UGC NET History (Paper-2) June 2010 Solved Paper In Hindi

प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) June 2010 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।

प्रश्न 1. निम्नलिखित में पूर्व पुरा पाषाण काल से कौन सम्बन्धित है ?

(A) खड़ा मानव

(B) निअण्डरथल मानव

(C) बुद्धिमान मानव

(D) अति बुद्धिमान मानव

प्रश्न 2. निम्नलिखित में कौन मध्य पाषाण काल का प्रतिनिधित्व करता है ?

(A) औल्डूवान औजार

(B) हथ कुल्हाड़ा

(C) त्रिभुज औजार

(D) पॉलिशदार औजार

प्रश्न 3. निम्नलिखित में कौन नवपाषाण काल को दर्शाता है ?

(A) कुनाल

(B) लोथल

(C) दायमाबाद

(D) चिरांद

प्रश्न 4. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है, दूसरे को कारण (R) :

कथन (A) : हड़प्पा सभ्यता का विकास ताम्र औजारों के प्रयोग के कारण हुआ।

कारण (R) : इसने लोगों को उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रयोग में मदद की।

उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(A) (A) सही नहीं है, किन्तु (R) सत्य है।

(B) (A) और (R) दोनों सही नहीं हैं।

(C) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।

(D) (A) सही है, किन्तु (R) असत्य है।

प्रश्न 5. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : ऋग्वैदिक काल में समाज पशुपालक था।

कारण (R) : आजीविका की पद्धति का प्रमुख आधार पशुपालन था।

उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (A) सही है, किन्तु (R) असत्य है।

(B) (A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।

(C) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।

(D) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।

प्रश्न 6. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : छठी शताब्दी ई. पू. में धार्मिक आन्दोलनों का उत्थान सामाजिक और आर्थिक व्याप्त असन्तोष का परिणाम था।

कारण (R) : समाज के तिरस्कृत तबकों की सुधरी हुई आर्थिक स्थिति ने उनको अपना उचित सामाजिक स्थान पाने का साहस दिया।

उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (A) सही है, किन्तु (R) असत्य है।

(B) (A) सही नहीं है, किन्तु (R) सत्य है ।

(C) (A) और (R) दोनों सही हैं।

(D) (A) और (R) दोनों सही नहीं हैं।

प्रश्न 7. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : कुषाण काल बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक सम्मिश्रण का साक्षी है।

कारण (R) : कुषाण शासकों ने स्वयं अपनाकर इसकी वकालत की।

उपरोक्त कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (A) सही है, किन्तु (R) सही नहीं है।

(B) (A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।

(C) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।

(D) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।

प्रश्न 8. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए और निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(i) महाश्मीय काल

(ii) ताम्रपाषाण काल

(iii) उत्तरी काली पॉलिशदार मृदभाण्ड

(iv) काले और लाल रंग के मृदभाण्ड

(A) (iii), (iv), (i), (ii)

(B) (ii), (iv), (i), (ii)

(C) (iv), (ii), (iii), (i)

(D) (i), (iii), (iv), (ii)

प्रश्न 9. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए और निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(i) जनपद

(ii) महा जनपद

(iii) साम्राज्य

(iv) जन

(A) (ii), (iii), (i), (iv)

(B) (iii), (iv), (ii), (i)

(C) (iv), (i), (ii), (iii)

(D) (iv), (ii), (i), (iii)

प्रश्न 10. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए और निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(i) मालविकाग्निमित्र

(ii) हर्षचरित

(iii) अष्टध्यायी

(iv) राजतरंगिनी

(A) (ii), (iii), (iv), (i)

(B) (iii), (ii), (i), (iv)

(C) (iv), (ii), (i), (iii)

(D) (iii), (i), (ii), (iv)

प्रश्न 11. निम्नलिखित को क्रमानुसार लिखिए और निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिए :

(i) पुलकेशिन द्वितीय

(ii) पुष्यमित्र शुंग

(iii) शंकराचार्य

(iv) चन्दरबरदाई

(A) (ii), (i), (iii), (iv)

(B) (i), (iii), (ii), (iv) 

(C) (iii), (iv), (ii), (i)

(D) (iv), (i), (iii), (ii)

प्रश्न 12. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I              सूची-II   

(a) नियोग              (i) कामरूप 

(b) आहत सिक्के              (ii) ऋग्वेद

(c) वर्मन              (iii) बिहार

(d) नालन्दा              (iv) प्रारम्भिक इतिहास काल

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iii) (i) (iv)

(B) (ii) (iv) (i) (iii)

(C) (iii) (ii) (iv) (i)

(D) (iv) (iii) (ii) (i)

प्रश्न 13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I              सूची-II

(a) द्वितीय नगरीकरण              (i) सातवाहन वंश

(b) खारवेल              (ii) बिल्हण

(c) गौतमीपुत्र              (iii) उड़ीसा

(d) विक्रमादेवचरित              (iv) लोहा

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iv) (i) (ii) (iii)

(B) (iii) (ii) (iv) (i)

(C) (ii) (iv) (iii) (i)

(D) (iv) (iii) (i) (ii)

प्रश्न 14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I              सूची-II

(a) नागर निर्माण              (i) बौद्ध धर्म शैली

(b) श्रवणबेलगोला              (ii) पल्लव वंश

(c) तन्त्रयान              (iii) उत्तरी भारत

(d) महेन्द्रवर्मन शैली              (iv) कर्नाटक

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (iv) (i) (ii)

(B) (iv) (i) (ii) (iii)

(C) (ii) (iv) (iii) (i)

(D) (iv) (iii) (i) (ii)

प्रश्न 15. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I              सूची-II

(a) कालीबंगा              (i) आर.सी. गौड

(b) मीताथल              (ii) एम. डी. एन. साही

(c) अतरंजिखेड़ा              (iii) सूरजभान

(d) जखेड़ा              (iv) बी. बी. लाल

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iii) (i) (iv)

(B) (iv) (iii) (i) (ii)

(C) (iii) (iv) (ii) (i)

(D) (i) (iii) (iv) (ii)

प्रश्न 16. निम्नलिखित में से किस स्रोत में यह कहा गया है कि पृथ्वीराज- III ने पूर्ण विश्व विजय की महत्त्वाकांक्षा को अपना लिया था ?

(A) ताज-उल-मासिर

(B) पृथ्वीराज प्रबंध

(C) तबकात-ऐ-नासिरी

(D) पृथ्वीराज रासो

प्रश्न 17. निम्नलिखित में से किन दिल्ली सुल्तानों ने कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का विस्तार किया ?

(i) इल्तुतमिश

(ii) बलबन

(iii) अलाउद्दीन खलजी

(iv) फिरोजशाह तुगलक

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (i), (ii), (iv)

(B) (i) और (iii)

(C) (ii) और (iv)

(D) (i), (ii), (iii)

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से दिल्ली के किस सुल्तान ने इस नीति का समर्थन किया कि “खराज को वसूलने में मध्यमार्ग को अपनायें ?

(A) बलबन

(B) जलालुद्दीन खलजी 

(C) गियासुद्दीन तुगलक

(D) फिरोज तुगलक

प्रश्न 19. सुल्तान गियासुद्दीन तुगलक के बारे में दिए गए निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौन सा सही नहीं है ?

(i) उसने शेख निजामुद्दीन औलिया के साथ मित्रता की।

(ii) उसने खोतों और मुकाद्दमों को कुछ रियायतें दी थीं।

(iii) उसने अपने पुत्र उलूग खाँ को प्रताप रूद्र से बकाया पेशकश की वसूली के लिए भेजा।

(iv) उसने हक-ऐ-शर्ब नामक कर को लगाया।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट में से कीजिए :

(A) (i), (ii) और (iii)

(B) (i) और (iv)

(C) (ii) और (iii)

(D) (ii) और (iv)

प्रश्न 20. तेरहवीं और चौदहवीं शताब्दी में उत्तरी भारत में ‘शहरी क्रान्ति’ की अवधारणा को किसने प्रस्तुत किया ?

(A) के.एम. अशरफ

(B) मोरलैण्ड

(C) मुहम्मद हबीब

(D) के. एस. लाल

प्रश्न 21. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R)।

कथन (A) : उत्तर भारतीय सुफियों के दक्कन में चौदहवीं और पन्द्रहवीं शताब्दी में आगमन से उस क्षेत्र के राजनीतिक और धार्मिक ढाँचे में गहन परिवर्तन हुए।

कारण (R) : वे लोग दक्कन पठार में खलजी और प्रारम्भिक तुगलक आक्रमण को उचित ठहराने के लिए दक्कन आये।

उपरोक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?   

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।

(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

प्रश्न 22. निम्नलिखित में से कौन सा क्रमबद्ध कालक्रम विजयनगर राजवंशों के लिए सही है ?

(A) सल्व, तुलुव, संगम, अरविडू

(B) संगम, सल्व, तुलुव, अरविडू

(C) संगम, तुलुव, सल्व, अरविडू

(D) संगम, अरविडू, सल्व, तुलुव

प्रश्न 23. पुर्तगालियों ने गोवा को किस वर्ष में हस्तगत किया ?

(A) 1496

(B) 1510

(C) 1524

(D) 1556

प्रश्न 24. निम्नलिखित घटनाओं को सही कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए :

(i) रामानन्द के द्वारा वैष्णव भक्ति का प्रचार

(ii) आदिग्रन्थ का संकलन

(iii) इबादतखाना का बन्द होना

(iv) चिश्ती सिलसिले की दक्कन में स्थापना

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(A) (i), (iv), (iii), (ii)

(B) (i), (iii), (ii), (iv)

(C) (ii), (iv), (i), (iii)

(D) (iv), (i), (iii), (ii)

प्रश्न 25. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से प्रथम को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है।  

अभिकथन (A) : अकबर ने अपने शासन के चौबीसवें वर्ष में दहसाला की घोषणा की।

तर्क (R) : मुगल साम्राज्य में प्रचलित अन्य समस्त भूराजस्व निर्धारण पद्धतियों को अकबर ने समाप्त कर दिया।

इन दोनों कथनों के सन्दर्भ में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

प्रश्न 26. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (घटना)              सूची-II (वर्ष)

(a) मुगलों की मालवा विजय              (i) 1584

(b) इलाही युग का आरम्भ              (ii) 1592

(c) काश्मीर का मुगल साम्राज्य में विलय              (iii) 1585

(d) उड़ीसा विजय              (iv) 1561 

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (ii) (i) (iv)

(B) (iv) (i) (iii) (ii)

(C) (i) (iii) (iv) (ii)

(D) (iii) (i) (ii) (iv)

प्रश्न 27. निम्नलिखित में से किन सचित्र पाण्डुलिपियों को अकबर के काल में तैयार किया गया था ?

(i) दीवान – ऐ हसन दिहलवी

(ii) राज कंवर

(iii) तुतीनामा

(iv) योग वशिष्ठ

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गये कूट कीजिए :

(A) (i), (ii) और (iv)

(B) (ii) और (iv)

(C) (i), (iii) और (iv)

(D) (iii) और (iv)

प्रश्न 28. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसने भारत में नील विनिर्माण का वर्णन किया ?

(A) इब्न बतुता

(B) निकोलो डी कोन्टी

(C) विलियम फिन्च

(D) पीटर मुन्डी

प्रश्न 29. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I              सूची-II

(a) अहमद यादगर              (i) मासिर-ऐ- जहाँगीरी

(b) सुजान राय              (ii) मासिर-उल- उमरा

(c) ख्वाजा कामगार गैरत खाँ              (iii) तारीख -ऐ-सलातीन-ऐ- अफगानीया

(d) शाह नवाज खाँ              (iv) खुलासत-उत्-तवारीख

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (iv) (i) (ii)

(B) (ii) (i) (iii) (iv)

(C) (iii) (ii) (i) (iv)

(D) (i) (iv) (iii) (ii)

प्रश्न 30. शाहु को मुगल कैद से किसने मुक्त किया ?

(A) औरंगजेब

(B) शाहजादा आजम

(C) शाहजादा कामबख्श

(D) जहाँदार शाह

प्रश्न 31. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिया था ?

(A) रेग्यूलेटिन्ग ऐक्ट, 1773

(B) चार्टर ऐक्ट, 1813

(C) चार्टर ऐक्ट, 1833

(D) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1858

प्रश्न 32. स्त्रियों से सम्बंधित ब्रिटिश कानूनों के पारित होने को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :

(i) हिन्दु विधवा पुनर्विवाह अधिनियम

(ii) दी नेटिव मैरिज ऐक्ट

(iii) बंगाल में सती प्रथा को समाप्त करने का कानून

(iv) दी ऐज ऑफ कन्सेन्ट ऐक्ट

(A) (iii), (i), (ii), (iv)

(B) (i), (ii), (iii), (iv)

(C) (iv), (ii), (i), (iii)

(D) (ii), (iii), (iv), (i)

प्रश्न 33. भारत की ब्रिटिश सरकार द्वारा गठित अकाल आयोगों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :

(i) मैकडोवेल आयोग

(ii) लायल आयोग

(iii) कैम्पबेल आयोग

(iv) स्ट्रेची आयोग

(A) (iv), (iii), (ii), (i)

(B) (iii), (iv), (i), (ii)

(C) (i), (ii), (iii), (iv)

(D) (ii), (iii), (i), (iv)

प्रश्न 34. मौलाना शिबली नोमानी का सम्बन्ध रहा।

(A) अलीगढ़ स्कूल 

(B) देवबन्द मदरसा

(C) फिरंगी महल 

(D) नदवतुल उलेमा

प्रश्न 35. सन 1917 में गाँधीजी की अहमदाबाद मिल हड़ताल में हस्तक्षेप के कारण मजदूरों की आय में वृद्धि हुई।

(A) 25%

(B) 30 %

(C) 35%

(D) 40%

प्रश्न 36. चम्पारन सत्याग्रह (1917) में कृषकों की प्रमुख शिकायत किसके विरुद्ध थी ?

(A) अवाबों या गैरकानूनी करों के विरुद्ध

(B) जमीनदारों की दमन नीति

(C) भू-राजस्व की माँग

(D) तिनकठिया व्यवस्था

प्रश्न 37. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों का प्रस्ताव पारित किया ?

(A) मद्रास (1927)

(B) लाहौर (1929)

(C) कराची (1931)

(D) फ़ैजपुर (1936)

प्रश्न 38. किसने तर्क प्रस्तुत किया कि औपनिवेशिक भारत के शासन काल में अन औद्योगीकरण नहीं हुआ था ?

(A) अमियों बागची

(B) बिपन चन्द्रा

(C) मॉरिस डी मॉरिस

(D) तोरू मत्सुई

प्रश्न 39. 1817 में हिन्दू कॉलेज की कलकत्ता में किसने स्थापना किया था ?

(A) डेविड हेयर

(B) विलियम जोन्स

(C) एच.टी. प्रिन्सेप

(D) हेनरी विवियन डेरोज़ियो

प्रश्न 40. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I              सूची-II

(a)मौलाना अबुल कलाम आज़ाद              (i) इण्डियन स्ट्रगल 

(b) दादाभाई नौरोजी सर सैयद              (ii) असबाब-ए-बग़ावते हिन्द 

(c) सर सैयद अहमद खान              (iii) पॉवर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया 

(d) सुभाषचन्द्र बोस              (iv) इण्डिया विन्स फ्रीडम

कूट : (a) (b) (c) (d) 

(A) (iv) (iii) (ii) (i) 

(B) (iii) (ii) (i) (iv) 

(C) (ii) (iv) (iii) (i) 

(D) (i) (ii) (iii) (iv)

प्रश्न 41. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I              सूची-II

(a) चिन्नावा              (i) रम्पा उपद्रव 1922  

(b) हाजी शरियत उल्ला              (ii) गदकरी विद्रोह 1944 

(c) अलूरी सीताराम राजू              (iii) फरायज़ी आन्दोलन 1838  

(d) कृष्णा दाजी पण्डित              (iv) किट्टूर उपद्रव 1924

कूट : (a) (b) (c) (d) 

(A) (iv) (iii) (i) (ii)  

(B) (iii) (iv) (i) (ii)  

(C) (i) (ii) (iii) (iv)  

(D) (ii) (i) (iv) (iii)

प्रश्न 42. सर्वोच्चता की स्थाई शक्ति ब्रिटिश सरकार में निहित थी जिसका उपयोग उसने किसके सम्बन्ध में किया ?

(A) ज़मीनदार 

(B) देशी रियासतों  

(C) कृषकों  

(D) ईसाई मिशनरियों

प्रश्न 43. 1937-39 में काँग्रेस मंत्रीमण्डल का नेतृत्व किया।

(A) टी. प्रकाशम  

(B) सुब्रमनियम भारती  

(C) सी. राजगोपालाचारी  

(D) के. कामराज

प्रश्न 44. भारतीय संविधान की पाण्डुलेखन कमेटी का चेयरमैन कौन था ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(B) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर  

(C) बी.एन. राव  

(D) जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न 45. निम्नलिखित घटनाओं को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :

(i) क्रिप्स मिशन 

(ii) भारत छोड़ो आन्दोलन  

(iii) व्यक्तिगत सत्याग्रह  

(iv) अगस्त प्रस्ताव

(A) (i), (ii), (iii), (iv)  

(B) (iv), (iii), (i), (ii)  

(C) (iii), (iv), (ii), (i)  

(D) (ii), (i), (iv), (iii)

प्रश्न 46. किसे मानववाद का जनक समझा जाता था ?

(A) दाँते  

(B) इरैस्मस  

(C) मैकियावेली  

(D) पेट्रार्क

प्रश्न 47. लॉर्ड को मिल, शराब की भट्टी और बेकरी का उपयोग करने के लिए जो शुल्क अदा किया जाता था, उसे कहते थे

(A) बानालिते  

(B) कर्वी  

(C) गैबेल   

(D) तायल

प्रश्न 48. ‘सामान्य इच्छा’ के सिद्धान्त को प्रस्तुत किया था :

(A) दिदेरो  

(B) मॉण्टेस्क्यू  

(C) रूसो   

(D) वॉल्तेयर

प्रश्न 49. बहुमूल्य धातुवाद और अनुकूल व्यापार सन्तुलन मूल लक्षण थे :

(A) उपनिवेशवाद   

(B) वाणिज्यवाद 

(C) स्वतन्त्र व्यापार   

(D) व्यापारवाद

प्रश्न 50. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I              सूची-II

(a) इरैस्मस              (i) डिवाइन कोमेडी 

(b) मैकियावेली              (ii) यूटोपिया 

(c) टॉमस मोर              (iii) प्रिन्स 

(d) दाँते              (iv) प्रेज़ ऑफ फॉली

कूट : (a) (b) (c) (d) 

(A) (iii) (ii) (i) (iv) 

(B) (ii) (i) (iii) (iv)  

(C) (i) (ii) (iii) (iv)  

(D) (iv) (iii) (ii) (i)  

 

उत्तर-1              (A) खड़ा मानव

उत्तर-2              (C) त्रिभुज औजार

उत्तर-3              (D) चिरांद

उत्तर-4              (C) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।

उत्तर-5              (D) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।

उत्तर-6              (C) (A) और (R) दोनों सही हैं।

उत्तर-7              (D) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।

उत्तर-8              (C) (iv), (ii), (iii), (i)

उत्तर-9              (C) (iv), (i), (ii), (iii)

उत्तर-10              (D) (iii), (i), (ii), (iv)

उत्तर-11              (A) (ii), (i), (iii), (iv)

उत्तर-12              (B) (ii) (iv) (i) (iii)

उत्तर-13              (D) (iv) (iii) (i) (ii)

उत्तर-14              (A) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर-15              (B) (iv) (iii) (i) (ii)

उत्तर-16              (A) ताज-उल-मासिर

उत्तर-17              (B) (i) और (iii)

उत्तर-18              (C) गियासुद्दीन तुगलक

उत्तर-19              (B) (i) और (iv)

उत्तर-20              (C) मुहम्मद हबीब

उत्तर-21              (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

उत्तर-22              (B) संगम, सल्व, तुलुव, अरविडू

उत्तर-23              (B) 1510

उत्तर-24              (D) (iv), (i), (iii), (ii)

उत्तर-25              (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

उत्तर-26              (B) (iv) (i) (iii) (ii)

उत्तर-27              (B) (ii) और (iv)

उत्तर-28              (C) विलियम फिन्च

उत्तर-29              (A) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर-30              (B) शाहजादा आजम

उत्तर-31              (B) चार्टर ऐक्ट, 1813

उत्तर-32              (A) (iii), (i), (ii), (iv)

उत्तर-33              (B) (iii), (iv), (i), (ii)

उत्तर-34              (D) नदवतुल उलेमा

उत्तर-35              (C) 35%

उत्तर-36              (D) तिनकठिया व्यवस्था

उत्तर-37              (C) कराची (1931)

उत्तर-38              (C) मॉरिस डी मॉरिस

उत्तर-39              (A) डेविड हेयर

उत्तर-40              (A) (iv) (iii) (ii) (i)

उत्तर-41              (A) (iv) (iii) (i) (ii)

उत्तर-42              (B) देशी रियासतों

उत्तर-43              (A) टी. प्रकाशम

उत्तर-44              (B) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर

उत्तर-45              (B) (iv), (iii), (i), (ii)

उत्तर-46              (D) पेट्रार्क

उत्तर-47              (D) तायल

उत्तर-48              (C) रूसो

उत्तर-49              (B) वाणिज्यवाद

उत्तर-50              (D) (iv) (iii) (ii) (i)  

 

Legal Notice

This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top