
उत्तर-25 (C) इब्न बत्तूता
उत्तर-26 (C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
उत्तर-27 (B) (1) व (3)
उत्तर-28 (B) 1510
उत्तर-29 (A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर-30 (D) (1), (2), (4)
उत्तर-31 (C) (ii) (iii) (i) (iv)
उत्तर-32 (B) (3) व (4)
उत्तर-33 (A) मुज़फ्फरी
उत्तर-34 (B) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-35 (A) पुरन्दर की संधि – 1664
उत्तर-36 (A) डेविड हेयर
उत्तर-37 (B) 5%
उत्तर-38 (C) सर जॉन स्ट्रैची
उत्तर-39 (C) फिरंगी महल
उत्तर-40 (D) मोहिसुनुल मुल्क
उत्तर-41 (A) हरदोई और बाराबंकी इत्यादि के किसानों ने
उत्तर-42 (B) एक नवयुवती के वृद्ध विधुर के साथ विवाह और दहेज के बारे में
उत्तर-43 (C) सहजानन्द सरस्वती
उत्तर-44 (D) कराँची अधिवेशन, 1931
उत्तर-45 (C) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-46 (C) रूसो
उत्तर-47 (B) वी.आई. लेनिन
उत्तर-48 (C) इटली
उत्तर-49 (C) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-50 (B) लियोनार्डो दा विन्ची
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.