प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) Dec 2010 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
प्रश्न 1. निम्नांकित अभिलेखों में प्रशंसा या ‘प्रशस्ति’
I. पुलकेसिन II का एहोल अभिलेख
II. समुद्रगुप्त का इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख
III. रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
IV. खारवेल का हाथीगुंफा अभिलेख
(A) I, II और III सही हैं।
(B) सिर्फ I और II सही हैं।
(C) सिर्फ II और III सही हैं।
(D) I, III और IV सही हैं।
प्रश्न 2. सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित करें और नीचे दिये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें:
सूची-I (सिन्धु घाटी नगर) सूची – II (नदी तट)
(a) मोहनजोदाड़ो 1. घग्गर
(b) रोपड़ 2. रावी
(c) बनावाली 3. सतलज
(d) हड़प्पा 4. सिंधु
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 2 3 4 1
(B) 2 3 1 4
(C) 4 2 1 3
(D) 4 3 1 2
प्रश्न 3. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : ऋग्वेदिक काल के दौरान वर्णव्यवस्था विद्यमान थी।
तर्क (R) : ऋग्वेद का मण्डल X चतुर-वर्ण व्यवस्था का उल्लेख करता है।
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) मिथ्या है।
(D) (A) मिथ्या है, परन्तु (R) सत्य है।
प्रश्न 4. निम्नांकित राजवंशों को नीचे दिये कूट का उपयोग करते हुए क्रम में व्यवस्थित करें:
I. शुंग राजवंश
II. हर्यक राजवंश
III. नंद राजवंश
IV. मौर्य राजवंश
(A) II, I, III, IV
(B) I, II, III, IV
(C) III, I, II, IV
(D) IV, II, I, III
प्रश्न 5. बुद्ध के जीवन के संदर्भ में निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिये :
सूची-I (प्रतीक) सूची -II (बुद्ध के जीवन की घटना)
(a) कमल 1. त्याग
(b) घोड़ा 2. जन्म
(c) चक्र 3. महापरिनिर्वाण
(d) स्तूप 4. प्रथम धर्मोपदेश
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 4 3
(B) 2 1 4 3
(C) 2 1 3 4
(D) 4 1 2 3
प्रश्न 6. बोधिसत्व का सिद्धान्त किसके साथ सम्बन्धित है ?
(A) महायान बौद्ध धर्म
(B) हीनयान बौद्ध धर्म
(C) वज्रयान बौद्ध धर्म
(D) थेरावाद बौद्ध धर्म
प्रश्न 7. निम्नांकित स्थानों में चार बौद्ध परिषदें आयोजित की गई थीं। नीचे दिये कूट के उपयोग द्वारा उन्हें क्रम में व्यवस्थित करें:
I. वैशाली
II. राजगृह
III. कुंडलवन
IV. पाटलिपुत्र
(A) I, III, IV, II
(B) II, IV, III, I
(C) III, I, IV, II
(D) II, I, IV, III
प्रश्न 8. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है।
कथन (A) : सातवाहन समाज में मातृ तत्त्वों के अंश मिलते हैं।
तर्क (R) : सातवाहन काल के दौरान वास्तविक शासक रानियाँ थीं राजा नहीं।
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) मिथ्या है।
(D) (A) मिथ्या है, परन्तु (R) है।
प्रश्न 9. अशोक ने निम्नांकित में से एक के लिये बिहार में बाराबर और नागार्जुन पहाड़ियों पर शैल काट गुफाओं का निर्माण करवाया था :
(A) हीनयान
(B) दिगम्बर
(C) महायान
(D) आजीविका
प्रश्न 10. मौर्य काल के दौरान बर्मा और सिलोन के साथ व्यापार के लिये प्रमुख बंदरगाह था।
(A) अरिकामेडु
(B) ताम्रलिप्ती
(C) बरूकच्छ (ब्रोच)
(D) सोपारा
प्रश्न 11. बुद्ध की छवि मस्तक के चारों ओर प्रभामंडल के साथ और उड़ते हुए गन्धर्व आकृतियों और कमल के डिज़ाइनों से अलंकृत निम्नांकित कला पद्धति में प्रकट होती है :
(A) कला की गान्धार पद्धति
(B) कला की गुप्त पद्धति
(C) कला की मथुरा पद्धति
(D) कला की अमरावती पद्धति
प्रश्न 12. भारत, रोम के प्रभाव में आकर प्रौद्योगिकीय रूप से सर्वाधिक लाभान्वित निम्नांकित में से किस शिल्प में हुआ ?
(A) काँच बनाना
(B) जहाज निर्माण
(C) रत्नों को काटना
(D) आयुध निर्माण
प्रश्न 13. उज्जैन को गुप्त शासकों की द्वितीय राजधानी किसके शासन के दौरान बनाया गया ?
(A) कुमारगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
प्रश्न 14. शिक्षा के बौद्ध केन्द्र निम्नांकित में से कौन से हैं?
I. नालंदा
II. विक्रमशिला
III. कांचीपुरम्
IV. वाराणसी
(A) I, II और IV सही हैं।
(B) I, III और IV सही हैं।
(C) सिर्फ I और IV सही है।
(D) सिर्फ I और II सही हैं।
प्रश्न 15. संगमकाल के दौरान कृषि की प्रमुख फसलें निम्नांकित में से कौन सी थीं?
(A) धान और गन्ना
(B) गेहूं और धान
(C) गेहूँ और जौ
(D) धान और कपास
प्रश्न 16. अमीर खुसरो लिखित मिफ्ता- उल – फुतुह में किस घटना का वर्णन है ?
(A) जलाल-उद्-दीन खलजी के सैन्य अभियान
(B) बुगरा खान और कैकुवाद के बीच मुलाकात
(C) अला-उद्-दीन खलजी की चित्तौड़ विजय
(D) गियासुद्दीन तुगलक की उपलब्धियाँ
प्रश्न 17. निम्नलिखित में से कौन से वक्तव्य सही हैं ?
(i) अलाउद्दीन खलजी ने मलिक काफूर को काकतिय राज्य को अपने राज्य में विलय करने का आदेश दिया।
(ii) काकतिय शासक प्रतापरुद्र को अला- उद-दीन खलजी का करदाता राज्य बनाया जाना था।
(iii) प्रतापरुद्र दिल्ली के सुल्तानों को नियमित रूप से वार्षिक कर भेजता था।
(iv) प्रतापरुद्र को खुसरो शाह अपने अनुरक्षण में दिल्ली लाया।
अपने उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट में से कीजिए:
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) (ii), (iii) और (iv)
प्रश्न 18. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : शेख निजाम-उद्-दीन औलिया ने सात सुल्तानों को एक के बाद एक दिल्ली की राजगद्दी पर आसीन होते हुए देखा, लेकिन वे कभी भी किसी के दरबार में मिलने के लिए नहीं गए।
तर्क (R) : वह सुहरावर्दी सूफी संतों को राज्य द्वारा प्रदत्त प्रश्रय से अप्रसन्न थे।
इन दोनों कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
प्रश्न 19. यह किसका कथन है “यद्यपि कि केवल (मुस्लिम) जनसंख्या का दसवाँ भाग देवगिर (दौलताबाद) पहुँचा, तथापि वे लोग शहर को उपजाऊ और समृद्ध बनाने में समर्थ हुए” ?
(A) इब्न बतुता
(B) शम्स- ए- सिराज अफीफ
(C) अब्द-अल-मलिक इसामी
(D) जिया-उद्-दीन बरनी
प्रश्न 20. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइये और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची -II
(a) वकील-ऐ-दर 1. सैन्य विभाग का महानियंत्रक
(b) अमीर-ऐ- हाजिब 2. राज्य की समाचार एजेन्सी का प्रमुख
(c) आरिज-ऐ-मुमालिक 3. दरबार में समारोह अधिकारी
(d) बरिद-ऐ-मुमालिक 4. राज- परिजन का प्रभारी अधिकारी
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 4 3 1 2
(B) 2 1 4 3
(C) 4 1 2 3
(D) 2 3 4 1
प्रश्न 21. निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य कबीर के बारे में सही नहीं है ?
(A) जाति, नस्ल और धर्म पर आधारित मतभेद को वे नाकार दिए।
(B) वह धर्मग्रन्थ सम्मत ज्ञान के विरोधी थे।
(C) वह खोखले कर्मकाण्डों के समर्थन को नकार दिए।
(D) वह भक्ति और श्रम के दर्शन के समर्थक थे।
प्रश्न 22. मेदमूद गॉवां ने बहमनी अभिजात्य वर्ग की शक्ति को कम करने के लिए क्या कदम उठाए ?
(i) भूसंपत्ति के आकार को कम कर दिया।
(ii) उस भूमि का परिमाण बढ़ा दिया, जिसे राज भूसंपत्ति के रूप में वर्गीकृत किया गया।
(iii) भूराजस्व माँग की दर को कम कर दिया।
(iv) गवर्नरों को एक से अधिक किले के ऊपर नियंत्रण करने से मना कर दिया।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (i), (ii), (iii)
(B) (i), (ii), (iv)
(C) (ii) और (iii)
(D) (ii) और (iv)
प्रश्न 23. Archaeology, Art and Religion : New Perspectives on Vijayanagara’ का लेखक कौन है ?
(A) नोबुरु कराशिमा
(B) अनिला वर्गीस
(C) कैथलिन डी. मोरिसन
(D) कारला एम. सिनोपॉली
प्रश्न 24. निम्नलिखित को सही क्रमबद्ध कालक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(i) अकबर के द्वारा 12 सूबों की रचना।
(ii) दहसाला व्यवस्था को लागू करना।
(iii) दाग व्यवस्था को जारी करना।
(iv) दोहरे पद (जात और सवार) को जारी करना।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
प्रश्न 25. सूची-I का सूची-II से सुमेल कीजिए और सही उत्तर का चुनाव नीचे दिए गए कूट से कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) झरोखा दर्शन की प्रथा का प्रारम्भ 1. 1620
(b) कंधार की सफाविदों से पुनः प्राप्ति 2. 1646
(c) बल्ख पर मुगल अधिकार 3. 1638
(d) काँगड़ा विजय 4. 1580
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 4 3
(C) 4 2 3 1
(D) 1 4 2 3
प्रश्न 26. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : जहाँगीर के शासन काल में चित्रकारी कला उत्कृष्टता की पराकाष्ठा पर पहुँच गई थी।
कारण (R) : वह वास्तुकलात्मक अलंकरण का विरोधी था।
उपर्युक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 27. सूची-I का सूची-II से सुमेल बिठाइये और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) इकबालनामा-ए-जहाँगीरी 1. इनायत खाँ
(b) तारीख-ए-रशीदी 2. मुतमाद खाँ
(c) शाहजहाँनामा 3. ईशरदास नागर
(d) फुतुहात-ए- आलमगीरी 4. मिरजा हैदर दोघलत
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 4 3
(B) 4 2 3 1
(C) 2 1 4 3
(D) 2 4 1 3
प्रश्न 28. सूची-I का सूची-II से सुमेल कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I (स्मारक) सूची – II (शासक, , जिन्होंने उन्हें बनाया)
(a) जामे मस्जिद (चार मीनार) 1. अब्दुला कुतुब शाह
(b) हीरा मस्जिद 2. शाहजहाँ
(c) मोती मस्जिद 3. मोहम्मद कुली
(d) गोल गुम्बज कुतुब शाह 4. अली आदिल शाह
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 4 3 2
(B) 3 1 2 4
(C) 2 1 4 3
(D) 2 4 3 1
प्रश्न 29. निम्नलिखित इतिहासकारों में से किसने शिवाजी को ‘मध्य कालीन समय के सर्वाधिक रचनात्मक प्रतिभावान व्यक्ति’ के रूप में देखा है ?
(A) विन्सेन्ट ए. स्मिथ
(B) एम. जी. रानाडे
(C) जदुनाथ सरकार
(D) ए. आर. कुलकर्णी
प्रश्न 30. किसने मुगल साम्राज्य के पतन का ‘महान् फर्म’ (ग्रेट फर्म) सिद्धान्त का प्रयोग किया था ?
(A) डब्ल्यू. सी. स्मिथ
(B) सी. ए. बेली
(C) जे. एफ. रिचार्ड्स
(D) करेन लियोनार्ड
प्रश्न 31. शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय पहल को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(i) बेथ्यून स्कूल, कलकत्ता
(ii) बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
(iii) एम.ए.ओ. कॉलेज, अलीगढ़
(iv) हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता
(A) (iv) (i) (iii) (ii)
(B) (iii) (iv) (ii) (i)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)
प्रश्न 32. ‘तुहफुतुल मुवाहिदीन’ के लेखक थे
(A) सर सैयद अहमद खान
(B) राजा राममोहन राय
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) अल्ताफ़ हुसैन हाली
प्रश्न 33. किसने कांग्रेस को एक ‘सूक्ष्मदर्शनी अल्पसंख्या’ कह कर भर्त्सना की ?
(A) सर सैयद अहमद खान
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) थियोडोर बेक
प्रश्न 34. भारत में किस समय से आयकर स्थायी रूप से लगाया गया ?
(A) 1860
(B) 1869
(C) 1878
(D) 1886
प्रश्न 35. ‘गारन्टी पद्धति’ के अधीन जो ब्रिटिश कम्पनियाँ रेलवे में निवेश करेंगी उन्हें आश्वासित लाभांश का वादा किया गया था
(A) 3%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 10%
प्रश्न 36. मौलाना अब्दुल बारी का सम्बन्ध रहा
(A) अलीगढ़ स्कूल
(B) देवबन्द मदरसा
(C) फिरंगी महल स्कूल
(D) नदवतुल उलेमा
प्रश्न 37. किसने तर्क दिया कि खिलाफ़त आन्दोलन भारतीय मुसलमानों में एक ‘मध्यम वर्ग’ के उदय का परिणाम था ?
(A) पीटर हार्डी
(B) फ्रान्सिस रॉबिन्सन
(C) डब्ल्यू. सी. स्मिथ
(D) मोहम्मद मुजीब
प्रश्न 38. निम्नलिखित घटनाओं को सही कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(i) कैबिनेट मिशन योजना
(ii) बॉम्बे योजना
(iii) वैवेल योजना
(iv) माउण्टबेटेन योजना
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 39. कौन था जिसने पुणे में एक विधवा गृह खोला, विधवा पुनर्विवाह संस्था की स्थापना, 1893 में विधवा से विवाह किया और 1916 में स्त्रियों के लिए एक विश्वविद्यालय की बम्बई में स्थापना की ?
(A) एम. जी. रानाडे
(B) प्रोफेसर डी. के. कर्वे
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जी.वी. जोशी
प्रश्न 40. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) वान्ची अय्यर 1. तिन्नेवेली षड्यन्त्र मुक़दमा
(b) टी. के. माधवन 2. वैकोम सत्याग्रह
(c) श्रीनिवास पिल्ले 3. दी हिन्दू प्रोग्रेसिव इम्प्रूवमेन्ट सोसाइटी
(d) ई.वी. रामास्वामी नायकर 4. सेल्फ रेस्पेक्ट मूवमेण्ट
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 2 1 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 4 3 1 2
(D) 1 2 3 4
प्रश्न 41. निम्न इतिहासकारों में कौन सबाल्टर्न इतिहास लेखन से सहमत नहीं है ?
(A) रंजीत गुहा
(B) शाहिद अमीन
(C) बिपन चन्द्रा
(D) ज्ञान पाण्डे
प्रश्न 42. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची – I सूची – II
(a) महात्मा गांधी 1. अल-हिलाल
(b) बाल गंगाधर तिलक 2. हरिजन
(c) मौलाना मोहम्मद अली 3. केसरी
(d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद 4. हमदर्द
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 2 3 4 1
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 3 2 4 1
प्रश्न 43. निम्नलिखित में से कौन ‘रेशमी रूमाल षड्यन्त्र’ का लेखक था ?
(A) मौलाना अब्दुल बारी
(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(C) ज़फर अली खान
(D) उबैदुल्ला सिन्धी
प्रश्न 44. निम्नलिखित घटनाओं को सही कालक्रमानुसा व्यवस्थित कीजिए :
(i) चिटागॉन्ग आरमरी रेड केस
(ii) मुज़फ्फरपुर में बम धमाका
(iii) लाहौर षड्यन्त्र केस
(iv) काकोरी केस
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (iv) (ii) (iii) (i)
(C) (i) (iv) (ii) (iii)
(D) (iii) (i) (ii) (iv)
प्रश्न 45. भूदान आन्दोलन को किसने प्रारम्भ किया था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(D) काका कालेलकर
प्रश्न 46. किसे ‘मानवादियों के राजकुमार’ के रूप में जाना जाता था ?
(A) फ्रैन्सिस्को पेट्रार्क
(B) दाँते
(C) बोकासिओ
(D) इरैस्मस
प्रश्न 47. कौन देश सोलहवीं शताब्दी में एक राष्ट्र राज्य के रूप में नहीं विकसित हो सका ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रान्स
(C) जर्मनी
(D) स्पेन
प्रश्न 48. सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) नैपोलियन बोनापार्ट 1. “समस्त इतिहास समकालीन इतिहास है।”
(b) जॉ ज़ैक रूसो 2. “स्वतन्त्रता तुम्हारे नाम से क्या अपराध किए जाते है।”
(c) क्रोसी 3. “मनुष्य स्वतन्त्र पैदा हुआ है किन्तु हर जगह जंजीरों से बँधा हुआ है।”
(d) मादाम रोलाँ 4. “मैं क्रान्ति का पुत्र हूँ।”
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 3 4 2 1
(D) 4 3 1 2
प्रश्न 49. किसने उपयोगितावाद के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था ?
(A) डेविड ह्यूम
(B) जॉन स्टुअर्ट मिल
(C) जेरीमी बेन्थम
(D) एरिक स्टोक्स
प्रश्न 50. ‘विश्वव्यापी मन्दी’ (1929 ) से उत्पन्न आर्थिक संकट का सामना किस नीति को अपना कर किया गया ?
(A) उत्प्रेरक
(B) मार्शल योजना
(C) न्यू डील
(D) खुले द्वार
उत्तर-1 (B) सिर्फ I और II सही हैं।
उत्तर-2 (D) 4 3 1 2
उत्तर-3 (D) (A) मिथ्या है, परन्तु (R) सत्य है।
उत्तर-4 II, III, IV, I
उत्तर-5 (B) 2 1 4 3
उत्तर-6 (A) महायान बौद्ध धर्म
उत्तर-7 (D) II, I, IV, III
उत्तर-8 (C) (A) सत्य है, परन्तु (R) मिथ्या है।
उत्तर-9 (D) आजीविका
उत्तर-10 (B) ताम्रलिप्ती
उत्तर-11 (C) कला की मथुरा पद्धति
उत्तर-12 (A) काँच बनाना
उत्तर-13 (B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
उत्तर-14 (D) सिर्फ I और II सही हैं।
उत्तर-15 (A) धान और गन्ना
उत्तर-16 (A) जलाल-उद्-दीन खलजी के सैन्य अभियान
उत्तर-17 (B) केवल (ii)
उत्तर-18 (C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-19 (C) अब्द-अल-मलिक इसामी
उत्तर-20 (A) 4 3 1 2
उत्तर-21 (B) वह धर्मग्रन्थ सम्मत ज्ञान के विरोधी थे।
उत्तर-22 (B) (i), (ii), (iv)
उत्तर-23 (C) कैथलिन डी. मोरिसन
उत्तर-24 (A) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-25 (A) 4 3 2 1
उत्तर-26 (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
उत्तर-27 (D) 2 4 1 3
उत्तर-28 (B) 3 1 2 4
उत्तर-29 (C) जदुनाथ सरकार
उत्तर-30 (C) जे. एफ. रिचार्ड्स
उत्तर-31 (A) (iv) (i) (iii) (ii)
उत्तर-32 (B) राजा राममोहन राय
उत्तर-33 (B) लॉर्ड डफरिन
उत्तर-34 (A) 1860
उत्तर-35 (B) 5%
उत्तर-36 (C) फिरंगी महल स्कूल
उत्तर-37 (C) डब्ल्यू. सी. स्मिथ
उत्तर-38 (ii) (iii) (i) (iv)
उत्तर-39 (B) प्रोफेसर डी. के. कर्वे
उत्तर-40 (D) 1 2 3 4
उत्तर-41 (C) बिपन चन्द्रा
उत्तर-42 (A) 2 3 4 1
उत्तर-43 (D) उबैदुल्ला सिन्धी
उत्तर-44 (A) (ii) (iii) (iv) (i)
उत्तर-45 (C) विनोबा भावे
उत्तर-46 (D) इरैस्मस
उत्तर-47 (C) जर्मनी
उत्तर-48 (B) 4 3 1 2
उत्तर-49 (C) जेरीमी बेन्थम
उत्तर-50 (C) न्यू डील
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.