प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) June 2011 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. निम्नलिखित पुरातात्त्विक स्थलों में से कहाँ पर जलभण्डार का साक्ष्य पाया गया ?
(A) लोथल
(B) कालीबागान
(C) बनावली
(D) चंहूदड़ो
प्रश्न 2. ऋगवेद में पंचजन किसे द्योतित करता है ?
(A) आयों की पाँच जनजातियाँ
(B) अनार्यों की पाँच जनजातियाँ
(C) एक गाँव के पाँच मुखिया
(D) पाँच गाँवों के मुखिया
प्रश्न 3. कृषि को बढ़ावा देने के कितने कारणों का ऋगवेद में उल्लेख है ?
(A) 04
(B) 05
(C) 06
(D) 07
प्रश्न 4. भारत में सोने के सिक्के जारी करने वाला पहला राजा कौन था ?
(A) कुजुल कदफिसस
(B) विम कदफिसस
(C) कनिष्क
(D) चन्द्रगुप्त II
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से किस राजा ने सर्वप्रथम संस्कृत में एक विस्तृत अभिलेख जारी किया था ?
(A) अशोक
(B) रुद्रदमन
(C) खारवेल
(D) गोंडोफर्निस
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन सा पद गुप्त काल में प्रयुक्त पद ‘भक्ति’ को द्योतित करता है ?
(A) प्रान्त
(B) जनपद
(C) नगर परिषद्
(D) ग्राम
प्रश्न 7. तारीख-ए-फिरोजशाही का लेखक कौन है ?
(A) शम्स-ए- सिराज अफीफ
(B) अमीर खुसरो
(C) मीर खुर्द
(D) फिरोजशाह तुगलक
प्रश्न 8. अमीर हसन आला सिज्जी द्वारा संकलित कृति फवायद उल फुआद निम्नलिखित में से किसके डुइंग्स एण्ड सेइंग्स का अभिलेख है ?
(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) शेख फरीद गंज शकर
(C) शेख सलीम चिश्ती
(D) शेख निजामुद्दीन ओलिया
प्रश्न 9. सूफी शब्दावली में विलायत का क्या अर्थ है ?
(A) विदेशी क्षेत्र
(B) मुखिया का क्षेत्र
(C) आध्यात्मिक क्षेत्र
(D) जमींदार का क्षेत्र
प्रश्न 10. राजतिलक के तुरन्त पश्चात् जहाँगीर द्वारा जारी किये गये अध्यादेशों में दसवाँ अध्यादेश सम्बन्धित था :
(A) उसके साम्राज्य में शराबबन्दी
(B) जागीरदारों के क्षेत्र
(C) राज्य की बीमार जनता का राज्य के खर्च पर इलाज
(D) किसी के घर पर दूसरे व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती अधिकार जमाने से रोकने
प्रश्न 11. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद की नींव किसने रखी ?
(A) सम्राट शाहजहाँ
(B) महाबत खान
(C) इस्लाम खान
(D) सम्राट औरंगज़ेब
प्रश्न 12. अमीन के पद का सृजन किसने किया ?
(A) फिरोज तुगलक
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान पुर्तगालियों का व्यापारिक ठिकाना नहीं था ?
(A) कालीकट
(B) बरोच
(C) कोचीन
(D) माहे
प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन बक्सर में अंग्रेजों से लड़ा था ?
(A) मीर जाफर
(B) सिराज उद्दौला
(C) मीर कासिम
(D) शुजाउद्दीन
प्रश्न 15. पिट्स इंडिया ऐक्ट कब पारित हुआ था ?
(A) 1781
(B) 1784
(C) 1786
(D) 1788
प्रश्न 16. निम्नलिखित में से किसने इंडियन एसोसिएशन फॉर दि कल्टीवेशन ऑफ साईंस की स्थापना की थी ?
(A) जे. सी. बोस
(B) मेघनाद साहा
(C) होमी भाभा
(D) महेन्द्रलाल सरकार
प्रश्न 17. कामागाटा मारू पर सवार पंजाबी गदरकारियों की अंगरेजी सेना के साथ भिड़न्त कहाँ पर हुई ?
(A) बम्बई
(B) कालीकट
(C) बजबज
(D) कलकत्ता
प्रश्न 18. भारत के योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1935
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1951
प्रश्न 19. इटली के एकीकरण के लिए ‘यंग इटली’ का गठन किसके द्वारा किया गया ?
(A) कावूर
(B) विक्टर ईमेनुअल
(C) गेरीबाल्डी
(D) मेज़िनी
प्रश्न 20. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : निषाद, जो मूलत: आदिवासी थे, बौद्ध मतावलम्बियों के लिए अछूत थे।
कारण (R) : यह आरंभिक ब्राह्मणीय विधि- निर्माताओं की मनोवृत्ति से साम्य रखता है।
उपरोक्त वक्तव्यों को पढ़िये तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिये :
(A) (A) सही है परन्तु (R) सही नहीं है।
(B) (A) सही नहीं है परन्तु (R) सही है।
(C) (A) तथा (R) दोनों सही नहीं है।
(D) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
प्रश्न 21. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : उत्तरी भारत के अंतिम महान सम्राट के रूप में भारतीय इतिहास में पृथ्वीराज तृतीय का अप्रतिम स्थान है।
कारण (R) : हमें पता है कि समसामयिक स्रोतों इस बात के साक्ष्य मौजूद हैं।
उपरोक्त वक्तव्यों को पढ़िए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।
(C) (A) तथा (R) दोनों सही नहीं हैं।
(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
प्रश्न 22. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : ईसा काल की प्रथम पाँच शताब्दियों में मलय उपद्वीप में भारतीयों ने अनेक राज्यों की स्थापना की।
कारण (R) : पुरातात्त्विक अवशेषों से समृद्ध भारतीय उपनिवेशों के अस्तित्व का संकेत नहीं मिलता।
उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर सही है ?
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है । (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(B) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।
(C) (A) तथा (R) दोनों सही नहीं हैं।
(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं।
प्रश्न 23. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) कहा गया है तथा दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : मौरलेण्ड के अनुसार भारत का निर्यात का बड़ा भाग सूती वस्त्रों का था।
कारण (R) : बाबर ने उल्लेख किया है कि काबुल में सूती वस्त्र प्रमुख रूप से भारत से लाये जाते थे।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में कौन सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 24. सूची-I को सूची-II में सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (राज्य) सूची -II (राजधानी)
(a) निजामशाही (i) गोलकुण्डा
(b) कुतुबशाही (ii) बीजापुर
(c) इमामशाही (iii) अहमदनगर
(d) आदिलशाही (iv) बरार
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
प्रश्न 25. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (यात्री) सूची -II (विजय नगर के शासक)
(a) निकोलो डी. कोण्टी (i) कृष्णदेव राय
(b) डोमिंगोसे पेइज (ii) देवराय द्वितीय
(c) फ्रेरनो नून्ज (iii) देवराय प्रथम
(d) अब्दुर रज्जाक (iv) अच्युत राव
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (i) (iv) (ii) (iii)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
प्रश्न 26. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : कृषि के वाणिज्यीकरण ने कृषक वर्ग में और भी विभेद कर दिया।
कारण (R) : कृषि के वाणिज्यीकरण से कृषीय वृद्धि हुई।
उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 27. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : भारत में कृषक वर्ग की संलिप्तता अलग-थलग तथा स्थानीय बनी रही।
कारण (R) : भारतीय कृषीय समाज की संरचना जटिल थी।
उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(B) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 28. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : द्वितीय पंचवर्षीय योजना ने भारी उद्योग के पक्ष में बदलाव को चिह्नित किया।
कारण (R) : इस क्षेत्र में आयात को बन्द करना आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक माना गया ।
उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(B) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(C) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
(D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
प्रश्न 29. निम्नलिखित को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिये :
(i) इंडिका
(ii) ऋगवेद
(iii) अर्थशास्त्र
(iv) त्रिपिटक
(A) (i) (iv) (ii) (iii)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (ii) (iv) (iii) (i)
प्रश्न 30. निम्नलिखित को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिये :
(i) श्रीहर्ष
(ii) माघ
(iii) भारवी
(iv) भट्टी
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (i) (iii)
प्रश्न 31. निम्नलिखित को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिये :
(i) धर्मपाल
(ii) मिहिर भोज
(iii) महेन्द्रपाल
(iv) वत्सराज
(A) (ii) (iii) (i) (iv)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (i) (iv) (ii) (iii)
(D) (iv) (i) (ii) (iii)
प्रश्न 32. निम्नलिखित इमारतों का सही अनुक्रम क्या है ? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(i) एतिमा-उद्-दौला का मकबरा
(ii) हुमायूँ का मकबरा
(iii) आसफ खान का मकबरा
(iv) ताजमहल
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (ii) (iv) (iii)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)
प्रश्न 33. निम्नलिखित लड़ाइयों का सही अनुक्रम बतलाइये। नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
(i) कन्नौज की लड़ाई
(ii) खानवा की लड़ाई
(iii) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(iv) पानीपत की पहली लड़ाई
(A) (iv) (ii) (i) (iii)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
प्रश्न 34. निम्नलिखित स्रोत-ग्रंथों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिये गये कूटों से अपना सही उत्तर चुनिए :
(i) खजाइन – उल – फुतुह
(ii) वाकयात-ए-मुश्ताकी
(iii) तबाकात-ए-अकबरी
(iv) मासिर-ए-जहाँगीरी
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
प्रश्न 35. निम्नलिखित संस्थाओं की स्थापना का सही अनुक्रम क्या है ?
(i) बनारस स्थित संस्कृत कॉलेज
(ii) फोर्ट विलियम कॉलेज
(iii) कलकत्ता मदरसा
(iv) एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (iii) (iv) (ii) (i)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (ii) (iii) (i) (iv)
प्रश्न 36. निम्नलिखित ग्रंथों के प्रकाशन का सही क्रम क्या है ?
(i) गोदान
(ii) आनन्दमठ
(iii) गीतांजली
(iv) नील दर्पण
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (iii) (iv) (ii) (i)
(C) (iv) (ii) (iii) (i)
(D) (iv) (ii) (i) (iii)
प्रश्न 37. निम्नलिखित कृषकीय आंदोलनों का सही ऐतिहासिक क्रम क्या है ?
(i) चम्पारण
(ii) एका
(iii) पबना
(iv) मोपाला
(A) (ii) (iii) (i) (iv)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (ii) (iii) (iv) (i)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
प्रश्न 38. सूची-I तथा सूची – II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (नदी) सूची -II (शहर)
(a) सिन्धु (i) कालीबंगा
(b) रावी (ii) मोहनजोदड़ो
(c) घग्घर (iii) रोपड़
(d) सतलज (iv) हड़प्पा
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (i) (iii)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (ii) (iii) (iv) (i)
(D) (iii) (i) (ii) (iv)
प्रश्न 39. सूची-I तथा सूची – II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(a) कारनेलियन बीड (i) बंगाल
(b) ताम्र (ii) बन्दरगाह
(c) अरिकामेडू (iii) हड़प्पा
(d) ताम्रलिपि (iv) राजस्थान
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
प्रश्न 40. सूची-I तथा सूची – II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(a) गणतन्त्र (i) रुद्रदमन
(b) उत्तरी काली पालिश्ड वेयर (ii) छठी शती ई.पू.
(c) गिरनार अभिलेख (iii) कपिलवस्तु
(d) शाक्य (iv) गांगेय मैदान
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (iii) (i)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (iv) (ii) (i) (iii)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)
प्रश्न 41. सूची – I तथा सूची – II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(a) अबुल फजल (i) तारीख-ए- फिरोजशाही
(b) जियाउद्दीन बर्नी (ii) अकबरनामा
(c) अब्दुल हमीद लाहोरी (iii) बादशाहनामा
(d) खाफी खाँ (iv) मुन्तखबब- उल-लुबाब
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (iv) (ii) (i) (iii)
प्रश्न 42. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
सम्राट सूबा की संख्या
(A) अकबर 15
(B) जहाँगीर 17
(C) शाहजहाँ 22
(D) औरंगज़ेब 24
प्रश्न 43. अकबरकालीन निम्नांकित घटनाओं में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
घटना वर्ष
(A) मेड़ता को हस्तगत करना 1562
(B) असीरगढ़ का घेरा 1601
(C) गोडवाना की विजय 1564
(D) उड़ीसा की विजय 1582
प्रश्न 44. सूची I तथा सूची – II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(a) डेविड अर्नोल्ड (i) प्रि ल्युड टू पार्टीशन
(b) डेविड लुडेन (ii) दी लोकल रूट्स ऑफ इंडियन पालिटिक्स : इलाहाबाद
(c) डेविड पेज (iii) दि कांग्रेस इन तमिलनाडु
(d) सी.ए. बेली (iv) ऐन एग्रेरियन हिस्ट्री ऑफ साऊथ इंडिया
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
प्रश्न 45. सूची – I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची -II
(a) नैरोजी (i) हरिजन
(b) तिलक (ii) ड्रेन
(c) गांधी (iii) पंचशील
(d) नेहरू (iv) स्वराज
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (ii) (iv) (iii) (i)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)
प्रश्न 46. सूची – I तथा सूची – II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(a) रूसो (i) समाजवाद
(b) मार्क ब्लॉक (ii) जेनरल विल
(c) एफ. एंजेल्स (iii) संस्कृतकरण
(d) एम. एन. श्रीनिवास (iv) सामंतशाही
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (iii) (i)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िये तथा इसके बाद के दिये गये प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए :
फिर भी करोड़ों लोग जो समस्त भारतीय प्रायद्वीप में खुशियाँ मना रहे थे, अर्धरात्रि को भारत की ‘नियति के साथ भेंट’ पर नेहरू का भाषण सुनकर रोमांचित हो रहे थे और जिन्होंने उस समय बालक रहे व्यक्ति के लिए भी 15 अगस्त को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया था, वे पूर्वरूपेण भ्रांति के शिकार नहीं थे। 1948-51 में कम्युनिस्टों ने अपनी कीमत पर ही जाना कि ‘यह आजादी झूठी है’ के नारे में दम नहीं था। भारत की स्वाधीनता उपनिवेशवाद के विघटन की ऐसी प्रक्रिया का आरंभ थी जिसे, कम-से-कम जहाँ तक राजनीतिक स्वाधीनता का प्रश्न है, रोकना कठिन सिद्ध हुआ। ब्रिटेन और अमरीका की कठपुतली होने के स्थान पर भारत नेहरू के नेतृत्व में धीरे-धीरे एक स्वतंत्र विदेश नीति विकसित की जो उस समय के लिए गुटनिरपेक्षता की नई धारणा पर और समाजवादी देशों एवं उभरती हुई तीसरी दुनिया के साथ मैत्री पर आधारित थी। 26 जनवरी 1950 को मोटे तौर पर एक लोकतांत्रिक संविधान की घोषणा की गई जो अनेक सीमाओं के बावजूद अंत तक सार्वत्रिक वयस्क मताधिकार के मुद्दे की अवहेलना करनेवाली ब्रिटिश भारतीय संस्थाओं में अधिक प्रगतिशील था। राजाओं की तुलना में अधिक प्रगतिशील था। राजाओं और जमींदारों को धीरे-धीरे बेदखल किया गया, भूमि की सीमा निश्चित की गई (यद्यपि यह कदाचित् ही लागू होती हो ), भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के पुराने आदर्श को 1956 में प्राप्त कर लिया गया, सार्वजनिक क्षेत्र के नियोजित विकास द्वारा मूलभूत उद्योगों का निर्माण किया गया और आधी सदी तक खाद्यान्न उत्पादन में जो ठहराव बना हुआ था उसकी तुलना में उत्पादन में पर्याप्त बढ़ोतरी हुई ।
प्रश्न 47. नियति के साथ भेंट’ किसे इंगित करता है ?
(A) संसद में नेहरू का उद्घाटन भाषण
(B) 15 अगस्त 1947 समारोह मनाना
(C) भारत की स्वतंत्रता (स्वाधीनता)
(D) उपरोक्त में से किसी को नहीं
प्रश्न 48. साम्यवादी नारा क्यों असफल रहा ?
(A) यह भ्रांतिपूर्ण रीति से विचारित था।
(B) साम्यवादी उत्पीड़न से ग्रसित थे।
(C) उत्तर- औपनिवेशिक विकास से इसकी उक्तियुक्तता सिद्ध नहीं होती थी।
(D) उपरोक्त में से किसी कारण से नहीं ।
प्रश्न 49. भारत का प्रजातांत्रिक स्वरूप कैसे उभर कर सामने आया ?
(A) प्रजातांत्रिक सरकार तथा नीति के विकास के माध्यम से।
(B) प्रजातांत्रिक संस्थाओं के विकास के माध्यम से।
(C) सबको मताधिकार की शुरूआत कर।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
प्रश्न 50. स्वतंत्र भारत का पुनर्गठन किस प्रकार हुआ ?
(A) राज्यों के भाषा – आधारित पुनर्गठन के द्वारा
(B) उद्योगों तथा कृषि के विकास द्वारा
(C) भारतीय राज्यों तथा अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-1 (A) लोथल
उत्तर-2 (A) आयों की पाँच जनजातियाँ
उत्तर-3 (A) 04
उत्तर-4 (B) विम कदफिसस
उत्तर-5 (B) रुद्रदमन
उत्तर-6 (A) प्रान्त
उत्तर-7 (A) शम्स-ए- सिराज अफीफ
उत्तर-8 (D) शेख निजामुद्दीन ओलिया
उत्तर-9 (C) आध्यात्मिक क्षेत्र
उत्तर-10 (C) राज्य की बीमार जनता का राज्य के खर्च पर इलाज
उत्तर-11 (A) सम्राट शाहजहाँ
उत्तर-12 (D) शाहजहाँ
उत्तर-13 (B) बरोच
उत्तर-14 (C) मीर कासिम
उत्तर-15 (B) 1784
उत्तर-16 (D) महेन्द्रलाल सरकार
उत्तर-17 (C) बजबज
उत्तर-18 (C) 1950
उत्तर-19 (D) मेज़िनी
उत्तर-20 (D) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर-21 (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर-22 (A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है । (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
उत्तर-23 (A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।
उत्तर-24 (A) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर-25 (A) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर-26 (A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-27 (C) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर-28 (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर-29 (D) (ii) (iv) (iii) (i)
उत्तर-30 (C) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-31 (C) (i) (iv) (ii) (iii)
उत्तर-32 (ii) (i) (iv) (iii)
उत्तर-33 (A) (iv) (ii) (i) (iii)
उत्तर-34 (D) (i) (ii) (iii) (iv)
उत्तर-35 (A) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-36 (C) (iv) (ii) (iii) (i)
उत्तर-37 (iii) (i) (ii) (iv)
उत्तर-38 (A) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-39 (D) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-40 (B) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-41 (B) (ii) (i) (iii) (iv)
उत्तर-42 (D) औरंगज़ेब 24
उत्तर-43 (D) उड़ीसा की विजय 1582
उत्तर-44 (D) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-45 (B) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-46 (B) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-47 (A) संसद में नेहरू का उद्घाटन भाषण
उत्तर-48 (C) उत्तर- औपनिवेशिक विकास से इसकी उक्तियुक्तता सिद्ध नहीं होती थी।
उत्तर-49 (A) प्रजातांत्रिक सरकार तथा नीति के विकास के माध्यम से।
उत्तर-50 (A) राज्यों के भाषा – आधारित पुनर्गठन के द्वारा
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.