प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Dec 2006 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. यह किसका कथन है कि हड़प्पा तथा मोहेनजोदड़ो सिन्धु घाटी सभ्यता की दो राजधानियाँ नहीं थी ?
(A) जॉन मार्शल
(B) आर. डी. बनर्जी
(C) एफ. आर. आलचिन
(D) दया राम साहनी
प्रश्न 2. वैदिक दर्शन में विकास की अवधारणा क्या थी ?
(A) बहुदेववाद
(B) अधिदेववाद
(C) एकेश्वरवाद तथा एकात्मवाद
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 3. सांख्य-दर्शन के प्रवर्तक थे :
(A) पतंजलि
(B) नागार्जुन
(C) कपिल
(D) कणाद
प्रश्न 4. नागार्जुनी गुहाएं निर्मित की गई :
(A) दशरथ द्वारा
(B) खारवेल द्वारा
(C) अशोक द्वारा
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय द्वारा
प्रश्न 5. खारवेल के हाथीगुफा अभिलेख में सिंचाई का उल्लेख मिलता है :
(A) मौर्यों का
(B) नन्दों का
(C) शुंगों का
(D) शकों का
प्रश्न 6. नदी जो शाक्यों तथा कोलियों के मध्य सीमा निर्धारित करती है :
(A) गन्डक
(B) सरयू
(C) अचिरावती
(D) रोहिणी
प्रश्न 7. ताम्र भण्डार निम्नलिखित मृद्भाण्डों से सम्बंधित हैं :
(A) धूसर चित्रित मृद्भाण्ड से
(B) गेरुए रंग के मृद्भाण्ड से
(C) उत्तरी कृष्णमार्जित मृद्भाण्ड से
(D) कृष्ण तथा लोहित मृद्भाण्ड से
प्रश्न 8. रोमन साम्राज्य के स्वर्ण बहिर्गमन के बारे में किसने कहा ?
(A) हेरोडोटस
(B) स्ट्रैबो
(C) प्लिनी
(D) एरियन
प्रश्न 9. कहा जाता है कि पल्लवों ने गोदी बनायी :
(A) नागपट्टिनम् में
(B) ताम्रलिप्ति में
(C) सोपारा में
(D) कल्याण में
प्रश्न 10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) राजराज प्रथम (i) श्रवण बेलगोला
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य (ii) बृहदीश्वर मन्दिर
(c) पुष्यगुप्त (iii) गंगैकोण्डचोलपुरम्
(d) राजेन्द्र चोल (iv) सुदर्शन झील
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
प्रश्न 11. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) वसुमित्र (i) समुद्रगुप्त
(b) पतंजलि (ii) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) मेगस्थनीज़ (iii) पुष्यमित्र शुंग
(d) हरिषेण (iv) कनिष्क
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iv) (ii) (iii)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (iv) (ii) (iii) (i)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)
प्रश्न 12. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : प्रतीत्य-समुत्पाद बौद्ध दर्शन की अवधारणा है।
कारण (R) : यह कार्य और कारण में विश्वास करता है।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (R) सही है, परन्तु (A) गलत है।
(C) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
प्रश्न 13. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : हेलियोडोरस ने विदिशा में गरूड़ – ध्वज स्थापित किया।
कारण (R) : वह इण्डो-ग्रीक शासक था।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 14. अपषढ़ अभिलेख में उज़र-गुप्त राजाओं की वंशावली को क्रमबद्ध कीजिए।
(A) कृष्ण गुप्त, जीवित – गुप्त प्रथम, कुमार गुप्त, हर्ष-गुप्त
(B) हर्ष-गुप्त, कुमार गुप्त, जीवित-गुप्त प्रथम, कृष्ण-गुप्त
(C) कृष्ण-गुप्त, हर्ष-गुप्त, जीवित-गुप्त प्रथम, कुमार-गुप्त
(D) कुमार-गुप्त, हर्ष-गुप्त, कृष्ण-गुप्त, जीवित- गुप्त प्रथम
प्रश्न 15. चीनी सम्राट ताइ सुंग ने हर्षवर्धन के राज्य-दरबार में कितने दूत भेजे ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
प्रश्न 16. अबू रेहान बिरूनी लिखित भारत वर्णन है :
(A) फ़ारसी में
(B) तुर्की में
(C) अरबी में
(D) चग़ताई में
प्रश्न 17. सल्तनत काल में प्रशासन के केन्द्रीकरण का प्रथम प्रयास किया था :
(A) इल्तुतमिश ने
(B) नसीरुउद्दीन महमूद ने
(C) गयासउद्दीन बलबन ने
(D) जलालउद्दीन खलजी ने
प्रश्न 18. तबक़ात-ए-नासिरी उत्तर भारत के इतिहास पर प्रकाश डालती है :
(A) 13 वीं शताब्दी में
(B) 14 वीं शताब्दी में
(C) 15 वीं शताब्दी में
(D) 16 वीं शताब्दी में
प्रश्न 19. निम्नलिखित यात्री मध्य युग में भारत आए। उनके आगमन के सही क्रम को बतायें :
(A) मार्को पोलो, कोंटी, अफ़ानासी निकीतिन तथा वारथेमा
(B) कोंटी, वारथेमा, मार्को पोलो तथा निकीतिन
(C) वारथेमा, मार्को पोलो, कोंटी तथा निकीतिन
(D) निकीतिन, वारथेमा, मार्को पोलो तथा कोंटी
प्रश्न 20.निम्नलिखित में से कौन बन्दरगाह नहीं है ?
(A) काज़्बे
(B) चौल
(C) गुलबर्गा
(D) मसूलीपटम
प्रश्न 21. बाबर ने आत्मकथा लिखी थी :
(A) फ़ारसी में
(B) अरबी में
(C) ओसमानली तुर्की में
(D) चग़ताई तुर्की में
प्रश्न 22. चित्रकला को संरक्षण दिया :
(A) हुमायूं ने
(B) हुमायूं तथा अकबर ने
(C) हुमायूं, अकबर तथा जहांगीर ने
(D) हुमायूं, अकबर, जहांगीर तथा औरंगज़ेब ने
प्रश्न 23. 17वीं शताब्दी में भारतीय व्यापारी व्यापार करते थे :
(A) मोखा तथा अदन में
(B) मोखा, अदन तथा बन्दर अज्बास में
(C) मोखा, अदन, बन्दर अज़्बास तथा इस्फ़हान में
(D) मोखा, अदन, बन्दर अज्बास, इस्फ़हान तथा बुख़ारा में
प्रश्न 24. 17 वीं शताब्दी में भारत में इंगलिश ईस्ट इंडिया कपनी की मुख्य प्रतिद्वन्दी थी :
(A) डच ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) डेनिश ईस्ट इंडिया कंपनी
(D) कुरटीन एशोसियेशन
प्रश्न 25. सर जदुनाथ सरकार ने किसे “अंतिम रचनात्मक हिन्दू प्रतिभाशाली व्यक्ति (जीनियस ) ” कहा है?
(A) बाजीराव प्रथम
(B) शिवाजी
(C) कृष्णदेव राय
(D) नाना फड़नवीस
प्रश्न 26. खालसा पंथ की स्थापना करने वाले थे :
(A) गुरु-अर्जुन
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) बंदा बहादुर
प्रश्न 27. सदर-उस-सुदुर मुगलों के अन्तर्गत मंत्री था :
(A) युद्ध का
(B) धर्म एवं परमार्थ का
(C) विज़ का
(D) व्यापार का
प्रश्न 28. जैनों के संरक्षक थे :
(A) बाबर तथा हुमायूं
(B) हुमायूं तथा अकबर
(C) अकबर तथा जहांगीर
(D) जहांगीर तथा औरंगजेब
प्रश्न 29. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : मध्ययुगीन हिन्दू सन्तों ने साधारणतः जाति प्रथा का विरोध किया है।
कारण (R) : वे समानता के इस्लामी सिद्धान्त से प्रभावित हुए थे।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है किन्तु (R) गलत हैं।
(D) (A) गलत है किन्तु (R) सही हैं।
प्रश्न 30. भारत में पोर्तुगीज, इंगलिश, डच तथा फ्रेंच के आगमन पश्चात् खेती शुरु हुई थी :
(A) तम्बाकू की
(B) तम्बाकू तथा टमाटर की
(C) तम्बाकू, टमाटर तथा लाल मिर्च की
(D) तम्बाकू, टमाटर, लाल मिर्च तथा मकई की
प्रश्न 31. किसको डुप्ले का ‘व्यक्तिगत’ युद्ध कहा गया है ?
(A) द्वितीय कर्नाटक युद्ध
(B) द्वितीय सिख युद्ध
(C) द्वितीय आँग्ल-मराठा युद्ध
(D) प्रथम कर्नाटक युद्ध
प्रश्न 32. किस अधिनियम द्वारा ईस्ट इण्डिया कपनी का भारत में व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया गया ?
(A) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
(B) चार्टर एक्ट, 1813
(C) चार्टर एक्ट, 1833
(D) भारत शासन अधिनियम, 1858
प्रश्न 33. किसने मद्रास में रैय्यतवारी बन्दोबस्त प्रारभ किया ?
(A) सर चार्ल्स ग्रान्ट
(B) सर जॉन शोर
(C) सर टॉमस मुनरों
(D) लार्ड कार्नवालिस
प्रश्न 34. अंग्रेजी भाषा को शिक्षा का माध्यम किसने बनाया ?
(A) लार्ड मैकॉले, 1838
(B) सर चार्ल्स वुड, 1854
(C) लार्ड क्लाइव, 1857
(D) लार्ड कर्ज़न, 1899
प्रश्न 35. क्रांतिकारी युवक मदनलाल धींगरा नें गोली मारकर हत्या की :
(A) माइकेल ओ डायर की
(B) लार्ड कर्ज़न की
(C) जनरल डायर की
(D) कर्ज़न वायली की
प्रश्न 36. सन् 1917 में गाँधीजी के अहमदाबाद मिल में हस्तक्षेप के कारण मज़दूरों की मज़दूरी में वृद्धि हुई :
(A) 25%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 40%
प्रश्न 37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मौलिक अधिकार प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में स्वीकार किया ?
(A) गुवाहाटी (1926)
(B) मद्रास (1927)
(C) लाहौर (1929)
(D) कराची (1931)
प्रश्न 38. किसने तर्क दिया कि ख़िलाफ़त आन्दोलन भारतीय मुसलमानों में “मध्यम वर्ग” के उदय का परिणाम था :
(A) फ्रांसिस रौबिन्सन
(B) डब्ल्यू. सी. स्मिथ
(C) मुशूरुल हसन
(D) मोइन शाकिर
प्रश्न 39. किसने प्रथम अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन काँग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की ?
(A) एम. एन. जोशी
(B) एम. एन. राय
(C) लाला लाजपत राय
(D) एस. ए. डाँगे
प्रश्न 40. किस आयोग ने भारत के लिए अकाल संहिता अपनाने की संस्तुति की ?
(A) कैम्पबेल कमीशन, 1868
(B) मैकडानेल कमीशन, 1898
(C) स्ट्रैची कमीशन, 1880
(D) लायल कमीशन, 1901
प्रश्न 41. किसने भविष्यवाणी किया था कि रेलवे आधुनिक उद्योगों के आरम्भ का कारण होगी ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लार्ड डलहौज़ी
(D) जमशेदजी टाटा
प्रश्न 42. 1856 में डलहौज़ी ने किसको अवध का रजीडेन्ट नियुक्त किया जो उसे वहाँ के प्रशासन की रिपोर्ट प्रदान करे ?
(A) हेनरी लारेन्स
(B) जनरल आउटरम
(C) कर्नल स्लीमन
(D) जनरल हैवेलॉक
प्रश्न 43. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (i) ए नेशन इन द मेकिंग
(b) जवाहर लाल नेहरु (ii) हिन्द स्वराज
(c) एम. के. गाँधी (iii) अल-हिलाल
(d) सुरेन्द्र नाथ बैनर्जी (iv) ग्लिम्पसेज़ ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
प्रश्न 44. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : ब्रह्म समाज ने भारत की सामाजिक-धार्मिक और राजनीतिक एकता के लिए, ‘शुद्धि आन्दोलन’ शब्द का प्रयोग किया।
कारण (R) : ‘शुद्धि आन्दोलन’ से तात्पर्य उन हिन्दुओं के पुनर्धर्म परिवर्तन से हैं जिन्होंने बलपूर्वक या स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया था परन्तु जो अब पुनः हिन्दू धर्म में आना चाहते थे ।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है किन्तु (R) गलत हैं।
(D) (A) गलत है किन्तु (R) सही हैं।
प्रश्न 45. कर्नल स्लीमैन का नाम किस घटना के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) सिंध अभियान
(B) ठगी का दमन
(C) पिंडारियों के विरुद्ध अभियान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 46. लार्ड के मिल, शराब की भट्टी और बेकरी का उपयोग करने के लिए जो शुल्क अदा किया जाता था उसे कहते थे :
(A) बानालिते
(B) कर्वी
(C) गैबेल
(D) तायल
प्रश्न 47. बुर्जवा वर्ग की आर्थिक शक्ति, विश्व का पश्चिमी करण और दासप्रथा का पुनर्जीवित होना परिणाम थे :
(A) वाणिज्य क्रान्ति
(B) सामन्तवाद
(C) औद्योगिक क्रान्ति
(D) मैनोरियलवाद
प्रश्न 48. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
लेखक कृतियाँ
(a) इरैसमस (i) डिवाइन कामेडी
(b) मैकियावेली (ii) यूटोपिया
(c) टामस मोर (iii) दि प्रिन्स
(d) दाँते (iv) प्रेज़ ऑफ फौली
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 49. बहुमूल्य धातुवाद और अनुकूल व्यापार सन्तुलन किसके मूल लक्षण थे ?
(A) उपनिवेशवाद
(B) वाणिज्यवाद
(C) स्वतंत्र व्यापार
(D) व्यापारवाद
प्रश्न 50. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट से अपने उज़र का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) काउन्सिल ऑफ ट्रेन्ट (i) सोशल कॉन्ट्रैक्ट
(b) एडोल्फ हिटलर (ii) डयूस
(c) जीन ज़ॉक रूसो (iii) काउन्टर रिफॉरमेशन
(d) बेनितो मुसोलिनी (iv) ज्यूहरर
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (i) (ii) (iii)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-1 (C) एफ. आर. आलचिन
उत्तर-2 (C) एकेश्वरवाद तथा एकात्मवाद
उत्तर-3 (C) कपिल
उत्तर-4 (A) दशरथ द्वारा
उत्तर-5 (B) नन्दों का
उत्तर-6 (D) रोहिणी
उत्तर-7 (D) कृष्ण तथा लोहित मृद्भाण्ड से
उत्तर-8 (C) प्लिनी
उत्तर-9 (D) कल्याण में
उत्तर-10 (D) (ii) (i) (iv) (iii)
उत्तर-11 (B) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर-12 (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
उत्तर-13 (A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-14 (C) कृष्ण-गुप्त, हर्ष-गुप्त, जीवित-गुप्त प्रथम, कुमार-गुप्त
उत्तर-15 (B) दो
उत्तर-16 (C) अरबी में
उत्तर-17 (C) गयासउद्दीन बलबन ने
उत्तर-18 (A) 13 वीं शताब्दी में
उत्तर-19 (A) मार्को पोलो, कोंटी, अफ़ानासी निकीतिन तथा वारथेमा
उत्तर-20 (C) गुलबर्गा
उत्तर-21 (D) चग़ताई तुर्की में
उत्तर-22 (C) हुमायूं, अकबर तथा जहांगीर ने
उत्तर-23 (D) मोखा, अदन, बन्दर अज्बास, इस्फ़हान तथा बुख़ारा में
उत्तर-24 (B) फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी
उत्तर-25 (D) नाना फड़नवीस
उत्तर-26 (C) गुरु गोबिंद सिंह
उत्तर-27 (B) धर्म एवं परमार्थ का
उत्तर-28 (C) अकबर तथा जहांगीर
उत्तर-29 (A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
उत्तर-30 (D) तम्बाकू, टमाटर, लाल मिर्च तथा मकई की
उत्तर-31 (A) द्वितीय कर्नाटक युद्ध
उत्तर-32 (B) चार्टर एक्ट, 1813
उत्तर-33 (C) सर टॉमस मुनरों
उत्तर-34 (A) लार्ड मैकॉले, 1838
उत्तर-35 (D) कर्ज़न वायली की
उत्तर-36 (C) 35%
उत्तर-37 (D) कराची (1931)
उत्तर-38 (C) मुशूरुल हसन
उत्तर-39 (C) लाला लाजपत राय
उत्तर-40 (C) स्ट्रैची कमीशन, 1880
उत्तर-41 (A) कार्ल मार्क्स
उत्तर-42 (C) कर्नल स्लीमन
उत्तर-43 (C) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-44 (D) (A) गलत है किन्तु (R) सही हैं।
उत्तर-45 (B) ठगी का दमन
उत्तर-46 (B) कर्वी
उत्तर-47 (B) सामन्तवाद
उत्तर-48 (D) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर-49 (B) वाणिज्यवाद
उत्तर-50 (D) (iii) (iv) (i) (ii)
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.