प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) June 2008 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
निम्नलिखित गद्यांश का अध्ययन कीजिये और क्षमता के अनुरूप दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पश्चिमीकरण की प्रक्रिया के शुरु होने से बहुत पहले भारतीय राष्ट्रीयता का उद्भव पारम्परिक देशप्रेम से हुआ जो कि सामाजिक रूप से भूमि, भाषा, सम्प्रदाय से लगाव की सक्रिय भावना द्वारा विकसित हो गई थी। अठारहवीं और प्रारम्भिक उन्नीसवीं शताब्दी के भारत में क्षेत्रीय आधार पर ऐसी भावनाओं का उद्भव हो रहा था क्योंकि देश को विभिन्न शब्दों जैसे देश, वतन या नाडु से परिभाषित किया जा रहा था जहां क्षेत्रीय भाषाओं और धार्मिक सम्बन्धन के विकास के साथ धीरे-धीरे एक पहचान बनने लग गई थी । यद्यपि बंगाल, महाराष्ट्र, अवध या मैसूर में यह क्षेत्रीय रूप से केन्द्रित थी किन्तु संचार के विभिन्न माध्यमों के जरिये उनका अलगाव समाप्त हुआ। मुगल साम्राज्य की राजनैतिक वैधता को समस्त हिन्दुस्तान, जो कि हिन्दुओं और मुसलमान दोनों का निवास समझा जाता था, में मान्यता प्राप्त थीं, और सांस्कृतिक अवरोध, वाणिज्यीकरण व नियमित तीर्थ यात्राओं के जरिये क्षीण हो गया। जब ईस्ट इंडिया कम्पनी ने अपना प्रभुत्व स्थापित किया, तो यह पारम्परिक देशप्रेम, कुशल सरकार की स्थापित नैतिक परम्पराओं से हटते हुए विदेशी शासन की विभिन्न देशीय आलोचनाओं और ईसाई मिशनरी प्रचार के विरुद्ध क्रुद्ध प्रतिक्रियाओं के जरिये प्रकट हुआ। अन्ततः यह विरोध के अनेकों कृत्यों द्वारा अकस्मात् वेग के साथ प्रकट हुआ जिसमें राजकुमारों और आम जनता दोनों ने भाग लिया और यह 1857 के विद्रोह में पराकाष्ठा को पहुँच गया था। विद्रोह के बाद भारत में शिक्षा के तीव्र प्रसार, संचार प्रणाली के विकास जैसे रेलवे व टेलीग्राफ और औपनिवेशक संस्थाओं द्वारा सृजित नये सार्वजनिक क्षेत्र के जरिये राजनीति के आधुनिक क्षेत्र का धीरे-धीरे उद्भव हुआ।
प्रश्न 1. प्राक्-औपनिवेशिक भारत में राष्ट्रीयता का अर्थ है :
(A) स्वदेशप्रेम
(B) भाषा की निकटता
(C) स्वदेश की सांस्कृतिक अवधारणा
(D) सामाजिक सक्रियता
प्रश्न 2. सांस्कृतिक अवरोधों के विघटन में किसका सर्वाधिक योगदान था ?
(A) वाणिज्यीकरण
(B) मुगल साम्राज्य का सृजन
(C) तीर्थयात्रा
(D) संचार प्रणाली
प्रश्न 3. ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासन का परिणाम हुआ :
(A) ईसाई करण
(B) कुशल सरकार
(C) नव नैतिक परम्परा
(D) स्वदेशप्रेम की भावनाओं का सुदृढ़ीकरण
प्रश्न 4. 1857 का विद्रोह था :
(A) अभिजात वर्ग का विद्रोह
(B) आम लोगों का विद्रोह
(C) प्रतिक्रियावादी लहर
(D) प्रारम्भिक विरोध की पराकाष्ठा
प्रश्न 5. प्रत्यक्ष प्रशासन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण परिणाम क्या था ?
(A) शिक्षा की वृद्धि
(B) रेलवे और टेलीग्राफ का विकास
(C) आधुनिक क्षेत्र की राजनीति का उद्भव
(D) औपनिवेशिक संस्थाओं का विकास
प्रश्न 6. निम्नलिखित में कौन पुरापाषाण युग से सम्बद्धित है ?
(A) चॉपर – चॉपिंग औज़ार / गंडासा – गंडासी औज़ार
(B) ज्यामितीय औज़ार
(C) टंकण औज़ार
(D) प्रमार्जित औज़ार
प्रश्न 7. निम्नलिखित में कौन मध्य प्रस्तर युग को प्रतिरूपित करता है ?
(A) संग्रहण
(B) आखेट
(C) खाद्य पदार्थ का उत्पादन
(D) पशु पालन
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन नव प्रस्तर युग से सम्बद्धित है ?
(A) खानाबदोशी
(B) क्षेत्रांतरण
(C) स्थायी जीवन
(D) नगरीकरण
प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा सभ्यता से सम्बद्धित है ?
(A) चौन्त्रा
(B) लांगनाज
(C) मेहरगढ़
(D) अहाड़
प्रश्न 10. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : पाषाण युग में मानव विकास की गति बहुत धीमी थी।
कारण (R) : प्राथमिक तौर पर क्योंकि मानव सीखने के आघात और परीक्षण विधि पर निर्भर करते थे।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िये और नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन करें :
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 11. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम गया दिया है :
कथन (A) : भारत में प्रथम शहरीकरण का तीसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व के अन्त में पतन हुआ।
कारण (R) : यह मूलभूत रूप से जलवायु सम्बन्धी स्थितियों में परिवर्तनों की वजह से हुआ था।
उपर्युक्त कथनों को पढ़िये और नीचे दिये सही कूट का चयन करिए :
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) गलत है, परन्तु (R) सत्य है।
(C) (A) और (R) दोनों सही है।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 12. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : द्वितीय शहरीकरण पहली सहस्राब्दी ई. पू. के दूसरे उत्तरार्ध के दौरान गंगा के मैदानों में हुआ।
कारण (R) : यह अनुकूल जलवायु स्थितियों द्वारा प्रभावित हुआ था।
उपरोक्त कथनों को पढ़िये और नीचे दिये कूट संकेतो में से सही उत्तर का चयन करें :
(A) (A) और (R) दोनों गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
प्रश्न 13. निम्नलिखित को अनुवर्ती क्रम में रखें और नीचे दिये कूट संकेतो में से सही उत्तर का चयन करें :
(i) जनपद
(ii) महाजनपद
(iii) जन
(iv) साम्राज्य
(A) (ii), (iii), (i), (iv)
(B) (iii), (iv), (ii), (i)
(C) (iv), (ii), (i), (iii)
(D) (iii), (i), (ii), (iv)
प्रश्न 14. निम्नलिखित को अनुवर्ती क्रम में रखें और नीचे दिये कूट संकेतों में से सही उत्तर का चयन करें :
(i) जूनागढ़ अभिलेख
(ii) इलाहाबाद अभिलेख
(iii) एहोल अभिलेख
(iv) पथरी स्तम्भ अभिलेख
(A) (iv), (i), (iii), (ii)
(B) (i), (ii), (iii), (iv)
(C) (ii), (iii), (iv), (i)
(D) (iii), (iv), (i), (ii)
प्रश्न 15. निम्नलिखित को अनुवर्ती क्रम में रखें और नीचे दिये कूट संकेतो में से सही उत्तर का चयन करें:
(i) रामायण
(ii) सामदेव
(iii) महाभारत
(iv) अष्टध्यायी
(A) (i), (iv), (iii), (ii)
(B) (ii), (iii), (i), (iv)
(C) (iii), (i), (ii), (iv)
(D) (iv), (ii), (i), (iii)
प्रश्न 16. निम्नलिखित को कालानुसार क्रम में रखें और नीचे दिये कूट संकेतो में से सही उत्तर का चयन करें :
(i) फाह्यान
(ii) मेगस्थनीज
(iii) ह्वेन सांग
(iv) अल्बेरूनी
(A) (ii), (i), (iii), (iv)
(B) (iii), (ii), (iv), (i)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (i), (iv), (ii), (iii)
प्रश्न 17. सूची-I का सूची-II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों में से सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची-II
(a) जुड़वां टीला प्रणाली (i) ऋगवेद
(b) विदथ (ii) हड़प्पा सभ्यता
(c) कर्म का सिद्धान्त (iii) अर्थशास्त्र
(d) सप्तांग सिद्धान्त (iv) ब्राह्मणवाद
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iv) (iii)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 18. सूची-I का सूची-II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों में से सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची -II
(a) धम्म विजय (i) समुद्र गुप्त
(b) कन्योपायदान (ii) कारवां व्यापारी
(c) कवि राजा (iii) हर्षवर्धन
(d) सार्थवाह (iv) अशोक
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (iv) (i) (iii) (ii)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (i) (iv) (ii) (iii)
प्रश्न 19. सूची-I का सूची-II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों में से सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची-II
(a) वर्णाश्रम (i) बौद्धधर्म
(b) तीर्थंकर (ii) ब्राह्मणवाद
(c) शिव वाद (iii) जैन धर्म
(d) वज्रायन (iv) वैदिक धर्म
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
प्रश्न 20. चहलगानी निम्न के शासन काल के दौरान प्रमुख था :
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमीश
(C) बल्बन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न 21. बाबर ने गाज़ी का खिताब कब अपनाया ?
(A) 1525
(B) 1526
(C) 1527
(D) 1528
प्रश्न 22. निम्न में शूफी सन्तो का क्रम ऋषी सिलसिला कहलाता है :
(A) कश्मीर
(B) अजमेर
(C) हैदराबाद
(D) आगरा
प्रश्न 23. सफ़ीनात – उल – ओलिया का लेखक कौन था ?
(A) मियां मीर
(B) मुल्ला शाह बदख्शी
(C) निजामुद्दीन अहमद
(D) दाराशिकोह
प्रश्न 24. दिल्ली सल्तनत के दो इतिहासकारों का नाम बताइये जिनकी कृति का शीर्षक है : ‘तारिख-ए-फिरोज़शाही’ :
(A) जिया-उद्-दीन बरनी और अमीर खुसरो
(B) शम्स सिराज़ अफीफ और मिन्हाज सिराज़
(C) हसन निज़ामी और अमीर खुसरो
(D) जिया-उद्-दीन बरनी और शम्स सिराज़ अफीफ
प्रश्न 25. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया है :
कथन (A) : जात इंगित करता था कि मनसबदार के पास कितने सैनिक हैं।
कारण (R) : सवार मुगल प्रशासन अधिक्रम में व्यक्तिगत हैसियत और पद इंगित करता है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सही है।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही हैं।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 26. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : बल्ख और बदखशाँ पर आक्रमण और शाहजहां द्वारा कन्धार के एक के बाद एक तीन घेराबंदीयों का परिणाम खून बहाने, तीस से चालीस हजार लोगों की मृत्यु और पैंतीस मिलियन रुपये के व्यय के अलावा कुछ नहीं था ।
कारण (R) : इसका मुगल संसाधनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सही है।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही हैं।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 27. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : अलाऊद्दीन खलजी कर प्रणाली और अनाज एकत्रीकरण में मुख्य परिवर्तनों से जुड़ा था। उसने कम कीमतें सुनिश्चित करने के लिये कुछ उपाय भी किये।
कारण (R) : अपनी फौज का विस्तार करने और उन्हें कम वेतन पर रखने के उद्देश्य से।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(B) (A) और (R) दोनों सही है।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही हैं।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
प्रश्न 28. निम्नलिखित में कौनसा कालानुक्रमिक रूप से सही है ?
(A) संगम, सलूवा, तुलुवा, अराविदु
(B) सलूवा, तुलुवा, अराविदु, संगम
(C) तुलुवा, अराविदु, संगम, सलूवा
(D) अराविदु, संगम, सलूवा, तुलुवा
प्रश्न 29. निम्नलिखित को सही अनुक्रम में रखे :
(A) शम्स सिराज अफीफ, अब्बास खान सारबानी, हसन निजामी, मिन्हाज़ सिराज
(B) हसन निजामी, मिन्हाज़ सिराज, शम्स सिराज अफीफ, अब्बास खान सारवानी
(C) अब्बास खान सारवानी, हसन निजामी, शम्स सिराज अफीफ, मिन्हाज सिराज
(D) मिन्हाज सिराज, अब्बास खान सारवानी, हसन निजामी, शम्स सिराज अफीफ
प्रश्न 30. निम्नलिखित को सही अनुक्रम में रखें:
(A) घाघरा का युद्ध, कालिंजर का युद्ध, पानीपत का द्वितीय युद्ध, तालीकोटा का युद्ध
(B) पानीपत का द्वितीय युद्ध, कालिंजर का युद्ध, तालीकोटा का युद्ध, घाघरा का युद्ध
(C) कालिंजर का युद्ध, घाघरा का युद्ध, पानीपत का द्वितीय युद्ध, तालीकोटा का युद्ध
(D) तालीकोटा का युद्ध, कालिंजर का युद्ध, पानीपत का द्वितीय युद्ध, घाघरा का युद्ध
प्रश्न 31. सूची-I का सूची -II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों में से सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची-II
(a) निकोल दि कोंति (i) रूस
(b) एथनासियस (ii) इटली
(c) अब्दुर रज्जाक (iii) पुर्तगाल
(d) डोमिंगो पेयस (iv) ईरान
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (iv) (ii) (i)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 32. सूची-I का सूची -II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों में से सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची -II
(a) मुतामिद खान (i) पाद शाह नामा
(b) लाहौरी (ii) मुंतखब उत – तवारिख
(c) बदाऊँनी (iii) इकबाल नामा-ए-जहांगीरी
(d) खाफी खान (iv) मुंतखब – उल – लुबाब
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (iii) (i) (ii) (iv)
(D) (ii) (iv) (iii) (i)
प्रश्न 33. सूची-I का सूची -II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों में से सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची-II
(a) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद (i) शेरशाह सूरी
(b) अलाई दरवाजा (ii) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अताला मस्जिद (iii) अलाऊद्दीन खलजी
(d) रोहतासगढ़ किला (iv) इब्राहिम शाहशर्की
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)
प्रश्न 34. 1793 के कार्नवालिस के नियम ने पृथक कर दिया था :
(A) सिविल को न्यायिक प्रशासन से
(B) राजस्व एकत्रीकरण को सिविल न्याय प्रशासन से
(C) बंगाल को केन्द्रीय प्रशासन से
(D) सिविल को मिलिट्री प्रशासन से
प्रश्न 35. उल्गुलन किस का आन्दोलन था ?
(A) अगारिया
(B) जुआंग
(C) होस
(D) मुंडा
प्रश्न 36. किस व्यक्ति ने भू लगान को स्थायी रूप से निश्चित करने का पक्ष नहीं लिया था ?
(A) एलेक्सेंडर डो
(B) हेनरी पतुलौ
(C) फिलिप फ्रांसिस
(D) वारेन हेस्टिंगस्
प्रश्न 37. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : रय्यतवारी प्रणाली ने सरकार और काश्तकारों के बीच मध्यस्थों के रूप में ग्राम सम्भ्रान्त वर्गों को समाप्त नहीं किया।
कारण (R) : ग्रामीण सत्ता का ढ़ांचा मुश्किल से ही बदला था और नई व्यवस्था द्वारा ज्यादा सुदृढ़ हो गया था।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) सही है, परन्तु (R) असत्य है।
(B) (A) असत्य है और (R) सत्य है।
(C) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।
(D) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।
प्रश्न 38. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया है :
कथन (A) : उग्रवादियों का लक्ष्य स्वराज्य था, जिसका भिन्न नेताओं ने भिन्न ढंग से निर्वाचन किया।
कारण (R) : भिन्न भाषा सम्बन्धी अंचलों से नेताओं ने इसे भिन्न रूप में समझा।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सत्य है।
(B) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
(C) (A) असत्य है, और (R) सत्य हैं।
(D) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।
प्रश्न 39. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है :
कथन (A) : मॉरले मिन्टो सुधारों ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के विरोधी गुटों को संतुष्ट किया।
कारण (R) : मॉरले मिन्टो सुधारों ने उनकी सब चिन्ताओं को सम्बोधित किया।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन – सा सही है ?
(A) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है ।
(B) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य हैं।
(C) (A) और (R) दोनों असत्य है।
(D) (A) सत्य है परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है ।
प्रश्न 40. निम्नलिखित को सही कालानुक्रम में रखें :
(A) प्रार्थना समाज – ब्रह्मो समाज – आर्य समाज – पूना सार्वजनिक सभा – आत्मीय सभा।
(B) आत्मीय सभा – ब्रह्मो समाज – प्रार्थना समाज – आर्य समाज – पूना सार्वजनिक सभा।
(C) आत्मीय सभा – प्रार्थना समाज – ब्रह्मो समाज – आर्य समाज – पूना सार्वजनिक सभा।
(D) आत्मीय सभा – ब्रह्मो समाज – प्रार्थना समाज पूना सार्वजनिक सभा – आर्य समाज।
प्रश्न 41. निम्नलिखित को कालानुक्रमिक रूप में रखें :
(i) इंडियन पीनल कोड
(ii) कॉड आफ सिविल प्रोसीजर
(iii) क्रिमिनल प्रोसीजर कोड
(iv) पुलिस एक्ट
विकल्प :
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (i) (iv) (ii) (iii)
प्रश्न 42. निम्नलिखित को कालानुक्रमिक क्रम में रखें :
(i) सतारा प्रति सरकार
(ii) मोपलाह
(iii) ताम्रलिप्त जातीय सरकार
(iv) हूल
विकल्प :
(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (iv) (ii) (iii) (i)
(D) (iii) (i) (ii) (iv)
प्रश्न 43. सूची-I का सूची -II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें।
सूची-I सूची-II
(a) दी एमरजेंस ऑफ इन्डियन नेशनलिज़्म (i) पार्थो चैटर्जी
(b) नेशनलिज़्म एंड कोलोनियलिज्म इन मॉडर्न इन्डिया (ii) अनिल सील
(c) दी नेशन एण्ड इट्स फ्रैगमेन्ट्स (iii) जी. एलोयसियस
(d) नेशनलिज़्म विदाउट ए नेशन इन इण्डिया (iv) राजनारायण चन्दावरकर
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
प्रश्न 44. सूची-I का सूची -II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची-II
(a) बंगाली (i) अरविन्द घोष
(b) बंदे मातरम (ii) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) अमृत बाजार पत्रिका (iii) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) बंगवासी (iv) मोतीलाल
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
प्रश्न 45. सूची-I का सूची -II के साथ मिलान करें और नीचे दिये कूट संकेतों में से सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I सूची-II
(a) अंजुमन (i) बहु विवाह
(b) कुलिन (ii) काश्तकार
(c) कनाक्करम (iii) संगठन
(d) मिताक्षरा (iv) उत्तराधिकार
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (iii) (i) (iv) (ii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 46. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किसने कहा था कि “मैं राजा का प्रथम मन्त्री नहीं बना हूँ कि ब्रिटिश साम्राज्य के समापन की अध्यक्षता करूँ”।
(A) लॉर्ड बेकन्सफील्ड
(B) जॉन लॉयड
(C) विंस्टन चर्चिल
(D) बेंजामिन डिज़रेली
प्रश्न 47. प्रथम समाजवादी समूह कहां बना था ?
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
प्रश्न 48. साम्राज्यवाद की सर्वाधिक सुस्पष्ट अभिव्यक्ति क्या थी ?
(A) श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी
(B) उपनिवेश
(C) संचार तन्त्र
(D) सांस्कृतिक सर्वोच्चता
प्रश्न 49. अवलोकन प्रक्रिया में शोध को होना चाहिये :
(A) सतत एवं दीर्घस्थायी
(B) यदाकदा एवं सामान्य
(C) प्रस्ताव को शीघ्रता से पूरा करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 50.‘व्यवहार’ को ‘तर्कसंगति’ के रूप में परिभाषित करने के लिये किसने सावधान किया ?
(A) मिल्टन फ्रीडमैन
(B) विंसेन्ट जे. तारासिओ
(C) वर्नर हॉशवाल्ड
(D) स्टार्क वर्नर
उत्तर-1 (A) स्वदेशप्रेम
उत्तर-2 (A) वाणिज्यीकरण
उत्तर-3 (D) स्वदेशप्रेम की भावनाओं का सुदृढ़ीकरण
उत्तर-4 (B) आम लोगों का विद्रोह
उत्तर-5 (C) आधुनिक क्षेत्र की राजनीति का उद्भव
उत्तर-6 (A) चॉपर – चॉपिंग औज़ार / गंडासा – गंडासी औज़ार
उत्तर-7 (B) आखेट
उत्तर-8 (C) स्थायी जीवन
उत्तर-9 (C) मेहरगढ़
उत्तर-10 (B) (A) और (R) दोनों सही हैं।
उत्तर-11 (B) (A) गलत है, परन्तु (R) सत्य है।
उत्तर-12 (B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं।
उत्तर-13 (D) (iii), (i), (ii), (iv)
उत्तर-14 (B) (i), (ii), (iii), (iv)
उत्तर-15 (B) (ii), (iii), (i), (iv)
उत्तर-16 (A) (ii), (i), (iii), (iv)
उत्तर-17 (A) (ii) (i) (iv) (iii)
उत्तर-18 (B) (iv) (i) (iii) (ii)
उत्तर-19 (A) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर-20 (B) इल्तुतमीश
उत्तर-21 (C) 1527
उत्तर-22 (A) कश्मीर
उत्तर-23 (D) दाराशिकोह
उत्तर-24 (D) जिया-उद्-दीन बरनी और शम्स सिराज़ अफीफ
उत्तर-25 (D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
उत्तर-26 (A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-27 (B) (A) और (R) दोनों सही है।
उत्तर-28 (A) संगम, सलूवा, तुलुवा, अराविदु
उत्तर-29 (B) हसन निजामी, मिन्हाज़ सिराज, शम्स सिराज अफीफ, अब्बास खान सारवानी
उत्तर-30 (A) घाघरा का युद्ध, कालिंजर का युद्ध, पानीपत का द्वितीय युद्ध, तालीकोटा का युद्ध
उत्तर-31 (C) (ii) (i) (iv) (iii)
उत्तर-32 (C) (iii) (i) (ii) (iv)
उत्तर-33 (A) (ii) (iii) (iv) (i)
उत्तर-34 (A) सिविल को न्यायिक प्रशासन से
उत्तर-35 (D) मुंडा
उत्तर-36 (C) फिलिप फ्रांसिस
उत्तर-37 (D) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।
उत्तर-38 (A) (A) और (R) दोनों सत्य है।
उत्तर-39 (C) (A) और (R) दोनों असत्य है।
उत्तर-40 (D) आत्मीय सभा – ब्रह्मो समाज – प्रार्थना समाज पूना सार्वजनिक सभा – आर्य समाज।
उत्तर-41 (D) (i) (iv) (ii) (iii)
उत्तर-42 (C) (iv) (ii) (iii) (i)
उत्तर-43 (A) (ii) (iii) (iv) (i)
उत्तर-44 (D) (iii) (i) (iv) (ii)
उत्तर-45 (B) (iii) (i) (ii) (iv)
उत्तर-46 (C) विंस्टन चर्चिल
उत्तर-47 (A) ग्रेट ब्रिटेन
उत्तर-48 (B) उपनिवेश
उत्तर-49 (A) सतत एवं दीर्घस्थायी
उत्तर-50 (A) मिल्टन फ्रीडमैन
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.