प्रिय छात्रों, इस पोस्ट में आपको UGC NET History (Paper-2) June 2007 Solved Paper In Hindi पढ़ने को मिलेगा। इस पेपर में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के कुल मिलाकर 50 प्रश्न है। इन प्रश्नों को हल करने पर अंदाज़ा मिलगा कि आपको UGC NET History Exam पास करने के लिए इतिहास की पुस्तकों को समझ कर ध्यान से पढ़ना होगा। आप कोशिश करे कि सभी प्रश्नों को पहले खुद से हल करे फिर उत्तर देखें।
निम्नलिखित गद्यांश का अध्ययन कीजिये और क्षमता के अनुरूप दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बहुत से विद्वानों को इसमें सन्देह हो सकता है कि भारतीय विचारधारा का प्राचीन पश्चिम की विचारधारा पर कोई प्रभाव था, परन्तु पिछली डेढ़ शताब्दी में यूरोप तथा अमेरीका की विचार धारा पर उसके प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभाव के सम्बन्ध में कोई सन्देह नहीं हो सकता यद्यपि इसे पर्याप्त रूप से स्वीकार नहीं किया गया है। यह प्रभाव संगठित नव- हिन्दू मिशनों के द्वारा नहीं आया है। पिछले अस्सी वर्षों में थियोसोफिकल सोसायटी, विभिन्न बौद्ध सोसायटियों तथा यूरोप एवं अमरीका में 19वीं शताब्दी के बंगाली आध्यात्मवादी पुण्यात्मा परमहंस रामकृष्ण तथा उनके समान ही पुण्यात्मा शिष्य स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा प्राप्त करने वाली सोसायटियों की स्थापना हुई है। कुछ अन्य भारतीय आध्यात्मवादियों एवं उनके शिष्यों द्वारा जिनमें से कुछ तेजस्वी, गम्भीर, आध्यात्मिक तथा कुछ सन्दिग्ध चरित्र के हैं, पश्चिम में छोटे-छोटे संगठनों एवं संघों की स्थापना की गयी है । यत्रतत्र स्वयं पाश्चात्य व्यक्तियों ने भी, जिन्हें संस्कृत का काम चलाऊ ज्ञान एवं प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त है, कभी-कभी पश्चिम को योग अथवा वेदान्त ग्रहण कराने का प्रयास किया है। हम इन शिक्षकों अथवा उनके अनुयायियों की किसी प्रकार उपेक्षा नहीं करेंगे क्योंकि उनमें से बहुत-से महान बुद्धिमत्तापूर्ण एवं आध्यात्मिक चरित्रबलयुक्त हैं हम भारतीय आध्यात्म विद्या के पश्चिमी प्रचारकों के विषय में चाहे कुछ भी विचार करें, हम यह नहीं कह सकते हैं कि उनका हमारी सभ्यता पर कोई महान प्रभाव पड़ा है। पश्चिम में भारत के उन अनेक मित्रों द्वारा महात्मा गाँधी का प्रभाव अधिक सूक्ष्म परन्तु अधिक शक्तिशाली रहा है जो उनकी ज्वलन्त निष्कपटता एवं तेजस्विता तथा भारतीय स्वतन्त्रता – प्राप्ति में हिंसा की नीति की पूर्ण सफलता से प्रभावित हुए थे। इन समस्त प्रभावों से अधिक बड़ा प्रभाव दर्शनशास्त्र द्वारा प्राचीन भारतीय धार्मिक साहित्य का रहा है।
बंगाल की एशियाटिक सोसायटी के संस्थापकों को शीघ्र ही यूरोप में थोड़े-से परन्तु उत्साही अनुयायी प्राप्त हो गये और गेटे तथा 19वीं शताब्दी के प्रारम्भ के बहुत-से अन्य लेखकों ने अनुवाद के रूप में प्राचीन भारतीय साहित्य में जो कुछ वे पढ़ सकते थे, सब पढ़ा। हम जानते है कि गेटे ने “फास्ट” की प्रस्तावना के लिए भारतीय नाट्यशास्त्र की एक युक्ति का उपयोग किया और कौन कह सकता है कि उस कृति के द्वितीय भाग का सफल अन्तिम समूह गान अंशत: भारतीय विचारधारा के गेटे द्वारा समझे हुए ब्रह्मवाद से अनुप्राणित नहीं था ? गेटे के पश्चात् अधिकांश महान जर्मन दार्शनिक भारतीय दर्शन के विषय में कुछ-न-कुछ जानते रहे। शोपेनहावर ने, जिसका प्रभाव साहित्य एवं मनोविज्ञान पर अत्यधिक रहा है, वस्तुतः स्पष्ट रूप से उसके ऋण को स्वीकार किया और उनका दृष्टिकोण वास्तव में बौद्ध धर्म सम्बन्धी था। फिशे और हीगल के ब्रह्मवाद का कदापि यह स्वरूप न रहा होता यदि ऐंक्विटिल ड्यूपरन के उपनिषदों के अनुवाद तथा अन्य प्रमुख भारतीय ज्ञानवेत्ताओं की रचनाएँ न हुई होतीं। अंग्रेजी भाषा-भाषी संसार में सबसे अधिक प्रभावशाली भारतीय प्रभाव का अनुभव अमरीका में हुआ जहाँ इमर्सन, थोरो तथा अन्य न्यू इंग्लैण्ड के लेखकों ने उत्सुकता से बहुत अधिक भारतीय धार्मिक साहित्य का अध्ययन अनुवाद के रूप में किया और अपने समसामयिकों एवं उत्तराधिकारियों में विशेष रूप से वाल्ट हिटमैन पर अत्यधिक प्रभाव डाला । कालयिल तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा जर्मनी के दार्शनिकों ने इंग्लैण्ड को प्रभावित किया जैसा कि अमरीका वालों ने रिचर्ड जेफरीज तथा एडवर्ड कारपेन्टर जैसे अनेक 19वीं शताब्दी के अन्त के लेखकों द्वारा किया।
यद्यपि यूरोप और अमरीका की समसामयिक दार्शनिक विचारधारा में अन्तिम शताब्दी के ब्रह्मवाद एवं आदर्शवाद का बहुत कम महत्त्व है तथापि उनका प्रभाव अत्यधिक रहा है और वे सब किसी-न-किसी रूप में प्राचीन भारत के ऋणी हैं। वे ऋषि जिन्होंने ईसा से 600 अथवा और भी अधिक वर्ष पूर्व गंगा की घाटियों में तपस्या की थी, अब भी विश्व में प्रभावशील हैं।
प्रश्न 1. लेखक का लक्ष्य है :
(A) भारतीय विचारधारा का पश्चिमी जगत की विचारधारा पर प्रभाव का वर्णन करना ।
(B) नव-हिन्दू मिशनों का यूरोप और अमेरिका में हुए प्रभावों का वर्णन करना।
(C) गांधीवादी विचार का पश्चिमी देशों पर हुए प्रभाव का वर्णन करना।
(D) योग और वेदान्त का पश्चिम देशों में विस्तार का वर्णन करना।
प्रश्न 2. लेखक के अनुसार आधुनिक युग में सर्वाधिक सूक्ष्म एवं शक्तिशाली प्रभाव किसके विचारों का था ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) थियोसोफिकल सोसायटी
(C) महात्मा गांधी
(D) परमहंस रामकृष्ण
प्रश्न 3. निम्नांकित में से कौन जर्मन दार्शनिक था जिसने भारतीय विचारधारा का ऋण खुलेआम स्वीकार किया है ?
(A) इमर्सन
(B) वाल्ट ह्विटमैन
(C) शोपेनहावर
(D) थोरो
प्रश्न 4. अंग्रेजी भाषा-भाषी संसार में कहाँ भारतीय विचारधारा का प्रभाव सर्वाधिक अनुभव किया गया ?
(A) यूरोप
(B) इंग्लैण्ड
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
प्रश्न 5. गद्यांश के विषय को विकसित करने के लिये लेखक की विधि है :
(A) विश्लेषणात्मक
(B) विवरणात्मक
(C) प्रशंसात्मक
(D) पक्षपातपूर्ण
प्रश्न 6. ‘मानव सम प्राणी’, जो प्राज्ञ मानव (‘होमो सैपियन’) से प्रजाति रूप से भिन्न था, उसे कहा जाता है :
(A) नियन्डर्थल
(B) पिथेकैन्थ्रोपस
(C) सिनान्थ्रोपस
(D) होमीनिड
प्रश्न 7. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची-I (हड़प्पा संस्कृति का स्थल) सूची-II (भौगोलिक स्थिति)
(a) सुत्का कोह (i) पंजाब
(b) शोर्तुघई (ii) अफगानिस्तान
(c) कोटलानिहंगखाँ (iii) बलुचिस्तान
(d) देशलपुर (iv) गुजरात
कोड : (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (i) (iv) (iii)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (i) (iii) (ii) (iv)
प्रश्न 8. युद्ध के निम्नलिखित शस्त्रों में से कौन हड़प्पा संस्कृति में उपलब्ध नहीं हुये हैं ? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(i) धनुष और बाण
(ii) तलवार
(iii) ढ़ाल
(iv) शिरस्त्राण
कोड :
(A) केवल (i)
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (i), (iii) तथा (iv)
(D) (ii), (iii) तथा (iv)
प्रश्न 9. हड़प्पा संस्कृति के किस स्थल से एक विशाल द्वार, वृत्ताकार स्तम्भ आदि के रूप में पाषाण-स्थापत्य के उदाहरण प्राप्त हुये हैं ?
(A) धौलावीरा
(B) बणावली
(C) राखीगढ़ी
(D) भगवानपुरा
प्रश्न 10. किन विशेषताओं के आधार पर हड़प्पा संस्कृति की मुद्राओं पर मिलने वाली आकृति की पहचान शिव से की जाती है? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(i) इसे त्रिशूल के साथ दिखाया गया है।
(ii) इसे योगी की मुद्रा में दिखाया गया है।
(iii) इसे पशुओं से घिरा हुआ दिखाया गया है।
(iv) इसे पार्वती जैसी आकृति के साथ दिखाया गया है।
कूट:
(A) (i) तथा (ii)
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (i), (ii) तथा (iii)
(D) (ii), (iii) तथा (iv)
प्रश्न 11. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : भारतीय कृषि की परिस्थितियों के लिये सिंचाई के महत्व की पूरी मान्यता थी ।
कारण (R) : अर्थशास्त्र में एक जल कर का उल्लेख मिलता है जो उन सभी स्थानों से नियमित रूप से लिया जाता था जहाँ सिंचाई उपलब्ध कराने में राज्य की सहायता रहती थी।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 12. निम्नलिखित ग्रीको-रोमन लेखकों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिये। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) टीसियस
(2) प्लिनी
(3) स्ट्रैबो
(4) टालमी
कूट:
(A) (1) (3) (2) (4)
(B) (1) (4) (3) (2)
(C) (4) (1) (2) (3)
(D) (4) (3) (2) (1)
प्रश्न 13. निम्नलिखित अभिलेखों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिये। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) पृथक कलिंग अभिलेख
(2) बेसनगर गरुड़ स्तम्भ लेख
(3) सोहगौरा ताम्र पत्र अभिलेख
(4) नहपान का नासिक गुहालेख
कूट :
(A) (1) (4) (2) (3)
(B) (2) (3) (1) (4)
(C) (3) (1) (2) (4)
(D) (4) (2) (3) (1)
प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख : तुशाष्फ
(B) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख : पार्श्वनाथ
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय का उदयगिरि गुहा अभिलेख : वीरसेनशाब
(D) कुमारगुप्त तथा बन्धुवर्मा का मन्दसोर पाषाण अभिलेख : वत्सभट्टि
प्रश्न 15. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (शासक) सूची-II (सिक्के पर अंकित आकृति)
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय (i) पल्लस
(b) अगाथोक्लीज (ii) अरदोक्षो
(c) क्षत्रप राजुवुल (iii) बलराम
(d) कनिष्क (iv) चक्र – पुरुष
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (iv) (i) (iii) (ii)
प्रश्न 16. निम्नलिखित में से किस अभिलेख से शैव धर्म के पाशुपत सम्प्रदाय पर महत्वपूर्ण प्रकाश पड़ता है ?
(A) कुषाण नरेश का तक्षशिला रजतपत्र अभिलेख
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय का मथुरा स्तम्भ लेख
(C) कुमारगुप्त प्रथम का करमदण्डा शिवलिंग अभिलेख
(D) मौखरि नरेश ईशानवर्मन का हरहा अभिलेख
प्रश्न 17. पदिटुप्पत्तु निम्नलिखित में से किन राजाओं की स्तुतियों का संग्रह है ?
(A) चोल
(B) चेर
(C) पाण्ड्य
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है ?
(A) कुरल : कम्बन
(B) अहनानुरु : परनर
(C) पुरनानुरु : मामुलनर
(D) शिलप्पदिगारम : इलंगोवडिगल
प्रश्न 19. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : नालन्दा के एक ताम्र पत्र से हमें ज्ञात होता है कि पाल नरेश देवपाल ने सुवर्ण द्वीप तथा यव- द्वीप के शासक बालपुत्रदेव के द्वारा नालन्दा में निर्मित एक बौद्ध विहार के रख-रखाव के लिये पाँच ग्राम दान में दिये थे ।
कारण (R) : पाल नरेश मुख्यतः बौद्ध धर्म के संरक्षण के लिये सुविदित हैं।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
प्रश्न 20. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (विचारक) सूची -II (इतिहास की अवधारणा)
(a) स्पेंग्लर (i) “सच यह है कि इतिहास में अतीत वर्तमान के साथ बदलता है”
(b) ट्रैवेलियन (ii) ” इतिहास की परिसमाप्ति वर्तमान में होती है न कि भविष्य में “
(c) ओकशॉट (iii) “इतिहास अतीत के अनुभवों का पुनर्विधायन है”
(d) कालिंगवुड (iv) इतिहास का महत्व वैज्ञानिक नहीं है। इसका वास्तविक महत्व शैक्षिक है।
कूट: (a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iv) (i) (iii)
(B) (iv) (i) (iii) (ii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (i) (iii)
प्रश्न 21. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : बलबन ने राजसत्ता की प्रतिष्ठा और शक्ति बढ़ाने की चेष्ठा की एवं समस्त अधिकारों को सुल्तान के हाथों में केन्द्रीकृत करना चाहा।
कारण (R) : वह मंगोलों को अमीर वर्ग में भर्ती करना चाहता था ।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है ।
(D) (R) सही है, किन्तु (A) गलत है।
प्रश्न 22. अलग अलग समय पर विभिन्न सूफी सिलसिलों का भारत में सूत्रपात हुआ। निम्नलिखित में से इन सिलसिलों के सूत्रपात के सही कालक्रम का चयन कीजिए।
(A) चिश्ती – सुहरावर्दी – कादिरी – नक्शबंदी
(B) चिश्ती – सुहरावर्दी – नक्शबंदी – कादिरी
(C) सुहरावर्दी – चिश्ती – कादिरी – नक्शबंदी
(D) सुहरावर्दी – चिश्ती – नक्शबंदी – कादिरी
प्रश्न 23. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (महिला भक्ति संत) सूची-II (सम्प्रदाय)
(a) अक्का महादेवी (i) चारणदासी सम्प्रदाय से संबंधित संत कवयित्री
(b) लाल देद (ii) सम्प्रदाय से संबंधित
(c) बाहिना बाई (iii) वीरशैव संत
(d) सहजो बाई (iv) शैव भक्त कवयित्री
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
प्रश्न 24. सैयद काल का समकालीन ऐतिहासिक ग्रन्थ है :
(A) तारीख-ए-मुबारकशाही
(B) वाकियात-ए-मुश्ताकी
(C) फतुह-उस-सलातीन
(D) मसालिक-अल-अबसार
प्रश्न 25. बहमनी राज्य में तरफ से तात्पर्य है :
(A) प्रान्त
(B) भूमि अनुदान
(C) राहदारी
(D) स्वर्ण मुद्रा
प्रश्न 26. निम्नलिखित लेखकों एवं उनकी रचनाओं के युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(A) शेख कुतबन – मिरगावती
(B) मंझन – मधुमालती
(C) केशवदास – रामचंद्रिका
(D) नंददास – ध्यान मंजरी
प्रश्न 27. विजयनगर के किस मंदिर का व्यापक रूप से कृष्णदेवराय के काल में पुनः निर्माण कराया गया ?
(A) नागेन्द्रशयन मंदिर
(B) विरुपाक्ष मंदिर
(C) पट्टाभिराम मंदिर
(D) गनिगित्ती जैन मंदिर
प्रश्न 28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (ऐतिहासिक घटना) सूची-II (वर्ष)
(a) मालवा विजय (i) 1561
(b) इबादतखाना को बंद करना (ii) 1584
(c) इलाही संवत् का सूत्रपात (iii) 1592
(d) उड़ीसा विजय (iv) 1582
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iv) (ii) (iii)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (i) (iii) (ii) (iv)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
प्रश्न 29. अबुल फजल के अनुसार कौन सा चित्रकार आकृति अंकन में दक्ष था ?
(A) अबदुल समद
(B) दसवंत
(C) मीर सैयद अली
(D) बसावन
प्रश्न 30. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : जहाँगीर ने जिस परम्परा को आरंभ किया उसके अन्तर्गत मेवाड़ के राणा को मुगल दरबार में उपस्थित होने एवम् सेवा करने के उत्तरदायित्व से मुक्त कर दिया गया ।
कारण (R) : वह आमेर के राजा मान सिंह को अपमानित करना चाहता था ।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (R) सही है, किन्तु (A) गलत है।
प्रश्न 31. किसने मुगल शहरों को शिविर नगर कहा है ?
(A) मनुची
(B) बर्नियर
(C) टैवर्नियर
(D) पीटर मंडी
प्रश्न 32. निम्न में से किसने सन् 1600 में भारत की कुल जनसंख्या को दस करोड़ के लगभग अनुमानित किया ?
(A) मोरलैण्ड
(B) किंगस्ले डेविस
(C) इरफान हबीब
(D) अशोक वी. देसाई
प्रश्न 33. इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने सूरत में स्थायी फैक्टरी की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की ?
(A) 1611
(B) 1613
(C) 1621
(D) 1626
प्रश्न 34. निम्नांकित का सही कालक्रम क्या था ? अपने सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए।
(1) मुग़लों द्वारा बल्ख पर अधिकार
(2) ख़ान जहाँ लोदी का विद्रोह
(3) गोलकुण्डा व बीजापुर से संधि
(4) निज़ामशाही का अंत
कूट :
(A) (1), (4), (3), (2)
(B) (2), (1), (4), (3)
(C) (2), (4), (3), (1)
(D) (3), (2), (1), (4)
प्रश्न 35. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) :
कथन (A) : वर्ष 1690 में औरंगज़ेब ने एक फरमान द्वारा मदद-ए-माश को पूर्ण रूप से वंशानुगत बना दिया।
कारण (R) : औरंगज़ेब मराठों को मुगलों के नियंत्रण में लाना चाहता था।
उपरोक्त दो वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (R) सही है, किन्तु (A) गलत है।
प्रश्न 36. 1858 के अधिनियम द्वारा क्या प्रमुख परिवर्तन स्थापित किया गया था ?
(A) भारतीय सेना का पुनर्गठन किया गया।
(B) भारतीयों को व्यवस्थापिका परिषद् में और अधिक प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया।
(C) सत्ता शक्ति ईस्ट इण्डिया कम्पनी से ब्रिटिश क्राउन को स्थानान्तरित हो गई।
(D) ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत सम्बन्धी मामलों में अपना सीधा नियंत्रण कर लिया।
प्रश्न 37. कलकत्ता में बेथ्यून कॉलेज की स्थापना किसने की थी ?
(A) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(B) राजा राम मोहन रॉय
(C) रविन्द्रनाथ टैगोर
(D) सुरेन्द्रनाथ बॅनर्जी
प्रश्न 38. बंगाल के विभाजन (1905) को समाप्त कर दिया गया था :
(A) इण्डियन काउन्सिल ऐक्ट 1909 के द्वारा
(B) चेम्सफोर्ड माँटेग्यू रिपोर्ट द्वारा
(C) 1911 की दिल्ली दरबार घोषणा द्वारा
(D) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया अधिनियम 1935 के द्वारा
प्रश्न 39. किसने तर्क दिया की अन – औद्योगीकरण का सिद्धान्त एक मिथक था ?
(A) अमियो बाग़ची
(B) डेनियल थार्नर
(C) मारिस डी मारिस
(D) तोरु मतसुई
प्रश्न 40. भारत में पहला औद्योगिक आयोग का गठन कब किया गया।
(A) 1916
(B) 1936
(C) 1947
(D) 1950
प्रश्न 41. 19 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ब्रिटिश पूँजी का मुख्यत: निवेश किया गया :
(A) लोहा और इस्पात में
(B) कपड़ा उद्योग में
(C) पौधा रोपन उद्योग में
(D) रेलवे में
प्रश्न 42. 1917 में अहमदाबाद मिल मज़दूरों की हड़ताल में गाँधी के हस्तक्षेप के कारण मज़दूरी में वृद्धि हो गई :
(A) 10%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 35%
प्रश्न 43. प्रान्तीय सरकार में द्वैध शासन की स्थापना की गयी थी :
(A) 1892 के अधिनियम द्वारा
(B) 1909 के अधिनियम द्वारा
(C) 1919 के अधिनियम द्वारा
(D) 1935 के अधिनियम द्वारा
प्रश्न 44. चम्पारन के सत्याग्रह (1917) में कृषकों का मुख्य असन्तोष किस के बारे में था?
(A) अबवाबों या ग़ैर कानूनी मांग के विरुद्ध
(B) भूस्वामियों के उत्पीड़न पर
(C) तिनकठिया व्यवस्था पर
(D) भूराजस्व की मांग पर
प्रश्न 45. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I सूची-II
(a) चौधरी ख़लीकुज्जमान (i) इण्डिया विन्स फ्रीडम
(b) जवाहरलाल नेहरू (ii) पाथवे टू पाकिस्तान
(c) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (iii) इण्डिया डिवाइडेड
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद (iv) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (ii) (i) (iii)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (i) (iii) (iv) (ii)
(D) (ii) (iv) (i) (iii)
प्रश्न 46. रेशमी रुमाल तहरीक षड़यन्त्र की योजना बनायी थी :
(A) मौलाना अब्दुल बारी और मौलाना मुहम्मद अली
(B) मौलाना उबैदुल्ला सिन्धी और मौलाना बरकतउल्ला
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद और मौलाना मुहमूद हसन
(D) राजा महेन्द्र प्रताप और वॉन हेन्टिग
प्रश्न 47. रेनेंसाँ (पुनर्जागरण) काल में ग्रीको-रोमन क्लासिकों के अध्ययन को जाना जाता है :
(A) व्यक्तिवाद (इण्डीविजुअलिज़्म)
(B) सुखवाद (हेडोनिज़्म)
(C) मानववाद ( ह्यूमनिज़्म)
(D) पांडित्यवाद ( स्कोलेसटिज़्म)
प्रश्न 48. किसने कहा कि वाणिज्य ‘एक लगातार युद्ध है चातुर्य और क्षमता के लिए सभी राष्ट्रों के बीच में’ ?
(A) ज़ाँ बोदाँ
(B) ज़ाँ बैपतिस्ट कोलबेयर
(C) थॉमस मन
(D) थॉमस हाब्स
प्रश्न 49. फ्रान्स में केल्विनिनवादियों को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कैथोलिक
(B) ह्यूजेनोज़
(C) प्रेसबिटेरियनस
(D) प्योरिटन्स
प्रश्न 50. निम्नलिखित में से किसे ‘मानववादियों का राजकुमार’ के रूप में जाना गया ?
(A) डेसीडेरियस इरैसमस
(B) जॉन कोलेट
(C) थॉमस मोर
(D) फ्रान्सेस्कों पेट्रार्क
उत्तर-1 (A) भारतीय विचारधारा का पश्चिमी जगत की विचारधारा पर प्रभाव का वर्णन करना।
उत्तर-2 (C) महात्मा गांधी
उत्तर-3 (C) शोपेनहावर
उत्तर-4 (D) अमेरिका
उत्तर-5 (A) विश्लेषणात्मक
उत्तर-6 (B) पिथेकैन्थ्रोपस
उत्तर-7 (B) (iii) (ii) (i) (iv)
उत्तर-8 (D) (ii), (iii) तथा (iv)
उत्तर-9 (A) धौलावीरा
उत्तर-10 (C) (i), (ii) तथा (iii)
उत्तर-11 (A) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
उत्तर-12 (A) (1) (3) (2) (4)
उत्तर-13 (A) (1) (4) (2) (3)
उत्तर-14 (B) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख : पार्श्वनाथ
उत्तर-15 (A) (iv) (iii) (i) (ii)
उत्तर-16 (D) मौखरि नरेश ईशानवर्मन का हरहा अभिलेख
उत्तर-17 (B) चेर
उत्तर-18 (D) शिलप्पदिगारम : इलंगोवडिगल
उत्तर-19 (A) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
उत्तर-20 (C) (iii) (iv) (ii) (i)
उत्तर-21 (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
उत्तर-22 (B) चिश्ती – सुहरावर्दी – नक्शबंदी – कादिरी
उत्तर-23 (C) (iii) (iv) (i) (ii)
उत्तर-24 (A) तारीख-ए-मुबारकशाही
उत्तर-25 (A) प्रान्त
उत्तर-26 (D) नंददास – ध्यान मंजरी
उत्तर-27 (B) विरुपाक्ष मंदिर
उत्तर-28 (A) (i) (iv) (ii) (iii)
उत्तर-29 (D) बसावन
उत्तर-30 (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
उत्तर-31 (B) बर्नियर
उत्तर-32 (A) मोरलैण्ड
उत्तर-33 (B) 1613
उत्तर-34 (C) (2), (4), (3), (1)
उत्तर-35 (B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
उत्तर-36 (C) सत्ता शक्ति ईस्ट इण्डिया कम्पनी से ब्रिटिश क्राउन को स्थानान्तरित हो गई।
उत्तर-37 (A) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
उत्तर-38 (C) 1911 की दिल्ली दरबार घोषणा द्वारा
उत्तर-39 (C) मारिस डी मारिस
उत्तर-40 (A) 1916
उत्तर-41 (D) रेलवे में
उत्तर-42 (D) 35%
उत्तर-43 (C) 1919 के अधिनियम द्वारा
उत्तर-44 (C) तिनकठिया व्यवस्था पर
उत्तर-45 (D) (ii) (iv) (i) (iii)
उत्तर-46 (B) मौलाना उबैदुल्ला सिन्धी और मौलाना बरकतउल्ला
उत्तर-47 (C) मानववाद ( ह्यूमनिज़्म)
उत्तर-48 (B) ज़ाँ बैपतिस्ट कोलबेयर
उत्तर-49 (B) ह्यूजेनोज़
उत्तर-50 (A) डेसीडेरियस इरैसमस
Legal Notice
This is copyrighted content of Study Learning Notes. Only students and individuals can use it. If we find this content on any social media (App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels, etc.) we can send a legal notice and ask for compensation. If you find this content anywhere else in any format, mail us at historynotes360@gmail.com. We will take strict legal action against them.