प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Dec 2005 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. हमें किस स्थान पर हड़प्पन- मृदभाण्ड तथा धूसर – चित्रित मृदभाण्ड की अविरत क्रमबद्धता से प्राप्त होती हैं ?
(A) लोथल
(B) कालीबंगन
(C) आलमगीरपुर
(D) भगवानपुरा
प्रश्न 2. अशोक ने अपने शिलालेख में कुछ विदेशी राजाओं तथा उनके राज्यों का उल्लेख किया है :
(A) शिलालेख संख्या 5
(B) शिलालेख संख्या 13
(C) शिलालेख संख्या 12
(D) शिलालेख संख्या 10
प्रश्न 3. ऋगवेद में निम्नलिखित में से किसी एक का उल्लेख नहीं है :
(A) मगध
(B) सप्त – सिन्धु
(C) दस्यु
(D) वर्ण
प्रश्न 4. पिपरावा स्थल निम्नलिखित प्राचीन नगरों में किस एक नगर से सादृश्य है?
(A) कुशीनगर
(B) लुम्बिनी
(C) कपिलवस्तु
(D) श्रावस्ती
प्रश्न 5. प्लिनी की मूल कृति नेचुरल हिस्ट्री किस भाषा में रचित है ?
(A) ग्रीक
(B) लैटिन
(C) फ्रेन्च
(D) इंगलिश
प्रश्न 6. किस कृति में भारत का बवेरू के साथ सम्बन्धों का उल्लेख है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) दीपवंश
(C) आगम
(D) जातक
प्रश्न 7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची -II
(a) बिल्हण (i) मानसोल्लास
(b) सोमेश्वर (ii) गीत गोविन्द
(c) सोमदेव (iii) विक्रमांकदेवचरित
(d) जयदेव (iv) कथासरितसागर
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (i) (iii) (iv) (ii)
(C) (ii) (iv) (iii) (i)
(D) (iii) (i) (ii) (iv)
प्रश्न 8. गुजरात के चालुक्य राजा कुमारपाल को जैन धर्म में किसने दीक्षित किया?
(A) हेमचन्द्र
(B) हेमाद्रि
(C) विमल सूरी
(D) जिन दत्त सूरी
प्रश्न 9. पल्लवों ने निम्नलिखित में से किसी एक प्रतीक का प्रयोग किया:
(A) त्रिशूल तथा लिंगम्
(B) मत्स्य तथा नौका
(C) हस्ती तथा सिंह
(D) वृषभ तथा लिंगम्
प्रश्न 10. प्रारम्भिक वेसर मन्दिर उत्कीर्ण किया गया है :
(A) महाबलिपुरम् में
(B) देवगढ़ में
(C) ऐहोल में
(D) नचना-कुटार में
प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(A) कल्हण तथा राजतरंगिणी
(B) धर्मपाल तथा नालन्दा
(C) अशोक तथा बौद्ध-धर्म
(D) वाकपतिराज तथा हर्ष
प्रश्न 12. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : जैन-धर्म में स्याद्वाद की अवधारणा में दूसरों के विचारों को स्थान दिया जाता हैं।
कारण (R) : जैनी विचारों से भयभीत हैं।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में से कौन सा सही है?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है।
(C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 13. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A): खारवेल ने अपने हाथीगुम्फा अभिलेख में मगध के राजा दिमित को धमकाया।
कारण (R) : दिमित मथुरा वापस लौट गया, क्योंकि वह उसे वहाँ से चुनौती देना चाहता था।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
(B) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
(C) (A) सही है, तथा (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, तथा (R) सही है।
प्रश्न 14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) डायोडोरस (i) इण्डिका
(b) एरियन (ii) लाइब्रेरी ऑफ हिस्ट्री
(c) टालेमी (iii) ज्योग्राफी
(d) मेगस्थनीज (iv) इण्डिका
कूट: (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (iii) (iv) (ii)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
प्रश्न 15. लिंगायत मत का प्रवर्तक कौन था?
(A) अप्पर
(B) शंकर
(C) रामानुज
(D) बसवन्ना
प्रश्न 16. माध्वाचार्य ने भक्ति का प्रचार किया था:
(A) कर्नाटक में
(B) आंध्र में
(C) उड़ीसा में
(D) महाराष्ट्र में
प्रश्न 17. गजपति शासकों के अधीन मूलतः था :
(A) बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) दक्षिण आंध्र
प्रश्न 18. अमीर खुसरो का संबंध था :
(A) गुलाम वंश के शासकों के साथ
(B) गुलाम वंश तथा खलजी शासकों के साथ
(C) गुलाम वंश, खलजी तथा तुगलक शासकों के साथ
(D) तुगलक तथा सैय्यद शासकों के साथ
प्रश्न 19. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हुई थी:
(A) 13 वीं शताब्दी में
(B) 14 वीं शताब्दी में
(C) 15 वीं शताब्दी में
(D) 16 वीं शताब्दी में
प्रश्न 20. पुरूष परीक्षा के लेखक का जन्म हुआ था :
(A) बंगाल में
(B) उड़ीसा में
(C) बिहार में
(D) उत्तर प्रदेश में
प्रश्न 21. फ़ारसी भाषी इतिहासकारों में किसने मूलतः शेरशाह का इतिहास लिखा है?
(A) अब्बास खां शेरवानी
(B) निज़ामुद्दीन अहमद
(C) अब्दुल क़ादिर बदायूंनी
(D) याहया सरहिन्दी
प्रश्न 22. भारत में 17 वीं शताब्दी में पुर्तगीज़ लोगों के मुख्य स्थान थे :
(A) गोवा
(B) गोवा तथा दमन
(C) गोवा, दमन तथा ड्यू
(D) गोवा, दमन तथा कोचीन
प्रश्न 23. पाँडिचेरी कोरोमंडल तट पर प्रमुख केन्द्र था :
(A) डच ईस्ट इंडिया कम्पनी का
(B) फ्रेंच ईस्ट इंडिया कम्पनी का
(C) इंगलिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का
(D) डेनिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का
प्रश्न 24. सत्रहवीं शताब्दी में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी का भारत से यूरोप को मुख्य निर्यात था :
(A) सूती वस्त्र
(B) सूती वस्त्र तथा नील
(C) सूती वस्त्र, नील तथा शोरा
(D) सूती वस्त्र, नील, शोरा तथा मसाले
प्रश्न 25. मनसबदारी प्रथा आरम्भ की थी :
(A) बाबर ने
(B) हुमायूँ ने
(C) अकबर ने
(D) औरंगजेब ने
प्रश्न 26. आदि ग्रंथ का अंतिम स्वरूप निर्धारण करने वाले थे :
(A) गुरू नानक
(B) गुरू अंगद
(C) गुरू अर्जुन
(D) गुरू गोविन्द सिंह
प्रश्न 27. निम्नलिखित में मध्ययुगीन भारत में कौन किसान नहीं था ?
(A) खुदकाश्त
(B) मुजारैन
(C) बालाहार
(D) पाहीकाश्त
प्रश्न 28. मराठा संघ का पतन अंग्रेजों के सम्मुख हुआ क्योंकि मराठा सरदार :
(A) एक जुट नहीं थे
(B) एक जुट नहीं थे तथा सैनिक दृष्टि से निर्बल थे
(C) राजनीतिक सूझबूझ नहीं रखते थे
(D) अंग्रेजों के उद्देश्यों को सही तरह नहीं समझ सके
प्रश्न 29. मध्ययुगीन भारत में सामाजिक-धार्मिक आन्दोलनों का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा :
(A) सामाजिक जीवन पर
(B) आर्थिक जीवन पर
(C) सांस्कृतिक जीवन पर
(D) आंचालिक भाषाओं पर
प्रश्न 30. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R)
कथन (A) : महान मुगलों के अन्तर्गत वास्तुकला फली फूली।
कारण (R) : कुछ महान मुगल शासक वास्तुकला के संरक्षक थे।
उपर्युक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 31. प्लासी युद्ध के उपरान्त ईस्ट इण्डिया कम्पनी के कर्मचारी बंगाल में अपना व्यक्तिगत व्यापार किसके द्वारा करते रहे?
(A) कम्पनी के अधिकार से
(B) दस्तकों का दुरूपयोग करके
(C) बंगाल के नवाबों के माध्यम से
(D) नवाबों के कर्मचारियों के माध्यम से
प्रश्न 32. किसने सर्वप्रथम चार वर्षीय बन्दोबस्त बंगाल में लागू किया ?
(A) लार्ड क्लाइव
(B) वारेन हेसटिंग्स
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लार्ड वेलसली
प्रश्न 33. क्या सही नहीं है स्थायी बन्दोबस्त के बारे में?
(A) जमींदारों को मालिकाना अधिकार प्रदान किया गया
(B) सदा के लिए भूमि राजस्व निर्धारित किया गया
(C) रैय्यत को मालिकाना अधिकार प्रदान किया गया
(D) दो गुनी दर पर राजस्व का निर्धारण किया गया
प्रश्न 34. ईश्वर चन्द्र विद्यासागर द्वारा कलकत्ता में स्थापित महाविद्यालय का नाम था :
(A) बेथ्यून कॉलेज
(B) हिन्दू कॉलेज
(C) रिपन कॉलेज
(D) प्रेसीडेन्सी कॉलेज
प्रश्न 35. निम्नांकित में से कौन सा कार्य लॉर्ड कर्जन ने नहीं किया?
(A) बंगाल का विभाजन
(B) प्राचीन स्मारक अधिनियम
(C) प्रेस अधिनियम
(D) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
प्रश्न 36. निम्नांकित में से कौन लखनऊ के फ़िरंगी महल शाखा से संबंधित है?
(A) शिबली नोमानी
(B) मौलाना हसन अहमद मदनी
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) मौलाना अब्दुल बारी
प्रश्न 37. निम्नांकित में से कौन सन् 1922-23 में कांग्रेस के अंर्तगत स्वराजवादी वर्ग से संबंधित नहीं है?
(A) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) सी. आर. दास
(D) हकीम अजमल ख़ान
प्रश्न 38. किसने अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की ?
(A) एन. जी. रंगा
(B) राज कुमार शुक्ला
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) बाबा रामचन्द्र दास
प्रश्न 39. 1857 की क्रान्ति में उपयोग किया गया प्रतीक चिन्ह था :
(A) गुलाब और रोटी
(B) कमल और गाय
(C) गुलाब और दीपक
(D) कमल और रोटी
प्रश्न 40. किसने यह तर्क किया है कि औपनिवेशिक शासन में भारत का अनौद्योगीकरण नहीं हुआ ?
(A) अनिल सील
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) मौरिस डी. मौरिस
(D) अमीया बागची
प्रश्न 41. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए:
सूची I सूची II
(a) वान्ची अय्यर (ⅰ) वैकोम सत्याग्रह
(b) टी. के. महादेवन (ii) तिन्नेवेली षड़यंत्र केस
(c) श्रीनिवास पिल्लई (iii) दि हिन्दु प्रोग्रेसिव इम्प्रूवमेण्ट सोसाइटी
(d) ई.वी. रामास्वामी नाइकर (iv) सेल्फ रिसपेक्ट मूवमेण्ट
कूट: (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (iii) (i)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)
प्रश्न 42. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के दिए गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए:
सूची I सूची II
(a) सर विलियम जोन्स (i) राइज एण्ड फुलफिलमेण्ट ऑफ दी ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(b) हिन्दू कॉलेज (ii) अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी
(c) एडवर्ड थॉम्प्सन और जी.टी. गैरेट (iii) बंगाल एशियाटिक सोसाइटी
(d) एम.ए.ओ. कॉलेज (iv) प्रेसीडेन्सी कॉलेज
कूट: (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iv) (ii) (iii)
(B) (iii) (iv) (i) (ii)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 43. नीचे लिखे हुए दिल्ली के लाल क़िले में चलाए गए आजाद हिन्द फौज़ मुकदमे में किसका नाम नहीं सम्मिलित था?
(A) जी. एस. ढिल्लों
(B) प्रेम सहगल
(C) कर्नल मोहन सिंह
(D) शाहनवाज़ खान
प्रश्न 44. 1946 में अन्तरिम सरकार का नेतृत्व किया था :
(A) लियाक़त अली खान ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने
(D) लार्ड माउण्टबैटेन ने
प्रश्न 45. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R)
कथन (A) : 1854 का वुड डिस्पैच सामान्यतः भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मैग्नाकार्टा माना जाता है।
कारण (R) : इसमें अंग्रेजी शासन भारत में भावी शिक्षा व्यवस्था के बृहद योजना की रूपरेखा तैयार की गई।
उपर्युक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(A) (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 46. पुर्नजागरण काल में ग्रीको-रोमन प्राचीन साहित्य के अध्ययन में रूचि को किस नाम से जाना गया :
(A) व्यक्तिवाद
(B) हेडोनिज्म (सुखवाद)
(C) रोमांसवाद
(D) मानववाद
प्रश्न 47. किसने कहा कि वाणिज्य “समस्त राज्यों के मध्य बुद्धिमत्ता एवं उर्जा का सतत् संघर्ष हैं” ?
(A) जाँ बोदी
(B) जॉं बैपतिस्त कोलबर्ट
(C) थॉमस मन
(D) थॉमस हॉब्स
प्रश्न 48. किसे मानववादियों का सर्वमान्य राजकुमार स्वीकृत माना गया था ?
(A) इरैसमस
(B) जॉन कोलेट
(C) थॉमस मोर
(D) फ्रांसिस्को पेट्रार्क
प्रश्न 49. फ्रान्स में कैल्विनवादियों को किस नाम से पुकारा जाता था :
(A) ग्योरिटनस
(B) प्रेसविटे रियनस
(C) हयूजेनोज़
(D) कैथालिक्स
प्रश्न 50. प्रथम यूनानी इतिहासकार कौन था?
(A) थ्यूसीडाइड्ज
(B) हीरोडोटस
(C) मानेथो
(D) होमर
उत्तर-1 (D) भगवानपुरा
उत्तर-2 (B) शिलालेख संख्या 13
उत्तर-3 (A) मगध
उत्तर-4 (C) कपिलवस्तु
उत्तर-5 (B) लैटिन
उत्तर-6 (D) जातक
उत्तर-7 (A) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर-8 (A) हेमचन्द्र
उत्तर-9 (C) हस्ती तथा सिंह
उत्तर-10 (C) ऐहोल में
उत्तर-11 (D) वाकपतिराज तथा हर्ष
उत्तर-12 (A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-13 (C) (A) सही है, तथा (R) गलत है।
उत्तर-14 (A) (ii) (i) (iii) (iv)
उत्तर-15 (D) बसवन्ना
उत्तर-16 (A) कर्नाटक में
उत्तर-17 (B) उड़ीसा
उत्तर-18 (C) गुलाम वंश, खलजी तथा तुगलक शासकों के साथ
उत्तर-19 (B) 14 वीं शताब्दी में
उत्तर-20 (C) बिहार में
उत्तर-21 (A) अब्बास खां शेरवानी
उत्तर-22 (D) गोवा, दमन तथा कोचीन
उत्तर-23 (B) फ्रेंच ईस्ट इंडिया कम्पनी का
उत्तर-24 (C) सूती वस्त्र, नील तथा शोरा
उत्तर-25 (C) अकबर ने
उत्तर-26 (C) गुरू अर्जुन
उत्तर-27 (B) मुजारैन
उत्तर-28 (C) राजनीतिक सूझबूझ नहीं रखते थे
उत्तर-29 (D) आंचालिक भाषाओं पर
उत्तर-30 (A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
उत्तर-31 (B) दस्तकों का दुरूपयोग करके
उत्तर-32 (B) वारेन हेसटिंग्स
उत्तर-33 (C) रैय्यत को मालिकाना अधिकार प्रदान किया गया
उत्तर-34 (A) बेथ्यून कॉलेज
उत्तर-35 (C) प्रेस अधिनियम
उत्तर-36 (D) मौलाना अब्दुल बारी
उत्तर-37 (D) हकीम अजमल ख़ान
उत्तर-38 (C) स्वामी सहजानन्द
उत्तर-39 (D) कमल और रोटी
उत्तर-40 (C) मौरिस डी. मौरिस
उत्तर-41 (C) (ii) (i) (iii) (iv)
उत्तर-42 (B) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-43 (C) कर्नल मोहन सिंह
उत्तर-44 (B) जवाहरलाल नेहरू ने
उत्तर-45 (A) (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
उत्तर-46 (D) मानववाद
उत्तर-47 (B) जॉं बैपतिस्त कोलबर्ट
उत्तर-48 (A) इरैसमस
उत्तर-49 (C) हयूजेनोज़
उत्तर-50 (B) हीरोडोटस
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.