प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-3) Sep 2013 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 75 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. मध्य भारत के निम्नांकित किस स्थल से सबसे अधिक मात्रा में ताम्र निधि उपकरण प्राप्त हुए हैं ?
(A) कायथा
(B) पोण्डी
(C) गुंगेरिया
(D) महेश्वर
प्रश्न 2. सूची-I I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और निम्नांकित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (पुरातात्विक स्थल) सूची-II (नदी घाटी)
a. चन्द्रकेतुगढ़ i. अमरावती
b. कोरकई ii. गंगा
c. करूर iii. पलार
d. वसवसमुद्रम iv. वैगई
कूट : a b c d
(A) i iii iv ii
(B) iii i ii iv
(C) ii iv i iii
(D) iv ii iii i
प्रश्न 3. अशोक के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) उन्होंने मंत्रियों और अधिकारी तन्त्र के उच्चतम वर्ग को वेतन के स्थान पर भूमि दी।
(B) उनका धम्म एक नीति थी जो सामाजिक सदव्यवहार और साहचर्य के लिए थी।
(C) उन्होंने पूर्ण सहिष्णुता की सलाह दी।
(D) उन्होंने बेकार रीतियों के विरुद्ध भरपूर हल्ला बोला।
प्रश्न 4. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (अभिलेखों का प्राप्ति स्थल) सूची-II (राजा)
a. रबतक i. धर्ममहादेवी
b. शर-ए-कुना ii. विन्ध्यशक्ति
c. अंगुल iii. कनिष्क
d. बासिम iv. अशोक
कूट : a b c d
(A) ii iii iv i
(B) iii iv i ii
(C) i ii iii iv
(D) iv i ii iii
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से वैदिक काल के बारे में कौन सा सही नहीं है ?
(A) ऋग्वेद के कुछ अंश बाद में जोड़े गए लगते हैं।
(B) ब्रह्मवादनियों के अस्तित्व सम्बन्धी साक्ष्य प्राप्त है।
(C) वर्ण-विभाजन का प्रारम्भ इसके उत्तरी चरण में हुआ।
(D) समाज पूर्णतया मातृप्रधान था।
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल चित्रित धूसर भाण्ड से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) गिलौलीखेड़ा
(B) नोह
(C) त्रिपुरी
(D) सतवाली
प्रश्न 7. उत्तर प्रदेश के बाघपत जिला स्थित सनौली निम्नांकित किस पुरावशेषों के कारण जाना जाता है ?
(A) महापाषाणीय स्मारक
(B) नवपाषाण उपकरण
(C) हड़प्पायुगीन शवस्थान
(D) गेरुए मृद्भाण्ड संस्कृति के पुरावशेष
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन सा बुद्ध और देवदत्त के बीच भेद का कारण बना ?
(A) बुद्ध की अहिंसा में निष्ठा।
(B) बुद्ध की 10 वर्ष के पश्चात त्याग की जिंदगी को छोड़ने का विचार।
(C) देवदत्त का यह सुझाव कि अनुयाइयों को वनवासी बना दिया जाए।
(D) बुद्ध की इच्छा कि औरतों को संघ में शामिल होने की आज्ञा न दी जाए।
प्रश्न 9. निम्नांकित किस स्थान से जैन स्तूप के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(A) साँची
(B) धमनार
(C) नालन्दा
(D) मथुरा
प्रश्न 10. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (विवाह का प्रकार) सूची-II (अर्थ)
a. आर्ष i. लड़की का अपहरण जो निद्रा में, नशे में अथवा विकृत बुद्धि की हो।
b. पैशाच ii. दुल्हन का क्रय।
c. असुर iii. दूल्हे से कन्या का पिता अपनी पुत्री के बदले एक या दो जोड़े गाय और बैल लेता था।
d. राक्षस iv. कन्या का उसके घर से बलात् अपहरण।
कूट : a b c d
(A) i iii ii iv
(B) ii iv i iii
(C) iii i ii iv
(D) iv ii iii i
प्रश्न 11. नीचे दो कथन दिए गए हैं, प्रथम को अभिकथन (A) और द्वितीय को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : अशोक के राज्याभिषेक को चार वर्ष के लिए टाल दिया गया था, यद्यपि वह वास्तविक रूप में सिंहासनारूढ़ हो चुके थे।
तर्क (R) : राजकीय ज्योतिषि ने उन्हें चेतावनी दी थी कि इस शुभावसर के लिए भावी चार वर्ष शुभ नहीं हैं।
उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही हैं ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 12. निम्नलिखित किस मौर्यकालीन अभिलेख में दुर्भिक्ष काल में सहायता प्रदान किये जाने का विवरण दिया गया है ?
(A) महास्थान अभिलेख
(B) एरागुडी अभिलेख
(C) नित्तुर अभिलेख
(D) जौगढ़ अभिलेख
प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन सा भगवद्गीता का भाग नहीं है ?
(A) भक्ति पर बल
(B) आजीविका का खण्डन
(C) आत्मा की अमरता
(D) फल की इच्छा किए बिना कर्म पर बल
प्रश्न 14. तीसरी – पहली शती ई. पू. में निम्नांकित स्थलों पर बनाये गये अंडाकार मंदिरों में कौन सा नाग सम्प्रदाय को समर्पित था ?
(A) विदिशा
(B) दंगवाड़ा
(C) सोंख
(D) अतरंजिखेड़ा
प्रश्न 15. निम्नांकित दक्षिण भारतीय श्रीवैष्णव पंथ के प्रारंभिक आचार्यों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
i. यमुनाचार्य
ii. पुण्डरीकाक्ष
iii. नाथमुनि
iv. राममिश्र
(A) i iii ii iv
(B) iv i iii ii
(C) iii ii iv i
(D) ii iv i iii
प्रश्न 16. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (लेखक) सूची-II (कृति)
a. मम्मट i. कुमारपालचरित्
b. सन्ध्याकर नन्दी ii. रामचरित
c. हेमचन्द्र iii. काव्यप्रकाश
d. भट्टी iv. रावणवध
कूट : a b c d
(A) i ii iv iii
(B) ii iv iii i
(C) iii ii i iv
(D) iv iii ii i
प्रश्न 17. पुलकेशी द्वितीय के ऐहोले अभिलेख की कौन सी विषय वस्तु सही नहीं है ?
(A) इसका रचयिता रविकीर्ति स्वयं को भास तथा कालिदास के बराबर मानता है।
(B) पुलकेशी द्वितीय को एक महान विजेता के रूप में प्रक्षेपित किया जाता है।
(C) पुलकेशी द्वितीय को सत्याश्रय कहते हैं।
(D) इसकी तिथि शक संवत् 561 (= 639- 40 ई) है।
प्रश्न 18. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : मालवा के परमार राजवंश के शासक भोज – I को त्रिपुरी के कलचुरि राजवंश के शासक कर्ण द्वारा पराजित किये जाने के उपरान्त कर्ण को अपनी राजगद्दी छोड़नी पड़ी थी।
कारण (R) : भोज – I एवं कर्ण एक दूसरे के अनन्त शत्रु थे।
उपरोक्त वक्तव्यों को पढ़िए और निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 19. चोल राज्य के लिए सामन्तवाद के सिद्धान्त को किसने लागू किया ?
(A) आर. सी. मजूमदार
(B) बर्टन स्टेन
(C) आर. एन. नंदी
(D) ए. सोथल
प्रश्न 20. निम्नांकित विधिकारों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
i. कात्यायन
ii. मेधातिथि
iii. विष्णु
iv. देवनभट्ट
(A) i iii ii iv
(B) ii iv i iii
(C) iii i ii iv
(D) iv ii iii i
प्रश्न 21. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : उपसमान्तीकरण ने एक क्रमानुगत जागीरदारी तन्त्र को पैदा किया, जो भूमि के वास्तविक काश्तकारों से भिन्न थे।
कारण (R) : आठवीं शताब्दी से आगे बड़े परिमाण पर उपसामन्तीकरण के कारण क्रमानुगत सामन्ती तन्त्र का नियन्त्रण होता गया।
उपरोक्त वक्तव्यों को पढ़िए और निम्नलिखित कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 22. सैद्धान्तिक रूप से सिजदा का अर्थ है :
(A) सम्राट के सम्मुख दण्डवत होना।
(B) ईश्वर के सम्मुख दण्डवत होना।
(C) दीवान के सम्मुख दण्डवत होना।
(D) इमाम के सम्मुख दण्डवत होना।
प्रश्न 23. नीचे दो कथन दिए गए हैं, प्रथम को अभिकथन (A) और द्वितीय को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : अलाऊद्दीन खिलजी ने पूर्व सुलतानों द्वारा दी गई अधिकतम छोटी इक्ताओं को समाप्त कर दिया।
तर्क (R) : राज्य के हिस्से को कुल उत्पादन के आधे भाग तक बढ़ा दिया।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित कूटों में से कौन सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 24. महिलाओं द्वारा सूफी संतों की कब्रों को पूजने पर निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने पाबन्दी लगा दी ?
(A) बलबन
(B) अलाऊद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
प्रश्न 25. निम्नांकित में से कौन सा राजवंश कश्मीर से सम्बन्धित नहीं था ?
(A) हिंदू शाही
(B) कारकोट
(C) उत्पल
(D) लोहार
प्रश्न 26. विजयनगर साम्राज्य के किस शासक के काल में गोआ और कोंकण के क्षेत्रों को अधिकृत किया गया ?
(A) हरीहर II
(B) देवराय II
(C) कृष्णदेवराय
(D) नरसा नायक
प्रश्न 27. सूफी दर्शन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) सूफियों के लिए अल्लाह का सर्वोच्च गुण है उसकी दीप्ति।
(B) लालसा को दबाने के लिए सूफी कई प्रकार के यौगिक अभ्यास करते थे।
(C) एकाग्रता में सहायक सामग्री के रूप में सूफी संगीत से बढ़कर ध्यान लगाने को मानते थे।
(D) सूफियों की यह मान्यता थी कि केवल पीर के पथ प्रदर्शन से ही आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त की जा सकती है।
प्रश्न 28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
i. शैख हमीदुद्दीन नागौरी एक चिश्ती संत थे।
ii. प्रारम्भिक चिश्तियों ने चमत्कारों को अस्वीकृत किया।
iii. चिश्ती सिलसिले की उत्पत्ति भारत में हुई।
iv. शेख बहाउद्दीन ज़कारिया की खानकाह पटना में थी।
(A) i और iv
(B) ii और iii
(C) i और ii
(D) iii और iv
प्रश्न 29. मध्यकाल में कारताज से तात्पर्य था :
(A) आन्तरिक व्यापार के लिए इल्बरी परमिट
(B) समुद्री व्यापार के लिए पुर्तगाली परमिट
(C) समुद्री व्यापार के लिए डच परमिट
(D) आन्तरिक व्यापार के लिए मुग़ल परमिट
प्रश्न 30. शेरशाह के निम्नलिखित सैन्य अभियानों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
i. रायसिन
ii. कालिंजर
iii. मालवा
iv. मारवाड़
(A) iii i iv ii
(B) ii iii i iv
(C) iv i iii ii
(D) i ii iii iv
प्रश्न 31. नीचे दो कथन हैं, प्रथम को अभिकथन (A) और द्वितीय को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : जहाँ तक शिक्षा की प्रगति का सम्बन्ध था, अकबर केवल मकतबों और मदरसों के गुणन से सन्तुष्ट न था।
तर्क (R) : अकबर ने शैक्षिक संस्थाओं के पाठ्यक्रम को पूर्णतया संशोधित किया।
उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 32. नीचे दो कथन हैं, प्रथम को अभिकथन (A) और द्वितीय को तर्क (R) कहा गया है। दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
अभिकथन (A) : राजपूतों ने भारी संख्या में अकबर की तौहीद-ए-इलाही को अपनाया।
तर्क (R) : अकबर का राजपूतों के साथ समझौता एक राजनीतिक स्थिति के रूप में प्रारम्भ हुआ, परन्तु बाद में यह हिंदू- मुस्लिम के बीच घनिष्ठ सम्बन्धों के रूप में विकसित हुआ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 33. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(A) निजाम-उद्-दीन अहमद – तबकात-ए-अकबरी
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी – मुन्तखब-उद- तवारीख
(C) खाफी खान – मुन्तखब-उल-लुबाब
(D) अब्दुर रहीम – बादशाह नामाह
प्रश्न 34. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किसने बहु पत्नी विवाह की प्रथा को अस्वीकृत करते हुए कहा था कि “यह पुरुष के स्वास्थ्य का विनाश करता है और उसके घर को दुखों से भरता है” ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगज़ेब
प्रश्न 35. पीटर ड्यूरा, एक सजावटी शैली, को मुगल वास्तुकला में किसके राज्यकाल में अपनाया गया ?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगज़ेब
प्रश्न 36. निम्नलिखित में से कौन सा सही रूप से मेलित नहीं है ?
लेखक पुस्तक
(A) एब्बा कोच मुगल आर्किटेक्चर
(B) जॉन एफ. रिचर्डस द मुगल एम्पाइर
(C) आँद्रे विंक द हिस्टरी ऑफ मुगल आर्किटेक्चर
(D) आर. नाथ द इम्मोरटल ताजमहल : द एवोल्यूशन ऑफ द टोम्ब इन मुगल आर्किटेक्चर
प्रश्न 37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
i. 17वीं शताब्दी के दौरान गंगा के मैदान के प्रांतों में ज़ब्त के रूप में वर्गीकृत भूमि में काफी वृद्धि दर्शाई।
ii. ज़ब्त के विस्तार से गाँव के विशिष्ट वर्ग से प्रशासन का सीधे संव्यवहार क्षमता में वृद्धि हुई।
iii. मापित क्षेत्र में धीरे-धीरे वृद्धि होने से मुगल राज्य को देश में बढ़ते हुए कृषि उत्पादन की प्रगति बनाए रखने में सहायता मिली।
iv. किसान गन्ना या कपास जैसी मूल्यवान नकदी फसलों की खेती अधिक करने लगे।
(A) i और ii
(B) ii और iii
(C) ii, iii और iv
(D) i, ii, iii और iv
प्रश्न 38. अब्दुर रहीम खान-ए-खाना ने कहाँ की वास्तुकला में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ?
(A) बुरहानपुर
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) आगरा
प्रश्न 39. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (स्मारक) सूची-II (स्थान)
a. राबिया दुर्रानी का मकबरा i. आगरा
b. सफदर जंग का मकबरा ii. सिकन्दरा
c. अकबर का मकबरा iii. दिल्ली
d. फतेहपुरी बेगम का मकबरा iv. औरंगाबाद
कूट : a b c d
(A) i ii iii iv
(B) ii iii iv i
(C) iv iii ii i
(D) iii iv i ii
प्रश्न 40. निम्नांकित स्मारकों को उनके निर्माण की तिथिक्रमानुसार क्रम से व्यवस्थित कीजिए एवं कूट में से सही उत्तर चुनें :
i. जामा मस्जिद, दिल्ली
ii. हुमायूँ का मकबरा, दिल्ली
iii. बादशाही मस्जिद, लाहौर
iv. ताजमहल, आगरा
कूट : a b c d
(A) i ii iii iv
(B) ii iv i iii
(C) iii i ii iv
(D) iv iii ii i
प्रश्न 41. भारत के उत्तर मध्यकालीन ग्रामीण समाज के स्वभाव के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) मध्यकालीन ग्रामीण समाज स्वभाव से बहुत स्तरित था।
(B) प्राकृतिक आपदा, युद्ध और स्थानीय उत्पीड़न के कारण ग्रामीण लोग प्राय: एक गाँव से दूसरे गाँव में चले जाते थे।
(C) पुराने या नये गाँव का सामाजिक ढाँचा लगभग एकसमान दिखाई देता है।
(D) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 42. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) और दूसरा तर्क (R) है।
अभिकथन (A) : मराठा राजनीतिक प्रणाली में मुख्य बिंदु उनकी वंशानुगत पेशवाओं की संस्था थी।
तर्क (R) : बाजीराव ने मराठा आन्दोलन के स्वरूप को राष्ट्रीय अस्तित्व के संघर्ष के स्थान पर साम्राज्य निर्माण में बदल दिया।
उपर्युक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कूट सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
प्रश्न 43. निम्नलिखित में से कौन वहाबी आन्दोलन का नेता था ?
(A) रायबरेली के सैयद अहमद
(B) सर सैयद अहमद खान
(C) मुहम्मद अब्दुल वहाब
(D) वलीउल्ला
प्रश्न 44. ‘ब्लू वाटर नीति’ निम्नलिखित में से किससे संबद्ध है ?
(A) वास्को डी गामा
(B) डी अल्मेडा
(C) अल्बुकर्क
(D) अल्फान्सो डी सूज़ा
प्रश्न 45. सूची I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से आई.सी.एस. में सीधी भर्ती की प्रणाली का प्रारम्भ i. 1853
b. विवरण प्रणाली का प्रारम्भ ii. 1861
c. संघीय न्यायालय की स्थापना iii. 1919
d. प्रांतों में द्विशासन प्रणाली का प्रारम्भ iv. 1937
कूट : a b c d
(A) i ii iv iii
(B) ii i iii iv
(C) iii ii i iv
(D) iv iii ii i
प्रश्न 46. निम्नलिखित में से किसने कहा था कि ” देशभक्ति धर्म है और धर्म भारत के लिए प्रेम है” ?
(A) दयानन्द सरस्वती
(B) रबिन्द्रनाथ टैगोर
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी
प्रश्न 47. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची -I सूची -II
a. इंडियन स्टेट्स कमीशन i. 1932
b. कम्युनल अवार्ड ii. 1929
c. गांधी-इरविन समझौता iii. 1928
d. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन iv. 1931
कूट : a b c d
(A) iii i iv ii
(B) ii iii iv i
(C) iii ii i iv
(D) iv i iii ii
प्रश्न 48. नीचे दो कथन दिए गए हैं, प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : फ्रांसिस बुकानन की मैसूर और पूर्वी भारत की यात्राओं और कोलिन मैकेंजी की दक्षिण भारत की यात्राओं को भारत की वैज्ञानिक समझ जो विस्तृत स्थानीय ज्ञान पर आधारित थी, के युग का सूत्रपात कहा जा सकता है।
तर्क (R) : बुकानन और मैकेंजी दोनों ने भारत की विशिष्टता और जाति प्रथा पर ध्यान दिया परंतु दोनों अस्पष्ट और अव्यवस्थित हैं।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(C) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(D) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
प्रश्न 49. 1834 में निम्नलिखित में से अकाल के बारे यह किसने कहा था, “ जुलाहों की हड्डियाँ भारत के मैदानों को श्वेत कर रही हैं” ?
(A) दादा भाई नौरौजी
(B) आर. सी. दत्त
(C) विलियम बैंटिंक
(D) पाल्मे दत्त
प्रश्न 50. बहुमूल्य धातुवाद और व्यापार का अनुकूल शेष निम्नलिखित में से किसकी मुख्य विशेषता है ?
(A) अहस्तक्षेप
(B) व्यापारवाद
(C) वाणिज्यवाद
(D) पूँजीवाद
प्रश्न 51. सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. पंजाब में कूका विद्रोह i. 1861
b. बड़ौदा के गायकवाड़ का गद्दी से उतरना ii. 1869
c. स्वेज़ नहर का उद्घाटन iii. 1872
d. भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम iv. 1875
कूट : a b c d
(A) ii iii i iv
(B) iii iv ii i
(C) iii ii i iv
(D) iv i iii ii
प्रश्न 52. मालाबार के मुस्लिम किसानों को कहते हैं :
(A) कुकी
(B) जैंतिया
(C) मोपला
(D) वहाबी
प्रश्न 53. भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से कौन क्रान्तिकारी नेता नहीं था ?
(A) लाला हरदयाल
(B) बीरेन्द्र कुमार घोष
(C) सत्येन्द्र नाथ बोस
(D) लाल मोहन घोष
प्रश्न 54. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. कंडूकरी विरेशालिंगम् i. हिस्टरी ऑफ इंडियन नेशनल कांग्रेस
b. मदापति हनुमंत राव ii. आंध्र पत्रिका
c. काशीनाथुनी नागेश्वर राव iii. विवेकवर्धिनी
d. पट्टाभि सीतारमैया iv. तेलंगानालू आन्ध्रोध्यामम्
कूट : a b c d
(A) iii iv ii i
(B) ii iii i iv
(C) iv i ii iii
(D) i ii iii iv
प्रश्न 55. नीचे दो कथन दिये जा रहे हैं। प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : 1924 के पश्चात उपनिवेशिक सरकार ने गांधीजी को राजनीतिक रूप से एक विगत शक्ति मान लिया।
तर्क (R) : 1924 के पश्चात गांधीजी प्रत्यक्ष राजनीति से अलग रहे और उन्होंने अपनी शक्ति को रचनात्मक कार्यक्रम और कांग्रेस पर एकाग्र किया जो गैर परिवर्तनकारी और परिवर्तन समर्थकों में बंटी हुई थी।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(C) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(D) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
प्रश्न 56. राष्ट्रीय चिह्न में उल्लिखित ‘सत्यमेव जयते’ शब्द निम्नलिखित में से किससे लिए गए हैं ?
(A) मुण्डक उपनिषद
(B) श्वेताश्वतर उपनिषद
(C) ईश उपनिषद
(D) छांदोग्य उपनिषद
प्रश्न 57. फर्ग्युसन कॉलेज, पूणे की स्थापना 1885 में किसने की ?
(A) द सोशिएल सर्विस लीग ने।
(B) द सरवेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी ने।
(C) द डेक्कन एजूकेशन सोसाइटी ने।
(D) पूना सार्वजनिक सभा ने।
प्रश्न 58. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (क्षेत्र) सूची-II (सम्मिलित करने का वर्ष)
a. पंजाब i. 1848
b. सतारा ii. 1801
c. समर्पित जिले iii. 1856
d. अवध iv. 1849
कूट : a b c d
(A) iv i ii iii
(B) i iii iv ii
(C) ii iv iii i
(D) iii ii i iv
प्रश्न 59. अक्तूबर, 1940 में गांधीजी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए किसका चयन किया ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) खाँ अब्दुल गफ्फार खाँ
(C) सरोजिनी नायडू
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न 60. इंडियन नेशनल आर्मी की कमान सुभाष चंद्र बोस को कब सौंपी गई ?
(A) 1941
(B) 1942
(C) 1943
(D) 1944
प्रश्न 61. निम्नलिखित में से किस नेता ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्पत्ति से भारत की स्वतन्त्रता (1885-1947) तक सबसे लम्बी अवधि के लिए इसके अध्यक्ष के पद को संभाला ?
(A) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
प्रश्न 62. भारत ने निम्न में से किस समय कठोर पश्चिमी विरोध रूख अपनाया ?
(A) गुट निरपेक्ष आन्दोलन के समय
(B) स्वेज नहर संकट के समय
(C) भारत में फ्रांसिसी भू-भाग को राज्य में समामेलन के समय
(D) बेलग्रेड शिखर सम्मेलन के समय
प्रश्न 63. निम्नलिखित में से किस नेता ने कहा था कि कश्मीर आर्थिक आवश्यकता के कारण भारत संघ में सम्मिलित हुआ ?
(A) हरि सिंह
(B) शेख अब्दुला
(C) मेहर चंद महाजन
(D) जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न 64. भारतीय संविधान में प्रथम संशोधन (1951) राज्यों को अधिकृत करने के लिए किया गया ताकि वे
(A) अभिव्यक्ति के अधिकार पर दायित्वपूर्ण प्रतिबन्ध लगा सकें।
(B) हिंदू उत्तराधिकार बिल पारित कर सकें।
(C) जमींदारी पद्धति का उन्मूलन कर सकें।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
प्रश्न 65. निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक आर. एस. शर्मा नहीं हैं ?
(A) शूद्राज इन एनसिएंट इंडिया
(B) अर्बन डिके इन इंडिया
(C) फ्रोम लिनेज टु स्टेट
(D) मैटीरियल कल्चर एण्ड सोशियल फार्मेशन इन एनसिएंट इंडिया
प्रश्न 66. ऐतिहासिक वस्तुनिष्ठता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) ऐतिहासिक वस्तुनिष्ठता को मूल्य निर्णय से नहीं जोड़ा जाता है।
(B) इससे तात्पर्य है, इतिहासकारों द्वारा व्यक्त सभी घटनाओं को निष्पक्ष और वैज्ञानिक तरीके से लिया जाए।
(C) ऐतिहासिक वस्तुनिष्ठता घटनाओं की प्रकृति और चयन तथा सीमाओं में रहते हुए कार्य करने वाले इतिहासकारों के व्यक्तित्व पर निर्भर करता है।
(D) वैचारिक मतभेद ऐतिहासिक वस्तुनिष्ठता प्राप्त करने से इतिहासकारों को प्रायः रोक देते हैं।
प्रश्न 67. उत्तर आधुनिकवादी सिद्धांत के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?
(A) उत्तर आधुनिकतावादी का दावा अर्थ के उनके आरोपण में उतना ही यादृच्छिक होता है जितना उस इतिहासकार का पाठ होता है, जिसने उसका प्रयोग किया है।
(B) जब भाषा को अर्थ का असीम खेल कहा जाता है, तो कोई भी लेखन शब्दों की व्यवस्था अर्थात् एक ‘प्रवचन (डिसकोर्स)’ मात्र बन जाता है।
(C) उत्तर आधुनिक भाषाविज्ञानी उन आधारों पर ही पलटी मार देते हैं, जिन पर ऐतिहासिक अध्ययन खड़े होते हैं।
(D) इतिहास के प्रति विद्वेष उत्तर आधुनिकवादी विचारधारा की सुस्पष्ट विशेषता नहीं है।
प्रश्न 68. निम्नलिखित कथन (कथनों) में से राजशाही के मुगल सिद्धांत के संबंध में कौन सा कथन सही है ?
(A) राजशाही का मुगल सिद्धांत तुर्क, मंगोल और इस्लाम के आदर्शों का अधिमिश्रण था।
(B) दिल्ली के सुल्तानों और मुगलों द्वारा समर्थित राजशाही के सिद्धांत में संकल्पनात्मक अंतर था।
(C) राजशाही के मुगल सिद्धांत का धीरे-धीरे क्रमिक विकास हुआ और अकबर के शासनकाल के दौरान उसे अंतिम रूप मिला।
(D) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 69. निम्नलिखित में से कौन सा यूटोपियन समाजवादियों से संबद्ध नहीं है ?
(A) सेंट साइमन
(B) चार्ल्स फोरियर
(C) फ्रेडरिच एंजल्स
(D) रॉबर्ट ओवन
प्रश्न 70. निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य भारतीय विदेश नीति की पहलों से संबंधित है ?
(A) विश्व शांति बनाए रखना
(B) मानव स्वतंत्रता का विस्तार
(C) उपनिवेशवाद और नस्लवाद का विरोध
(D) उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और निम्नलिखित पाँच प्रश्नों का उत्तर दीजिए (प्रश्न सं. 71 से 75)
19वीं शताब्दी में प्रमुख यूरोपीय राष्ट्रों में उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों पर राजनीतिक नियंत्रण स्थापित करने की प्रबल इच्छा लगभग विश्व व्यापक थी । ये साम्राज्य कैसे उपजे भू भागों के लिए लालच, सत्ता की लालसा, आकस्मिक स्थितियाँ अथवा एक आर्थिक मन्तव्य से ? जे.ए. हॉब्सन सुझाते हैं कि ये साम्राज्य विदेशों में यूरोपीय निवेशित पूँजी को उस समय बचाने के लिए उभरे जब पूँजी के निर्यात की माँग तीव्र थी क्योंकि घर पर पूँजी के प्रतिफल की दर गिर रही थी। हॉब्सन का विश्वास था कि उपनिवेशों के लिए स्पर्धा उन झगड़ों में निहित था जिन्होंने इन शक्तियों को एक दूसरे के विरुद्ध युद्ध में धकेल दिया था।
साम्राज्यवादियों को विश्वास था कि वे घरेलू निवेश की सुरक्षा कर रहे हैं जब विस्तार कर रहे इलाके कमजोर हैं। इस सिलसिले में और ज्यादा जो साझे प्रयोजनों को उद्धृत किया गया वे थे वस्तुओं के लिए बाज़ार और आप्रवास की संभावनाएँ थीं, पूँजी का निर्यात नहीं। निवेशों को ध्येय के रूप में नहीं, साधन के रूप में प्रयुक्त किया जा रहा था। औद्योगिक अधिकारी तन्त्र, बैंकरों और वित्तकारों ने भिन्न-भिन्न तत्त्वों पर बल दिया। परन्तु उन सबमें एकसमान बिन्दु यह था कि लाभ उठाने की लालसा ने पूँजीवादियों को राजनीतिक नियन्त्रण के विस्तार के लिए उकसाया।
जे. गल्लघर और आर. रोबिन्सन ने यह कहा है कि 19वीं शताब्दी के मध्य में ब्रिटेन ने व्यापारिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक सम्पर्कों द्वारा पहले ही अनौपचारिक साम्राज्य कायम किया हुआ था औपचारिक साम्राज्य आर्थिक हितों को अच्छी तरह देख सकते थे। अनौपचारिक से औपचारिक साम्राज्य में परिवर्तन किसी आर्थिक प्रयोजन से नहीं हुआ अपितु वैश्विक एवं स्थानीय राजनीतिक शत्रुता के कारण ऐसा हुआ।
उन उपनिवेशों को हथियाने से भारी आर्थिक लाभ उठाये गए जिनसे आर्थिक प्रयोजन सुदृढ़ हुए और यही साम्राज्यवाद के पीछे पूँजीवादियों का निहित हित था।
प्रश्न 71. उष्णकटिबंधीय देशों के नियन्त्रण के यूरोपीय अभियान के पीछे थे :
(A) भू-भाग का लालच
(B) शक्ति की लालसा
(C) आर्थिक प्रयोजन
(D) अन्य यूरूपीय राष्ट्रों पर आधिपत्य
प्रश्न 72. साम्राज्य की स्थापना सम्बन्धी जे. ए. हॉब्सन के सुझाव :
(A) यूरूपीय निवेश की सुरक्षा के लिए
(B) निर्यात पूँजी की तीव्र माँग
(C) विऔद्योगिकीकरण के लिए
(D) अपने देश में पूँजी पर प्रतिफल की घटती दर
प्रश्न 73. इन उष्णकटिबंधीय देशों पर नियन्त्रण करने का, निम्नलिखित में से, यह कारण नहीं था:
(A) घरेलू निवेश की सुरक्षा
(B) वस्तुओं के लिए बाज़ार
(C) उत्प्रवासन की संभावनाएँ
(D) उष्णकटिबंधीय देशों में धर्म परिवर्तन
प्रश्न 74. औद्योगिक अधिकारी तन्त्र ने राजनीतिक नियन्त्रण का निश्चय किया :
(A) लाभ अर्जित करने के लिए
(B) उष्णकटिबंधीय देशों के आपसी झगड़ों को समाप्त करने के लिए
(C) साहसिक यात्राओं के लिए
(D) स्कूल, अस्पताल और लोकोपकारी गतिविधियों के लिए
प्रश्न 75. अनौपचारिक साम्राज्य को औपचारिक साम्राज्य में बदलने की पीछे प्रयोजन था :
(A) आर्थिक प्रोयजन
(B) वैश्विक एवं राजनीतिक शत्रुता
(C) कूटनीतिक सम्पर्क
(D) सांस्कृतिक एवं धार्मिक सम्बन्ध
उत्तर जल्द update होगा।
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.