UGC NET History (Paper-2) Dec 2011 Solved Paper In Hindi

प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Dec 2011 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।

प्रश्न 1. सिंधु घाटी के लोगों को किस खेल की जानकारी थी ?

(A) रथ-दौड़

(B) पाँसे का खेल

(C) पोलो

(D) घुड़सवारी

प्रश्न 2. जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक किस जनजाति से थे ?

(A) ज्ञात्रिक जनजाति

(B) मल्ल जनजाति

(C) लिच्छवी जनजाति

(D) शाक्य जनजाति

प्रश्न 3. निम्नलिखित अशोककालीन शिलालेखों में ब्राह्मी लिपि का प्रयोग नहीं किया गया था ?

(A) सारनाथ

(B) शहबाजगढ़ी

(C) धौली

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

प्रश्न 4. नव पाषाण युग के लोगों का निवास स्थल

(A) क्वार्टजाइट शैल

(B) ग्रेनाइट शैल

(C) प्राकृतिक शैल

(D) ईंट निर्मित गृह

प्रश्न 5. किस पुरातात्त्विक स्थल पर अग्नि उपासना का साक्ष्य मिला है ?

(A) हस्तिनापुर

(B) आलमगीरपुर

(C) कौशाम्बी

(D) लोथल

प्रश्न 6. भारतीय मुद्रा परिषद् की स्थापना इलाहाबाद में किस वर्ष में हुई ?

(A) 1908

(B) 1910

(C) 1912

(D) 1914

प्रश्न 7. चचनामा सिंध का इतिहास है और मूल रूप में किस भाषा में लिखा गया है।

(A) फारसी भाषा

(B) हेब्रू भाषा

(C) अरबी भाषा

(D) संस्कृत भाषा

प्रश्न 8. मोहम्मद बिन तुगलक तथा सम्राट अकबर निम्नलिखित में किस नदी का पानी पीते थे ?

(A) यमुना नदी

(B) घाघरा नदी

(C) गंगा नदी

(D) सिंधु नदी

प्रश्न 9. अमीर खुसरो ने निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र का आविष्कार किया था ?

(A) वायलिन

(B) तबला

(C) गिटार

(D) सितार

प्रश्न 10. ताजमहल के निर्माण में प्रयुक्त संगमरमर पत्थर कहाँ से लाये गये थे ?

(A) आम्बेर

(B) औरंगाबाद

(C) किशनगढ़

(D) मकराना

प्रश्न 11. निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए। कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए।

(i) पानीपत का प्रथम युद्ध

(ii) हल्दीघाटी का युद्ध

(iii) बक्सर का युद्ध

(iv) धरमत का युद्ध

(A) (i), (ii), (iv), (iii)

(B) (i), (iv), (iii), (ii)

(C) (i), (ii), (iii), (iv)

(D) (i), (iii), (ii), (iv)

प्रश्न 12. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से किसने सर्वप्रथम पुर्तगालियों का विरोध किया था ?

(A) कृष्णदेव राय

(B) पुलकेशिन II

(C) अकबर

(D) जमोरिन

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन दस्तक जारी करता था ?

(A) मुगल सम्राट

(B) बंगाल का नवाब

(C) फोर्ट विलियम का गवर्नर

(D) बंगाल का दीवान

प्रश्न 14. मुजफ्फर जंग, हैदराबाद के निज़ाम ने क्षेत्रीय रिआयतें किसे प्रदान की थी ?

(A) पुर्तगालियों को

(B) डच को

(C) फ्रांसीसियों को

(D) अँगरेजों को

प्रश्न 15. निम्नलिखित में से किसने मद्रास में रायतवारी बंदोबस्त प्रारम्भ किया ?

(A) टॉमस मुनरो

(B) अलेक्जेंडर रीड

(C) माउण्ट स्टुअर्ट एलफिंस्टन

(D) हेनरी डुंडस

प्रश्न 16. ‘मेन काम्फ’ का लेखक कौन है ?

(A) एडोल्फ हिटलर

(B) मुसोलिनी

(C) जनरल फ्रैंको

(D) अटोवोन बिस्मार्क

प्रश्न 17. नेहरू- महालानोबिस युक्ति कौशल किससे संबंधित है ?

(A) राष्ट्रीय योजना समिति

(B) बंबई योजना

(C) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(D) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

प्रश्न 18. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है:

अभिकथन (A) : प्रारम्भिक आर्य अधिवासी सिंधु नदी तथा इसकी उपनदियों द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली सात नदियों की जमीन पर आधिपत्य स्थापित करने में संलग्न रहे।

कारण (R) : विभिन्न आर्य जनजातियों के बीच संघर्ष दृष्टिगोचर होता है।

उपरोक्त वक्तव्यों को पढ़िए तथा नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :

(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

(C) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।

(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।

प्रश्न 19. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : भारत-रोम व्यापार संबंध में तीसरी और चौथी शताब्दी (ईसा पश्चात्) में कमी आई।

कारण (R) : ब्राह्मणत्व के बढ़ते हुए प्रभुत्व ने समुद्र- यात्रा को प्रतिबंधित बना दिया।

उपरोक्त वक्तव्यों को पढ़िए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :

(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

(C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।

(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 20. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : भारत की उत्तरी परिसीमा पर हिमालय स्थित है तथा इसकी दक्षिणी, पूर्वी एवं पश्चिमी परिसीमा मुक्त सागर से घिरी है।

कारण (R) : इस प्रकार भारत दुनिया के अन्य भागों से कट गया है।

उपरोक्त वक्तव्यों को पढ़िए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :

(A) (A) सही है, (R) गलत है।

(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

(C) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।

(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।

प्रश्न 21. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को अभिकथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R)कहा गया है :

अभिकथन (A) : अकबर राजपूतों से मित्रता स्थापित करना चाहता था।

कारण (R) : मुगलों के मध्य एशिया से सम्बन्ध विच्छेद हो जाने से अकबर को मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध भारत में स्थापित करना आवश्यक था।

उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (A) की सही व्याख्या (R) है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।

(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है। 

प्रश्न 22. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को अभिकथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :

अभिकथन (A) : अकबर के काल में मलाबार काली मिर्च भारत से निर्यात होने वाली प्रमुख वस्तुओं में थी।

कारण (R) : दक्षिण भारत के उत्पादक क्षेत्र तथा निर्यात बन्दरगाह अकबर साम्राज्य के भाग नहीं थे।

उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (A) की सही व्याख्या (R) है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।

(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत हैं।

(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही हैं।

प्रश्न 23. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : पुर्तगालियों ने एशियाई समुद्रों में हिंसात्मक गतिविधियों की पहल की।

कारण (R) : पुर्तगालियों का मकसद एशियाई व्यापार के प्रमुख समुद्री मार्गों पर नियंत्रण करना था।

उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(A) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

(B) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

(C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता।

प्रश्न 24. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : भारतीय राष्ट्रवाद के विकास में पाश्चात्य शिक्षा की महत्त्वपूर्ण भूमिका थी।

कारण (R) : पाश्चात्य शिक्षा ने इसके विकास के लिए सहायक, एक समालोचनात्मक वार्तालाप का सृजन किया।

उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।

(C) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।

(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

प्रश्न 25. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

अभिकथन (A) : अन औद्योगिकरण स्थान तथा समयावधि दोनों में ही एक समान नहीं था ।

कारण (R) : हस्तशिल्प उत्पाद एक विशेष पैटर्न से समनुरूपता नहीं रखते थे।

उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

(A) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।

(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।

(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

प्रश्न 26. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

अभिकथन (A): सन् 1947 के विभाजन के फलस्वरूप आवादी का बड़े पैमाने पर विस्थापन हुआ।

कारण (R) : सन् 1947 का विभाजन अविचारित तथा विवेकहीन था।

उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर सही है ?

(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।

(C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) का पूर्ण विवरण प्रस्तुत नहीं करता है।

(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।

प्रश्न 27. निम्नलिखित को ऐतिहासिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :

(i) ताम्रपाषाण युग

(ii) लौह युग

(iii) कांस्य युग

(iv) पाषाण युग

(A) (iii), (ii), (i), (iv) 

(B) (ii), (i), (iv), (iii) 

(C) (iv), (i), (iii), (ii) 

(D) (iv), (ii), (i), (iii)

प्रश्न 28. निम्नलिखित को ऐतिहासिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :

(i) ग्रीक 

(ii) रोमन 

(iii) शक  

(iv) प्रतिहार

(A) (iv), (iii), (i), (ii) 

(B) (ii), (i), (iii), (iv) 

(C) (iii), (iv), (i), (ii) 

(D) (iv), (i), (iii), (ii)

प्रश्न 29. निम्नलिखित देवताओं को ऋग्वेदकालीन समाज में उनके महत्त्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :

(i) अग्नि 

(ii) वरुण 

(iii) इन्द्र 

(iv) मरुत

(A) (ii), (i), (iii), (iv) 

(B) (iii), (i), (ii), (iv)  

(C) (iv), (ii), (i), (iii)  

(D) (i), (ii), (iii), (iv)

प्रश्न 30. निम्नलिखित यात्रियों को उनके भारत आगमन के क्रम में व्यवस्थित कीजिए :

(i) बर्नियर 

(ii) इब्न बतूता 

(iii) वेन सांग 

(iv) विलियम होजेज

(A) (iii), (ii), (i), (iv) 

(B) (ii), (iii), (iv), (i)  

(C) (iv), (ii), (iii), (i) 

(D) (i), (iii), (iv), (ii)

प्रश्न 31. निम्नांकित भक्ति सन्तों को सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए।

(i) चैतन्य  

(ii) रामानुज  

(iii) तुकाराम  

(iv) नामदेव

(A) (i), (iii), (ii), (iv) 

(B) (iv), (ii), (iii), (i)  

(C) (ii), (iv), (i), (iii)  

(D) (iii), (ii), (i), (iv)

प्रश्न 32. शिवाजी से संबंधित निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है??

(i) पुरंदर की संधि  

(ii) सूरत की पहली लूटमार  

(iii) राज्याभिषेक  

(iv) आगरा आगमन

(A) (ii), (i), (iv), (iii)  

(B) (i), (iii), (ii), (iv)  

(C) (iii), (iv), (i), (ii)  

(D) (iv), (iii), (ii), (i)

प्रश्न 33. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी ?

(A) पंद्रहवीं शताब्दी के आरंभिक काल में  

(B) सोलहवीं शताब्दी के आरंभिक काल में  

(C) सोलहवीं शताब्दी के अंतिम काल में   

(D) सत्रहवीं शताब्दी के आरंभिक काल में

प्रश्न 34. निम्नलिखित वायसरायों को ऐतिहासिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए :

(i) नार्थब्रुक  

(ii) डफेरीन  

(iii) लिटन  

(iv) मेयो  

(v) रिपन

(A) (ii), (iii), (iv), (v), (i)  

(B) (iv), (i), (iii), (v), (ii)  

(C) (iv), (i), (v), (iii), (ii)  

(D) (ii), (iii), (iv), (i), (v)

प्रश्न 35. निम्नलिखित युद्धों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :

(i) प्रथम बर्मा युद्ध 

(ii) प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध  

(iii) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध  

(iv) प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध

(A) (iii), (i), (iv), (ii)  

(B) (iv), (iii), (ii), (i)  

(C) (iii), (ii), (i), (iv)   

(D) (iii), (i), (ii), (iv)

प्रश्न 36. निम्नलिखित संगठनों को उनकी स्थापना के क्रम में व्यवस्थित कीजिए :

(i) ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन  

(ii) पूना सार्वजनिक सभा  

(iii) मद्रास महाजन सभा  

(iv) इंडियन एसोसिएशन

(A) (i), (ii), (iv), (iii)  

(B) (i), (ii), (iii), (iv)  

(C) (ii), (iii), (iv), (i)  

(D) (i), (iii), (iv), (ii)

प्रश्न 37. निम्नलिखित प्रतिष्ठानों को उनकी स्थापना वर्ष के क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(i) इंडियन एसोसिएशन फॉर दि कल्टिवेशन ऑफ साइंस 

(ii) सोसाइटी फॉर दि एक्वीजीशन ऑफ जनरल नॉलेज 

(iii) बिहार साइंटिफिक सोसाइटी  

(iv) अलीगढ़ साइंटिफिक सोसाइटी

(A) (i), (iii), (iv), (ii)  

(B) (ii), (iv), (iii), (i)

(C) (iv), (iii), (i), (ii)  

(D) (ii), (iv), (i), (iii)

प्रश्न 38. सूची I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I               सूची -II

(a) क्षौत सूत्र                (i) धार्मिक तथा लौकिक विधि एवं प्रशासन

(b) गृह्य सूत्र                (ii) महाबलिदानों को सम्पन्न करने के नियम

(c) धर्म सूत्र                (iii) दैनिक जीवन से संबंधित समारोहों केलिए निर्देश

(d) शुल्व सूत्र                (iv) बलिवेदियों तथा अग्निवेदियों के माप तथा निर्माण संबंधी नियम

कूट : (a) (b) (c) (d) 

(A) (i) (ii) (iii) (iv)  

(B) (iii) (ii) (iv) (i)  

(C) (iv) (iii) (ii) (i)  

(D) (ii) (iii) (i) (iv)

प्रश्न 39. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से उत्तर चुनिए :

सूची-I (लेखक)                सूची-II (ग्रंथ)

(a) कौटिल्य (i) स्मृति  

(b) भद्रबाहु (ii) महाभाष्य  

(c) कात्यायन (iii) कल्प सूत्र  

(d) पातंजली (iv) अर्थशास्त्र  

कूट : (a) (b) (c) (d)  

(A) (iv) (iii) (i) (ii)  

(B) (iii) (ii) (i) (iv)  

(C) (i) (ii) (iii) (iv)  

(D) (iv) (ii) (i) (iii)

प्रश्न 40. सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से अपना उत्तर चुनिए :

सूची-I                सूची-II

(a) गीत गोविंद                (i) बिल्हन 

(b) परिशिष्टपर्वम्                (ii) सोमदेव  

(c) कथासरित्सागर                (iii) हेमचन्द्र 

(d) विक्रमांकदेवचरित                (iv) जयदेव  

कूट : (a) (b) (c) (d)  

(A) (i) (ii) (iii) (iv)  

(B) (iv) (iii) (ii) (ii)  

(C) (iii) (iv) (ii) (i)  

(D) (ii) (iii) (iv) (i)  

प्रश्न 41. सूची – I (यात्री) को सूची – II (शासक) जिनके शासन काल में ये यात्री भारत दर्शन आये, को सुमेलित कीजिए। नीचे दिए गए कूटों से अपना उत्तर चुनिये :

सूची – 1 (यात्री)                सूची – II (शासक)

(a) इब्न बतूत्ता                (i) मोहम्मद बिन तुगलक

(b) सर थोमस रे                (ii) शाहजहाँ

(c) पीटर मुण्डी                (iii) जहाँगीर

(d) बर्नियर                (iv) औरंगजेब

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iii) (ii) (iv)  

(B) (i) (ii) (iv) (iii)  

(C) (iii) (i) (iv) (ii)  

(D) (iv) (i) (iii) (ii)

प्रश्न 42. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :

सूची – I                सूची – II

(a) जहीरूद्दीन                (i) अकबर

(b) जलालुद्दीन                (ii) बाबर

(c) नूरूद्दीन                (iii) औरंगजेब

(d) आलमगीर                (iv) जहाँगीर

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (iii) (ii) (iv)  

(B) (ii) (i) (iv) (iii)  

(C) (i) (ii) (iv) (iii)  

(D) (iv) (ii) (iii) (i)

प्रश्न 43. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों की सहायता से उत्तर चुनिए :

सूची – I                सूची – II

(a) टी. बी. मेकौले                (i) स्थायी बंदोबस्त

(b) जॉन शोर                (ii) कांग्रेस

(c) इलिजा इंपे                (iii) शिक्षा

(d) ए.ओ. ह्यूम                (iv) उच्चतम न्यायालय

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (i) (iv) (ii)  

(B) (ii) (iii) (i) (iv)  

(C) (iii) (ii) (i) (iv)  

(D) (iii) (iv) (i) (ii)

प्रश्न 44. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से उत्तर  चुनिए :

सूची-I (लेखक)                सूची -II (ग्रंथ)

(a) आर. सी. दत्त                (i) सोशल बैक ग्राउण्ड ऑफ इंडियन नेशनलिज्म  

(b) आर. जे. मूर                (ii) एलीट कंफ्लिक्ट इन ए प्लूरल सोसाइटी  

(c) ए. आर. देसाई                (iii) इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया  

(d) एच. जे. ब्रूमफिल्ड                (iv) दि क्रइसिस ऑफ इंडियन यूनिटी

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (iv) (i) (ii)  

(B) (iii) (iv) (ii) (i)  

(C) (iii) (ii) (i) (iv)  

(D) (i) (iii) (iv) (ii)

प्रश्न 45. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (आंदोलन)                सूची-II (भूक्षेत्र)

(a) प्रति सरकार                (i) बिहार  

(b) चासी मुलिया                (ii) बंगाल राज  

(c) उलगुलान                (iii) महाराष्ट्र  

(d) ताम्रलिप्त जातीय                (iv) उड़ीसा सरकार

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (i) (iii) (iv)  

(B) (iii) (iv) (i) (ii)  

(C) (i) (ii) (iii) (iv)  

(D) (iii) (iv) (ii) (i)

प्रश्न 46. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (नेता)                सूची-II (संगठन)

(a) सी. आर. दास                (i) कृषक प्रजा पार्टी  

(b) एस. एन. बनर्जी                (ii) पूना सार्वजनिक सभा  

(c) ए. के. फजलूलहक़                (iii) इंडियन एसोसिएशन  

(d) जी. के. गोखले                (iv) स्वराज पार्टी

कूट : (a) (b) (c) (d)  

(A) (i) (ii) (iii) (iv)  

(B) (iv) (iii) (ii) (i)  

(C) (ii) (iii) (iv) (i) 

(D) (iv) (iii) (i) (ii)

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा इसके बाद में दिये गये प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए :

हेगेल के दर्शन ने ईसाई विद्वानों तथा धर्म निरपेक्ष दार्शनिकों के बीच की खाई को पाट दिया। उदार ईसाइयों को संतुष्ट करने के लिए उसने ईश्वर- तत्त्व का पर्याप्त रूप में समावेश किया तथा साथ ही तर्क पर भी बल दिया जिससे बुद्धिवादी तुष्ट हुए। इस प्रक्रिया में उसने नये प्रतिमानों की स्थापना की जिनसे विद्वतसमुदाय गहन रूप में प्रभावित हुआ। उसके मैक्रो ऐतिहासिक उपागम ने ऐतिहासिक अध्ययनों के दायरे को विस्तारित किया। इन अध्ययनों – जो अब तक राजनीतिक इतिहास तथा जीवनचरितात्मक कृतियों तक सीमित थे – को विस्तारित करने के फायदों को इस उपागम ने सोदाहरण स्पष्ट किया। कार्ल मार्क्स सहित, नई पीढ़ी के इतिहासकारों ने सामाजिक इतिहास में नवीन संभावनाओं को उत्सुकतापूर्वक स्वीकार किया। पृथक इतिहासों को सर्व-परिवृत्त विश्व-इतिहास के साथ जोड़ने के प्रयास किये गये। हेगेल द्वारा किये गये इतिहास के चार महायुगों में विभाजन (ओरिएण्टल, ग्रीक, रोमन तथा जर्मन) से अनेक इतिहासकारों ने यह विश्वासपूर्वक स्वीकार किया कि विभिन्न संस्कृतियाँ एवं युग मूलतः असमान थे, तथा उनका मूल्यांकन उनके अपने संदर्भ तथा संबंधित युग की विशिष्ट आवश्यकताओं को स्वीकार करके करना चाहिए । हेगेल के इस बात पर बल, कि बहुधा वास्तविक प्रयोजनों तथा प्रदर्शित प्रयोजनों में भिन्नता होती है, ने स्रोत सामग्रियों के अधिक आलोचनात्मक मूल्यांकन की ओर प्रवृत्त किया । संगतता के लिए कार्यों, प्रयोजनों तथा अप्रत्यक्ष प्रभावों का अधिक से अधिक सूक्ष्म परीक्षण किया जाने लगा तथा आकस्मिक संबंध अधिक से अधिक महत्त्वपूर्ण बनते गये । द्वन्द्वात्मक मॉडल का तात्कालिक प्रभाव कम था, परन्तु बाद की पीढ़ियों में अनेक ऐतिहासिक मीमांसाओं में यह आधारिक सिद्धांत बन गया है ।

प्रश्न 47. हेगेल ने किस प्रकार ईसाइ विद्वानों तथा धर्म निरपेक्ष दार्शनिकों के मध्य खाई को पाटा ?

(A) विद्वानों के मध्य नये प्रतिमान स्थापित कर।   

(B) उदार ईसाइयों को संतुष्ट करने के लिए ईश्वर तत्त्व का पर्याप्त रूप से समावेश तथा तर्क पर जोर दिया जिससे बुद्धिजीवियों को प्रभावित किया जा सके।  

(C) केवल तर्क पर जोर दिया।  

(D) ईसाइ दर्शन पर जोर दिया।

प्रश्न 48. हेगेल के समय में किन दो अध्ययनों पर इतिहास लेखन सीमित था उनसे वह संतुष्ट नहीं था :

(A) ईसाइ इतिहास तक सीमित  

(B) धर्म निरपेक्ष इतिहास तक सीमित  

(C) राजनीतिक और आत्मकथा कृतियों तक सीमित  

(D) उपरोक्त में कोई नहीं  

प्रश्न 49. निम्नांकित में से किस एक विषय पर हेगेल ने इतिहास लेखन पर जोर दिया ?

(A) आर्थिक इतिहास  

(B) धार्मिक इतिहास  

(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इतिहास  

(D) सामाजिक इतिहास

प्रश्न 50. हेगेल के शब्दों में बहुधा वास्तविक तथा प्रदर्शित प्रयोजन में भिन्नता है, किन्तु इसको समझने के लिए आवश्यकता है :

(A) स्रोत सामग्रियों का अधिक आलोचनात्मक मूल्यांकन करना  

(B) उद्देश्यों को पहचानने का प्रयास  

(C) कार्यों को समझना  

(D) उपरोक्त में कोई नहीं    

 

उत्तर-1                (B) पाँसे का खेल

उत्तर-2                (A) ज्ञात्रिक जनजाति

उत्तर-3                (B) शहबाजगढ़ी

उत्तर-4                (A) क्वार्टजाइट शैल

उत्तर-5                (D) लोथल

उत्तर-6                (B) 1910

उत्तर-7                (C) अरबी भाषा

उत्तर-8                (C) गंगा नदी

उत्तर-9                (B) तबला / (D) सितार

उत्तर-10                (D) मकराना

उत्तर-11                (A) (i), (ii), (iv), (iii)

उत्तर-12                (C) अकबर

उत्तर-13                (C) फोर्ट विलियम का गवर्नर

उत्तर-14                (C) फ्रांसीसियों को

उत्तर-15                (A) टॉमस मुनरो

उत्तर-16                (A) एडोल्फ हिटलर

उत्तर-17                (D) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

उत्तर-18                (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।

उत्तर-19                (C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।

उत्तर-20                (A) (A) सही है, (R) गलत है।

उत्तर-21                (A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (A) की सही व्याख्या (R) है।

उत्तर-22                (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।

उत्तर-23                (C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

उत्तर-24                (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

उत्तर-25                (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।

उत्तर-26                (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।

उत्तर-27                (C) (iv), (i), (iii), (ii)

उत्तर-28                (B) (ii), (i), (iii), (iv)

उत्तर-29                (B) (iii), (i), (ii), (iv)

उत्तर-30                (A) (iii), (ii), (i), (iv)

उत्तर-31                (C) (ii), (iv), (i), (iii)

उत्तर-32                (A) (ii), (i), (iv), (iii)

उत्तर-33                (D) सत्रहवीं शताब्दी के आरंभिक काल में

उत्तर-34                (B) (iv), (i), (iii), (v), (ii)

उत्तर-35                (D) (iii), (i), (ii), (iv)

उत्तर-36                (A) (i), (ii), (iv), (iii)

उत्तर-37                (D) (ii), (iv), (i), (iii)

उत्तर-38                (D) (ii) (iii) (i) (iv)

उत्तर-39                (A) (iv) (iii) (i) (ii)

उत्तर-40                (B) (iv) (iii) (ii) (ii)

उत्तर-41                (A) (i) (iii) (ii) (iv)

उत्तर-42                (B) (ii) (i) (iv) (iii)

उत्तर-43                (A) (iii) (i) (iv) (ii)

उत्तर-44                (A) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर-45                (B) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर-46                (D) (iv) (iii) (i) (ii)

उत्तर-47                (B) उदार ईसाइयों को संतुष्ट करने के लिए ईश्वर तत्त्व का पर्याप्त रूप से समावेश तथा तर्क पर जोर दिया जिससे बुद्धिजीवियों को प्रभावित किया जा सके।

उत्तर-48                (C) राजनीतिक और आत्मकथा कृतियों तक सीमित

उत्तर-49                (D) सामाजिक इतिहास

उत्तर-50                (A) स्रोत सामग्रियों का अधिक आलोचनात्मक मूल्यांकन करना 

 

Legal Notice

This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top